You are currently viewing लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे Best क्यों है , क्या  यह वायरस फ्री OS  है।
linux full form

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे Best क्यों है , क्या यह वायरस फ्री OS है।

3/5 - (1 vote)

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की लिनक्स क्या होता है लिनक्स का फुल फॉर्म (Linux full form) क्या होता है इसका उपयोग क्यों करते है, इसका उपयोग कहा किया जाता है और यह अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम से बेहतर क्यों है ये सब जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने अहम आपको विश्वाश दिलाते है की यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप लिनक्स से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको मिल जाएगी।

अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम तो सुना ही होगा जिसका उपयोग कंप्यूटर , लैपटॉप, टेबलेट्स, मोबाइल , टीवी इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में किया जाता है आप ऐसा समझ सकते है जिस किसी डिवाइस में प्रोग्रामिंग का इस्तेमाल किया जाता है उसमे ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। यदि अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम सुना होगा तो अपने लिनक्स और UNIX , एंड्राइड , और Windows का नाम सुना होगा

लिनक्स क्या है

लिनक्स एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है इसका Technically कोई फुल फॉर्म (Linux full form )नहीं है लेकिन इंटरनेट पर आप लिनक्स के लिए Lovable Intellect Not Using XP फुल फॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को Linus Torvalds ने 5 अक्टूबर 1991 को बनाया था इस ऑपरेटिंग सिस्टम का LOGO penguin है जिस कंपनी ने लिनक्स को Developed किया है उसका नाम RedHat है

Lovable Intellect Not Using XP

जिसे आप बिना किसी प्रकार का पैसा खर्च किये फ्री में इंटरनेट से डाउनलोड करके उपयोग कर सकते है इसका उपयोग आप छोटे कंप्यूटर से लेकर बड़े सर्वर में उपयोग सकते है। यह एक ओपनसोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है इस लिए इस ऑपेरेटिंग सिस्टम को आप अपने जरुरत के अनुसार modify और Edit कर सकते है।

इसी तरह की परमिशन आपको अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में नहीं मिल सकते है लिनक्स में आपको 300 से अधिक Distro देखने को मिलेंगे इंटरनेट में आप इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अनेक नाम से जान सकते है जैसे की Linux, ubuntu ,Kbuntu, fedora, Debian , Arch इत्यादि।

लिनक्स फ्री और ओपनसोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है ये बात तो आपको मालूम हो गयी है क्या अपने कभी ये सोचा है लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ एडिट कर के उसे अपने नाम या फिर अन्य किसी नाम से बना सकते है और उसे इस्तेमाल कर सकते है तो आप इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐसा कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी से प्रोग्रामिंग की जानकारी होनी चाहिए।

ऑपरेटिंग सिस्टम को एडिट और modify करने की Permission सिर्फ Linux आपको देता है लिनक्स के Open Source होने की वजह से ही आपको इससे मिलते जुलते अनेक ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेंगे। Microsoft के Windows Operating system या फिर Apple के ऑपरेटिंग सिस्टम में यह illegal है यहाँ आप किसी भी तरह का modification नहीं कर सकते

लिनक्स क्यों बनाया गया है

लिनक्स को Linus Torvalds में 1991 में बनाया था इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने से पहले Linus Torvalds Unix ऑपरेटिंग सिस्टम में एक kernel डेवेलपर के रूप में काम किया करते थे। Unix ऑपरेटिंग सिस्टम kernel डेवलपर का काम करते समय उनके मन में एक विचार आया क्यों न एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया जाये जिस ऑपरेटिंग सिस्टम को लोग command line और GUI (ग्राफिकल ) दोनों से operate कर सके।

एक नए Operating System के Develop होने के बाद इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम क्या रखे अब ये सवाल तो उन्होंने इसे अपने Friend और सहयोगी की हेल्प इसे अपने नाम और UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम को मिला कर Linux नाम दिया था जिसमे Linu अपने नाम के पहले चार वर्ड लिए और UNIX जिस ऑपरेटिंग सिस्टम में वो पहले kernel developer का काम करते थे उससे उन्होंने X लिया
इस तरह इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Linux नाम पड़ा

अगर अब बात करे इसके LOGO की तो इसका लोगो penguin है जब कोई भी कंपनी कोई भी प्रोडक्ट बनती है तो उस प्रोडक्ट की पहचान के लिए logo बनती है जैसे अपने HP , Wipro , Nike ,Johnson, Mahindra , Dabur इत्यादि के लोगो देखे होंगे। Linus Torvalds को penguin अच्छा लगता था तो उन्होंने Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इसका logo penguin की फोटो को रखा जिसे आप इंटरनेट पर लिनक्स के logo के लिए penguin की विभिन्न तरह की pic देख सकते है।

Linux logo

Note : ऊपर दी गयी जानकारी के लिए हमारे लेखक ने बुक्स , वीडियो , इंटरव्यू , magazine से प्राप्त जानकारी को इस ( Linux full form )आर्टिकल के माध्यम से आपके साथ शेयर किया है

लिनक्स Opensource ऑपरेटिंग सिस्टम क्यों है

Linus Torvalds में लिनक्स की Popularity के लिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम को फ्री कर Opensource बनाया जिससे लोगो इसे अपने जरुरत के अनुसार एडिट कर के इस्तेमाल कर सके आज के समय में लिनक्स के 300 से अधिक Distributions आपको देखने को मिल जायेंगे अब के समय में इस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग विंडोज से अधिक होने लगा है पहले Editing के लिए विंडोज का इस्तेमल किया जाता था लेकिन अब के समय में लिनक्स के अन्य डिस्ट्रीब्यूशन में ये एप्लीकेशन उपलब्ध है

लिनक्स Virus /Malware मुक्त ऑपरेटिंग सिस्टम है

आज के समय में दुनिया का कोई भी सॉफ्टवेयर नहीं है जिसमे Virus /Malware का प्रभाव देखने को न मिले। लिनक्स को आप Virus /Malware Free Operating system नहीं कह सकते है है लेकिन इस ऑपरेटिंग सिस्टम में अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में Virus /Malware या अन्य स्पैमिंग जैसे एक्टिविटी होने की संभावना कम रहती है क्यों की इस ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी भी तरह की executable फाइल रन नहीं होती है

विंडोज की तुलना में इसका फाइल सिस्टम भी अलग है और लिनक्स को अधिकतर कमांड लाइन से operate किया जाता है इस तरह लिनक्स या इसके अन्य Distributions में Virus /Malware का attack काम रहता है आज कल बड़ी कम्पनिया अपने सर्वर के लिए लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का ही इस्तेमाल कराती है क्योकि इसको इंजीनियर द्वारा मॉनिटर करना , Troubleshoot करना आसान है।

Linux Operating Systems का भविष्य

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की popularity दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसलिए आप कह सकते है की भविष्य में इसका उपयोग अधिक होने वाला है इसका पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण ये है की ये आपको फ्री में उपलब्ध है जिसके लिए आपको कोई लाइसेंस फीस देने की आवश्यकता नहीं है इसके इस्तेमाल में आपको किसी भी तरह के एंटीवायरस का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा क्योकि इसमें वायरस का attack बहुत कम रहता है लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में fast वर्क करता है। इसमें maintenance और Troubleshooting की कम आवश्यकता पड़ती है

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम विभिन्न प्रकार हार्डवेयर में आसानी से Work करता है यह एक Portable Operating System है।

Open source software : इसकी kernel GNU GPL opensource लाइसेंस के अंतर्गत रिलीज़ हुयी है इसलिए यह एक opensource फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है इसके अनेक ऑपरेटिंग सिस्टम 100 से अधिक free application उपलब्ध है इस ऑपरेटिंग सिस्टम में हार्डवेयर के अनुसार डिवाइस Driver पहले से इनस्टॉल रहते है जिसे आपको इनस्टॉल करने की कोई जरुरत नहीं पड़ती है इस ऑपरेटिंग सिस्टम को आप इंटरनेट से डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकते है

Licensing costs : लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में अन्य ऑपरेटिंग के जैसे आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस की फीस देने की आवश्यकता नहीं होती है इसे आप फ्री में लाइफ टाइम इस्तेमाल कर सकते है। इसका उपयोग चाहे आप पर्सनल इस्तेमाल के लिए करे या फिर कमर्शियल इस्तेमाल के लिए।

Use Of Linux : यह एक multiuser ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमे एक साथ एक से अधिक यूजर काम कर सकते है इसमें सर्वर और क्लिनेट OS के लिए एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम होता है लेकिन विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐसा नहीं होता है उसमे सर्वर और क्लाइंट के अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम होते है।

Use GUI And CLI : लिनक्स ऑपेरेटिंग सिस्टम को आप अपने जरुरत के अनुसार ग्राफिकल और कमांड लाइन दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को operate करने के लिए आपको कमांड आने चाहिए यदि आप इसे सिर्फ कमांड से operate करना चाहते है कमांड में आप माउस का इस्तेमाल नहीं कर सकते है यदि आप कमांड नहीं सीखना चाहते है तो इसे आप ग्राफिकल मतलब कीबोर्ड और माउस दोनों से operate कर सकते है

OS Architecture :इस ऑपरेटिंग सिस्टम को आप Low हार्डवेयर कॉन्फ़िगरेशन में भी चला सकते है इसमें windows Operating System से कम हार्डवेयर की जरुरत पड़ती है यदि आपके पास पुराने कंप्यूटर है तो आप इसमें लिनक्स को इनस्टॉल कर के आसानी से चला सकते है। इसे आप अपने हार्डवेयर और जरुरत के अनुसार 32 bits और 64 bits दोनों में इस्तेमाल कर सकते है

लिनक्स को इस्तेमाल करने की हानियाँ

  • यदि आप लिनक्स को फ्री में इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको किसी प्रकार के लाइसेंस की जरुरत नहीं होती है लेकिन यदि आप किसी प्रकार का Linux Support Team से टेक्निकल सपोर्ट चाहिए तो आपको लाइसेंस लेना पड़ेगा।
  • लिनक्स को अधिकतर कमांड लाइन से ऑपरेट किया जाता है इसलिए इसे ऑपरेट करने के लिए आपको कमांड आने चाहिए
  • बहुत सारी कम्पनिया जो डिवाइस को बनाते समय लिनक्स के डिवाइस ड्राइवर को बनती है लेकिन यदि आप जिस डिवाइस को लिनक्स में इस्तेमाल करना चाहते है उसके ड्राइवर OS में उपलब्ध नहीं हुए तो आपको उसके ड्राइवर को इंटरनेट में सर्च करना पड़ सकता है जो एक बहुत बड़ा टास्क होता है

लेखक के विचार

इस आर्टिकल में हमने लिनक्स के फुल फॉर्म (Linux full Form) को जाना और इससे सम्बंधित अन्य जानकारी को भी देखा जैसे की लिनक्स क्या होता है , इसके कितने Distributions है इसको किसने और क्यों develop किया , इसकी क्या विशेषताएं है और इसका भविष्य क्या है उम्मीद करते है की यह ( Linux full form )आर्टिकल आपके Linux के नॉलेज को बढ़ाएगा और यदि आपको लिनक्स , टेक्निकल , नॉन टेक्निकल , कॉम्पिटिशन , जॉब ,कैरियर से सम्बंधित जानकारी और सहायता के लिए अपने सवाल को नीचे कमेंट करे हमारी expert टीम आपके सवाल का जवाब देगी।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply