कंप्यूटर मॉनिटर या अन्य स्क्रीन में इमेज या वीडियो को डिस्प्ले करने का कार्य ग्राफ़िक कार्ड करता है। यह के प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट होता है। अभी हमने ग्राफ़िक कार्ड का संक्षिप्त परिचय दिया लेकिन क्या आपको पता है कि graphic Card kya hota hai , ग्राफ़िक्स कार्ड के कितने प्रकार होते है , यह किस प्रकार से कार्य करता है , ग्राफ़िक कार्ड बनाने वाली कौन सी प्रमुख कंपनी है और एक सही ग्राफ़िक कार्ड को खरीदते समय किन बातें को ध्यान में रखना चाहिए।
ग्राफ़िक कार्ड क्या है ? graphic kya hota hai
ग्राफ़िक्स कार्ड जिसे वीडियो कार्ड या GPU (Graphics Processing Unit) भी कहा जाता है। यह कंप्यूटर का महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट होता है जो Monitor , या स्क्रीन पर विजुअल इमेज को डिस्प्ले करने का कार्य करता है। यह सिस्टम में ग्राफ़िक्स सम्बंधित कार्य जैसे की गेम , वीडियो प्लेबैक और इमेज प्रॉसेसिंग का कार्य करता है। ग्राफ़िक कार्ड स्वयं के प्रोसेसर और Memory से लैस होते हैं जिससे यह इमेज और वीडियो को फ़ास्ट तरीके से रेंडरिंग कर पाता है और सिस्टम के मुख्य Central Proccesing Unit (CPU ) से रिसीव टास्क को आसानी से कम्पलीट करता है ।

Graphic Card की परिभाषा – graphics card definition
एक ग्राफिक्स कार्ड कंप्यूटर से डिजिटल डाटा को मॉनिटर या स्क्रीन पर विसुअल इमेज को डिस्प्ले करने का कार्य करता है। इससे गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और 3D रेंडरिंग जैसे ग्राफ़िक सम्बंधित कार्य किये जाते है। ग्राफ़िक्स कार्ड का उपयोग कंप्यूटर , लैपटॉप , टैबलट्स , स्मार्टफोन Tv के आलावा अन्य उन सभी डिवाइस में उपयोग किया जाता है जिसमे इमेज या वीडियो डिस्प्ले करने का कार्य किया जाता है।
graphic कार्ड के प्रकार -Types Of Graphics Card
graphic card kya hota hai को जानने के बाद आपको ग्राफ़िक कार्ड को भी डिटेल्स में समझना चाहिए । ग्राफ़िक कार्ड हाई लेवल गेम्स , वीडियो एडिटिंग को परफॉर्म करने में मदद करते है। ग्राफ़िक्स कार्ड विभिन्न प्रकार के आते है कुछ ग्राफ़िक्स कार्ड सिस्टम motherboard के साथ इंटेग्रेट होकर आते है तो कुछ प्रोफेशनल गेमर और वीडियो एडिटर को एक्सपेंशन स्लॉट में इनस्टॉल किया जाता है जिनकी मेमोरी ,प्रोसेसिंग पावर आर्किटेक्चर भिन्न होती है।
Integrated graphics cards
इस तरह के ग्राफ़िक्स कार्ड को सिस्टम के Motherboard या Memory में मैन्युफैक्चर के समय इंटेग्रेट किया जाता है। इस तरह के ग्राफ़िक्स कार्ड डेडिकेट ग्राफ़िक कार्ड की तुलना में कम पॉवरफुल होते है लेकिन उनके मुकाबले में सस्ती होते है । Integrated Graphics Cards का उपयोग कंप्यूटर में सामान्य टास्क जैसे की वीडियो देखना , ब्राउज़िंग , वर्ड प्रोसेसिंग आदि कार्यो के लिए उपयोग किये जाते है। लेकिन इस तरह के ग्राफ़िक कार्ड से गेमिंग , वीडियो एडिटिंग कार्यो को सही तरीक़े से नहीं किया जा सकता है।

Dedicated graphics cards
डेडिकेट ग्राफ़िक कार्ड कंप्यूटर का एक अलग कॉम्पोनेन्ट होता है जिसे Motherboard के एक्सपेंशन स्लॉट में फिक्स किया जाता है। इस तरह के ग्राफ़िक कार्ड में अपनी स्वयं की Memory और processing power होती है जिससे यह इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक कार्ड की तुलना में अधिक पॉवरफुल साबित होते है। इस तरह के ग्राफ़िक कार्ड का उपयोग Video Game , हाई लेवल गेम और ग्राफ़िक्स से सम्बंधित अन्य कार्यो को करने के लिए उपयोग किया जाता है।

इंटीग्रेटेड और डेडिकेटेड ग्राफ़िक कार्ड में अंतर
| Integrated Graphics Card | Dedicated Graphics Card |
|---|---|
| सीपीयू के भीतर या मदरबोर्ड में इंटेग्रेट किया जाता है | कार्ड को PCIe स्लॉट में अलग से इनस्टॉल किया जाता है |
| डेडिकेटेड कार्ड की तुलना में इनकी प्रोसेसिंग पावर कम होती है। | इनकी प्रोसेसिंग पावर अधिक और पॉवरफुल होती है। |
| क़ीमत में सस्ते होते है | क़ीमत में महंगे होते है। |
| डाटा प्रोसेसिंग के लिए अधिक बिजली उपयोग करते है | डाटा प्रोसेसिंग के लिए कम बिजली उपयोग करते है |
| बेसिक कार्य जैसे की वीडियो देखना , ब्राउज़िंग , वर्ड प्रोसेसिंग कार्य आसानी से किये जा सकते है। | हाई लेवल गेमिंग , वीडियो एडिटिंग और ग्राफ़िक्स से सम्बंधित अन्य कार्य किये जा सकते है। |
| मुख्य रूप से लैपटॉप और कॉम्पैक्ट सिस्टम में उपयोग किये जाते है। | मुख्य रूप से डेस्कटॉप या वर्कस्टेशन में उपयोग किया जाता है , |
| कम हीट और नॉइस उत्पन्न कर सकते है | अधिक हीट और नॉइस उत्पन्न कर सकते है |
ग्राफ़िक कार्ड कैसे कार्य करता है। how does graphic cards work
ग्राफ़िक्स कार्ड या ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU ) का मुख्य कार्य मॉनिटर या स्क्रीन पर रेंडरिंग होने वाले विज़ुअल को डिस्प्ले करना होता है। ग्राफ़िक्स कार्ड को डिजाइन करने का मुख्य उदेश्य ग्राफ़िक्स जैसे कार्यो को फ़ास्ट तरीके से प्रोसेस और डिस्प्ले करना होता है इसमें 2D और 3D ग्राफ़िक को रेंडर करना , इमेज और वीडियो को सही तरीके से मैनेज करना होता है।
ग्राफ़िक कार्ड सिस्टम के मुख्य प्रोसेसर (CPU ) या अन्य प्रोसेसिंग यूनिट से डाटा रिसीव करने के बाद डाटा को विभिन्न शेडर्स और रेंडरिंग पाइपलाइनों से प्रोसेस करना और डाटा को एक निश्चित फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के बाद स्क्रीन पर डिस्प्ले कराना होता है।
ग्राफ़िक कार्ड बनाने वाली कंपनी
अगर हम बात ग्राफ़िक कार्ड बनाने वाली कंपनी के बारे में करे तो आज के समय में कई कंपनी विभिन्न प्रकार के ग्राफ़िक्स कार्ड बनाने का कार्य करती है। और आने वाले समय में अन्य कंपनी भी आ सकती है। नीचे आप कुछ प्रमुख ग्राफ़िक कार्ड निर्माता कंपनी के बारे में जान सकते है।
- NVIDIA: एनवीडिया ग्राफ़िक्स कार्ड बनाने वाली एक पॉपुलर कंपनी है जो GeForce सीरीज से ग्राफ़िक्स कार्ड्स बनाने का कार्य करती है। क्वाड्रो ब्रांड और डेटा सेंटर जीपीयू के अंतर्गत प्रोफेशनल ग्रैड GPU बनाने का कार्य भी करती है।
- AMD: एएमडी Radeon नाम से ग्राफिक्स कार्ड बनाती है, जो गेमिंग और प्रोफेशनल एप्लीकेशन में उपयोग के लिए डिजाइन करती हैं। वे Radeon Pro और Radeon Instinct लाइनों के तहत वर्कस्टेशन GPU का भी निर्माण करती हैं।
- ASUS: आसुस एक प्रसिद्ध ब्रांड है जो अपनी “ROG” (रिपब्लिक ऑफ गेमर्स) सीरीज के साथ-साथ “TUF” सीरीज और अन्य ग्राफिक्स कार्ड बनाने का कार्य करती है।
- MSI: एमएसआई अ “Gaming” और “Ventus” सीरीज के गेमिंग ग्राफिक्स कार्ड बनाती है।
- Gigabyte : गीगाबाइट “AORUS” और “Gaming ” सीरीज के ग्राफ़िक कार्ड बनाने का कार्य करती है।
- Sapphire Technology: सैफायर विशेष रूप से गेमर्स लोगों के लिए AMD Radeon ग्राफिक्स कार्ड का निर्माता है।
- Zotac: ज़ोटैक Nvidia-आधारित ग्राफिक्स कार्ड बनाने के लिए जानी जाती है। गेमिंग और अन्य वीडियो सम्बंधित एप्लीकेशन के लिए विभिन्न प्रकार के मॉडल लॉन्च करती है।
- Colorful: कलरफुल एक चीनी कंपनी है जो ग्राफिक्स कार्ड और मदरबोर्ड बनाती है और अपनी iGame सीरीज के लिए जानी जाती है।
ग्राफ़िक्स कार्ड के प्रमुख Component
जैसे की हम graphic card kya hota hai में पहले ही चर्चा कर चुके है की ग्राफ़िक कार्ड के कई प्रकार हो सकते है। अगर हम ग्राफ़िक कार्ड के कम्पोनेट की बात करे तो यह मॉडल और ब्रांड के अनुसार अलग हो सकते है। नीचे आप अधिकतर ग्राफ़िक कार्ड में उपयोग किये जाने वाले विभिन्न कॉम्पोनेन्ट को देख सकते है।

- GPU: जीपीयू सीपीयू के सामान ग्राफ़िक कार्ड का मुख्य कॉम्पोनेन्ट होता है।
- Memory : ग्राफ़िक कार्ड के विभिन्न ऑपरेशन को सही तरीक़े से ऑपरेट करने के लिए VRAM का उपयोग किया जाता है।
- Interface : अधिकतर ग्राफ़िक कार्ड को मदर बोर्ड के PCI या PCIe स्लॉट में फिक्स किया जाता है। ग्राफ़िक कार्ड में इंटरफ़ेस के लिए विभिन्न पिंस का उपयोग किया जाता है।
- Outputs: ग्राफ़िक कार्ड में मॉनिटर या स्क्रीन से कनेक्ट करने के लिए विभिन्न आउटपुट पोर्ट HDMI, DisplayPort, DVI, या VGA पोर्ट दिए जाते है
- Fans/Heat Sink: ग्राफ़िक कार्ड उपयोग के समय उत्पन्न होने वाली हीट को कम करने के लिए ग्राफ़िक कार्ड में fan और हीट सिंक का उपयोग किया जाता है।
- Power Connectors: मॉर्डन GPU में छह या आठ-पिन पावर कनेक्टर की आवश्यकता होती है, लेकिन किसी किसी ग्राफ़िक कार्ड में दो या तीन पावर पिन की आवश्यकता होती है
- BIOS: जब आप सिस्टम को स्टार्ट करते है तो ग्राफ़िक कार्ड इनिशियल सेटअप और प्रोग्राम को रन करने के लिए GPU BIOS की आवश्यकता होती है जो ग्राफ़िक कार्ड के सेटिंग आदि को स्टोर करने का कार्य करती है।
सही ग्राफ़िक्स कार्ड का चुनाव कैसे करें
सही ग्राफ़िक्स कार्ड का सिलेक्शन करते समय कुछ बातों का जानना आवश्यक होता है। यदि आप एक अच्छे ग्राफ़िक कार्ड को खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न बाते समझना चाहिए।
- आवश्यकता को चेक करे : सबसे पहले आप इस बात को समझे की ग्राफ़िक्स कार्ड का उपयोग आप किस Gaming , वीडियो एडिटिंग उदेश्य से इसका उपयोग करना चाहते है।
- कंपैटिबिलिटी चेक करे: सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया ग्राफ़िक्स कार्ड आपके कंप्यूटर के मदरबोर्ड, पावर सप्लाई और उपलब्ध स्लॉट (जैसे, PCIe स्लॉट) के साथ कम्पेटिबल है या नहीं ।
- बजट निर्धारित करें: ग्राफ़िक्स कार्ड विभिन्न क़ीमतो में आते है इसलिए ग्राफ़िक्स कार्ड उपयोग से पहले अपना बजट निर्धारित कर ले।
- परफॉरमेंस चेक करे : वीडियो कार्ड खरीदते समय Graphics Card का परफॉरमेंस जरूर चेक करे आप जिन गेम्स को प्ले करने वाले है उसे सही रिज़ॉल्यूशन और फ्रेम रेट पर हैंडल कर सकते है या नहीं।
- कूलिंग और नॉइज़ चेक करे : ग्राफ़िक्स कार्ड का चुनाव करते समय आपको कूलिंग और आवाज को चेक करना चाहिए। यदि ग्राफ़िक्स कार्ड अधिक आवाज और जल्दी हीट हो जाता है तो यह आगे चलकर प्रॉब्लम क्रिएट कर सकता है।
कंप्यूटर का Graphics Card मॉडल और वर्शन कैसे चेक करे
graphic card kya hota hai को विस्तार से समझने के बाद अब सवाल आता है की सिस्टम में इनस्टॉल ग्राफ़िक कार्ड कैसे चेक करे तो विंडोज सिस्टम में ग्राफ़िक्स कार्ड को चेक करने के अनेको तरीके है जैसे की task Manager , Control Panel , System Information और कमांड लाइन आदि। कप्यूटर का ग्राफ़िक्स कार्ड चेक करने के लिए आप इन तरीको का इस्तेमाल कर सकते है।
सम्बंधित जानकारी
- डिवाइस ड्राइवर क्या है? फ़ीचर, प्रकार और कैसे काम करता है?

- प्रिंटर क्या है? प्रिंटर का इतिहास, प्रिंटर के प्रकार, विशेषताएं और उपयोग



- Computer MCQ in Hindi – कंप्यूटर सामान्य MCQ प्रश्न उत्तर



- Basic Computer Questions in Hindi: इंटरव्यू और एग्ज़ाम के लिए उपयोगी



- कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बनें : योग्यता, कोर्स और करियर



- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या हैं? प्रकार, उपयोग और महत्व





