इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की वर्डप्रेस में मीडिया को इन्सर्ट कैसे किया जाए इसके पहले के आर्टिकल में आपने जाना की मीडिया क्या है , वर्डप्रेस में मीडिया फाइल को अपलोड कैसे किया जाता है। वर्डप्रेस में पोस्ट , पेज में इस्तेमाल के लिए मीडिया को libraries लोकल सिस्टम या फिर यूआरएल से अपलोड कर सकते है।
यहाँ पर हम पोस्ट में इमेज को इन्सर्ट या अपलोड करने के बारे में जानेगे वैसे पोस्ट और पेज में इमेज को अपलोड या इन्सर्ट करने की प्रक्रिया एक जैसे है जिसे नीचे देख सकते है।
wordpress me image insert kare वर्डप्रेस में इमेज इन्सर्ट करें
पोस्ट के लिए इमेज ऐड करने के लिए Post पर क्लिक करने के बाद Add New पर क्लिक करने के बाद आपके समाने एक पोस्ट ओपन हो जायेगा।जैसे की नीचे की स्क्रीन में देख सकते है।

पोस्ट में मीडिया अपलोड करने के लिए Add Media ऑप्शन पर क्लिक करे। वर्डप्रेस में पोस्ट और पेज के लिए अपलोड मीडिया का ऑप्शन वर्डप्रेस में इनस्टॉल Text Editor पर निर्भर करता है

Add Media पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे दो Upload Filesऔर Media Library ऑप्शन दिखाई देंगे।
Upload File : इस ऑप्शन से मीडिया फाइल को Post और Page में इस्तेमाल के लिए लोकल सिस्टम , यूआरएल से अपलोड कर सकते है ।

Media Library : इस ऑप्शन से आप वर्डप्रेस में पहले से अपलोड मीडिया को पोस्ट और पेज में इस्तेमाल के लिए Insert करा सकते है जिस मीडिया को Post/Page के लिए इस्तेमाल करना चाहते है उस मीडिया की कुछ बेसिक इनफार्मेशन दे सकते है Alt text : यह On page SEO का एक पार्ट है जिसमे इमेज की बेसिक जानकारी दी जाती है जैसे की इमेज किस बारे में है Title इमेज का टाइटल सेट करें Description : इमेज के बारे में शार्ट इनफार्मेशन दे सकते है। इमेज के बारे में सभी बेसिक जानकारी देने के बाद Add Into Post पर क्लिक करते ही मीडिया आपके पोस्ट / या पेज पर इन्सर्ट हो जाएगी

इस आर्टिकल में हमने जाना की वर्डप्रेस में इमेज अपलोड कैसे करे (WordPress me image insert kare) और उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए कमेंट करें।