You are currently viewing लैपटॉप और टैबलेट में अंतर

लैपटॉप और टैबलेट में अंतर

Rate this post

लैपटॉप एक पोर्टेबल कंप्यूटर डिवाइस है जिसमें इनपुट, आउटपुट के लिए विभिन्न पोर्ट्स दिए होते है। इसके आलावा इसे फुल ऑपरेटिंग सिस्टमके साथ प्रोफेशनली , गेमिंग , वीडियो एडिटिंग आदि के लिए उपयोग किया जा सकता है जबकि टैबलेट एक हल्का, पोर्टेबल, टच स्क्रीन कंप्यूटर डिवाइस है जो आमतौर पर मोबाइल ओएस पर वर्क करता है। आज हम इस आर्टिकल हम आपको बताएँगे कि लैपटॉप और टेबलेट क्या है और laptop aur tablet mein antar क्या है। चूँकि ये गैजेट्स हमारी लाइफ का एक अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं तो इनके बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए ।  क्योंकि आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि आज भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें इनका उपयोग और अंतर में संदेह रहता है।

लैपटॉप क्या है ? What Is Laptop Computer

लैपटॉप कंप्यूटर जिसे शार्ट में लैपटॉप भी कहते है , एक  पोर्टेबल पर्सनल कंप्यूटर है जिसे मोबाइल उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह छोटा और हल्का कंप्यूटर होता है  जिसे यूज़र्स कही भी आसानी से ले जाकर  उपयोग कर सकता है  लैपटॉप में आमतौर पर एक डिस्प्ले स्क्रीन, कीबोर्ड और एक ट्रैकपैड या पॉइंटिंग डिवाइस होता है। लैपटॉप में एक इनबिल्ड रिचार्जेबल बैटरी लगी होती है , जिससे यूज़र्स बिना इलेक्ट्रिक के निश्चित समय तक उपयोग कर सकता है। 

लैपटॉप विभिन्न आकारों में आते हैं, कॉम्पैक्ट और हल्के मॉडल से लेकर अल्ट्राबुक के रूप में जाना जाता है, इसके आलावा हाई लेवल गेम और प्रोफेशनल वर्क के लिए भी लैपटॉप का उपयोग  किया जाता है ,जिनमें विभिन्न प्रकार के सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन चलाने, इंटरनेट से कनेक्ट होने  और वर्ड प्रोसेसिंग, वेब ब्राउज़िंग, मल्टीमीडिया उपयोग  और अन्य बहुत सारे कार्यो के लिए उपयोग होता है।

डेस्कटॉप कंप्यूटर की तुलना में, लैपटॉप को  पोर्टेबल  उपयोग के  लिए डिज़ाइन किया गया है, यूज़र्स  ट्रैन , बस , फ्लाइट आदि में चलते या अन्य विभिन्न स्थानों में कंप्यूटर पावर का उपयोग कर सके।    जो उन्हें यूज़र्स के लिए उपयुक्त बनाता है जिन्हें चलते समय या विभिन्न स्थानों पर कंप्यूटिंग शक्ति की आवश्यकता होती है।

टैबलेट क्या है ? What Is Tablet Computer

टैबलेट एक प्रकार का मोबाइल कंप्यूटिंग डिवाइस है जिसमें आम तौर पर एक फ्लैट, टचस्क्रीन डिस्प्ले होता है और इसे पोर्टेबल उपयोग के  लिए डिज़ाइन किया गया है। टैबलेट अक्सर स्मार्टफ़ोन से बड़े होते हैं लेकिन ट्रेडिशनल  लैपटॉप की तुलना में अधिक कॉम्पैक्ट होते हैं। के बात जो टैबलेट को लैपटॉप से अलग करती है वह है इसका टच आधारित  इंटरफ़ेस है, जहां यूज़र्स  स्क्रीन पर टैप करके, स्वाइप करके या इशारों का उपयोग करके डिवाइस के साथ इंटरैक्ट हो सकता  हैं।

एक सामान्य टैबलेट की प्रमुख विशेषताओं  कुछ इस प्रकार की होती है

  • Touchscreen interface : टैबलेट में यूज़र्स  के साथ कम्यूनिकेट करने  के लिए टच स्क्रीन का उपयोग किया जाता  हैं, जिससे फिजिकल  कीबोर्ड या माउस की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।
  • Portability: टैबलेट को हल्के और पोर्टेबल होने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे इसे चलते-फिरते आसानी से उपयोग  जा सकता  है।
  • App ecosystem: टैबलेट विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, जैसे  की गूगल का एंड्रॉइड, एप्पल का  iOS), और माइक्रोसॉफ्ट का  Windows। यूज़र्स अपने आवश्यकता अनुसार   विभिन्न प्रकार के कार्यों को करने के लिए ऐप स्टोर से एप्लिकेशन (ऐप) डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकता  हैं।
  • Multimedia consumption: टैबलेट का उपयोग आमतौर पर वीडियो देखने, गेम खेलने, ई-बुक्स  पढ़ने और इंटरनेट ब्राउज़ करने जैसे अनेको एक्टिविटी के लिए उपयोग कर सकता है।
  • Productivity: कुछ टैबलेट को प्रोफेशनली और प्रोडक्शन के लिए उपयोग किया जा सकता है जैसे की  यूज़र्स  को  वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट क्रिएट और एडिट करने  , और प्रेसेंटेशन आदि के लिए उपयोग कर सकता है।
  • Connectivity: टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए  वाई-फाई , ब्लूटूथ , इंफ्रारेड आदि कनेक्टिंग फीचर्स दिए जाते है जो यूज़र्स को इंटरनेट उपयोग करने , कांफ्रेंस , मीटिंग ,ईमेल आदि जैसे कार्यो को आसान बनाने में मदद करते है।

टैबलेट को मनोरंजन, एजुकेशन , बिज़नेस  और पर्सनल  सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है ।  ये यूज़र्स को कंप्यूटर की पोर्टेबल सर्विस देने के लिए विभिन्न  प्रकारो से उपयोग किये जाते है।

laptop aur tablet mein antar को टेबल से समझे

LaptapTablet
लैपटॉप स्क्रीन को हींग की मदद से फोल्ड और अनफोल्ड किया जाता हैइसको उपयोग करने के लिए फ्लैट टच स्क्रीन इंटरफ़ेस दिया होता है।
फिजिकली कीबोर्ड और टचपैड या माउस का उपयोग करना पड़ता है ।इसमें ऑन-स्क्रीन वर्चुअल कीबोर्ड और टचस्क्रीन होता है ।
इसमें फुल वर्शन डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे की Windows, MacOS, Linux का उपयोग किया जाता हैइसमें मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे की Android, iOS आदि का उपयोग किया जाता है।
आम तौर पर टैबलेट्स की तुलना में साइज में बड़े और भारी होते है।लैपटॉप की तुलना में हल्के और साइज में छोटे होते है
प्रोफेशनल और हैवी एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा सकता है।मोबाइल और लाइट ऐप्स का उपयोग किया जाता है।
स्टोरेज के लिए बेस साइज के HDDs या SSD का उपयोग किया जा सकता है।इंटरनल फ्लैश मेमोरी पर निर्भर होने के कारण स्टोरेज कम होती है।
कनेक्टिविटी के लिए विभिन्न पोर्ट्स जैसे की USB, HDMI आदि होते हैएक्सटर्नल कनेक्टिविटी के लिए लिमिटेड पोर्ट होते है
इसका उपयोग गेमिंग , वीडियो एडिटिंग और अन्य प्रोफेशनल कार्य किये जा सकते है।मल्टीमीडिया या अन्य सामान्य कार्यो के लिए उपयोग किये जाते है।
इनकी क़ीमत डेस्कटॉप की तुलना में अधिक होती है।इनकी क़ीमत लैपटॉप की तुलना में कम होती है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply