You are currently viewing कम लागत में ज़्यादा मुनाफा देने वाले कुछ बिज़नेस  आइडियाज
business ideas in hindi

कम लागत में ज़्यादा मुनाफा देने वाले कुछ बिज़नेस आइडियाज

Rate this post

business ideas in hindi आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बिज़नेस करने के कुछ आईडिया बताएँगे जिससे आप कम बजट के साथ अपना खुद का रोजगार चालू कर सकते है। दुनिया में बहुत सारे लोग है जो नौकरी करना चाहते है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो नौकरी नहीं करना चाहते है या फिर नौकरी से संतुष्ट नहीं है वो अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते है लेकिन उनको लगता है की अपना खुद का बिज़नेस करने के लिए बहुत अधिक प्रशिक्षित होना चाहिए या फिर बिज़नेस चालू करने के लिए बहुत अधिक पैसे की जरुरत पड़ती है तो हम आपको बता दे की ऐसा कुछ नहीं है

business ideas in hindi आर्टिकल में आपको बहुत सारे बिज़नेस आईडिया देखने को मिलेंगे जहा आप बहुत कम पैसे से बिज़नेस कर सकते है और सफल हो सकते है बस उसके लिए सही जगह और ज्ञान की जरुरत है । इस आर्टिकल (business ideas in Hindi ) में दिए गए बिज़नेस लिस्ट के अनुसार आप अपने रूचि और जानकारी के अनुसार कोई एक बिज़नेस सेलेक्ट कर सकते है और उसी के अनुसार अपनी प्लानिंग कर सकते है ।

बिज़नेस की लिस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप किसी एक को ही अपना बिज़नेस बनाये क्योकि सुरुवात में यदि आपने एक से अधिक बिज़नेस करने का प्लान बनाया तो आप आगे जाकर मुसीबत में पड़ सकते है जब एक बिज़नेस अच्छे से चलने लगे और आप उसमे अच्छी तरह सफल हो जाये तो दूसरे के बारे में सोचना। हमने हर एक बिज़नेस के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है

लेकिन इस लिस्ट से सेलेक्ट किये गए बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले इसके बारे में अच्छे से जानकरी प्राप्त करने के बाद ही इसे स्टार्ट करे और हमारी सलाह है की अपने जो बिज़नेस करने के बारे में सोचा है उसके बारे में उन लोगो से बाते करे और सलाह ले जो इस बिज़नेस को बहुत समय से कर रहे है और सफल है। हमारी सलाह है इस बिज़नेस के आईडिया को जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल (New business ideas in Hindi )को पूरा पढ़े तो फिर चलो हम बिज़नेस के बारे में एक एक कर जानते है।

शुरू करें ये बिज़नेस होगी तगड़ी कमाई ( New business ideas in Hindi)

सुबह से शाम की नौकरी करके थक चुके हैं और अब खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो हम लाये हैं कम लागत से शुरु होने वाले बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस समय सभी लोग चाहते हैं कि उनके पास खुद का बिज़नेस हो खास कर युवा वर्ग की रुचि किसी के यहाँ 9 घण्टे की नौकरी करने में नहीं बल्कि खुद का बिज़नेस स्टार्टअप करने में है।कई लोग ऐसे हैं जो पूँजी लगाने और मेहनत करने के लिए तैयार है लेकिन समझ नहीं पाते कि किस Bussiness में पैसे लगाए जाएं। यहाँ हम आपको कम पूंजी वाले कुछ शानदार स्टार्टअपस के बारे में बता रहे हैं।

Table of Contents

साईबर कैफे (cyber cafe)

देश के किसी भी हिस्से में साइबर कैफे बहुत जरूरी सेवा बन चुकी है, साईबर कैफे के बिज़नेस को शुरू करने के लिए बस आपको कम्यूटर चलाना सीखना होगा यदि आपके पास कम्प्यूटर नहीं है तो कम्प्यूटर खरीद कर एक अच्छी लोकेशन जैसे की स्कूल , कॉलेज इत्यादि पर अपने साइबर कैफे का सेटअप लगा लीजिये। cyber cafe बहुत कम बजट में स्टार्ट किया जा सकता है और इसमें पहले दिन से ही इनकम शुरू हो जाती है कैफे की लोकेशन किसी स्कूल या कॉलेज के पास हो तो बिज़नेस के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।

ऑनलाइन कोचिंग क्लास (Online education business)

कोविड के कारण स्कूल बन्द होने से ऑनलाइन एजुकेशन को काफी बढ़ावा मिला है। यदि आप भी किसी विषय में ज्ञान रखते हैं और online teaching का काम कर सकते हैं तो आपके लिए यह बिज़नेस काफी फायदेमंद होगा। ऑनलाइन एजुकेशन बिजनेस में आपको जगह की भी जरूरत नहीं है आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं। इसमें इनवेस्टमेंट भी ज्यादा नहीं बस आपके पास कुछ गेजेट्स होने जरूरी है जैसे – कैमरा, माइक, स्टैंड, लैपटॉप आदि

इवैंट मैनेजमेंट फर्म (events management)

आज के दौर में हर दूसरे घर में कोई ना कोई इवैंट होता रहता है, और आज कल की व्यस्तता भरी लाइफ में किसी के पास इतना टाइम नहीं है कि वह खुद इवैंट प्लान कर सके। ऐसे में हर कोई इवैंट मैनेजर के पास जाता है। आप भी बहुत कम बजट में Event management form खोल सकते हैं और इसे बेहतर कमाई का साधन बना सकते हैं। आपको बस कार्यक्रमों का आयोजन और उनमें लगने वाली सभी जरूरी चीजों की व्यवस्था करनी है इसके लिए चाहें तो आप किसी इवैंट मैनेजमेंट कम्पनी से ट्रेनिंग भी ले सकते हैं। या फिर इसे सीखने के लिए जो लोग इस बिज़नेस को कर रहे है उनसे सलाह ले या फिर कुछ समय के लिए उनके साथ कार्य कर के इस बिज़नेस का अनुभव ले सकते है।

आइसक्रीम पार्लर (homemade ice cream)

घर पर आइसक्रीम बनाने का बिज़नेस कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है इसे आप घर या किराए के एक कमरे से भी शुरू कर सकते हैं। Homemade ice cream का बिज़नेस मौसमी बिज़नेस है जो गर्मियों के 4 से 5 महीने तो चलता ही है। यदि आप किसी ब्रांड की आइसक्रीम का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको उस ब्रांड की फ्रैंचाइजी खरीदना पड़ेगा उसके बाद आप उस ब्रांड की आइसक्रीम भी बेच सकते हैं। इस बुसिनेस के लिए आप उस लोकेशन का चुनाव कर सकते है जहा लोग अधिक आते है जैसे की पार्क , शॉपिंग मॉल के आस पास , स्कूल , कॉलेज , मंदिर इत्यादि।

जूस सेंटर (Fruit juice point)

ताजा फलों के जूस का बिजनेस आपके लिए काफी किफायती साबित होगा इसमें आपको सिर्फ एक अच्छे जूसर और एक अच्छी लोकेशन की जरूरत है। लोकेशन ऐसी चुनें जहाँ लोगों की भीड़ रहती हो। आपको इस बिजनेस में कुछ चीजें ध्यान में रखनी हैं जैसे आपका Juice point साफ सुथरा रहे, Fruits ज्यादा पुराने ना हों, बैठक व्यवस्था बढ़िया हो।

सिलाई और कढ़ाई सेंटर एवं कोचिंग (Tailoring and Embroidery)

Tailoring business खास तौर पर महिलाओं के लिए बहुत कारगर है महिलाओं की रुचि भी सिलाई और कढ़ाई में रहती है। सिलाई के बिजनेस में आप घर बैठे बुटीक से ऑर्डर लेकर काम शुरु कर सकते हैं बस आपको Tailoring और Embroidery सीखना है। सुरुवात में इस कार्य को करने के लिए प्रशिक्षित लोगो को सैलरी पर रख सकते है।सीखने के बाद आप अपने आस पास की महिलाओं को इसकी कोचिंग भी दे सकतीं हैं । टेलरिंग के बिजनेस में आपको सिर्फ सिलाई मशीन की व्यवस्था करनी है जो आसानी से हो सकती है।

फोटोग्राफी (professional photographer)

फोटोग्राफी का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको फोटोग्राफी सीखनी पड़ेगा इसके लिए आप फोटोग्राफी में कोई शार्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं। इसके बाद आपको एक DSLR कैमरे की जरूरत होगी। इस Bussiness को आप बड़े स्तर पर भी ले जा सकते हैं। Internet की सहायता से आप शादी ,पार्टियों आदि के ऑर्डर लेकर उनमें भी एक professional photographer की तरह काम कर सकते हैं। चाहें तो इस फील्ड में शानदार करियर भी बना सकते हैं।

नर्सरी (Gardening business)

पेड़ पौधों की देखभाल करना अच्छा लगता है और आपको इसमें रूचि है तो नर्सरी चलाना बेहतरीन स्माल बिजनेस आइडिया है। बागवानी के बिजनेस में आपको खाली जगह की आवश्यकता होगी जहाँ आप पेड़ पौधे लगा सकें। घरों की बालकनी में सजाए जाने वाले पौधे और इनडोर पौधे बागवानी के लिए बेहतर विकल्प हैं, लोग ऐसे पौधों की मांग भी करते हैं। इस तरह बागवानी से कम खर्च में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। किसी के लिए पर्सनल ऑर्डर पर भी आप पौधे लगा कर उनसे पैसे कमा सकते हैं।

चाय का स्टाल (Tea business stall)

चाय का बिजनेस भारत में बहुत फेमस और बहुत कम बजट में शुरु होने वाला bussiness है। Tea stall छोटी सी जगह से भी शुरु किया जा सकता है। भीड़ भाड़ वाली जगह पर चाय का बिजनेस बहुत तेजी से Growth करता है। यदि आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप Tea stall के साथ आप Breakfast point भी शुरु कर सकते हैं या फिर चाय के बिजनेस को ही नए आइडिया से आगे बढ़ा सकते हैं। कुल्हड़ चाय, मसाला चाय, मशीन वाली जैसे नए तरीकों से चाय का बिजनेस और भी अच्छी इनकम देगा

ब्रेड बनाने का बिजनेस(bread making bussiness)

Homemade bread का बिजनेस आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं। कम लागत के साथ ही ब्रेड बनाने का बिजनेस शुरू किया जा सकता है। ब्रेड बना कर अपने शहर की बेकरी शॉप पर सप्लाई भी कर सकते हैं। यह काफी आसान और किफायती स्माल बिजनेस है। ब्रेड के बिजनेस को व्यापक स्तर पर ले जाना चाहते हैं तो आप अपने नाम से ब्रेड कम्पनी खोल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कम्पनी को रजिस्टर्ड कराना होगा। और फ़ूड लाइसेंस भी लेना पड़ेगा इस बिज़नेस को आप गांव , शहर सभी जगह अच्छे से कर सकते है इसके लिए आपको , क्वालिटी और अच्छे टेस्ट पर और लोकेशन , कस्टमर के द्वारा पसंद की जाने वाली वराइटी का ध्यान रखना पड़ेगा

मोमबत्ती और अगरबत्ती बिजनेस (Fragrance)

Candle और Agarbatti घर पर छोटी सी जगह में शुरू किया जा सकता है इसमें लागत कम मुनाफ़ा ज्यादा है। लोगों में Home decoration, birthday celebrations में मोमबत्ती और रोजाना पूजा पाठ एवं घर को fraogrence से भर देने के लिए अगरबत्ती की डिमांड है। इस small business ideas से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं

ATM लगवाकर कमाएं महीने के हजारों रुपये

यदि आपके पास खाली जगह पड़ी हुई है तो आप किसी बैंक को उस जगह ATM machine लगाने के लिए आवेदन दे सकतें हैं। बैंक इसके लिए हर महीने 15 से 20 हजार रुपये किराया तथा कुछ रुपये प्रति Transaction के लिए देती है। हालांकि इस बिजनेस में कुछ शर्तें आपको ध्यान में रखना है जैसे आपका घर किसी भीड़ भाड़ वाली जगह या मैन रोड पर हो। जिस बैंक का ATM आपको लगवाना है उस बैंक का कोई दूसरा Atm 100 मीटर के दायरे में न हो।

सब्जी की दुकान (Vegetable shop)

सब्जी का बिजनेस कम लागत के साथ ज्यादा profit देने वाला स्माल बिजनेस है। इसमें आपको ऐसी जगह पर अपनी शॉप लगाने की जरूरत है जहां से लोगों का आना जाना लगा रहता हो। सब्जी के बिजनेस में होम डिलवरी करके आप इसे और भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं क्योंकि लोगों की व्यस्तता और ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भरता इस आइडिया के लिये कारगर साबित होगी। घर तक सब्जी पहुंचाने वाली कई ऑनलाइन वेबसाइट इस तरीके से मोटा पैसा कमा रही हैं।

टिफिन सर्विस Tiffin service Small business

पढ़ाई करने वाले छात्र और कई कामकाजी लोग घर से बाहर रहते हैं ऐसे में वह खाना घर पर नहीं बना पाते हैं। अधिकतर लोग खाने के लिए टिफिन सर्विस लगवाते हैं। यदि आप भी खाना बनाने में निपुण हैं तो टिफिन सर्विस देने का काम शुरु कर सकते हैं इसमें आपको भारी भरकम पूंजी लगाने की भी जरूरत नहीं है बस घर पर खाना बनाकर टिफिन पैक करके लोगों तक पुहंचा दें। tiffin service bussiness से आप महीने के 15-20 हजार रुपये या उससे भी अधिक भी घर बैठे कमा सकते हैं

स्टेशनरी (stationary)

किसी स्कूल कॉलेज के आस पास स्टेशनरी खोलना बेहतर बिजनेस प्लान है। ऐसी जगह पर स्टेशनरी आइटम्स की शॉप से अच्छी कमाई होती है। इसके लिए बस आपको ऐसी जगह ढूंढनी है जहाँ स्टेशनरी का बिजनेस चल सके और आप अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें। इस बिज़नेस को चलाने के लिए किसी तरह के प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

रियल स्टेट कंसल्टेंसी (Real Estate Consulting)

रियल स्टेट कन्सलटेंसी का काम प्रोपर्टी की डीलिंग कराना हैं। इस काम से रियल स्टेट फर्म प्रोपर्टी की कीमत का 2 से 5 प्रतिशत या उससे भी अधिक तक कमाते हैं। इस बिज़नेस के लिए आपकी लिंक्स बहुत मजबूत होनी चाहिए। रियल स्टेट एजेंट बनने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। शुरुआत में आप बिना ऑफिस के भी यह काम कर सकते हैं लेकिन प्रोफेशनली यही काम करना है तो आपको एक ऑफिस setup की जरूरत पड़ेगी।

वेब डेबलपर (website developer business)

Internet के बढ़ते उपयोग के साथ हर कोई अपने बिजनेस को डिजिटल रूप में लाना चाहता है। हर कोई अपने बिजनेस प्रोफाइल के लिए वेबसाइट बनवाने में intrested होता है। वेबसाइट डेवलपर बनने के लिए आपको website developing course करना होगा इसके बाद आप बिना किसी लागत के इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आप ऑर्डर लेने के लिए इंटरनेट पर अपना प्रचार भी कर सकते हैं।

पेपर बैग बनाने का बिजनेस (paper bag business idea)

घर आने वाले अख़बार से paper bag बनाकर हजारों रुपये महीना कमाया जा सकता है इस बिज़नेस में कोई इन्वेस्टमेंट भी नहीं है बस आपको बैग बनाने की तकनीक सीखनी है। सरकार की पॉलीथिन बैन करने की नीति के बाद पेपर बैग का चलन और अधिक बढ़ गया है। यदि बड़े पैमाने पर इस बिजनेस को ले जाना चाहते हैं तो कुछ मशीनें खरीद कर बड़े स्तर पर पेपर बैग बनाने का काम कर सकते हैं।

कार ड्राइविंग स्कूल (Driving school)

आज के समय में हर एक आदमी का अपना होता है की उसके पास कार हो तो कर चलाना सीखने के लिए उसे एक अच्छे कार ड्राइविंग स्कूल की जरुरत पड़ती है यदि आपको कर चलाना आता है तो आप इसे अपना बिज़नेस बना सकते है बड़े शहरों में कार ड्राइविंग सीखने वालों की कमी नहीं है इस बिजनेस में महीने के 40 से 50 हजार रुपये तक भी कमाए जा सकते हैं। Driving school खोलने के लिए जरूरी है कि आपके पास कार हो और आप अच्छे ड्राइवर हों। आपमें लोगों को सिखाने का हुनर भी हो।

मोबाइल रिपेयरिंग (mobile repair)

हर आदमी के पास मोबाइल फोन होता है और उसमें आए दिन कोई न कोई समस्या आती ही है ऐसे में मोबाइल रिपेयरिंग करने वालों की अच्छी खासी कमाई होती है। Mobile repair का बिजनेस छोटे से लेकर बड़े शहरों में खूब चलता है। यह बिजनेस कम बजट में अच्छी इनकम देता है।इसके लिए भीड़भाड़ वाले किसी इलाके में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोलना होगा ।

कपड़ों की धुलाई या लांड्री बिजनेस

Laundry के बिजनेस में कोई खास इन्वेस्टमेंट नहीं है लेकिन मेहनत जरूर लगती है। यदी आप कपड़े धोने की मेहनत कर सकते हैं तो यह स्माल बिजनेस बहुत किफायती है। लॉन्ड्री के काम शुरु करने से पहले सही लोकेशन चुना जाना जरूरी है यह बिजनेस हाई क्लास सोसाइटी वाली कॉलोनी में अच्छा चलता है

ब्यूटी पार्लर Ladies beauty parlour business

आज के समय में हर एक औरत को अपने आप को मेन्टेन रखना चाहती है और खबसूरत बनने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती है घरेलू महिलायें इस बिजनेस को बहुत आसानी से चला सकती हैं बस उन्हें ब्यूटीशियन का कोर्स करना होगा उसके बाद घर से या फिर कहीं शॉप लेकर भी ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कर सकतीं हैं। parlour शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करना होगा और इसमें Income भी अच्छी है।

मास्क बनाने का बिजनेस

कोविड के बाद मास्क सभी के लिए अनिवार्य हो गया है। मास्क बनाने का बिजनेस घर से बिना किसी लागत के शुरू किया जा सकता है। बस घर में सिलाई मशीन होनी चाहिए और आपको मास्क बनाने के अलग अलग तरीके आना चाहिए।

वाहन वाशिंग सेंटर (vehicle washing centre)

शहरों में लगभग हर परिवार में एक बाइक या कार होना आम बात है और इस भाग दौड़ की जिंदगी में लोगो के पास समय और गाड़ी को धोने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होती है तो ऐसे लोकेशन में vehicle washing का काम बहुत आसानी से किया जा सकता है इस काम में थोड़ी मेहनत लगती है लेकिन कम खर्च के साथ शुरू होने वाले इस बिजनेस से अच्छी खासी कमाई होती है।

गेमिंग सेंटर

छोटे बच्चों को टारगेट कर गेमिंग सेंटर का बिजनेस किया जा सकता है। बच्चों में गेमिंग के लिए खासी दिलचस्पी रहती है। गेमिंग के बिजनेस को शुरु कर हर महीने बच्चों को गेम खिलाने के बदले अच्छे खासे पैसे किराए के रूप में कमाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको कंप्यूटर और कुछ अन्य गेमिंग सॉफ्टवेयर और कुछ डिवाइस की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन इसमें आपको वन टाइम इन्वेस्टमेंट है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (business ideas in Hindi)में हमने आपको कुछ छोटे बिज़नेस के बारे में बताया उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और जरूरत मंद को शेयर करे जिससे उसको अपना बुसिनेस करने का आईडिया मिल सके। यदि आपको इस आर्टिकल (business ideas in Hindi) से सम्बंधित कोई डाउट होगा तो कमेंट करे हमारी टीम आपके डाउट को दूर करेगी। इसी तरह के आर्टिकल के लिए हमारे अन्य आर्टिकल और अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े।

इसे भी पढ़े : सौरमंडल के ग्रहो के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
इसे भी पढ़े : ग्रीनहाउस गैस क्या है इसके प्रभाव और बचाव

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply