दुनिया में अपनी जीविका को चलने के लिए सभी किसी न किसी तरह का कार्य करते है इसमें से कुछ लोग बिज़नेस करते है तो कुछ लोग फुल टाइम , पार्ट टाइम , फ्रीलांस जॉब करते है। आज के समय में ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है . हमसे अक्सर लोग सवाल पूछते है की online paise kaise kamaye तो इसके लिए योग्यता के अनुसार अनेको तरीके बताते है।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम online paise kaise कमाने के अनेको तरीके बतायेगे जिससे आप अपने योग्यता और समय के अनुसार घर और ऑफिस में रहकर पैसा कमा सकते है। तो दोस्तों online paise kaise kamaye के तरीके को जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
आज हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बात करेंगे जिससे स्टूडेंट , हाउसवाइफ , जॉब कर रहे लोग अपने फ्री टाइम का उपयोग करके एक्स्ट्रा पैसे कमा सकता है जिससे वह अपने खर्च को सही तरीके से मैनेज कर सकते है
Fiverr.com से पैसे कमाए
ऑनलाइन कैसे कमाने के लिए जो सबसे अच्छा प्लेटफार्म है उसका नाम है Fiverr.com यह इंडिया में नहीं वल्कि दुनिया का सबसे अच्छा ऑनलाइन working प्लेटफार्म है। इसमें कार्य करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई investment नहीं करना पड़ता है इसके साथ काम करने के लिए इसके Website में जाकर फ्री में अकाउंट बनाये और फिर उसमे लॉगिन कर के अपने योग्यता के अनुसार जो कार्य आप कर सकते है उसके अनुसार प्रोफाइल बनाये और अपने Skill के बारे में संक्षिप्त में लिखे जैसे की किसी कार्य को आप इतने समय में पूर्ण कर सकते है और इसके लिए क्या चार्ज लेंगे। आप अपने योग्यता के अनुसार एक से अधिक काम करने के Gig (काम करने के लिए प्रोफाइल ) बना सकते है जैसे की आप मार्केटिंग कर सकते है , आर्टिकल लिख सकते , Photoshop, logo Design, आर्टिकल राइटिंग इत्यादि काम में काम कर सकते है ।
![fiverr.com](https://dailytechreview.com/wp-content/uploads/2021/10/fiberr-1024x489.jpg)
freelancer.com से पैसे कमाए
freelancer वेबसाइट भी Fiverr.com के जैसे काम करती है बहुत सारे कंपनी या संस्थान और व्यक्ति है जो अपने काम को करने के लिए permeant employee को hire नहीं करते है उसके लिए वह freelancer के द्वारा कार्य कराते है। इस वेबसाइट में जाकर आप अपने योग्यता के अनुसार काम को सर्च कर सकते है और पैसा कमा सकते है इसके साथ भी काम करने के लिए आपको किसी भी तरह कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है और आपके द्वारा किया गया कार्य सामने वाले को पसंद आने पर भविष्य में काम मिलने की सम्भावना बाद जाती है इसके द्वारा पेमेंट आपको बहुत ही सिक्योर तरीके से मिलता है।
![freelance .com](https://dailytechreview.com/wp-content/uploads/2021/10/freelance-1024x530.jpg)
Article लिख कर पैसे कमाए
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको बिना किसी तरह के investment किये पैसा कमाने का तरीका है आर्टिकल को लिख कर भी आप अच्छा पैसा सकते है इसके लिए आपको लिखने की skill और भाषा जैसे की हिंदी , इंग्लिश या अन्य कोई भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इस तरह के कार्य को आप अपने घर ऑफिस ,या फिर फ्री समय में कर सकते है और इसके लिए आपको अच्छे पैसे भी मिलते है। इस तरह के कार्य को करने के लिए आपको न्यूज़ चैनल , ब्लॉगर ,वेबसाइट के owner से संपर्क करना होता है जहा पर आप अपने योग्यता का टेस्ट और लिखने के चार्ज के बारे में बात करके काम उनके साथ काम कर सकते है। इस कार्य को स्टूडेंट , Housewife या professional writer इत्यादि आसानी से कर सकते है।
![Article Writing](https://dailytechreview.com/wp-content/uploads/2021/10/wordpress-g99c5bd74f_640-640x426.jpg)
YouTube से पैसे कैसे कमाए
गूगल आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके देता है उसमे से एक है यूट्यूब। YouTube दुनिया का पहला वीडियो प्लेटफार्म है जहा दिन में करोड़ो से अधिक यूजर अपने जरुरत और मनोरजंन का वीडियो देखते है कुछ लोग अपने नॉलेज को बढ़ाने के लिए या कोई डाउट होने पर तो कुछ लोग अपने मन पसंद गाने , फिल्म देखने के लिए यूट्यूब का उपयोग करते है
पैसा कमाने के लिए आप सबसे पहले YouTube में अपना फ्री में अकाउंट ओपन करे और जिस तरह की वीडियो आप बना सकते है जिस तरह की skill आपके पास है जैसे की टेक्निकल , ज्ञान , कॉमेडी , मिमिक्री , प्रोडक्ट का रिव्यु , कंपनी और एक्टर मूवी का रिव्यु इत्यादि में वीडियो बना कर यूट्यूब में अपलोड कर दे। यदि आपका बनाया गया वीडियो लोगो को पसंद आया तो लोग उसे देखेंगे तो YouTube उसके बदले आपको पैसा देगा यूट्यूब से करोडो लोग लाखो का पैसा कमा रहे है। कुछ लोग इसे फुल टाइम के लिए आप प्रोफेशन भी बना चुके है।
![How to earn money online](https://dailytechreview.com/wp-content/uploads/2021/10/youtube-ge600d21af_640.png)
Affiliate Marketing से पैसे कमाए
यह घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है इसके लिए आपको किसी भी तरह के टेक्निकल ज्ञान की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यदि आपके पास वेबसाइट , ब्लॉग या सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक , यूट्यूब , इंस्टाग्राम , twitter इत्यादि में आपका अकाउंट है और आपके पास बहुत सारे follower , subscriber या फ्रेंड है तो इस तरीके से आप Affiliate Marketing करके अच्छा पैसा कमा सकते है
Affiliate Marketing में आपको companies products, सर्विस और ऑफर को ऑनलाइन Promote करना पड़ता है। दुनिया में बहुत सारी कम्पनी अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए Affiliate Marketing प्रोग्राम लांच करती है आपको उनके Affiliate प्रोग्राम को फ्री में जॉइन करना होता है और Affiliate कंपनी द्वारा प्राप्त लिंक को अपने वेबसाइट , ब्लॉग , सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर करना रहता है यदि आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से जाकर कोई भी व्यक्ति उस वेबसाइट से किसी भी तरह का प्रोडक्ट ख़रीदता है तो कंपनी उसके निर्धारित percentage के अनुसार कमिशन देती है। नीचे कुछ टॉप कंपनी के नाम जो affiliate प्रोग्राम की सुविधा देती है।
![Affiliate Marketing](https://dailytechreview.com/wp-content/uploads/2021/10/makeup-g254a30c41_640-640x486.jpg)
Translator बन कर पैसे कमाए
Translator के द्वारा आप पैसा काम सकते है इसके लिए आपको एक से अधिक भाषा का ज्ञान होना चाहिए यदि आप एक भाषा को एक से अधिक भाषा में लिख सकते है जैसे की बुक्स , वेबसाइट के आर्टिकल को दूसरे भाषा में लिख कर पैसा कमा सकते है इस तरह का काम आप ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन भी कर सकते है।
![translator job](https://dailytechreview.com/wp-content/uploads/2021/10/translate-gd76c49e7c_640-640x390.jpg)
Blogging करके पैसे कमाए
आप अपना खुद का Blog बना कर अच्छे पैसे कमा सकते है यह पैसे कमाने का सबसे अच्छा और Long Term तरीका है इसके लिए आप अपना खुद का domain और होस्टिंग लेकर ब्लॉग तैयार करना होता है और अपने skill के अनुसार जैसे टेक्निकल , फैशन , प्रोडक्ट रिव्यु, न्यूज़ , गीत , quote , शायरी आदि पर लेख लिखा कर या फिर किसी दूसरे राइटर से आर्टिकल लिखा कर अपने ब्लॉग को रैंक करा कर आप पैसा कमा सकते है। आप अपने ब्लॉग के द्वारा Affiliate marketing, Google AdSense कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। Blogging करने के लिए आपको writing और थोड़ा coding और technical का नॉलेज होना चाहिए जिससे आपको अपने blog को customize और अच्छा लुक हेल्प मिलती है या फिर ये काम आप किसी और से करा सकते है
![blogging](https://dailytechreview.com/wp-content/uploads/2021/10/blogging-g66a484c68_640-640x360.jpg)
Online Data Entry करके पैसे कमाए
Data Entry job के बारे में अपने बहुत सुना होगा तो यह भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। यह कार्य आप ऑनलाइन डाटा को fill करने , Data Update करने , डाटा को चेक करने इत्यादि जैसा कार्य कर सकते है।
भारत और दुनिया में बहुत सारी कम्पनिया ऑनलाइन डाटा entry का कार्य कराती है और उसके लिए आपको अच्छा पैसा देती है। इस तरह के कार्य को करने के लिए आप Fiverr.com , flexjobs.com , freelancer.com या फिर Naukari.com में डाटा एंट्री से सम्बंधित जॉब को search कर सकते है
Data Entry job करने से पहले आपको उस कंपनी जिसके साथ Data Entry का काम करने वाले है उसके सभी टर्म और कंडीशन को अच्छे से पढ़ने के बाद उसके साथ काम करे और यदि कम्पनी किसी तरह के bond की बात करती है तो उसकी शर्तो को अच्छे से समझे तभी उसके साथ bond करे अन्यथा आपको आगे जाकर प्रॉब्लम हो सकती है
![data entry](https://dailytechreview.com/wp-content/uploads/2021/10/laptop-g92d2e96fc_640-640x423.jpg)
Podcast से पैसे कमाए
आज के समय में podcast पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है podcast की लोकप्रियता दिन का दिन बहुत बढ़ती जा रही है यदि आपकी आवाज अच्छी है और talent है जैसे की गाने का , जोक्स , ट्रेनिंग या फिर inspirational speech , के द्वारा अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके पॉडकास्ट चैनल में अपलोड करके पैसा कमा सकते है। नीचे कुछ podcast वेबसाइट के नाम दे रहे है जहा से आप अपनी आवाज को पॉडकास्ट के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते है।
- Google Podcast
- Spotify
- Stitcher
- Podchase
- TuneIn
- iHeartRadio
- Pandora.
![podcast](https://dailytechreview.com/wp-content/uploads/2021/10/podcast-ga3f792174_640-640x426.jpg)
Online Teaching से कैसे कमाए
अच्छे से जानकारी होना चाहिए जैसे की टेक्निकल, कुकिंग , फैशन , और स्कूल और कॉलेज के tuition इत्यादि को आप अपने घर से ऑनलाइन क्लास के माध्यम से ट्रैंनिंग देकर पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको किसी भी तरह के ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को खोलने और किसी भी institute में जाने की कोई जरूरत नहीं है। भारत में बहुत सारे लोग ऐसे है जिनको कभी न कभी कोई डाउट रहता है तो आप उनके डाउट को दूर कर के पैसे कमा सकते है।
- Tutor
- Uteach
- Preply
- Chegg Tutors.
- Udemy
- Tutor Hub
- Buddy School
- Happy Tutors
![online teaching](https://dailytechreview.com/wp-content/uploads/2021/10/online-g71f38c9f6_640-640x451.jpg)
Websites और Apps Review से पैसे कमाए
यदि आपको टेक्निकल की जैसे coding और कंप्यूटर language का ज्ञान रखते है तो इसके द्वारा आप वेबसाइट को डेवेलोप कर सकते है तो इसके लिए आपके पास एक ऑप्शन है आप वेबसाइट को दूसरो के लिए बना कर बेच सकते है और उसके लिए आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है।
इसके द्वारा आप दो तरह से पैसे कमा सकते है पहला तरीका ये है की आप customer सर्च करे जिन्हे वेबसाइट की जरूरत है और उन्हें उनके अनुसार वेबसाइट बनाकर बेच दो या फिर वेबसाइट डिज़ाइन कर के आप अपने वेबसाइट Flippa में auction करा सकते है जिसके द्वारा भी आप पैसे कमा सकते है।
App का Review करके भी आप पैसा कमा सकते है बहुत सारी कम्पनिया है जो अपने वेबसाइट और कंपनी और सर्विस का app develop कराती है और उन्हें test कराती है जिससे app के परफॉरमेंस का पता चल सके कंपनी App को test करने के लिए अलग अलग developer को hire करती है जहा पर आप अपने नॉलेज का उपयोग कर के app को टेस्ट करने का पैसा ले सकते है।
![website and App Review](https://dailytechreview.com/wp-content/uploads/2021/10/web-g5295e5d5b_640.png)
Online Sell करके पैसे कमाए
बिना किसी प्रकार के invest किये आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप दूसरे के प्रोडक्ट और सर्विस को ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से बेच कर भी पैसा कमा सकते है जैसे की properties , सर्विस , इत्यादि। आप सर्विस प्रदाता से contact करके उनकी सर्विस को कमीशन के आधार पर बेचने के लिए agree कर सकते है।
![online sell](https://dailytechreview.com/wp-content/uploads/2021/10/ecommerce-gf959b34ca_640-640x413.jpg)
लेखक के शब्द
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने online paise kaise kamaye के तरीको के बारे में बात किया है और उम्मीद करते है है की इस आर्टिकल के द्वारा बताये गए तरीको से आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा सकते है। हमने आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको को बहुत ही सरल और आसान भाषा में समझाने का प्रयास किया है
यदि online paise kaise kamaye से सम्बंधित कोई Point हमसे छूट गया होगा हो आप कमेंट के माध्यम से हमें पूछ हम और हमारी टीम आपके सवाल का उत्तर देने के लिए तैयार रहती है और यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा हो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों में शेयर करे जिससे उनको भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के तरीको के बारे में जान सके।
यदि आपको टेक्निकल और नॉन टेक्निकल सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है।
इसे भी पढ़े