Blog/Website के लिए Best SEO Plugin

Rate this post

जब आप इंटरनेट पर SEO Tips या “best seo plugin for wordpress in hindi” या “best wordpress seo plugins” सर्च करते है तो आपके सामने दर्ज़नो आर्टिकल आते है और प्रत्येक आर्टिकल में अनेको टूल्स को इस्तेमाल करने के बारे में बताया जाता है।यदि आपको  SEO और टेक्निकल में पर्याप्त जानकारी नहीं है तो यह आपके लिए काफी मुसीबत भरा काम हो सकता है जैसे की  किस प्लगइन को इस्तेमाल करे और किसे नहीं।यह सच्चाई है की सर्च इंजन में उच्च रैंक को प्राप्त करने के लिए अनेको प्लगइन और स्ट्रेटेजी को इस्तेमाल करना पड़ता है।

सभी SEO प्लगइन को इस्तेमाल करना संभव नहीं  है लेकिन  सर्च इंजन में उच्च रैंक और अधिक से अधिक ट्रैफिक को ड्राइव करने के लिए  हम उन प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है जो On page SEO के लिए बेस्ट प्लगइन है और  जिन्हे अधिकतर ब्लॉगर अपने साइट में रैंक दिलाने के लिए इस्तेमाल करते है और इन्हे उपयोग करना भी बेहद आसान है।

 SEO Plugins एक ऐसा टूल है जो आपके वेबसाइट में कंटेंट को पब्लिश करने से पहले ऑप्टिमाइज़ (SEO ) करने से सम्बंधित  दिशा निर्देश देने का कार्य करता है

SEO Plugin आपके वेबसाइट में पब्लिश किये जाने वाले कंटेंट को चेक करने का कार्य करते है और यह भी बताता है की आप SEO का सही पालन कर रहे है या नहीं।

यदि आप सही SEO स्ट्रेटेजी को Follow नहीं करते है तो यह आपको गाइड करता है। अधिकतर SEO Plugin फ्री में उपलब्ध रहते हैं यदि आप इनके एडवांस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको इनका प्रीमियम वर्शन लेना पड़ेगा है।

यदि आप बिज़नेस के लिए कंटेंट लिख रहे है और चाहते है की आपका कंटेंट सर्च इंजन में रैंक करे तो इसके लिए आपको अपने साइट में SEO प्लगइन को इनस्टॉल करना चाहिए ।

wordpress में SEO plugin के कार्य

 यदि आप SEO में एक्सपर्ट बनकर वेबसाइट को आसानी से रैंक कराना  चाहते है तो इसके लिए आपको SEO Plugin  का इस्तेमाल करना पड़ेगा।  एक सही SEO Plugin कीवर्ड रिसर्च करने और उन्हें सही इस्तेमाल करने  , पोस्ट और आर्टिकल के कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने, लिंक को ऐड करने  , इमेज को ऐड करने और अन्य बहुत सारे कार्य को करने में मदद करता है।

SEO के लिए सबसे अच्छा प्लगइन best sEO plugin for WordPress in hindi

जैसे की हम पहले बता चुके है की SEO के लिए Internet में फ्री और Paid अनेको  टूल्स उपलब्ध है इस आर्टिकल हम वर्डप्रेस में सबसे अधिक इस्तेमाल होने SEO Plugin के बारे में चर्चा करेंगे। 

यदि आप WordPress और Woocommerce लिए बेस्ट SEO Plugin को इस्तेमाल करना चाहते है तो आप बिना किसी संदेह के Yoast plugin को इस्तेमाल कर सकते है।

Yoast वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए सबसे सही SEO Plugin माना जाता है यह आपको Details जानकारी के साथ साथ आवश्यक सलाह देने का कार्य भी करता है।

Yoast SEO Plugin

Yoast SEO

वर्डप्रेस में SEO के लिए Yoast को सबसे अधिक उपयोग किया जाता है यह एक फ्री प्लगइन है जो SEO और वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए और SEO के लिए लगभग सभी फीचर उपलब्ध कराता है। इस प्लगइन में On  Page Seo  के लिए वो सभी फीचर मिल जाते  है जो ब्लॉग और पोस्ट को रैंक दिलाने के लिए आवश्यक होते है। इसलिए हम आपको Yoast SEO Plugin  के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है। 

Yoast SEO Plugin Setting

SERP को रिव्यु कराने , साइट के XML फाइल को क्रिएट करने , मेटा डिस्क्रिप्शन की रेटिंग देने  , इंटरनल और एक्सटर्नल लिंक , इमेज और इमेज में ऑल्ट टेक्स्ट सेट करने जैसे अनेको कार्य करता है।

Yoast On Page  SEO के लिए बेस्ट प्लगइन है जो आपके आर्टिकल में इस्तेमाल किये जाने वाले target keyword की पर्याप्त संख्या  और आर्टिकल में औसत से अधिक इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड की संख्या , आर्टिकल के टाइटल को ऑप्टिमाइज़ करने , मेटा डिस्क्रिप्शन और यूआरएल में कीवर्ड के इस्तेमाल , आर्टिकल में वर्ड की संख्या , Readibility और अन्य SEO technique को मैनेज करने और गाइड करने का कार्य करता है।

वेबसाइट में Yoast SEO Plugin सेट कैसे करें

वर्डप्रेस में Yoast SEO plugins को इनस्टॉल और एक्टिवेट कार्बन बहुत ही आसान है यदि आप वेबसाइट में प्लगइन को इनस्टॉल करने के बारे में नहीं जानते है तो इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है।

  1. Yoast SEO Plugin को Download करे
  2. प्लगइन डाउन के समय कोई समस्या आती है तो उसे Solve करे।
  3. Service Activate करे।

Download The Yoast SEO Plugin

WordPress में Yoast और अन्य प्लगइन को इनस्टॉल करना बहुत आसान है इसके लिए वर्डप्रेस में डैशबोर्ड में जाकर Plugin ऑप्शन पर क्लीक करके Add New पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडोज ओपन हो जाएगी जहा पर आप आपने अनुसार प्लगइन को सेलेक्ट करके इनस्टॉल कर सकते है।

सम्बंधित आर्टिकल : वर्डप्रेस में प्लगइन इनस्टॉल कैसे करें

Install Plugin In WordPress

आप जिस प्लगइन को इनस्टॉल करना चाहते है यदि वह पेज में दिखाई नहीं दे रहा है तो उस Plugin को Search कर सकते है।

Install Plugin In WordPress


Plugin को WordPress में इनस्टॉल करने के लिए Install Now पर क्लीक करे और प्लगइन सफलतापूर्वक इनस्टॉल होने के बाद प्लगइन को एक्टिवेट करने के लिए Active पर क्लिक करें।

Ativate Yoast Plugin In WordPress

Set Focus keyphrase In Yoast Plugin


Yoast प्लगइन के इस ऑप्शन में आप ब्लॉग या आर्टिकल में इस्तेमाल होने वाले Focus keyphrase और प्रीव्यू से सम्बन्धित सेटिंग कर सकते ।
आप जिस keyword को Focus keyphrase में लिखेंगे Plugin उस कीवर्ड को टारगेट कीवर्ड समझेगा और सर्च इंजन भी इसी कीवर्ड से आपके कंटेंट को इंडेक्स और रैंक करेगा।

जैसे की आप नीचे के स्क्रीन में देख सकते है की हमने Focus keyphrase में “best seo plugin for wordpress in hindi” लिखा है मतलब की हमने इस आर्टिकल में इसे मैन कीवर्ड की तरह इस्तेमाल किया है।

Focus keyphrase : ब्लॉग या पोस्ट के लिए targeted Keyword को यह लिखे

  • Google Preview : इसके अंतर्गत आपको दो ऑप्शन (Mobile Result , Desktop Result ) दिखाई देंगे। आर्टिकल के title और Description को सेट करते समय डिवाइस के Compatibility को चेक कर सकते है। जब आप Mobile Result बटन पर क्लिक करते है तो रिजल्ट कुछ स्क्रीन के जैसे दिखाई देगा और Desktop Result पर क्लिक करने पर रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन के जैसे दिखाई देगा।
  • SEO title : ब्लॉग / पोस्ट के लिए टाइटल लिखे , टाइटल में Target कीवर्ड्स का इस्तेमाल जरूर करें। या फिर Insert Variable ऑप्शन से वेरिएबल इन्सर्ट करा सकते है। टाइटल को लिखते समय टाइटल में वर्ड्स की संख्या का विशेष ध्यान रखे। टाइटल बार हमेशा ग्रीन रहे।
  • Slug : स्लग ही आपके पेज / आर्टिकल का यूआरएल होगा इसलिए आर्टिकल को पोस्ट करने से पहले Slug को सही तरीके से लिखे। SEO के लिए Slug में टारगेट कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए
  • Meta description : मेटा डिस्क्रिप्शन में पब्लिश किये जाने वाले कंटेंट का 160 कैरेक्टर में संक्षिप्त विवरण दिया जाता है। जब आपका कंटेंट सर्च इंजन में रैंक करता है तो यूजर Meta description को पर पढ़ कर वेबसाइट में आता है। मेटा डिस्क्रिप्शन में आर्टिकल के टारगेट कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए है
Article SEO with Yoast Plugin

SEO Analytics

Yoast के इस ऑप्शन से आप आर्टिकल के statistics को देख सकते है। आर्टिकल में इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड को देख सकते है और जान सकते है की अपने आर्टिकल में focus Keywords को कहा और कितने बार इस्तेमाल किया है , आर्टिकल कितने वर्ड्स का है और इंटरनल , एक्सटर्नल लिंक , Title , Description , Slug की स्थित को जान सकते है।

SEO Analytics with Yoast Plugin

Readability Analysis

वर्डप्रेस में पब्लिश किये जाने वाले प्रत्येक पोस्ट /पेज की Readability को बताने का प्रयास करता है की आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट सही है या नहीं …।

इस ऑप्शन से आप Sentence length,Transition words , Consecutive sentences आदि के बारे में जान सकते है।
यदि आप आर्टिकल राइटिंग सीख तो यह ऑप्शन आपको आर्टिकल तैयार करने में मदद करता है। लेकिन यह आवश्यक नहीं है की आप Readability को सेट करने में आर्टिकल की क्वालिटी को मैनेज करे।

Check Readability Score

आर्टिकल में Internal और external लिंक को समझे

यदि आपने वर्डप्रेस में Yoast SEO Plugin को इनस्टॉल किया है तो इससे आप आर्टिकल की सभी इंटर्नल और एक्सटर्नल लिंक को काउंट कर सकते है। इसके लिए आपको वर्डप्रेस के post /page विंडोज को ओपन करना है और अब आप post या page का इंटर्नल और एक्सटर्नल लिंक काउंट कर सकते है।

Internal and external Link

Cornerstone Content: ENABLED

यह आपके वेबसाइट का सबसे अच्छा कंटेंट होता है। जिस पेज या आर्टिकल को आप वेबसाइट का सबसे अच्छा आर्टिकल समझते है और उसे सर्च इंजन में highest रैंक दिलाना चाहते है तो उसे आप Cornerstone Content मार्क कर सकते है। Cornerstone Content नार्मल कंटेंट से लम्बे , विस्तार ,और टॉपिक से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी साँझा किया जाता है।

Cornerstone Content: ENABLED in Yoast Plugin

वेबसाइट में कॉर्नरस्टोन आर्टिकल की संख्या को Post पेज में देख सकत्ते है।

Check Number OF Cornerstone Content

conclusion


इस आर्टिकल में हमने वर्डप्रेस के लिए बेस्ट SEO Plugin के (Best SEO Plugin For WordPress in Hindi) बारे में बताने का प्रयास किया उम्मीद आर्टिकल पसंद आया होगा।
वर्डप्रेस से सम्बंधित किसी तरह के डाउट के लिए हमारे WordPress Tutorials पर जाए और बेस्ट SEO के लिए on page SEO checklist पर जाये।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply