You are currently viewing जाने ब्लॉग और वेबसाइट से पैसे कमाने के 10 तरीके

जाने ब्लॉग और वेबसाइट से पैसे कमाने के 10 तरीके

Rate this post

आज के समय में ब्लॉगिंग  से लोग करोडो कमा रहे है अगर हम इंडिया के टॉप ब्लॉगर की बात करे तो वह महीने का लगभग  10000$ या फिर उससे भी अधिक कमाते है लेकिन एक एवरेज ब्लॉगर की बात करे तो वो महीने का लगभग 300$ के आस पास कमा सकता है।  भारत में कुछ साल पहले  से लोग ब्लॉगिंग  के प्रोफेशन को चुन रहे है और उसमे अपना अच्छा करियर बना रहे है इस प्रोफेशन से लोगो को एक अच्छी पहचान के साथ साथ अच्छा पैसा भी मिलता है। ब्लॉगिंग से पैसा कामना बहुत आसान है इंडिया के कुछ फेमस ब्लॉगर है जो एक डॉक्टर और इंजीनियर से अधिक पैसा कमाते है। आज के समय में हमारी नयी युवा पीड़ी के लोग ब्लॉगिंग   को अपना कैरियर  बना रहे है। लेकिन बहुत सारे लोगो को लगता है ब्लॉग से पैसे कैसे कमाया जा सकते है (Blog Se Paise Kaise Kamaye) और कुछ लोगो को लगता है की ब्लॉग या वेबसाइट से पैसा कमाने का सिर्फ एक या दो तरीका है लेकिन यह सही जानकारी नहीं है। इस आर्टिकल में हम एक ब्लॉग और वेबसाइट से पैसा कमाने के 15 तरीको के बारे में बात करेगें जो आपको एक अच्छा बिज़नेस , पैसा और पहचान दिला सकता है।

सर्विस और इनफार्मेशन से पैसा कमाए

sell your services

यदि आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है और उस पर महीने और डेली का अच्छा वेब ट्रैफिक आता है  तो आप अपने ब्लॉग में इनफार्मेशन और सर्विस   से सम्बंधित जानकारी शेयर करते है तो आप अपने टारगेट यूजर को  पैड  सर्विस सेल और इस्तेमाल करने का चार्ज ले सकते है।  आज के समय में बहुत सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग में  वर्क विथ मी का ऑप्शन देते है।  यदि आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी से सम्बंधित है तो आप इसके लिए टेक्निकल कंसल्ट , आर्टिकल राइटिंग , ग्राफ़िक्स डिज़ाइन ,ऑनलाइन टुटोरिअल , टेक्नोलॉजी से सम्बंधित प्रोडक्ट को सेल करने और उनका सही रिव्यु से सम्बंधित सर्विस दे सकते है।

ऑनलाइन विज्ञापन के द्वारा

Online advertisement

इंटरनेट पर विज्ञापन के लिए बहुत  सारी  कंपनी है जो वेबसाइट और ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाने के बदले अच्छा पैसा देती है जिससे आप की अच्छी कमाई हो सकती है। इंटरनेट पर कुछ प्रसिध्द  विज्ञापन कंपनियों के नाम को नीचे की लिस्ट में देख सकते है और अपने अनुसार विज्ञापन कंपनी का चुनाव कर सकते है।

  • Google AdSense
  • Media Group
  •  Facebook Audience Network Ads
  • Adknowledge
  • Apple Advertising
  • Epom
  • Tabola
  •  Yahoo Network

ऊपर  बताये गए सभी विज्ञापन नेटवर्क में Google absence सबसे प्रसिद्द विज्ञापन है  गूगल एडसेन्स के लिए गूगल की कुछ शर्ते  को पूरा करना पड़ता है शर्तो को पूरा  करने के बाद आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में गूगल एडसेन्स के द्वारा दिए गए कोड को पेस्ट करेंगे। जब कोई यूजर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर दिखाए गए विज्ञापन को देखता है या फिर उस विज्ञापन पर क्लीक करता है तो गूगल इसके लिए आपको पैसा देता है।

सर्विस और प्रोडक्ट को सेल कर के पैसा कमाए

sell product and services

भारत में ब्लॉगिंग  के द्वारा पैसा कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है यदि आपके पास अच्छी  सोशल मीडिया फॉलोवर  या ईमेल लिस्ट के ऑडियंस है तो आप अपने ब्लॉग के द्वारा  सर्विस और प्रोडक्ट को सेल करने का ऑप्शन दे सकते है। इ-बुक और ऑनलाइन कोर्स, टुटोरिअल  इनफार्मेशन सेल  करने का सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

यदि आपके ब्लॉग में अच्छा वेब ट्रैफिक आता है तो इनफार्मेशन और सीखने से सम्बंधित प्रोडक्ट को सेल  करना आपके लिए बहुत आसान हो सकता है। अपने इनफार्मेशन से सम्बंधित प्रोडक्ट और सर्विस को सेल  करने का चार्ज $50 से लेकर 100 $ तक रखा सकते है और पेमेंट के लिए इंडिया में बहुत सारे ऑप्शन है जैसे की नेटबैंकिंग , UPI इत्यादि।

एफिलिएट मार्केटिंग

Affiliate Marketing

यदि आप यह जानना चाहते है की blog se paise kaise kamaye तो एफिलिएट मार्केटिंग या एफिलिएट विज्ञापन ब्लॉगिंग  के द्वारा पैसा कमाने का सबसे सस्ता और  अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अफिलिएट मार्केटिंग विज्ञापन से पैसे कमाने की तुलना में  अच्छा ऑप्शन है क्योकि विज्ञापन में यूजर आपके साइट के विज्ञापन पर क्लीक करेगा तब आपको  विज्ञापन प्रदाता के द्वारा CPC के अनुसार  पैसा मिलेगा और आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर दिखने वाला विज्ञापन आपके साइट के कंटेंट , डोमेन अथॉरिटी और विज्ञापन प्रदाता द्वारा निश्चित किया जाता है

लेकिन  एफिलिएट प्रोडक्ट की कीमत और केटेगरी आप सुनिश्चित करते है यदि कोई यूजर आपके वेबसाइट में दिखाए गए एफिलिएट प्रोडक्ट पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को  खरीदता है तो उस प्रोडक्ट और सर्विस का कुछ प्रतिशत (एफिलिएट कंपनी द्वारा निर्धारित किया जाता है )  आपको मिलेगा

उदहारण के लिए किसी प्रोडक्ट की कीमत 40000 हज़ार है और एफिलिएट  कंपनी उस प्रोडक्ट को बेचने का  5 % कमिशन देती है तो आपके वेबसाइट से सिर्फ एक प्रोडक्ट को बेचे जाने पर    2000 कमिसन मिल जायेगा  इस तरह आपके ब्लॉग से   दिन में कितने प्रोडक्ट सेल होंगे यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करते है और उसका कमिशन  कितना प्रतिशत है और आपके वेबसाइट पर वेब ट्रैफिक कितना है।

अपने ब्लॉग के लिए एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहते है तो आपको इंटरनेट पर  बहुत सारे एफिलिएट मार्केटिंग  कंपनी मिल जाएगी जहा पर आप फ्री में अकाउंट बना कर उनके प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है। नीचे कुछ एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी  के नाम देख सकते है।  एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और किस तरह करें

स्पॉन्सर्ड पोस्ट और प्रोडक्ट के द्वारा।

sponsored post

यदि आपके ब्लॉग या वेबसाइट में एक अच्छा वेब ट्रैफिक आने लगा है तो आप स्पोंसर्ड पोस्ट या आर्टिकल के द्वारा भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है । लोगो  द्वारा स्पॉन्सर्ड पोस्ट और आर्टिकल को पोस्ट करने के अनेक कारण  हो सकते है कुछ लोग आपके हाई ट्रैफिक वाले ब्लॉग और वेबसाइट की backlink प्राप्त करना चाहते है  तो कुछ लोग अपने प्रोडक्ट और सर्विस की मार्केटिंग करना चाहेंगे । तो इस तरह के लोगो को अपना टारगेट बना सकते है। स्पॉन्सर्ड पोस्ट का चार्ज इस बात पर निर्भर करता है की आपके वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी कितना है और आपके वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक कितना आता है इसी के अनुसार आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट का चार्ज ले सकते है लेकिन एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट का चार्ज लगभग $50 – $150 तक रख सकते है। 

ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करें

start online classes

आज के समय में बहुत सारे स्टूडेंट  या प्रोफेशनल कर्मचारी टेक्नोलॉजी या फिर अन्य तरह के कोर्स सीखना चाहते है लेकिन उनके पास  जॉब , स्कूल , कॉलेज या फिर अपने अन्य प्रोफेशन   से इतना टाइम नहीं निकाल पाते है जिससे वह किसी कोर्स को सीखने  के लिए इंस्टीट्यट जाये और कोर्स करे। इसके लिए आप 1 -2  घंटे का ऑनलाइन वीडियो और टुटोरिअल क्लास  की प्लेलिस्ट तैयार  कर सकते है।  टुटोरिअल की प्लेलिस्ट को अपने ब्लॉग और वेबसाइट के माध्यम से सेल कर सकते है। ऑनलाइन पाठ्यक्रम में  ऑनलाइन टेस्ट , प्रैक्टिकल ऑनलाइन प्रश्न पूछने , न्यू  टेक्नोलॉजी  इत्यादि के ऑप्शन दे सकते है।

ऑनलाइन विज्ञापन

online advertisement

यदि आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग है और उस पर अच्छा वेब ट्रैफिक आता है तो आप ऑनलाइन विज्ञापन का कार्य शुरू  कर सकते है इसके लिए आपको किसी ब्रांड से बात  करना पड़ेगा और उसको अपने वेबसाइट के ट्रैफिक और अथॉरिटी के  बारे में बताना होगा जैसे की मेरे पास एक ब्लॉग है जिस पर डेली का 1000 ट्रैफिक आता है और मै  आपके ब्रांड के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग के द्वारा प्रोमोट करना चाहता हु   और इसके लिए कितना चार्ज लूँगा ।  यदि कंपनी या संस्थान को आपका प्रपोजल अच्छा लगता है  तो उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के द्वारा प्रोमोट कर सकते है

अपना एक निजी फोरम बनाएं

new Forum

यदि आप किसी एक विषय में एक्सपर्ट है तो इसके लिए आप अपना एक खुद का फोरम बना सकते है इसके लिए आपको पैड  या  फ्री  या  फिर दोनों में से किसी ऑप्शन को चुन सकते है।  यदि आप अपने वेबसाइट से ऑनलाइन कमाई करना चाहते है तो ऑनलाइन फोरम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इंटरनेट पर बहुत सारे फोरम है जहा पर बेसिक के लिए फ्री और एडवांस के लिए पैड  ऑप्शन दिया जाता है। इंटरनेट पर आपको बहुत सारे फ्री फोरम मिलेंगे जहा पर यूजर के डाउट का सही उत्तर नहीं मिल पता है क्योकि फोरम पर प्रश्न पूछने वाले बहुत होते है लेकिन उसका सही उत्तर देने वाले कुछ लोग होते है लेकिन पैड  फोरम में वन टू  वन  प्रोफेशनल एडवाइज़र होते है। जैसे की आप फाइनेंस में एक्सपर्ट है तो फाइनेंस से सम्बंधित फोरम बना सकते है और लोग फाइनेंस से सम्बंधित कुछ सलाह देने के लिए फीस चार्ज कर सकते है।

प्रश्न और उत्तर के लिए एक कम्युनिटी बनाये

question and answer community

 प्रश्न और उत्तर कम्युनिटी के बारे में सुनते ही आपको क्वोरा और  स्टॉक एक्सचेंज जैसे नाम याद आते होंगे जहा पर लोगो अपने डाउट को प्रश्न के रूप में पूछते है और कम्युनिटी उसका सही उत्तर देती है  तो आप इसके जैसे एक कम्युनिटी बना  सकते है  लेकिन इसके लिए आपको पहले एक बड़ी  कम्युनिटी बनाने की जरुरत पड़ेगी जहा पर दिन का हज़ारो यूजर आते हो  एक बड़ी कम्युनिटी बनाने के बाद पैसा कमाने के लिए आप ऑनलाइन विज्ञापन , एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि की सर्विस सुरु कर सकते है और ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका बन सकता है।

स्टार्ट फ्रीलान्स सर्विस

freelance service

आज के समय में बहुत सारी  कंपनी और संस्थान कभी कभी होने वाले कार्य या फिर डेली होने वाले कार्य को कराने  के लिए सैलरी पर कर्मचारियों को रखने की जगह फ्रीलान्स कर्मचारियों को हायर करती है। यदि आप किसी फील्ड (Niche ) में एक्सपर्ट है तो अपने अनुभव और ज्ञान से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। 

फ्रीलान्स ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा और कम  पैसे में शुरू  करने वाला बिज़नेस है इसके लिए आपको एक अच्छी वेबसाइट बनाने की जरुरत है जहा आप आप फ्रीलान्स से सम्बंधित कार्यो के बारे में विस्तार से बता सकते है और अपने कार्य के साथ साथ अन्य लोगो को भी फ्री लांस से जोड़ सकते है और सॉइल मीडिया , विज्ञापन और अपने ऑडियंस को टारगेट बना सकते है। 

मेरे ब्लॉग में बहुत सारे कमेंट  आते है जहा पर लोग वेबसाइट बनाने , LOGO डिज़ाइन करने , बैनर , पोस्टर , कंटेंट राइटिंग , सोशल मीडिया मार्केटिंग , डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि  से सम्बंधित कार्य करने के लिए कहते है इन लोगो को आप अपना टारगेट कस्टमर बना सकते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की आप अपने ब्लॉग से किस तरह पैसा कमा सकते है (Blog Se Paise Kaise Kamaye Jate Hai ) उम्मीद करते है की इस आर्टिकल के द्वारा आपको बिज़नेस करने और ऑनलाइन कमाई करने के लिए बहुत तरीके जानने का मौका मिला होगा। यदि आपको इस आर्टिकल (Blog Se Paise Kaise Kamaye) से सम्बंधित किसी तरह का फीडबैक देना चाहते है तो कमेंट करे हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी और टेक्निकल से सम्बंधित किसी तरह के डाउट के लिए कमेंट और मेल करें। इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply