जैसा की हम भली भांति जानते है कि सम्पूर्ण विश्व एवं भारत देश इस समय Covid -19 जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। कोरोना जैसे खतरनाक एवं जानलेवा वायरस को काबू करने में हमारे देश के डॉक्टर्स एवं उनके सहायक कर्मियों को बहुत बड़ा योगदान रहा है ,आज के इस पोस्ट में हम आपको मेडिकल के क्षेत्र से सम्बंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराने जा रहे है। आज हम आपको ANM (ANM Full From)फुल फॉर्म एवं कोर्स से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ विस्तार से साँझा करेंगे। ANM की Full Form एवं इससे जुडी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
ANM का Full Form
Auxiliary Nursing Midwifery
सहायक नर्स दाई
ANM मेडिकल एवं नर्सिंग के क्षेत्र से जुड़ा हुआ एक दो वर्षीय कोर्स होता है जोकि विशेष रूप से छात्राओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है . ANM की Full Form Auxiliary Nursing Midwifery होती है जिसको हिंदी भाषा में “सहायक नर्स दाई “के नाम से भी जाना जाता है।
ANM course क्या होता है।
ANM कोर्स मेडिकल एवं नर्सिंग के क्षेत्र से जुड़ा एक बहुत ही पॉपुलर दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होता है जोकि विशेषकर छात्राओं के लिए बनाया गया है। इस कोर्स की अवधि पूरी होने बाद छात्राओं को 6 महीने की किसी भी मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल में इंटर्नशिप करना अनिवार्य होता है। ANM कोर्स को ANM nursing के नाम से भी जाना जाता है। इस कोर्स को करने के पश्चात छात्राओं को सामुदयिक रूप से स्वास्थ्य लाभ सेवाएं प्रदान करनी होती है।
ANM कोर्स के लिए योग्यता
इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आवेदक को किसी भी बोर्ड अथवा विश्विद्यालय से 12 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए छात्राओं को किसी विशेष विषय समूह से (आर्ट्स ,साइंस ,कॉमर्स )उत्तीर्ण होना आवश्यक नहीं है किसी भी विषय के छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदक के 12 वी में 45 % अंको का होना अनिवार्य है तथा व्यक्ति की आयु 17 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
ANM Course में एडमिशन कैसे प्राप्त करे।
ANM में प्रवेश प्राप्त करने के लिए भिन्न -भिन्न शिक्षण संस्थानों में भिन्न -भिन्न नियम एवं दिशा निर्देश लागू किये जाते है। सर्वप्रथम आवेदक को 12 वी में 45 % अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है। कुछ शिक्षण संस्थान जैसे की प्राइवेट संस्थान इस कोर्स में डायरेक्ट प्रवेश भी लेते क्योंकि वे इसकी फीस अधिक लेते है वही दूसरी और कुछ संसथान मेरिट के आधार पर छात्राओं का चयन करते है। कुछ प्रतिष्ठित शिक्षण सं संस्थान इस कोर्स में प्रवेश के लिए मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम का भी आयोजन भी करते है।
ANM (Auxiliary Nursing Midwifery) के मुख्य कार्य।
ANM (Auxiliary Nursing Midwifery ) के मुख्य कार्य निम्न प्रकार है।
- बच्चो के टीकाकरण अभियान में सहायक बनना।
- Covid -19 के Vaccination प्रोग्राम में योगदान देना।
- महिलाओ सम्बंधित रोगो एवं प्रेग्नेंसी जैसे जटिल मामलों में सहायक का कार्य करना।
- मेडिकल उपकरण एवं रिकार्ड्स को मेन्टेन करना।
- जच्चा एवं बच्चा की सेहत से सम्बंधित जानकारी प्रदान करना।
- ANM सरकारी सामुदायिक केन्द्रो एवं उपकेंद्रों में सहायक एवं सहायक नर्स का कार्य करते है।
- गाँव एवं शहरों में लोगो को परिवार नियोजन योजना की जानकारी प्रदान करना।
भारत के ANM कोर्स शिक्षण संस्थान
वैसे तो ANM ट्रेनिंग के लिए हर एक शहर में एक दो संस्थान होते है जो इसकी कोर्स और ट्रेनिंग करते है लेकिन नीचे हम भारत के कुछ प्रसिद्द ANM कॉलेज के नाम बता रहे है जिसे आप नीचे देख सकते है।
- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद।
- इंदिरा गांधी नर्सिंग स्कूल , अहमदाबाद।
- श्री स्वामी भूमानन्द कॉलेज – स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, Haridwar.
- K D A नर्सिंग कॉलेज मुंबई।
- अवध इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल टेक्नोलॉजी ,लखनऊ.
ANM कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
ANM का कोर्स करने के बाद छात्राओं के लिए नौकरी के बहुत सारे अवसर खुल जाते है जैसे की आप नीचे देख सकते है।
- सरकारी हॉस्पिटल (गवर्नमेंट हॉस्पिटल )
- निजी अस्पताल
- नर्सिंग स्कूल में टीचिंग
- नर्सिंग स्टाफ
- वृद्धाश्रम
- सरकारी स्वास्थ्य योजना
- ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
- सरकारी आयर्वेदिक औषधालय
ANM के बाद पद
ANM कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्य माने जाते है जोकि इस प्रकार है
- होम केयर नर्स
- स्टाफ नर्स
- कम्युनिटी हेल्थ नर्स
- नर्सिंग एडुकेटर
- ICU नर्स
ANM कोर्स syllabus (पाठ्क्रम )
ANM कोर्स का पाठ्क्रम दो वर्षो के कार्यक्रम के आधार पर निर्धारित किया जाता है जोकि अलग -अलग शिक्षण संस्थानों में भिन्न हो सकता है परन्तु ANM का सामान्य पाठ्क्रम कुछ इस प्रकार है –
ANM पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष – (ANM First year syllabus)
- सामुदायिक स्वास्थ्य एवं नर्सिंग (Health Community and Nursing)
- व्यावहारिक विज्ञानं (Behaviorial science)
- स्वास्थ्य संवर्धन एवं पोषण (Health Promotion and nutrition)
- स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन सिद्धांत (Health center management theory)
- बाल स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य नर्सिंग (child health and health nursing)
ANM पाठ्यक्रम द्वितीय वर्ष – (ANM Second year syllabus)
- बाल स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य नर्सिंग – 2 (Child health and Health nursing – 2)
- मिडवाइफरी सिद्धांत /प्रयोगात्मक (Midwifery theory/practical)
- स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन /प्रयोगात्मक (Health center management/Practical)
- पर्यावरण स्वछता (Environment sanitation)
- प्रसव वार्ड ट्रेनिंग (Pregnacy ward training)
ANM (Auxiliary Nursing Midwifery) की फीस
जैसा की हम आपको पहले भी बता चुके है की ये एक दो वर्षीय सर्टिफिकेट /डिप्लोमा कोर्स होता है ,कुछ शिक्षण संस्थानों जैसे सरकारी संस्थानों में इसकी फीस 10 हजार से 20 हजार रूपए प्रति वर्ष हो सकती है परन्तु उसके लिए आपको मेडिकल एग्जाम को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है। कुछ प्राइवेट एवं निजी मेडिकल संस्थानों इसकी कुल फीस 2 लाख रुपए तक हो सकती है जहा पर आप सीधा प्रवेश पा सकते है।
आपने क्या सीखा
आज के हमारे इस मेडिकल साइंस से सम्बंधित पोस्ट में आपने ANM का Full Form के बारे जाना ,हमने आपको बताया की ANM का Full Form क्या होता है इस कोर्स को कौन-कौन कर सकता है ,शैक्षिक योग्यता ,शिक्षण संस्थान ,कोर्स फीस ,नौकरी के अवसर जैसी महतवपूर्ण जानकारी प्राप्त की। हम ऐसी आशा करते है कि आपको हमारा आज का ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा और भविष्य में भी आप हमें इसी प्रकार प्रेम एवं सपोर्ट करते रहेंगे हम ऐसी आशा करते है – धन्यवाद।
अधिक जानकारी के लिए हमारे अन्य पोस्ट और ब्लॉग को भी पढ़े simitech.in Simiservice.com
इसे भी पढ़े Typhoid ke lakshan
- Multimedia क्या है? परिभाषा, इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग

- कंप्यूटर डेटा क्या है? परिभाषा, प्रकार और महत्व



- कंप्यूटर फोल्डर क्या है ? कंप्यूटर फ़ोल्डर के प्रकार, कार्य, और विशेषताएँ



- कंप्यूटर फ़ाइल क्या है ? इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग



- Computer Essay In Hindi – कंप्यूटर के उपयोग और महत्त्व पर निबंध



- फ़ोन में दिखे ये 5 संकेत तो समझ जाये की आपका फ़ोन हैक हो गया है



- फ़ोन पर आने वाले प्रमोशन और विज्ञापन कॉल से परेशान है तो इस तरह एक्टिवेट करें DND सर्विस



- फ़ायरवॉल क्या है इसके कितने प्रकार है और कैसे काम करता है



- होस्टिंग क्या है और अच्छा होस्टिंग कैसे ख़रीदे



- होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है इसमें कैरियर की सम्भावनाये , फ़ीस , सैलरी से सम्बंधित पूरी जानकारी





