You are currently viewing बी.बी.ए का फुल फॉर्म कहा से और कैसे करें
bba full form

बी.बी.ए का फुल फॉर्म कहा से और कैसे करें

Rate this post

इस आर्टिकल में हम जानेगे की BBA क्या होता है इसका फुल फॉर्म (BBA Full Form) क्या होता है और इसे कैसे करें , इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, BBA कुल कितने साल का पाठ्यक्रम है और इसमें कुछ कितने सेमेस्टर होते है , इसके लिए कौन कौन से सब्जेक्ट होते है और कहा से करे इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। बहुत से लोगो को इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी नहीं होती है तो वह इस कोर्स को अच्छे से समझ नहीं पाते और वह किसी अन्य फील्ड में चले जाते है। आपको चिंता करने की कोई बात नहीं हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से BBA से संबधित पूरी जानकारी देंगे तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

BBA क्या है? BBA Full Form In Hindi

BBA का पूरा नाम Bachelor Of Business Administration” है यह एक bachelor डिग्री कोर्स है इसमें विद्यार्थी को बिज़नेस के नियम और तरीको का अध्ययन कराया जाता है । दोस्तों BBA का पूरा नाम यानि की इसका फुल फॉर्म (BBA full Form) “Bachelor Of Business Administration” होता है जिसे हिंदी में “व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक” के नाम से जाना जाता है इस कोर्स में विद्यार्थी व्यवसाय और उसके मैनेजमेंट के तरीके और नियमो का अध्ययन करता है।

यह कोर्स उन विद्यार्थियो के लिए सही है जो लोग बिज़नेस में अधिक रूचि रखते है और आगे चल कर अपना खुद का बिज़नेस या फिर किसी प्राइवेट या सरकारी संस्थान में बिज़नेस से सम्बंधित नौकरी करना चाहते है।

BBA Full Form

Bachelor Of Business Administration

व्यवसाय प्रशासन स्नातक

BBA कितने साल में कर सकते है

यह कोर्स 3 -4 सालो का होता है जिसमे विद्याथी को मार्केटिंग, फाइनेंस , नेशनल और इंटरनेशनल व्यापार ,Human Resources से सम्बंधित जानकारी दी जाती है।

BBA करने के लिए योग्यता

इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को इंटरमीडिएट (10 +2 ) में कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है। यदि विद्यार्थी ने 12 में इकोनॉमिक्स विषय लेकर पढ़ा है तो उसे BBA करने में अधिक परेशानी नहीं होगी और जल्दी से समझ आ जायेगा और यदि उसने किसी अन्य विषय से 12 पास किया है तो फिर भी वह इस कोर्स को कर सकता है।

BBA में एड्मिशन कैसे ले

यदि आप BBA का कोर्स किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से करना चाहते है तो कुछ यूनिवर्सिटी इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है यदि आप यूनिवर्सिटी द्वारा करायी जाने वाली प्रवेश परीक्षा में पास नहीं होते है तो आप किसी अन्य प्राइवेट कॉलेज के द्वारा इस कोर्स को कर सकते है जो बिना प्रवेश परीक्षा के Direct Admission लेते है. इंडिया में जिन प्रवेश परीक्षा के द्वारा BBA करने के लिए एडमिशन लिया जाता है उनके नाम नीचे लिस्ट कर रहे है

  • NPAT
  • DU JAT
  • IPMAT
  • UGAT
  • AIMA
  • SET

कोर्स की अवधि


B.B.A. (Bachelor of Business Administration) एक स्नातक की डिग्री होती है जिसे विद्यार्थी द्वारा 3 से 4 सालो में पूरा किया जाता है इस कोर्स को कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है और उसी के अनुसार परीक्षा करायी जाती है। इस कोर्स को आप फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम किसी भी तरीके से अपने जरुरत , कंडीशन के आधार पर कर सकते है।

बीबीए के मुख्य विषय

BBA में विद्यार्थी को सेमेस्टर के आधार पर अकाउंट , मैनेजमेंट , मार्केटिंग और Human Resource के बारे में बताया जाता है तो BBA के विषय भी इसी के आधार पर रहते है जैसे की आप नीचे लिस्ट में देख सकते है।

  • Accounting
  • Economics
  • Operation Management
  • Business Law and Ethics
  • Organizational Behavior
  • Marketing
  • Financial Management
  • Human Resource management etc

BBA करने के लिए सेमेस्टर के अनुसार विषय

BBA का कोर्स 3-4 साल का होता है और उसी के आधार पर कोई कॉलेज इसको आसान बनाने के लिए सेमेस्टर में बाँट देते है जैसे की आप नीचे देख सकते है।

Semester 1

  • Business English – I
  • Business Mathematics – I
  • Principles of Micro Economics
  • Principles of Financial Accounting
  • Fundamentals of Information Technology
  • Elements of Management
  • Enrichment Course-I

Semester 2

  • Business English – II
  • Principles of Macro Economics
  • Business Mathematics – II
  • Logic & Critical Thinking
  • Company Accounts
  • Introduction to Indian Society
  • Enrichment Course –II

Semester 3

  • Introduction to Indian Business Environment
  • Introduction to Business Statistics
  • Government & Business
  • Cost & Management Accounting
  • Enrichment Course -III
  • Oral Communication in Business
  • Managerial Skills

Semester 4

  • Taxation
  • Introduction to Operations Research
  • ntroduction to Organizational Behavior
  • Introduction to Ethics & Corporate Social Responsibility
  • English Literature
  • Indian Business History
  • Enrichment Course –IV
  • Introduction to Environmental Management

Semester 5

  • Introduction to Operations Management
  • Business Law
  • Human Resource Management
  • Indian Economy
  • Fundamentals of Financial Management
  • Marketing Management
  • Enrichment Course –V

Semester 6

  • Fundamental of International Business
  • Entrepreneurship
  • Principles of Research Methodology
  • Introduction to Strategic Management
  • Management Information System
  • Financial Services

Top B.B.A. Colleges In India

  • Christ University (Bangalore)
  • Loyola College (Chennai)
  • Amity University (Noida)
  • Department of Management, J.D Birla Institute (Kolkata)
  • Jagan Institute of Management Studies (Delhi)
  • Narsee Monjee Institute of Management Studies (Mumbai)
  • Chaudhary Charan Singh University (Meerut)

BBA के बाद नौकरी के क्षेत्र और संभावनाएं

BBA करने के बाद नौकरी की बहुत सारे अवसर मिलते है चाहते तो आप अपना खुद का बिज़नेस या फिर किसी गोवेर्मेंट या फिर प्राइवेट संस्थान में नौकरी कर सकते है। BBA करने के बाद वैसे बहुत सारे संस्थान है लेकिन नीचे लिस्ट के माध्यम से हम कुछ संस्थान के नाम बता रहे है जहा आप नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है।

  • Banks
  • Business Houses
  • Export Companies
  • Industrial Houses
  • Financial Organizations
  • Educational Institutes
  • Marketing Organizations
  • Business Consultancies
  • Multinational Companies

बी.बी.ए करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है

BBA या फिर अन्य कोई भी कोर्स करने के बाद सैलरी फिक्स नहीं रहती है यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस संस्थान में काम करते है और वह सरकारी है या फिर प्राइवेट और संस्थान का कार्य और कार्य क्षेत्र कितना बड़ा है उसी के आधार पर सैलरी निश्चित की जाती है

मतलब की सैलरी हर संस्थान में अलग अलग होती है और उम्मीदवार के अनुभव और कार्य करने के तरीको से भी सैलरी निर्धारित की जाती है लेकिन फिर भी एक अनुमान से एक BBA candidate को सुरुवाती दिनों में लगभग 15 -20 हजार हर महीने तक हो सकती है और बाद में यह सैलरी बाद कर 20 से 50 हजार तक भी हो सकती है।

बी.बी.ए के बाद किस तरह की पोस्ट मिल सकती है

BBA करने के बाद विद्यार्थी को नीचे दिए गए पोस्ट में काम कर सकता है ये पोस्ट के नाम और कार्य हर कंपनी में अलग भी हो सकता है।

  • Business Administration Professor
  • Finance Managers
  • Human Resource Managers
  • Business Administration Researcher
  • Information Systems Managers
  • Production Managers
  • Business Consultants
  • Management Accountants
  • Marketing Managers

BBA करने के बाद क्या करें

ये सवाल बहुत से युवाओ के मन में रहता है की BBA करने के बाद कौन सा कोर्स करे या फिर नौकरी तो इसका साधारण सा उत्तर है की ये आपको इच्छा पर निर्भर करता है मतलब की BBA करने के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध रहते है या तो आप अपना खुद का बिज़नेस करे , नौकरी करे या फिर आगे की Post Graduation Level पढ़ाई कर सकते है। हम कुछ कोर्स के नाम बता रहे है जिन्हे आप BBA के बाद कर सकते है।

  • MBA (Master of Business Administration)
  • PGDM (Post Graduate Diploma in Management)
  • MMS (Master Degree in Management Studies)

BBA करने के लिए कितनी फीस लगती है

BBA करने वाले हर एक विद्याथी के मन में ये सवाल जरूर आता है की BBA में कुल कितना पैसा लगता है तो आपको बता दे की इसकी फीस हर एक यूनिवर्सिटी और कॉलेज में अलग अलग होती है और यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आप इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करना चाहते है या फिर किसी प्राइवेट कॉलेज से और उसके लिए आप कोर्स के आलावा और कौन सी सर्विस और सेवा लेना चाहेंगे जैसे की हॉस्टल , फ़ूड , लाइब्रेरी इत्यादि वैसे इसकी अनुमानित फीस न्यूनतम 50000 -60000 से लेकर 400000 तक हो सकती है यदि आप इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करेंगे तो फीस कम भी हो सकती है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा हमने BBA के फुल फॉर्म (BBA Full Form) मतलब की BBA क्या है कैसे और कहा से करे . उम्मीद करते है की ऊपर इस आर्टिकल के द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी तो इसे आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करे और इस आर्टिकल से संबधित कोई सवाल और संदेह है तो हमें नीचे कमेंट के माधयम से अपने सुझाव दे

हमारे अन्य ब्लॉग और आर्टिकल को भी पढ़े simiserice.com simitech.in

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply