इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आप बिना कोई पैसा खर्च किये wordpress website speed kaise badhaye । इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की अभी आपके वेबसाइट की स्पीड कितनी कम क्यों न हो । यहाँ पर हम आपको कुछ प्लगइन , टूल्स और सर्विस के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप बिना किसी डेवलपर की मदद से वेबसाइट की स्पीड को मैन्युअली बहुत अधिक तक बढ़ा पाएंगे। वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।
वेबसाइट की वर्तमान स्पीड को चेक करे
वेबसाइट में किसी प्रकार के Plugins , tools और Services को इनस्टॉल और एक्टिवेट करने से पहले अपने वेबसाइट की स्पीड चेक करें इससे आपको वेबसाइट की करंट स्पीड का अंदाजा लग जायेगा। हो सकता है आपके वेबसाइट की वर्तमान स्पीड बहुत कम हो लेकिन इसमें आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। वेबसाइट की वर्तमान स्पीड को चेक करने के लिए आप नीचे बताये गए वेबसाइट और टूल्स की मदद ले सकते है जिनको इस्तेमाल करना बहुत आसान है।

ऊपर बताए गए टूल्स की मदद से वेबसाइट के होम पेज की स्पीड और अन्य पेज की स्पीड की चेक करके उसकी स्क्रीनशॉट या कही नोट कर ले। जिसे नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद पुनः चेक करना आपको वेबसाइट की स्पीड में बहुत बदलाव देखने को मिलेगा।
wordpress website speed kaise badhaye
वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने के लिए नीचे कुछ आसान तरीके बताये गए है जिन्हे आपको समझना चाहिए और इन पॉइंट्स की मदद से आप वेबसाइट की स्पीड में पहले से फ़ास्ट कर सकते है।।
वेबसाइट में Caching Plugin का इस्तेमाल
यदि आपके वेबसाइट में caching plugin पहले से इनस्टॉल नहीं है तो वर्डप्रेस के plugin मेनू में जाकर इसे आसान तरीके से इनस्टॉल करे। वर्डप्रेस वेबसाइट में caching plugin के रूप में आप free W3 Total Cache प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है। यह आपकी वेब साइट पर कैशिंग को एक्टिवेट करने का एक आसान , फ़ास्ट और फ्री तरीका है। जिसे आवश्यकता अनुसार कस्टमाइज भी किया जा सकता है। इस प्लगइन में जावा स्क्रिप्ट और वेबसाइट की अन्य लिंकिंग कोड को मिनीफ़ाय और ऑप्टिमाइज़ करते समय विशेष ध्यान दे।

वेबसाइट की इमेज को ऑप्टिमाइज़ करे
वेबसाइट में इस्तेमाल होने वाली इमेजस वेबसाइट की स्पीड स्लो करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है इसलिए वेबसाइट में औसत से बड़ी इमेज फाइल को कंप्रेस करना चाहिए। वर्डप्रेस वेबसाइट में इमेज को शार्ट और कंप्रेस करने के लिए अनेको प्लगइन उपलब्ध है जिसमे से free WP Smush plugin इमेज कंप्रेस करने के लिए बेस्ट प्लगइन है।

वेबसाइट में LazyLoad इमेज का इस्तेमाल
वेबसाइट में इस्तेमाल होने वाले मीडिया को लोड करने के लिए आप LazyLoad प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है। जब यूजर वेबसाइट पर बिना LazyLoad प्लगइन के विजिट करता है तो वेबसाइट के पेज में इस्तेमाल होने वाली सभी इमेज एक साथ लोड होती है जिससे वेबसाइट की स्पीड पर फर्क पड़ता है लेकिन जब आपवेबसाइट में LazyLoad प्लगइन का इस्तेमाल करते है तो यूजर वेबसाइट के पेज पर जैसे जैसे नीचे स्क्रॉल करता है उसी के अनुसार मीडिया पेज पर लोड होती जाती है।

Content Delivery Networks (CDN) उपयोग करें
वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने के लिए और वेबसाइट पर कम लोड रखने के लिए आपको एक अच्छे CDN का इस्तेमाल करना चाहिए। CDN की सर्विस आपके मैन होस्टिंग सर्वर और यूजर के बीच एक इन्टरप्रिटर की तरह कार्य करता है। CDN के इस्तेमाल से यूजर वेबसाइट के कंटेंट को डायरेक्ट आपके वेबसाइट से प्राप्त न करके CDN से प्राप्त करता है जिससे आपके वेबसाइट की स्पीड बढ़ती है।
वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए आप CloudFlare फ्री CDN का इस्तेमाल कर सकते है , इसे इस्तेमाल करने के लिए डायरेक्ट CloudFlare वेबसाइट में जाकर वेबसाइट की सेटिंग कर सकते है या फिर W3 Total Cache, WPRocket या अन्य प्लगइन की मदद से फ्री में इंट्रीग्रेटे कर सकते है।

एक अच्छी होस्टिंग प्रोवाइडर को चुनें।
एक अच्छी होस्टिंग वेबसाइट की स्पीड की बुनियाद होती है इसलिए होस्टिंग खरीदने और वेबसाइट को होस्ट करने से पहले एक अच्छी होस्टिंग सर्विस प्लान का चयन करना चाहिए जो आपके वेबसाइट को पर्याप्त स्पीड उपलब्ध करा सके। होस्टिंग कंपनी अलग अलग प्रकार के होस्टिंग प्लान उपलब्ध कराते है जिसे आप वेबसाइट के कंटेंट , लोड आदि को ध्यान में रखते हुए खरीदना चाहिए। हम इस वेबसाइट में A2 Hosting का इस्तेमाल कर रहे है जिसकी परफॉरमेंस अन्य के मुक़ाबले बेस्ट है।
सम्बंधित आर्टिकल : वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए सबसे बेस्ट वेब होस्टिंग लिस्ट

बिना उपयोगी वर्डप्रेस प्लगइन हटाएं
जब वर्डप्रेस प्लगइन्स की बात आती है तो गुणवत्ता मात्रा से अधिक बेहतर मानी जाती होती है. प्लगइन आपके वेबसाइट पर रन होने वाला एक छोटा सा सॉफ्टवेयर होता है यदि आपके वेबसाइट में औसत से अधिक प्लगइन रन करते तो वह आपके वेबसाइट की लोड स्पीड पर गलत इम्पैक्ट डालते है। यदि आप वेबसाइट में कुछ ऐसे प्लगइन इनस्टॉल किये है जिनका आप इस्तेमाल भी नहीं करते है तभी वे प्लगइन आपके वेबसाइट के बैकग्राउंड में रन करते है , आपके वेबसाइट के रिसोर्स का इस्तेमाल करते है और आपकी वेसीते की स्पीड को धीमा करते है इसलिए आपको वेबसाइट में अन उपयोगी प्लगइन की जाँच करना चाहिए और उन्हें डिलीट कर देना चाहिए।

वर्डप्रेस में लाइटवेट थीम का इस्तेमाल करें
वर्डप्रेस वेबसाइट में हमेशा अच्छी और लाइटवेट थीम का इस्तेमाल करना चाहिए। हैवी थीम आपके होस्टिंग पर अनावश्यक लोड बढ़ाने का कार्य करती है। यदि आप वेबसाइट में फैंसी इफ़ेक्ट डिजाइन वाली थीम का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए थीम में अतिरिक्त CSS और अन्य प्रोग्रामिंग और कोडिंग का इस्तेमाल किया जाता है जिससे आपकी वेबसाइट की लोड स्पीड पर असर पड़ता है। वेबसाइट में इस तरह का थीम का इस्तेमाल करना चाहिए जो हाई इमेज उपलब्ध कराये और जिसका डिजाइन भी अच्छा हो ।

पेज डिजाइन और कंटेंट को आसान बनाएं।
यदि आप वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ाना चाहते है तो वेबसाइट के डिजाइन को सिंपल और मीडिया इंट्रीगेशन का इस्तेमाल औसत से अधिक नहीं करना चाहिए। वेबसाइट का होम पेज डिजाइन करने के लिए हैवी और फैंसी टेक्स्ट , स्टाइलिश डेजाने का अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वेबसाइट में औसत से अधिक कंटेट और डिजाइन का इस्तेमाल करने से यूजर को सही कंटेंट सर्च करने की दिक्कत होती है।

ओल्ड बैकअप डिलीट करे
वेबसाइट में दिक्कत आने पर उसे रिस्टोर करने के लिए डेवेलपर बैकअप लेते है जो आपके होस्टिंग पर अधिक स्पेस को इस्तेमाल करता है और वेबसाइट लोड की दिक्कत भी कर सकता है।होस्टिंग में बैकअप फोल्डर को समय समय पर चेक करना चाहिए और पुराने बैकअप को लोकल ड्राइव में डाउनलोड करना चाहिए या फिर डिलीट कर देना चाहिए।

वर्डप्रेस साइट को अपडेट रखें
वर्डप्रेस एक ओपनसोर्स सॉफ्टवेयर है जो समय समय पर अपडेट रिलीज़ करता है रहता है। वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर अपडेट में यह जरूरी नहीं है की आपको हमेशा नए फीचर मिले। वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर अपडेट करने से आपके साइट में सिक्योरिटी समस्या और कोडिंग में आने वाले bugs को सॉल्व किया जाता है। वर्डप्रेस अपडेट करने के साथ साथ theme, PHP और plugins को भी अपडेट करना चाहिए। वेबसाइट में किसी तरह के अपडेट और सेटिंग करने के पहले बैकअप लेना चाहिए।

वर्डप्रेस डाटाबेस को ऑप्टिमाइज़ करें
आपकी वर्ड प्रेस वेबसाइट कुछ दिनों पुरानी होने पर उसमे अनेको प्रकार का डाटा स्टोर हो जाता है जिसकी आपको आगे जरुरत नहीं होने वाली है। जब आपकी वेबसाइट लोड होती है तो वह आवश्यक और अनाआवश्यक सभी प्रकार के डाटा को लोड करती है परिणाम स्वरूप आपके वेबसाइट की स्पीड स्लो हो जाती है। इसलिए आपको वेबसाइट के डेटाबेस को ऑप्टिमाइज़ करके अनाआवश्यक डाटा को रिमूव करना चाहिए । डेटाबेस किसी भी वेबसाइट का हार्डकोर होता होता है इसलिए इसमें किसी तरह के बदलाव करने से पहले बैकअप लेना चाहिए और किसी एक्सपर्ट डेवेलोप की मदद लेनी चाहिए।

औसत से अधिक स्पांसर व विज्ञापन का इस्तेमाल
यदि आप वेबसाइट में औसत से अधिक विज्ञापन और स्पांसर पोस्ट का इस्तेमाल करते है तो इससे भी आपके वेबसाइट की स्पीड कुछ हद तक स्लो हो सकती है। अधिक विज्ञापन और स्पांसर पोस्ट से यूजर को कंटेंट रीड करने में दिक्कत आती है। यह बात कुछ हद तक सही है की वेबसाइट में विज्ञापन और स्पांसर पोस्ट वेबसाइट ओनर के कमाई का अच्छा सोर्स होता है लेकिन औसत से अधिक इस्तेमाल करने से वेबसाइट में नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है।

निष्कर्ष
आपके व्यवसाय की सफलता के लिए आपकी वेबसाइट की गति सबसे महत्वपूर्ण होती है। वेबसाइट की स्पीड आज एक आम समस्या बन गयी है वेबसाइट की स्पीड गूगल रैंकिंग फैक्टर और टारगेट ऑडियंस दोनों को भ्रमित कर सकता है। जो हमने ऊपर बताया की wordpress website speed kaise badhaye इस को अच्छे से समझ कर वेबसाइट की स्पीड को बहुत हद तक बढ़ाया जा सकता है।
सम्बंधित जानकारी
- एल्गोरिदम क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और उपयोग

- ब्लूटूथ क्या है? ब्लूटूथ का इतिहास, कार्य, उपयोग और फायदे



- LocalHost क्या है? उपयोग, फायदे और उदाहरण



- Joystick क्या है? इतिहास, प्रकार, उपयोग और विशेषताएँ



- Light Pen क्या है? इतिहास, प्रकार, उपयोग और विशेषताएँ



- Web Browser क्या है? इसके प्रकार, फीचर्स और उपयोग










