यदि आप कंटेंट को सर्च इंजन में सही रैंक देना चाहते है तो इसके लिए आपको कंटेंट में सही प्राइमरी और LSI कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।पहले के आर्टिकल में आपने टारगेट और प्राइमरी कीवर्ड में बारे में विस्तार से जाना , यहाँ पर हम आपको LSI (Latent Semantic Indexing) कीवर्ड के बारे में विस्तार से बताने वाले है जैसे की LSI keywords kya hai है , इसका सही उपयोग और कंटेंट की इसे कैसे इस्तेमाल करें।
LSI keywords kya hai
LSI का पूरा नाम Latent Semantic Indexing होता है। LSI कीवर्ड प्राइमरी कीवर्ड से सम्बंधित वर्ड या phrase होता है। LSI कीवर्ड कंटेंट के प्राइमरी या मैन कीवर्ड का सीनोनिम्स या वेरिएशन होना आवश्यक नहीं है लेकिन मैन कीवर्ड के साथ कंटेंट में इस्तेमाल किया जा सकता है। LSI keywords सर्च इंजन और यूजर को कंटेंट में प्राइमरी कीवर्ड से सम्बंधित समानार्थी , मीनिंग बताने में मदद करता है।
SEO में LSI keywords आपके मैन और टारगेट कीवर्ड से सम्बंधित कुछ अन्य सर्च रिलेटेड वर्ड्स होते है जिससे यूजर और सर्च इंजन को समझने में आसानी होती है की आपका कंटेंट किस विषय से सम्बंधित है।
आर्टिकल में LSI keywords के इस्तेमाल से कंटेंट में रेलेवेंसी और क्वालिटी ऑफ़ कंटेंट उपलब्ध कराने में मदद करता है। जैसे की आपके कंटेंट का मैन कीवर्ड ‘Mobile phone ‘ है तो LSI कीवर्ड , Mobile accessories , Latest mobile Phone , Mobile Network , Mobile Phone History आदि हो सकता है।
LSI कीवर्ड उपयोग करने के फ़ायदे
यदि आपके कंटेंट में टारगेट कीवर्ड के आलावा आप LSI keywords का इस्तेमाल करते है तो इससे आपके कंटेंट को सर्च इंजन में रैंकिंग जल्दी से मिल जाती है। LSI keywords के इस्तेमाल से यूजर को कंटेंट सर्च करने में आसानी होती है क्योकि यूजर जिस कीवर्ड को सर्च कर रहा है उससे सम्बंधित कीवर्ड आपने कंटेंट में मेंशन किया है।
LSI कीवर्ड उपयोग करने के नुकसान
Latent Semantic Indexing मैन कीवर्ड से सम्बंधित एक प्रकार का टर्म या फ्रेज होता है जो मैंन कीवर्ड को टारगेट करता है LSI कीवर्ड कंटेंट को सर्च इंजन में रैंक करने और यूजर को कटेंट अधिक विस्तार से समझने में मदद करता है लेकिन कंटेंट में LSI कीवर्ड उपयोग के कुछ नुकसान भी हो सकते है जिसे आप नीचे समझ सकते है।
- कंटेंट में अधिक LSI कीवर्ड के इस्तेमाल से कंटेंट में कीवर्ड स्टफिंग हो सकती है जिससे सर्च इंजन आपको पेना लाइज कर सकता है और कंटेंट की रैंकिंग डाउन भी कर सकता है।
- अधिक LSI कीवर्ड के इस्तेमाल से कंटेंट को का अर्थ और मायने बदल सकता है जिसे कंटेंट बहुत कन्फुसिंग और टारगेट यूजर के लिए Irrelevant हो जाता है
- LSI कीवर्ड के अधिक इस्तेमाल से कंटेंट में ओरिजिनालिटी का आभाव आने लगता है इसके परिणाम स्वरूप यूजर को सही कंटेंट प्राप्त नहीं हो पाता है।
- कंटेंट में एलएसआई कीवर्ड इस्तेमाल करने से कंटेंट को तैयार करने में अधिक समय लगता है और कंटेंट को लेंथ भी बढ़ जाती है इसके परिणाम स्वरुप कंटेंट में हाई क्वालिटी , एंगेजिंग कंटेंट का आभाव आ सकता है
- एलएसआई कीवर्ड का इस्तेमाल करना बहुत हद तक लाभदायक हो सकता है इसके लिए आपको कंटेट में उपर्युक्त और औसत कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।
कंटेंट के लिए LSI कीवर्ड कैसे खोजें
Google Autocomplete
गूगल इंस्टेंट सर्च फीचर मकई मदद से आओ आसानी से मैन कीवर्ड से सम्बंधित LSI कीवर्ड को सर्च कर सकते है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में आपको मैन कीवर्ड को टाइप करना है और आप देखेंगे की गूगल मैन कीवर्ड से सम्बंधित कई अन्य LSI कीवर्ड को दिखाने लगता है।

Google Related Searches
जब आप किसी कीवर्ड को गूगल सर्च बॉक्स में सर्च करते है तो गूगल पेज को नीचे स्क्रॉल करके जाने पर “Related Searches” सेक्शन में आपको मैन कीवर्ड से सम्बंधित कीवर्ड देखने को मिलेगी जिसे आप कंटेंट में LSI कीवर्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते है।

People Also Ask
जब आप गूगल में कुछ सर्च करते है तो आपके सर्च कीवर्ड से सम्बंधित कुछ कीवर्ड People Are Also Asking सेक्शन में दिखाई देते है। जो आपके मैन कीवर्ड से सम्बंधित LSI कीवर्ड होती है जिसे आप कंटेंट के मुख्य पार्ट या FAQs में मेंशन कर सकते है.

LSI Graph
LSI Graph एक फ्री LSI कीवर्ड जनरेटर वेबसाइट है जहा से आप अपने टारगेट कीवर्ड से सम्बंधित अनेको LSI कीवर्ड सर्च कर सकते है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके सर्च बार में मैन कीवर्ड को टाइप करके Generate कर क्लीक करते ही आपके सामने LSI कीवर्ड की लिस्ट आ जाएगी।
Serpstat
सर्प स्टेट टूल की मदद से भी आप टारगेट कीवर्ड से सम्बंधित LSI कीवर्ड सर्च कर सकते है। इसे इस्तेमाल करने के लिए इसके सर्च बॉक्स में आपको मैन कीवर्ड को एंटर करके Search पर क्लीक करना है। आप देखेंगे की कीवर्ड से संबंधित अनेको Phrase आ जायेंगे।

क्या LSI कीवर्ड्स अभी भी उपयोगी हैं?
आज भी LSI कीवर्ड सर्च इंजन में बेहतर रैंकिंग और यूजर को कंटेंट की रेलेवेंसी देने के लिए उपयोगी साबित होते है । सर्च इंजन में इस्तेमाल होने वाले बेहतर प्रोग्रामिंग और एडवांस AI से कंटेंट के मीनिंग और थीम को आसानी से समझ पाते है। LSI कीवर्ड से सर्च इंजन को मैन कीवर्ड और कंटेंट के थीम को समझने में आसानी होती है। LSI कीवर्ड से यूजर को भी कंटेंट के मुख्य थीम के साथ अन्य जानकारी आसानी से प्राप्त हो पाती है। जब कोई यूजर सर्च इंजन में LSI कीवर्ड से किसी टॉपिक को सर्च करता है तो सर्च इंजन यूजर की फीलिंग को समझ कर मैन कीवर्ड से सम्बंधित कंटेंट उपलब्ध कराता है।
SEO के लिए LSI कीवर्ड का उपयोग कैसे करें
अभी तक आपने जाना की lsi keywords kya hai . यदि आप कंटेंट में LSI कीवर्ड इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए आपको निम्न बातो को समझाना चाहिए।
- कंटेंट में टारगेट कीवर्ड से सम्बंधित LSI कीवर्ड सर्च करने के लिए कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल करना चाहिए। कीवर्ड रिसर्च टूल की मदद से आप टारगेट कीवर्ड से सम्बंधित Phrase और LSI कीवर्ड आसानी से सर्च करके कंटेंट में इस्तेमाल कर सकते है।
- आर्टिकल , ब्लॉग में LSI कीवर्ड का इस्तेमाल स्वाभाविक रूप से हैडिंग , सब हैडिंग , टेक्स्ट , इमेज ऑल्ट टेक्स्ट में इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन औसत से अधिक कीवर्ड स्टफ़िंग नहीं करना चाहिए।
- LSI कीवर्ड का इस्तेमाल आर्टिकल के मेटा टैग , मेटा डिस्क्रिप्शन में करना चाहिए इससे यूजर और सर्च इंजन को कंटेंट के टॉपिक को समझने में आसानी होती है।
- आर्टिकल में इंटरलिंग में इस्तेमाल होने वाले एंकर टेक्स्ट में LSI कीवर्ड का स्वाभाविक रूप से इस्तेमाल करना चाहिए।
- कंटेंट में इस्तेमाल होने वाले इमेज फाइल नाम और ग्राफ के लिए LSI कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए . इमेज फाइल नाम में LSI कीवर्ड के इस्तेमाल से सर्च इंजन को कंटेंट और इमेज के रिलेशन को समझने में आसानी होती है।
- आर्टिकल के URL में मैन कीवर्ड या फिर LSI कीवर्ड के इस्तेमाल से यूजर और सर्च इंजन को आर्टिकल के कंटेंट को समझने में आसानी होती है।
यहाँ पर हमने आपको बताया की lsi keywords kya hai और कंटेंट में बेहतर LSI कीवर्ड के सर्च , इस्तेमाल के बारे में भी बताया। कंटेंट में LSI कीवर्ड के इस्तेमाल से सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERPs) में रैंकिंग और अधिक से अधिक रेलेवेंट यूजर तक कंटेंट को पंहुचा सकते है।
सम्बंधित जानकारी
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है? प्रकार, कोर्स, फ़ायदे और कैसे कार्य करता है

- Blog Par Traffic Kaise Badhaye – 15+ ट्रैफ़िक बढ़ाने के तरीके



- सफल और प्रोफेशनल Blogger Kaise Bane 10+ आसान तरीक़े।



- ब्लॉग पोस्ट को गूगल में फास्ट इंडेक्स कैसे करे



- SEO क्या है , सीखे वेबसाइट का SEO कैसे करे पूरी जानकारी जाने



- सोशल मीडिया से बैकलिंक कैसे बनाये 20+ आसान तरीके








