आज के समय में ब्लॉगिंग से लोग करोडो कमा रहे है अगर हम इंडिया के टॉप ब्लॉगर की बात करे तो वह महीने का लगभग 10000$ या फिर उससे भी अधिक कमाते है लेकिन एक एवरेज ब्लॉगर की बात करे तो वो महीने का लगभग 300$ के आस पास कमा सकता है। भारत में कुछ साल पहले से लोग ब्लॉगिंग के प्रोफेशन को चुन रहे है और उसमे अपना अच्छा करियर बना रहे है इस प्रोफेशन से लोगो को एक अच्छी पहचान के साथ साथ अच्छा पैसा भी मिलता है। ब्लॉगिंग से पैसा कामना बहुत आसान है इंडिया के कुछ फेमस ब्लॉगर है जो एक डॉक्टर और इंजीनियर से अधिक पैसा कमाते है। आज के समय में हमारी नयी युवा पीड़ी के लोग ब्लॉगिंग को अपना कैरियर बना रहे है। लेकिन बहुत सारे लोगो को लगता है ब्लॉग से पैसे कैसे कमाया जा सकते है (Blog Se Paise Kaise Kamaye) और कुछ लोगो को लगता है की ब्लॉग या वेबसाइट से पैसा कमाने का सिर्फ एक या दो तरीका है लेकिन यह सही जानकारी नहीं है। इस आर्टिकल में हम एक ब्लॉग और वेबसाइट से पैसा कमाने के 15 तरीको के बारे में बात करेगें जो आपको एक अच्छा बिज़नेस , पैसा और पहचान दिला सकता है।
सर्विस और इनफार्मेशन से पैसा कमाए
यदि आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है और उस पर महीने और डेली का अच्छा वेब ट्रैफिक आता है तो आप अपने ब्लॉग में इनफार्मेशन और सर्विस से सम्बंधित जानकारी शेयर करते है तो आप अपने टारगेट यूजर को पैड सर्विस सेल और इस्तेमाल करने का चार्ज ले सकते है। आज के समय में बहुत सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग में वर्क विथ मी का ऑप्शन देते है। यदि आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी से सम्बंधित है तो आप इसके लिए टेक्निकल कंसल्ट , आर्टिकल राइटिंग , ग्राफ़िक्स डिज़ाइन ,ऑनलाइन टुटोरिअल , टेक्नोलॉजी से सम्बंधित प्रोडक्ट को सेल करने और उनका सही रिव्यु से सम्बंधित सर्विस दे सकते है।
ऑनलाइन विज्ञापन के द्वारा
इंटरनेट पर विज्ञापन के लिए बहुत सारी कंपनी है जो वेबसाइट और ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाने के बदले अच्छा पैसा देती है जिससे आप की अच्छी कमाई हो सकती है। इंटरनेट पर कुछ प्रसिध्द विज्ञापन कंपनियों के नाम को नीचे की लिस्ट में देख सकते है और अपने अनुसार विज्ञापन कंपनी का चुनाव कर सकते है।
- Google AdSense
- Media Group
- Facebook Audience Network Ads
- Adknowledge
- Apple Advertising
- Epom
- Tabola
- Yahoo Network
ऊपर बताये गए सभी विज्ञापन नेटवर्क में Google absence सबसे प्रसिद्द विज्ञापन है गूगल एडसेन्स के लिए गूगल की कुछ शर्ते को पूरा करना पड़ता है शर्तो को पूरा करने के बाद आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में गूगल एडसेन्स के द्वारा दिए गए कोड को पेस्ट करेंगे। जब कोई यूजर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर दिखाए गए विज्ञापन को देखता है या फिर उस विज्ञापन पर क्लीक करता है तो गूगल इसके लिए आपको पैसा देता है।
सर्विस और प्रोडक्ट को सेल कर के पैसा कमाए
भारत में ब्लॉगिंग के द्वारा पैसा कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है यदि आपके पास अच्छी सोशल मीडिया फॉलोवर या ईमेल लिस्ट के ऑडियंस है तो आप अपने ब्लॉग के द्वारा सर्विस और प्रोडक्ट को सेल करने का ऑप्शन दे सकते है। इ-बुक और ऑनलाइन कोर्स, टुटोरिअल इनफार्मेशन सेल करने का सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
यदि आपके ब्लॉग में अच्छा वेब ट्रैफिक आता है तो इनफार्मेशन और सीखने से सम्बंधित प्रोडक्ट को सेल करना आपके लिए बहुत आसान हो सकता है। अपने इनफार्मेशन से सम्बंधित प्रोडक्ट और सर्विस को सेल करने का चार्ज $50 से लेकर 100 $ तक रखा सकते है और पेमेंट के लिए इंडिया में बहुत सारे ऑप्शन है जैसे की नेटबैंकिंग , UPI इत्यादि।
एफिलिएट मार्केटिंग
यदि आप यह जानना चाहते है की blog se paise kaise kamaye तो एफिलिएट मार्केटिंग या एफिलिएट विज्ञापन ब्लॉगिंग के द्वारा पैसा कमाने का सबसे सस्ता और अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अफिलिएट मार्केटिंग विज्ञापन से पैसे कमाने की तुलना में अच्छा ऑप्शन है क्योकि विज्ञापन में यूजर आपके साइट के विज्ञापन पर क्लीक करेगा तब आपको विज्ञापन प्रदाता के द्वारा CPC के अनुसार पैसा मिलेगा और आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर दिखने वाला विज्ञापन आपके साइट के कंटेंट , डोमेन अथॉरिटी और विज्ञापन प्रदाता द्वारा निश्चित किया जाता है
लेकिन एफिलिएट प्रोडक्ट की कीमत और केटेगरी आप सुनिश्चित करते है यदि कोई यूजर आपके वेबसाइट में दिखाए गए एफिलिएट प्रोडक्ट पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उस प्रोडक्ट और सर्विस का कुछ प्रतिशत (एफिलिएट कंपनी द्वारा निर्धारित किया जाता है ) आपको मिलेगा
उदहारण के लिए किसी प्रोडक्ट की कीमत 40000 हज़ार है और एफिलिएट कंपनी उस प्रोडक्ट को बेचने का 5 % कमिशन देती है तो आपके वेबसाइट से सिर्फ एक प्रोडक्ट को बेचे जाने पर 2000 कमिसन मिल जायेगा इस तरह आपके ब्लॉग से दिन में कितने प्रोडक्ट सेल होंगे यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करते है और उसका कमिशन कितना प्रतिशत है और आपके वेबसाइट पर वेब ट्रैफिक कितना है।
अपने ब्लॉग के लिए एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहते है तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी मिल जाएगी जहा पर आप फ्री में अकाउंट बना कर उनके प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है। नीचे कुछ एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी के नाम देख सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और किस तरह करें
स्पॉन्सर्ड पोस्ट और प्रोडक्ट के द्वारा।
यदि आपके ब्लॉग या वेबसाइट में एक अच्छा वेब ट्रैफिक आने लगा है तो आप स्पोंसर्ड पोस्ट या आर्टिकल के द्वारा भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है । लोगो द्वारा स्पॉन्सर्ड पोस्ट और आर्टिकल को पोस्ट करने के अनेक कारण हो सकते है कुछ लोग आपके हाई ट्रैफिक वाले ब्लॉग और वेबसाइट की backlink प्राप्त करना चाहते है तो कुछ लोग अपने प्रोडक्ट और सर्विस की मार्केटिंग करना चाहेंगे । तो इस तरह के लोगो को अपना टारगेट बना सकते है। स्पॉन्सर्ड पोस्ट का चार्ज इस बात पर निर्भर करता है की आपके वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी कितना है और आपके वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक कितना आता है इसी के अनुसार आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट का चार्ज ले सकते है लेकिन एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट का चार्ज लगभग $50 – $150 तक रख सकते है।
ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करें
आज के समय में बहुत सारे स्टूडेंट या प्रोफेशनल कर्मचारी टेक्नोलॉजी या फिर अन्य तरह के कोर्स सीखना चाहते है लेकिन उनके पास जॉब , स्कूल , कॉलेज या फिर अपने अन्य प्रोफेशन से इतना टाइम नहीं निकाल पाते है जिससे वह किसी कोर्स को सीखने के लिए इंस्टीट्यट जाये और कोर्स करे। इसके लिए आप 1 -2 घंटे का ऑनलाइन वीडियो और टुटोरिअल क्लास की प्लेलिस्ट तैयार कर सकते है। टुटोरिअल की प्लेलिस्ट को अपने ब्लॉग और वेबसाइट के माध्यम से सेल कर सकते है। ऑनलाइन पाठ्यक्रम में ऑनलाइन टेस्ट , प्रैक्टिकल ऑनलाइन प्रश्न पूछने , न्यू टेक्नोलॉजी इत्यादि के ऑप्शन दे सकते है।
ऑनलाइन विज्ञापन
यदि आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग है और उस पर अच्छा वेब ट्रैफिक आता है तो आप ऑनलाइन विज्ञापन का कार्य शुरू कर सकते है इसके लिए आपको किसी ब्रांड से बात करना पड़ेगा और उसको अपने वेबसाइट के ट्रैफिक और अथॉरिटी के बारे में बताना होगा जैसे की मेरे पास एक ब्लॉग है जिस पर डेली का 1000 ट्रैफिक आता है और मै आपके ब्रांड के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग के द्वारा प्रोमोट करना चाहता हु और इसके लिए कितना चार्ज लूँगा । यदि कंपनी या संस्थान को आपका प्रपोजल अच्छा लगता है तो उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के द्वारा प्रोमोट कर सकते है
अपना एक निजी फोरम बनाएं
यदि आप किसी एक विषय में एक्सपर्ट है तो इसके लिए आप अपना एक खुद का फोरम बना सकते है इसके लिए आपको पैड या फ्री या फिर दोनों में से किसी ऑप्शन को चुन सकते है। यदि आप अपने वेबसाइट से ऑनलाइन कमाई करना चाहते है तो ऑनलाइन फोरम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इंटरनेट पर बहुत सारे फोरम है जहा पर बेसिक के लिए फ्री और एडवांस के लिए पैड ऑप्शन दिया जाता है। इंटरनेट पर आपको बहुत सारे फ्री फोरम मिलेंगे जहा पर यूजर के डाउट का सही उत्तर नहीं मिल पता है क्योकि फोरम पर प्रश्न पूछने वाले बहुत होते है लेकिन उसका सही उत्तर देने वाले कुछ लोग होते है लेकिन पैड फोरम में वन टू वन प्रोफेशनल एडवाइज़र होते है। जैसे की आप फाइनेंस में एक्सपर्ट है तो फाइनेंस से सम्बंधित फोरम बना सकते है और लोग फाइनेंस से सम्बंधित कुछ सलाह देने के लिए फीस चार्ज कर सकते है।
प्रश्न और उत्तर के लिए एक कम्युनिटी बनाये
प्रश्न और उत्तर कम्युनिटी के बारे में सुनते ही आपको क्वोरा और स्टॉक एक्सचेंज जैसे नाम याद आते होंगे जहा पर लोगो अपने डाउट को प्रश्न के रूप में पूछते है और कम्युनिटी उसका सही उत्तर देती है तो आप इसके जैसे एक कम्युनिटी बना सकते है लेकिन इसके लिए आपको पहले एक बड़ी कम्युनिटी बनाने की जरुरत पड़ेगी जहा पर दिन का हज़ारो यूजर आते हो एक बड़ी कम्युनिटी बनाने के बाद पैसा कमाने के लिए आप ऑनलाइन विज्ञापन , एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि की सर्विस सुरु कर सकते है और ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका बन सकता है।
स्टार्ट फ्रीलान्स सर्विस
आज के समय में बहुत सारी कंपनी और संस्थान कभी कभी होने वाले कार्य या फिर डेली होने वाले कार्य को कराने के लिए सैलरी पर कर्मचारियों को रखने की जगह फ्रीलान्स कर्मचारियों को हायर करती है। यदि आप किसी फील्ड (Niche ) में एक्सपर्ट है तो अपने अनुभव और ज्ञान से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
फ्रीलान्स ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा और कम पैसे में शुरू करने वाला बिज़नेस है इसके लिए आपको एक अच्छी वेबसाइट बनाने की जरुरत है जहा आप आप फ्रीलान्स से सम्बंधित कार्यो के बारे में विस्तार से बता सकते है और अपने कार्य के साथ साथ अन्य लोगो को भी फ्री लांस से जोड़ सकते है और सॉइल मीडिया , विज्ञापन और अपने ऑडियंस को टारगेट बना सकते है।
मेरे ब्लॉग में बहुत सारे कमेंट आते है जहा पर लोग वेबसाइट बनाने , LOGO डिज़ाइन करने , बैनर , पोस्टर , कंटेंट राइटिंग , सोशल मीडिया मार्केटिंग , डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि से सम्बंधित कार्य करने के लिए कहते है इन लोगो को आप अपना टारगेट कस्टमर बना सकते है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की आप अपने ब्लॉग से किस तरह पैसा कमा सकते है (Blog Se Paise Kaise Kamaye Jate Hai ) उम्मीद करते है की इस आर्टिकल के द्वारा आपको बिज़नेस करने और ऑनलाइन कमाई करने के लिए बहुत तरीके जानने का मौका मिला होगा। यदि आपको इस आर्टिकल (Blog Se Paise Kaise Kamaye) से सम्बंधित किसी तरह का फीडबैक देना चाहते है तो कमेंट करे हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी और टेक्निकल से सम्बंधित किसी तरह के डाउट के लिए कमेंट और मेल करें। इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े