हेलो दोस्तों आज हम आपको अपने आज के इस लेख के माध्यम से तकनीक एवं आपके जीवन से जुड़े एक महत्वपूर्ण तथ्य से अवगत करने कराने जा रहे है जिसका नाम एंड्राइड है (What is android in hindi )और आशा करते है हमारा पोस्ट आपको पसंद आएगा। जैसा की हम जानते है Mobile Phones हमारा जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। हमारे जीवन के अधिकतर कार्य Mobile Phones पर ही निर्भर रहते है ,आइये जानते है इस Mobile Phones से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।
दोस्तों अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो आपने Android शब्द जरूर सुना होगा आजकल अधिकतर Mobiles Phones को Android Phones ही कहा जाता है, दरअसल Android एक प्रकार का OS (Operating System ) होता है जोकि Google के द्वारा Develop किया गया है आजकल अधिकतर Smartphones एवं अन्य Gadgets जैसे – Smart Watches , Fitness Bands ,TV ,LCD आदि Android के OS पर ही आधारित होती है।
एंड्राइड क्या है। Meaning of Android in hindi.
अगर आंकड़ों की बात की जाये तो आजकल भारत में लगभग प्रत्येक घर में Android Phones का इस्तेमाल किया जाता है। मगर ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो Android का मतलब जानते होंगे, या फिर इस टेक्नोलॉजी से अवगत न हो , Android किसी प्रकार का Application या Server का नाम नहीं है ये एक प्रकार का Operating System होता है जिसके सभी अधिकार Goggle के पास सुरक्षित है। Android Linux Kernel पर आधारित एक Open Source Platform है।
Android का इतिहास। History of Android in Hindi.
Android को बनाने के श्रेय इसके चार founder Rich Miner,Andy Rubin , Nick Sears, Chris White को जाता है, इन्होने Android अक्टूबर 2003 में अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में बनाया था , शुरूआती समय में Android का उपयोग Digital Camera के OS के रूप में किया जाना था मगर कुछ समय बाद चलते इस OS को Smartphones के लिए Shift कर दिया गया।
वर्ष 2005 में Android के सभी अधिकार एवं Rights विश्व की सबसे प्रचलित कंपनी Goggle ने खरीद लिए थे जिसके पश्चात गूगल ने इसको और अधिक Advance OS के रूप में Market में उतारा जोकि आज के समय का सबसे Popular OS में से एक है। Goggle ने Android के डेवलपमेंट का कार्य इसके Founder Members को ही सौंप दिया जो बाद में Linux Kernel पर आधारित किया गया। ये एक प्रकार का Open Source Project था इसीलिए ये Third Party Manufactures के लिए भी Free में उपलब्ध है।
Android का इस्तेमाल किस तरह के Device में होता है।
Android जैसे शक्तिशाली OS का उपयोग अब मात्र Smartphones तक ही सीमित नहीं रह गया है। बड़ी बड़ी Gadgets निर्माता Companies ऐसे Device बना रही है जिनमे Android का इस्तेमाल बहुत आसानी किया जा सकता है। Android का उपयोग आजकल Smart Watches , Fitness bands , Smart TV , Security Camera , Television Receiver में किया जा रहा है जो इन Gadgets को User Freindly बनाने में हेल्प करती होता है।
इसे भी पढ़े विंडोज System के WIFI पासवर्ड को कैसे पता करें
एंड्राइड Versions. Android Versions in hindi.
Android 1.0 (एंड्राइड 1.0)
ये एंड्राइड का सबसे पहला वर्शन था इसीलिए इसको Beta वर्शन भी कहा जाता है इसको 5 नवंबर 2007 को को लांच किया गया था बाद में इसको HTC के मोबाइल के साथ लांच किया गया था इसमें कुछ सीमित Features दिए गए थे जैसे Youtube , Browser ,Map आदि।
Android version 1.5 (Cupcake)
एंड्राइड के cupcake (version 1.5) वर्शन को अप्रैल 2009 में लांच किया गया था जोकि पिछले वर्शन की तुलना में बेहतर Features एवं User Experience के साथ लाया गया था।
Android 1.6 (Donut)
एंड्राइड 1.6 (Donut) को सितम्बर 2009 को लांच किया गया था ,एंड्राइड का ये वर्शन CDMA नेटवर्क को भी सपोर्ट करता था जिससे की फ़ोन को Worldwide बेचा जा सके। इसमें कुछ ख़ास features जोड़े गए थे जैसे – quick search box ,toggle between camera ,galllery आदि।
Android version 2.0-2.1 (Eclair )
एंड्राइड Eclair को वर्ष 2009 में लांच किया गया था इस एंड्राइड वर्शन में हमें LIve wallpapers , Multi accounts support ,text to speech ,Google maps navigation जैसे features देखने को मिले थे।
Android Version 2.2 (fryo)
एंड्राइड Froyo को वर्ष 2009 में mobile wifi hotspot , device manager , एवं push notifications जैसे दमदार फीचर के साथ मार्किट में उतरा गया था जोकि लोगो के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया गया था।
Android 2.3 (Gingerbread)
एंड्राइड Gingerbread को सितम्बर 2010 में लांच किया गया था जिसमे नया User interface दिया गया था ,इस वर्शन में selfie camera ,video call ,एवं chatting जैसे आकर्षक features को जोड़ा गया था।
Honeycomb Android Version 3.0
एंड्राइड के इस वर्शन Honeycomb के नाम से जाना जाता है और इसे विशेष रूप से Tablet जैसे बड़े स्क्रीन वाले Gadgets को ध्यान में रखकर बनाया गया था।
Ice cream sandwich Android Version 4.0
एंड्राइड वर्शन ice cream sandwich को 2011 में लांच किया गया था जिसमे सबसे पहले face के द्वारा Phone को unlock करने का feature दिया गया था. इसके अतिरिक्त on screen बटन ,Gesture browsing जैसे फीचर्स भी इस वर्शन में देखने को मिले।
Jelly Bean Android Version 4.1- 4.3
Android वर्शन जैलीबीन को 2012 -2013 में लांच किया गया था,इस वर्शन में हमें कुछ advance features देखने को मिले जैसे –action button ,Google Now ,External display ,miracast , HDR photography आदि सम्मिलित थे।
kitkat Android Version 4.4
एंड्राइड वर्शन kitkat को सितम्बर 2013 में लांच किया गया था। इस वर्शन को इस तरह डिज़ाइन किया था की इस पर 512 MB RAM वाला स्मार्टफोन को भी बहुत आसानी से चलाया जा सके।
Android 5.0 (Lolipop)
इस एंड्राइड वर्शन को एक बहुत ही शानदार लुक के साथ introduce किया गया था जिसमे Navigation Bar design ,Lock screen Notification ,HD voice call , factory reset ,device protection जैसे उपयोगी फीचर्स दिए गए थे।
Marshmallow Android 6.0
एंड्राइड marshmallow 6.0 बहुत ही उपयोगी एवं आकर्षक फीचर्स के साथ मार्किट में उतरा गया था जैसे -fingerprint Phone unlock ,USB Type-C Support ,आदि। Google ने अपने इस वर्शन को 2015 में लांच किया था।
Nougat Android 7.0
एंड्राइड वर्शन Nougat में आधुनिक features जैसे की Split screen ,bigger display Support ,quick switch आदि देखने को मिलेंगे।
Andriod Version 8.0 (Oreo)
एंड्राइड वर्शन Oreo को गूगल ने वर्ष 2017 में एंड्राइड O के नाम से लांच किया था ,जिसमे Picture and picture mode ,setting menu changes, API ,password management ,auto fill जैसे features शामिल थे।
Android version 9.0 (Pie)
गूगल ने अपने इस प्रसिद्ध एंड्राइड वर्शन Pie को वर्ष 2018 में लांच किया था जिसमे पिछले version की तुलना मे बेहतर फीचर्स देखने को मिले थे जैसे – Navigation button design ,DND ( do not disturb ), Extend battery life आदि।
Android Version 10 (Q)
एंड्राइड के वर्शन 10 को Android Q के नाम के साथ वर्ष 2019 में गूगल के द्वारा लांच किया गया ,इसमें google ने नया Logo का उपयोग किया गया था। जिसमे कुछ और नए फीचर्स को जोड़ा गया था जैसे new API , Foldable Phone Support, system wide dark mode , Gesture navigation control, Smart reply आदि।
Android Version 11
एंड्राइड 11 को गूगल ने 2020 में लांच किया था ,इसमें बहुत अधिक features को जोड़ा गया था जैसे 24 hours notification saving ,स्क्रीन recording with audio ,Smart home device control section ,आदि।
Android 12 Feature in hindi
Google ने कुछ समय पहले अपने लेटेस्ट Android वर्शन 12 का Beta वर्शन लांच किया था जोकि कुछ ही स्मार्टफोन्स और developers के लिए उपलब्ध था गूगल ने बताया कुछ ही समय के बाद वो एंड्राइड 12 का stable वर्शन कुछ ही चुनिंदा फ्लैगशिप मोबाइल्स में दिया जायेगा जैसे – Pixels , Samsung ,Oneplus आदि। Android वर्शन 12 में बेहतर customization फीचर्स दिए गए है जिनको कलर के हिसाब से बदला जा सकता है ,extended battery life , privacy dashboard ,Fluid motion and powerfull animation जैसे नए फीचर भी देखने को मिलेंगे।
इसे भी पढ़े एसडीएम का फुल फॉर्म क्या होता है, कैसे बने
आपने क्या सीखा
दोस्तों आज आपने Android का अर्थ एवं इससे जुड़े तथ्य एवं इसके प्रारम्भ से लेकर अंत तक के सभी वर्शन एवं फीचर्स के बारे में जाना। हम ऐसी आशा करते है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा निकट भविष्य में ये जानकारी आपके अवश्य काम आएगी ऐसी हम कामना करते है हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद।
यदि आप महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लेटेस्ट फैशन से सम्बंधित प्रोडक्ट को यहाँ से खरीदें