यदि आपको कंप्यूटर विषय में रूचि है और आप 10 पास करने के बाद कंप्यूटर विषय से एक अच्छा कोर्स करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको 10 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची के बारे में बताने वाले है जिनकी बहुत अधिक डिमांड रहती है।
10 वीं पास करने के बाद कोडिंग से लेकर कंप्यूटर हार्डवेयर और वेब डेवलपमेंट तक के क्षेत्र में कंप्यूटर के विभिन्न कोर्स किया जा सकते है। 10 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची के अनुसार स्टूडेंट ग्रेड , बजट और अपने रूचि के अनुसार विभिन्न कंप्यूटर कोर्स का चुनाव कर सकता है। यदि स्टूडेंट 10 वीं पास करने के बाद कंप्यूटर कोर्स करना चाहता है तो सबसे पहले उसे यह समझना आवश्यक है की वह कौन से कोर्स कर सकता है। 10 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची के अनुसार आप 10 वीं पास के बाद किये जाने वाले कोर्स के बारे में विस्तार से जान सकते है और अपने बेहतर भविष्य के लिए एक अच्छे कोर्स का चुनाव कर सकते है।
किसी भी कोर्स को करने से पहले हमारी सलाह रहती है की स्टूडेंट निश्चित के की वह किस तरह का कोर्स करना चाहता है लॉन्ग टर्म या शार्ट टर्म कोर्स । लॉन्ग टर्म कोर्स को 1-2 से दो सालो में कम्पलीट किया जा सकता है वही शार्ट टर्म कोर्स को 3 -6 महीने में कम्पलीट किया जाता सकता है।
Computer hardware & Network Engineer
10 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची में हमने कप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स को शामिल किया है , इस कोर्स को 10 पास करने के बाद कम पैसे में इसी भी गवर्मेंट या प्राइवेट इंस्टिट्यूट से किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट किसी भी कंपनी में कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्क इंजीनियर पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है या फिर स्वयं का बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकता है। इस कोर्स में कंप्यूटर और नेटवर्क कैसे कार्य करता है , विभिन्न मॉडल के कंप्यूटर , लैपटॉप , प्रिंटर , नेटवर्किंग केबल , कनेक्टर , और नेटवर्किंग डिवाइस आदि के कार्य और उनमे आने वाली समस्या के बारे में बताया जाता है।

Diploma in Cyber Security
आज के समय में सभी छोटी बड़ी कंपनी अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करना चाहती है लेकिन ऑनलाइन बिज़नेस करने में सबसे बड़ा रिस्क साइबर अटैक , डाटा लीक , प्राइवेसी का रहता है। डाटा को मैलवेयर , चोरी और अटैक होने से बचाने के लिए कम्पनिया साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट हो नियुक्त करती है
स्टूडेंट 10 पास करने के बाद साइबर सिक्योरिटी से सम्बंधित कोर्स करके किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस कंपनी में एक अच्छी सैलरी और पोस्ट हासिल कर सकता है। इसमें स्टूडेंट को कंप्यूटर सिस्टम में आने वाली सिक्योरिटी रिस्क को पहचानने , इनकमिंग और आउटगोइंग कनेक्शन को स्ट्रांग करने , बाहरी अटैक को रोकने , सिस्टम को हैक करने वाले व्यक्ति का पता लगाने और इमरजेंसी में डाटा को प्रोटेक्ट करने सम्बंधित कार्यो के बारे में सीखाया जाता है।

ITI Information Technology
देश के निम्न और औसत वर्ग के स्टूडेंट के लिए आईटीआई से विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर कोर्स किये जा सकते है। कंप्यूटर में रूचि रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए ITI सबसे सर्वोत्तम कोर्स हो सकता है क्योकि इस कंप्यूटर कोर्स को करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार के संस्थान में रोज़गार के भी अच्छे अवसर मिलते है। वैसे ITI कंप्यूटर कोर्स 4 सेमेस्टर में किया जाता है। इस कोर्स में कंप्यूटर डिजाइन , स्ट्रक्चर , मेन्टेन्स ,डेवलपमेंट और सिस्टम इनफार्मेशन की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद विभिन्न सॉफ्टवेयर और आईटी कंपनी में जॉब कर सकते है या फिर खुद का बिज़नस भी स्टार्ट कर सकते है।
Diploma in Computer Applications
DCA (कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा) एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स होता है , जिसमे स्टूडेंट को विभिन्न ऍप्लिकेशन्स के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है। आज के समय में DCA एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है जिसे प्रत्येक स्टूडेंट को सीखना ही चाहिए फिर चाहे वह कंप्यूटर क्षेत्र में जॉब करना चाहता हो या नहीं।देश में कुछ ऐसे गवर्मेंट और प्राइवेट संस्थान है जो इस कोर्स को कराने में मदद करते है इस कोर्स को ग्रहणी , जॉब करने वाले या स्टूडेंट कोई भी कर सकता है , और कोर्स कम्पलीट होने के बाद जॉब या स्वयं का बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकता है।

Web Designing Certification Course
10 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची यहाँ पर हमने वेब डिजाइनिंग कोर्स को शामिल किया है। आज की एडवांस टेक्नोलॉजी में वेब डिजाइनर और वेब डेवलपर की डिमांड दिनों -दिन बढ़ती ही जा रही है। स्टूडेंट 10 वीं पास करने के बाद इस कोर्स को 3 -6 महीने में किसी भी सरकारी या प्राइवेट इंस्टिट्यूट से कर सकता है। वेब डिजाइनिंग सर्टिफिकेट कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसमे स्टूडेंट्स को विभिन्न डिजाइनिंग टूल और वेब कोडिंग टेक्नोलॉजी के बारे में फंडामेंटल से लेकर डिटेल्स जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट वेब पेज डिजाइन करने ,वेबसाइट को मेन्टेन करने , यूजर के लिए इंटरफ़ेस उपलब्ध कराने और अन्य इंडस्ट्री के साथ कार्य कर सकता है।

Diploma in Digital Marketing Course
जो स्टूडेंट 10 वीं पास करने के बाद डिजिटल मार्केटिंग में अपना कैरियर बनाना चाहता है उसके लिए यह सबसे बेस्ट कोर्स हो सकता है। आज के समय में यह सबसे डिमांडिंग कोर्स माना जाता है इसलिए मार्केटिंग में इंट्रेस्ट रखने वाले स्टूडेंट को इसे विस्तार से सीखना चाहिए। इस कोर्स में स्टूडेंट को SEO , सोशल मीडिया के विभिन्न टर्म , बिज़नेस ग्रो करने के तरीक़े आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट फ्रीलांस , पार्ट टाइम , जॉब करते हुए आगे की पढ़ाई जारी रख सकता है।

Diploma in Multimedia Course
यह कोर्स विशेष रूप से उन स्टूडेंट के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हे ड्राइंग , काल्पनिक डिजाइन आदि को बनाना पसंद होता है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट को अच्छी जॉब और पैसे दोनों मिलते है। स्टूडेंट इस कोर्स को करने के बाद , किसी कंपनी के साथ जॉब करके , फ्रीलान्स और सोशल मीडिया से अच्छा पैसा कमा सकता है। मल्टीमीडिया कोर्स को करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री , VFX, 2D और 3D एनीमेशन और कार्टून की दुनिया में अपनी पॉपुलर इमेज बना सकता है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट के पास कैरियर के अनेको विकल्प आ जाते है।

सम्बंधित जानकारी
- 10 तरीके जिससे आप सबसे अच्छा और महँगा राइटर बन सकते
- बैंक में नौकरी के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स
- 50+ सभी इंटरव्यू में पुछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न और उनके बेस्ट जवाब
- 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची
- 10 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची लिस्ट
- Diploma Kya Hai ? डिप्लोमा के लिए योग्यता और प्रकार
- Curriculum Citae क्या है ? CV कैसे बनाये
- सिविल इंजीनियर क्या है , कोर्स , फ़ीस , कैरियर की सम्भवनाये
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने ? कोर्स , कॉलेज और कैरियर के अवसर