मधुर संगीत से किसी का भी दिल जीता जा सकता है। सिंगिंग एक ऐसी स्किल है जिसे हर कोई सुनना पसंद करता है और अधिकतर लोग इसे सीखना भी चाहते हैबहुत से लोगों की आवाज बहुत ही मनमोहक और अट्रैक्टिव होती है और उन्हें गाने का शौक भी होता है और वे अपनी मधुर आवाज से अच्छा सिंगर बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि सिंगर कैसे बने (singer kaise bane)? इसके लिए क्या-क्या करना पड़ता है? इसके लिए कितना पैसा लगता है? इसके लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए , ऐसे कई सवाल उनके मन में आते हैं। इसलिए आज के पोस्ट में हम आपको बसिंगर से सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाले है ।
सिंगर कौन होता है
गायक वह व्यक्ति होता है जिसका मुख्य पेशा गीत गाना होता है । दुनिया में अलग अलग प्रकार के गायक होते है सबकी आवाज और गाने का स्टाइल अलग होता है। गायक को ही इंग्लिश में सिंगर कहा जाता है। सरल शब्दों में कहा जाए तो जिन्हे सुरों का ज्ञान होता है और किसी भी तरह का गाना गा सकते है उसे सिंगर कहते हैं। जो सिंगर फिल्मों में किसी गाने में एक्टर या एक्ट्रेस की आवाज बनते हैं उन्हें प्लेबैक सिंगर (Playback Singer) कहा जाता है।
सिंगर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता
गायन के कुदरती कला होती है लेकिन किसी भी कला को प्रोफेशनल तरीके से सीखने के लिए कोर्स करने की आवश्यकता होती है। सिंगिंग कोर्स करने के लिए व्यक्ति के पास कुछ शैक्षिक योग्यता होना अति आवश्यक है।
- सिंगिंग से सम्बंधित डिप्लोमा या बैचलर्स डिग्री कोर्स करने के लिए व्यक्ति के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10+2 पास होना चाहिए।
- PG डिप्लोमा या मास्टर डिग्री कोर्स करने के लिए व्यक्ति के पास बैचलर्स डिग्री होना चाहिए।
सिंगर की आवश्यक स्किल
singer kaise bane, यह जानने से पहले यह जानना ज्यादा आवश्यक है कि इसके लिए आवश्यक स्किल्स क्या हैं? एक अच्छा सिंगर बनने के लिए निम्न स्किल होनी चाहिए:
- आवाज मधुर होनी चाहिए।
- सुरों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
- म्यूजिक स्केल का ज्ञान होना जरूरी है।
- सिंगर बनने के लिए आपमें लगन का होना बहुत जरूरी है।
- आत्मविश्वास होना जरूरी है ताकि स्टेज पर पब्लिक के सामने गाना बिना डरे गा सके।
- अच्छा गायक बनने के लिए याददाश्त तेज होनी चाहिए ताकि कई सारे गानों के लिरिक्स आसानी से याद रख सके।
सिंगर बनने में कितना खर्च आता है?
वैसे कई लोग अपनी मुधर आवाज के दम पर फ्री में भी काम पा लेते हैं, जैसे रानू मंडल के गाते समय की एक वीडियो के वायरल होते ही हिमेश रेशमिया जैसे बड़े सिंगर ने उन्हें मौका दिया था लेकिन यह एक इत्तेफाक है । यदि आप एक प्रोफेशनल सिंगर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी अच्छे कॉलेज सिंगिंग इंस्टीट्यूट से कोर्स करते है। इस सिंगिंग कोर्स कि अनुमानित फीस लगभग 40000 रूपये से 2 लाख रूपये तक हो सकती हैं।
एक अच्छा और प्रोफेशनल सिंगर बनने के लिए आवश्यक बाते
यदि आप एक प्रोफेशनल और अच्छा सिंगर बनना चाहते है तो आपको कुछ बातो का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। नीचे हमने कुछ बाते बताई है जिन्हे एक सिंगर को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए।
- सुरों का निरंतर अभ्यास करना
कोई भी व्यक्ति बिना रियाज के एक अच्छा सिंगर कभी नहीं बना सकता है। इसी वजह से प्रसिद्ध सिंगर बनने के लिए सुरों का निरंतर अभ्यास करना बहुत जरूरी है। सुबह के समय जल्दी उठकर सुरों का अभ्यास करना ज्यादा अच्छा माना जाता है, रोजाना के रियाज से आवाज सुरीली बनती है, सुरों में एक लय आती हैं, और इससे आप गायिकी में माहिर बनते हैं।
- लिरिक्स को समझे
सिंगर बनने के लिए लिरिक्स को समझना और उस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना बहुत जरूरी है। गाना सुनते समय लिरिक्स के अर्थ को समझें ताकि म्यूजिक और सुर को अच्छे से महसूस किया जा सके। इसके अलावा गाना को बार-बार सुनें ताकि लिरिक्स अच्छे से समझ आ जाये और याद भी हो जाये।
- सभी प्रकार के गाने सुनें और समझे
संगीत कई प्रकार का होता है जैसे शास्त्रीय संगीत, भाव संगीत, फ़िल्मी संगीत, लोक संगीत, भजन-गीत आदि। सिंगर बनने की शुरुआत में आपको अपनी पसंद का म्यूजिक का टाइप चुनना चाहिए और उस तरह के गाने सुनना और समझना चाहिए। लेकिन कुछ समय बाद आपको सभी प्रकार के गाने सुनने चाहिए, इससे म्यूजिक की नॉलेज बढती है।
- टॉप सिंगर्स को फॉलो करें
यदि एक अच्छा सिंगर बनना है तो टॉप सिंगर को फॉलो करना एक अच्छी बात होती है। टॉप सिंगर बहुत प्रैक्टिस के बाद बुलंदी पर पहुँचते हैं, इसीलिए उनके द्वारा बताई गईं टिप्स को अपनाने से आप भी एक बेहतरीन सिंगर बन सकते हैं।
- म्युज़िक क्लास ज्वाइन करें
सिंगिंग इंस्टीट्यूट या म्युज़िक क्लास ज्वाइन करने से आप अपनी मधुर आवाज में और अधिक निखार ला सकते हैं। म्यूजिक टीचर आपकी गलतियों को बताते हैं, उन्हें सुधारने के लिए सही गाइडेंस देते हैं और रियाज अच्छे से करवाते हैं। इसके अलावा म्यूजिक क्लास में आपको सिंगिंग के नए दोस्त बन जाते हैं।
- सिंगिंग से सम्बंधित टीवी शो देखे
अच्छा सिंगर बनने के लिए आपको टीवी और शहर में होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो को जरूर देखना चाहिए। सुपरस्टार सिंगर,इंडियन आइडल, राइजिंग स्टार, द वॉइस इंडिया, सा रे गा मा पा लिटिल चैंप, इंडियाज रॉ स्टार आदि भारत में सिंगिंग रियलिटी शो हैं जिनको आप देख सकते हैं।
- रोजाना प्रैक्टिस करें
सिंगिंग में माहिर होना है तो रोजाना कई घंटे अभ्यास करना बहुत जरूरी है। रोजाना गाने सुनें, उसका अभ्यास करें और सुरों का प्रतिदिन रियाज करे। वैसे गाने वाले ज्यादातर लोगों की आवाज कुदरती तौर पर बहुत अच्छी होती है लेकिन नियमित अभ्यास करने से आवाज और भी अच्छा हो जाती है।
- मंच पर परफॉर्म करने का अभ्यास करें
कुछ लोग दोस्तों के सामने अच्छा गा लेते हैं लेकिन मंच ,सभा या ढ़ेर सारे ऑडियंस के सामने नहीं गा पाते है । एक अच्छा सिंगर बनने के लिए स्टेज का डर ख़त्म होना सबसे ज्यादा जरूरी है, इसके लिए आप जितना ज्यादा मंच पर परफॉर्म करने का अभ्यास करेंगे यह डर उतना ही दूर होता जाता है। क्योकि सिंगर को अधिकतर समय पब्लिक के सामने गाना पड़ता है।
- गायन प्रतियोगिता में भाग ले
जब भी मौका मिले तभी आपको स्कूल, कॉलेज, या आस पास होने वाली गायन प्रतियोगिता में जरूर भाग लेना चाहिए। इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा और आपको पॉपुलरिटी भी मिलेगी । यदि आपकी आवाज अच्छी होगी तो आपको बड़े गायन प्रतियोगिता और टीवी शो में भी भाग लेने का मौका मिल सकता है जहा से आपको अच्छा करियर मिल सकता है।
- खान पान का ध्यान रखे
अच्छे और फेमस सिंगर अपने खाने पीने का विशेष ध्यान रखते हैं क्योंकि वे इस बात का महत्त्व जानते हैं कि कुछ भी उल्टा सीधा खाने से उनका गला खराब हो सकता है। यदि आपको भी अच्छा सिंगर बनना है तो आपको अधिक मिर्च-मसाले एवं तेलयुक्त खाना, चाय-कॉफी, ठंडा आदि के सेवन से बचना चाहिए।
- अपने रिकॉर्ड गानो को सोशल मीडिया में शेयर करें
फेसबुक, युट्युब, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला गया अच्छा वीडियो कभी भी वायरल हो सकता है और आपको कम समय में अधिक प्रसिद्धि दिला सकता है। रानू मंडल (एक प्यार का नगमा), भुवन बाद आकर (कच्चा बादाम) आदि अपने वायरल गाने से सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी फेमस हो गयी थी। इसलिए आपको अपने गाने की छोटी छोटी क्लिप सोशल मीडिया में पोस्ट करते रहना चाहिए।
भारत के टॉप म्यूज़िक कोर्सेज
अभी तक आपने जाना की singer kaise bane और एक अच्छा सिंगर बनने के लिए आवश्यक योग्यता होना चाहिए। यदि आप एक प्रोफेशनल सिंगर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको सिंगिंग कोर्स करना चाहिए। सिंगिंग कोर्स करके आप एक अच्छे प्रोफेशनल सिंगर बन सकते हैं। कई इंस्टीट्यूट द्वारा सिंगिंग से सम्बंधित अनेको सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कराये जाते हैं। नीचे आप भारत के कुछ टॉप म्यूज़िक कोर्से के नाम जान सकते हैं:
- बीए (ऑनर्स) म्यूजिक
- म्यूजिक में एमए
- म्यूजिक में एमफिल
- म्यूजिक में पीएचडी
- बीए, तबला
- सर्टिफिकेट कोर्स इन म्यूजिक
- डिग्री इन म्यूजिक
- डिप्लोमा इन म्यूजिक
- डिप्लोमा इन सितार
- डिप्लोमा इन तबला
- एमए इन म्यूजिक
प्रोफेशनल सिंगर बनने के लिए महत्वपूर्ण इंस्टिट्यूट
अब तक आर्टिकल पढ़ कर आप जान गए होंगे की singer kaise bane, इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। प्रोफेशनल सिंगर बनने के लिए आप सिंगिंग कोर्स करना चाहते है और उसके लिए एक अच्छा सिंगिंग कॉलेज सर्च कर रहे है तो इसमें हम आपकी थोड़ी मदद कर सकते है। नीचे आप सिंगिंग के बेस्ट इंस्टिट्यूट को देख सकते है।
- सरस्वती म्यूजिक कॉलेज, दिल्ली
- दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कोलकाता
- हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, शिमला
- इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ
- बीएचयू, बनारस
- जयप्रकाश विश्वविद्यालय, बिहार
- कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, हरियाणा
- लक्ष्मीदेवी ललित कला अकादमी, कानपुर
- शंकर महादेवन म्यूजिक अकैडमी
- कोलकाता स्कूल ऑफ़ म्यूजिक
- स्वर्णभूमि म्यूजिक अकैडमी
- प्रयाग संगीत समिति
- मद्रास म्यूजिक अकैडमी
सिंगर बनने के बाद करियर
अभी तक आपने अच्छे से जाना कि singer kaise bane . अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की सिंगर कोर्स करने के बाद कैसा करियर होगा। सिंगिंग कोर्स करने के बाद आपके पास करियर के अनगिनत विकल्प आ जाते है अगर आपके अंदर सिंगिंग की अच्छी स्किल्स है तो आपको बड़े मंच पर गाने के लिए बुलाया जा सकता है , प्रसिद्धि पाने के बाद मूवीज के लिए गाना गए सकते है , एलबम्स के लिए गाना गा सकते है , यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाने अपलोड कर सकते हैं जिससे बेशुमार दौलत और प्रसिद्धि पा सकते हैं। आप स्कूल, कॉलेज आदि में संगीत टीचर बन सकते हैं। आप अपना सिंगिंग इंस्टीट्यूट खोल सकते हैं
सिंगर बन के कितना पैसा कमाया जा सकता है
स्कूल या कॉलेज में संगीत सिखाने वाले टीचर की कमाई लगभग 40-50 हज़ार रुपएया उससे अधिक हो सकती है। एक सफल गायक बनने के बाद पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है। बड़े मंच, रियालिटी शो , एल्बम ,फिल्मों में गाने वाले सिंगर की कमाई करोड़ों में होती है जहा पर सिंगर को हर गाने के पैसे और रायल्टी भी मिलती रहती है।
भारत के टॉप 10 सिंगर्स के नाम
भारत में इतने सारे अच्छे गायक हैं सभी के बारे में बताने से लिस्टकाफी लम्बी हो जाएगी, लेकिन यहाँ हम आपको भारत में सबसे ज्यादा फेमस 10 सिंगर्स के नाम बताने जा रहे हैं जिनके बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं और जो लोग सिंगर बनाना चाहते है वह इन्हे अपना आदर्श मानते है।
- लता मंगेशकर
- किशोर कुमार
- मोहम्मद रफ़ी
- कुमार सानु
- आशा भोसले
- ए आर रहमान
- अरिजीत सिंह
- सोनू निगम
- नेहा कक्कर
- श्रेया घोषाल
दुनिया के टॉप 10 सिंगर्स के नाम
अभी तक आपने भारत के प्रसिद्द सिंगर के बारे में जाना नीचे की लिस्ट में आप दुनिया के टॉप 10 सिंगर के नाम जान सकते है।
- बीटीएस
- जस्टिन बीबर
- द वीकेंड
- एरियाना ग्रांडे
- टेलर स्विफ्ट
- एड शीरन
- ड्रेक
- सेलिना गोमेज़
- बिली एलिश
- अडेल
इस आर्टिकल में अपने जाना की singer kaise bane बने , अच्छा सिंगर बनने के लिए किस तरह की स्किल और योग्यता होना चाहिए। उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा। किसी तरह के डाउट और सवाल के लिए सवाल शेयर करे जिससे हम आपकी बेहतर सेवा करे सके।
सम्बंधित जानकारी
फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें योग्यता ,फीस, सैलरी और टॉप कॉलेज – पूरी जानकारी
पढ़ाई कैसे करें? पढ़ाई में मन लगाने और याद करने के 15+ बेहतरीन टिप्स
- Multimedia क्या है? परिभाषा, इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग

- कंप्यूटर डेटा क्या है? परिभाषा, प्रकार और महत्व



- कंप्यूटर फोल्डर क्या है ? कंप्यूटर फ़ोल्डर के प्रकार, कार्य, और विशेषताएँ



- कंप्यूटर फ़ाइल क्या है ? इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग



- Computer Essay In Hindi – कंप्यूटर के उपयोग और महत्त्व पर निबंध



- Computer Basic Knowledge in Hindi – कंप्यूटर की बेसिक जानकारी










