यदि आप वेबसाइट पर हमेशा आर्टिकल पोस्ट करते है और आर्टिकल रैंक नहीं होता है और आप इस बात को भी समझ नहीं पा रहे है की आर्टिकल लिखते समय हम क्या गलतिया करते है जिससे आर्टिकल रैंक नहीं हो पा रहा है तो अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योकि अब आप सही जगह पर आये है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बातएंगे की high quality content kaise likhe उसके लिए सही स्ट्रेटेजी क्या होती है जिससे आपका आर्टिकल अन्य लोगो से अलग रहे और गूगल आपके कंटेंट को रैंक करे।
आज के समय में डिजिटल मार्केटर, ब्लॉगर, वेबसाइट ओनर और अन्य सभी चाहते है की वेबसाइट पर पब्लिश किया जाने वाला प्रत्येक कंटेंट अधिक से अधिक लोगो द्वारा रीड किया जाये। इसके लिए राइटर अनेको प्रकार की स्ट्रेटेजी को अपनाते है जैसे की Keyword Research करना , कंटेंट को विस्तार से लिखना , heading और subheading का इस्तेमाल करना , कंटेंट की लेंथ और पैराग्राफ को समझना आदि बाते शामिल होती है ।
इन सभी Point पर हमने भी On Page SEO और How to get website top rank In Google आर्टिकल में डिटेल्स में चर्चा किया है। लेकिन इन सभी SEO strategy के आलावा कुछ पॉइंट ऐसे होते है जिन्हे हम समझ नहीं पाते है। यदि आप आज के समय में आर्टिकल को रैंक कराना चाहते है तो इसके लिए आपको content के साथ साथ वीडियो और इन्फोग्राफिक्स को भी समझना बहुत जरूरी है।
आर्टिकल में Multimedia का उपयोग करना
वेबसाइट पर पब्लिश किया जाने वाला कंटेंट किसी भी रूप में हो सकता है जिसे यूजर आसानी से पढ़ सके , कॉन्टेक्ट के साथ इंटरेक्ट हो सके और User की सभी जरूरते पूरी हो सके।
वैसे वेबसाइट पर अनेको प्रकार से कंटेंट पब्लिश किये जाते है लेकिन हमने रिसर्च करने के बाद कुछ मुख्य पॉइंट को समझा है जिनके इस्तेमाल से आप यूजर के लिए एक अच्छा आर्टिकल तैयार कर सकते है।
नीचे आप वेबसाइट पर एक Eye Catchy Content लिखने के कुछ नियमो को समझे और आगे आगे वाले आर्टिकल को बेहतर बनाये।
- Textual: इसमें लिखित और पढ़ने योग्य किसी भी Textual Content को शामिल किया गया है जैसे की न्यूज़ आर्टिकल , ब्लॉग पोस्ट, रिव्यु , आदि

- Visual: इसमें किसी भी तरह का देखने योग्य वीडियो , इमेज ,ग्राफ आदि शामिल हो सकता है जिससे यूजर देख कर आसानी से समझ सके।

- Audio : इसमें आप कंटेंट के अनुरूप सुनने योग्य आवाज को शामिल कर सकते है जिससे यूजर सुनकर आपके कंटेंट को समझ सके।

SEO के टर्म से समझा जाए तो textual content बहुत महत्वपूर्ण है जिसमे आप किसी भी विषय में विस्तार जानकारी दे सकते है। लेकिन आप अनुमान लगा सकते है की आने वाले समय में लोगो का इंट्रेस्ट वीडियो और इमेज में अधिक होने वाला है। यदि आपके वेबसाइट में पब्लिश होने वाले आर्टिकल में इमेज और वीडियो का एक सही अनुपात में इस्तेमाल करते है तो इससे आपके कंटेंट की रैंक होने की सम्भावनाये अबढ़ जाती है।
यदि आप वेबसाइट के कंटेंट को विस्तारपूर्वक और कंटेंट को अधिक से अधिक माध्यम (Text , Image , Video ,Audio) में यूज़ करते है तो सर्च इंजन आपके कंटेंट को अधिक वैल्यू देगा और कंटेंट को रैंक करने में भी मदद करेगा।
keyword research करे
आर्टिकल लिखने का कार्य कीवर्ड रिसर्च से स्टार्ट होता है आप जिस विषय पर आर्टिकल लिखना चाहते है उसके बारे में अच्छी तरह से कीवर्ड रिसर्च करें और देखे की उस कीवर्ड में Monthly Search Volume , Keywords ed difficulty और CPC कितना है इस बात को समझते हुए कीवर्ड का चुनाव करे।आर्टिकल को रैंक करने के लिए कीवर्ड रिसर्च सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Target Audience की Need को समझे
आर्टिकल लिखने से पहले आपको रिसर्च करने की जरुरत है जिससे आप आसानी से यह पता लगा सकते है की आपकी टारगेट ऑडियंस सबसे अधिक क्या सर्च करती है और क्या ऑडियंस को अन्य वेबसाइट से सही आंसर मिल पाते है या नहीं।

यदि आप ऑडियंस की सवालों का सही उत्तर देते है तो आप एक विश्वसनीय और Loyal Audience से एक अच्छा रिश्ता बना सकते है।
अपने Competitor को समझे
आर्टिकल लिखने से पहले आप अपने niche से सम्बंधित कॉम्पिटिटर की वेबसाइट पर विजिट करे और देखे की उन्होंने कंटेंट को किस तरह से लिखा है। उनकी राइटिंग स्टाइल को समझे और उनमे उन कमियों को भी समझने का प्रयास करे जो उन्होंने नहीं लिखा है और उन्हें अपने आर्टिकल में लिखे।

आर्टिकल में Grammar , Spelling पर ध्यान दे
आर्टिकल लिखते समय ग्रामर , स्पेलिंग और पैराग्राफ की लम्बाई का विशेष ध्यान रखे। क्योकि ग्रामर , स्पेलिंग मिस्टेक होने पर यूजर को आर्टिकल पढ़ने में अधिक इंट्रेस्ट नहीं आएगा और वह बीच में आर्टिकल छोड़ कर चला जायेगा।

Current और Up to date कंटेंट लिखे
आर्टिकल में सही और नए आंकड़ों के साथ कंटेंट को लिखे। वेबसाइट में पब्लिश आर्टिकल को समय समय पर अपडेट करते रहे इससे यूजर आपके वेबसाइट पर ट्रस्ट करेगा और भविष्य में आने की संभावना रहेगी। आपको कोशिश करे की कंटेंट स्टैटिक की जगह Current और न्यूज़ से सम्बंधित हो इससे वेबसाइट को जल्दी से रैंक मिलती है।
टाइटल को बहुत ही Attractive और Catchy बनाये
आर्टिकल पर आने वाले 80 % यूजर हेड लाइन को देखते है और उसी के अनुसार आगे का आर्टिकल पढ़ते है इसलिए आपको आर्टिकल की main heading के साथ साथ अन्य सभी हैडिंग को भी बहुत ही अट्रेक्टिव बनाना है। आर्टिकल में विज़िटर को इस बात का भरोसा दिलाये की आप जिस कंटेंट को सर्च करना चाह रहे है उसे हमने इस आर्टिकल में विस्तार से और आसान भाषा में समझाया है।
कंटेंट को आसान और उदाहरण के साथ समझाए
लोग किसी भी विषय को स्टोरी के माध्यम से आसानी से समझ जाते है इसलिए आप आर्टिकल लिखते समय उदाहरण और कहानियो का सहारा ले इससे आप किसी भी कठिन टॉपिक को आसानी से समझा सकते है । कंटेंट में आप अपने व्यक्तिगत अनुभव और विचारो को भी साँझा कर सकते है क्योकि आर्टिकल पढने वाला व्यक्ति आपको follow करता है और आपके द्वारा बताई गयी प्रत्येक बात को सुनने का प्रयास करता है।
अधिक और अनावश्यक वर्ड्स को हटाए
आर्टिकल को पूरा लिखने के बाद उसकी ग्रामर और स्पेलिंग को चेक करते समय जरुरत से अधिक वर्ड्स और पैराग्राफ को Correct करे और अनावश्यक वर्ड्स को हटाए जिससे रीडर आर्टिकल को पढ़ते समय थका और निराश महसूस न करे। आर्टिकल में कीवर्ड से सम्बंधित परिभाषा को शामिल करे और कीवर्ड से सम्बंधित विषय को आसान भाषा में समझाने का प्रयास करे।

आर्टिकल का निष्कर्ष लिखे।
आर्टिकल को लिखते समय उसका निष्कर्ष जरूर लिखे इससे आप पाठको को इस बात के बारे में याद दिला सकते है जिसके बारे में पूरे आर्टिकल में चर्चा किया है। और उनसे आर्टिकल का फीडबैक और रिव्यु भी मांग सकते है जिससे आप यूजर की भावनाओ को समझ सकते है

आर्टिकल से सम्बंधित Question और Answer तैयार करें
आप जिस विषय पर आर्टिकल लिख रहे है उस से सम्बंधित Question और Answer तैयार करे और उसी के अनुसार आर्टिकल लिखे और आर्टिकल लिंक को Question के रूप में शेयर करने का प्रयास करे । सम्बंधित टॉपिक पर सही Question पाने के लिए Quora वेबसाइट का सहारा ले सकते है।

इस आर्टिकल में हमने जाना की वेबसाइट पर अधिक से अधिक ट्रैफिक ड्राइव करने के लिए High Quality Content Kaise Likhe . उम्मीद करते करते है की आर्टिकल को पढ़ कर आप एक हाई लेवल का कंटेंट लिख पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए कमेंट करे आपका कमेंट हमनरे आने वाले आर्टिकल को और बेहतर बनाने में मदद करेगा।
सम्बंधित जानकारी
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है? प्रकार, कोर्स, फ़ायदे और कैसे कार्य करता है

- Blog Par Traffic Kaise Badhaye – 15+ ट्रैफ़िक बढ़ाने के तरीके



- सफल और प्रोफेशनल Blogger Kaise Bane 10+ आसान तरीक़े।



- ब्लॉग पोस्ट को गूगल में फास्ट इंडेक्स कैसे करे



- SEO क्या है , सीखे वेबसाइट का SEO कैसे करे पूरी जानकारी जाने



- सोशल मीडिया से बैकलिंक कैसे बनाये 20+ आसान तरीके





