मेटा की स्वामित्व वाली इंस्टेंट मेसेजिंग कंपनी WhatsApp अपने यूजर को हमेशा नए नए फीचर उपलब्ध कराती रहती है। जिसमे से कुछ फीचर उसने पहले रोल आउट किये है और कुछ अभी टेस्टिंग हो रहे है। WhatsApp जिस फीचर पर अभी काम कर रहा है उसका नाम WhatsApp Voice Status . WABetaInfo के अनुसार WhatsApp अपने नए अपडेट (वर्शन 2.23.2.8) पर सितम्बर 2022 से कार्य कर रहा है।
व्हाट्सएप वॉयस रिकॉर्डिंग स्टेटस अपडेट क्या है और कैसे काम करता है
अभी तक आप WhatsApp स्टेटस में फोटो और वीडियो लगा सकते है लेकिन whatsapp voice status फीचर के आने से आप स्टेटस में वॉइस रिकॉर्डिंग को लगा पाएंगे। इस ऑडियो नोट को यूजर अपने प्राइवेसी सेटिंग के अंदर कॉन्फ़िगर किये गए कुछ ऑडियंस के साथ शेयर कर सकता है। whatsApp का यह बीटा Android 2.23.2.8 अपडेट सिर्फ टेस्टर के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है
WhatsApp यूजर को रिकॉर्ड किये गए वॉइस रिकॉर्ड को शेयर करने से पहले डिस्कार्ड का फीचर भी देगा जिससे यूजर गलत रिकॉर्डिंग को स्टेटस में लगाने से बचा सके। यूजर वॉइस रिकॉर्डिंग नोट को अधिकतम 30 सेकण्ड्स तक रख सकता है।
जैसे की आप जानते है की WhatsApp के द्वारा प्रत्येक कम्युनिकेशन एन्क्रिप्टेड रहता है। यूजर को वॉइस नोट में भी एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन मिलेगा। यूजर अपने प्राइवेसी सेटिंग में अपने कांटेक्ट को सेलेक्ट कर सकता है जिसे वह एक्सेस देना चाहे। जैसे की इमेज , और वीडियो स्टेटस 24 में हैट जाता है उसी प्रकार वॉइस नोट भी 24 घण्टे में आटोमेटिक हट जायेगा। यूजर वॉइस स्टेटस को अपडेट करने के बाद स्वयं से भी डिलीट कर सकता है मतलब की सभी कण्ट्रोल यूजर के हाथ में रहेंगे ।
whatsapp voice status फीचर को WhatsApp आने वाले वीक में रोल आउट कर सकता है , इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको WhatsApp अपडेट करना होगा अभी यह फीचर आपके स्मार्टफोन पर दिखाई देगा।
इसे भी देखे







