You are currently viewing वर्डप्रेस में पेज क्यों बनाया जाता है , नया पेज कैसे बनाये
What is pages in WordPress in Hindi

वर्डप्रेस में पेज क्यों बनाया जाता है , नया पेज कैसे बनाये

Rate this post

इसके पहले आर्टिकल में अपने जाना की पोस्ट और आर्टिकल क्या होता है अब इस आर्टिकल में हम जानेगे की वर्डप्रेस में पेज क्या होता है (What Is Pages In WordPress In Hindi) और वर्डप्रेस में नया पेज कैसे बनाएंगे , पहले से बने पेज को Edit , Preview और delete कैसे करेंगे।

वर्डप्रेस में पेज क्या है What Is Pages In WordPress In Hindi

वर्डप्रेस में कंटेंट को मुख्य दो तरीके से लिखा जा सकता है पहला है पोस्ट और दूसरा पेज। लेकिन वेबसाइट में डेली अपडेट या पब्लिश किया जाने वाला कंटेंट पोस्ट के रूप में होता है जिसे जरुरत पड़ने पर अपडेट और एडिट किया जा सकता है वेबसाइट में पोस्ट की संख्या पेजों की संख्या से अधिक होती है , होम पेज पर क्रमनुसार दिखाई देने वाला कंटेंट पोस्ट होता है। वेबसाइट में अधिक कंटेंट का मतलब होता है अधिक पोस्टो की संख्या इसे आप क्रमनुसार टैग और केटेगरी में रख सकते है ।

किसी भी वेबसाइट में पेजो की संख्या सीमित सीमित रहती है और यह वेबसाइट का स्टैटिककंटेंट होता है जैसे की contact , About, Disclaimer , Privacy policy इत्यादि। वर्डप्रेस में पेज को सबसे पहले 2005 में WordPress 1.5 वर्शन में ये फीचर दिया गया था की यूजर अपने वेबसाइट में स्टैटिक पेज बना सकता है जो पोस्ट से बिल्कुल अलग रहेगा। पेजो को आप hierarchical आर्डर में बना सकते है मतलब की पेज का सब पेज बना सकते है लेकिन पोस्ट में आप ऐसा नहीं कर सकते है।

wordpress me page kya hai

वर्डप्रेस में नया पेज कैसे बनाये | Create New page In WordPress

वर्डप्रेस में आप जैसे ही लॉगिन करेंगे तो आपको बाये साइड में Page का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करते ही आपको New Page पर क्लिक करना है।

wordpress me naya page kaise banaye

New Page पर क्लिक करते है आपके सामने एक नया ब्लैक पेज आएगा जहा पर आप अपने अनुसार Page Title और पेज में कंटेंट लिख सकते है

wordpess me naya page banaye
  • page title इसमें आपको पेज का टाइटल लिखना है मतलब की आप पेज को क्या नाम देना चाहते है
  • page Content Area इसमें आपको पेज का कंटेंट लिखना है या फिर पहले से लिखे गए कंटेंट का यहा पेस्ट कर सकते है।
wordpress ke page me title aur content likhe

इसे भी पढ़े : वर्डप्रेस में पोस्ट क्या होती है
इसे भी पढ़े : वर्डप्रेस का डैशबोर्ड क्या है

वर्डप्रेस के पेज को पब्लिश कैसे करें How to Publish WordPress Page

जैसे की ऊपर बताया गया है की आप वर्डप्रेस में नया पेज कैसे बना सकते है और उसमे टाइटल और कंटेंट कैसे लिखेंगे। टाइटल और कंटेंट लिखने के बाद पेज को पब्लिश करने के लिए पेज के दाहिने साइड में आपको publish का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

wordpress ke page ko publish kaise kare

वर्डप्रेस में Page Save & Draft क्या है

यदि अपने वर्डपेस में पेज बना लिया है और इस पेज को आप अभी पब्लिश नहीं करना चाहते है तो इसे save and Draft कर सकते है। पेज को save and Draft करने के लिए पेज के दाहिने साइड के ऊपर आपको save Draft पर क्लिक करना है। यदि पेज के कंटेंट का preview देखना चाहते है तो save Draft के पास preview पर क्लिक करें।

wordpress ke page ko save aur draft kaise kare

वर्डप्रेस के पेज को एडिट कैसे करें How To Edit WordPress page


वर्डप्रेस के पेज को एडिट और अपडेट करने की जरुरत तब पड़ती है जब आपको पेज में लिखे गए कंटेंट में कुछ बदलाव करना चाहते है या फिर और अधिक कंटेंट को लिखना चाहते है। इसके लिए आपको edit ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे की नीचे की स्क्रीन से समझ सकते है।

wordpress ke page ko edit kaise kare

वर्डप्रेस के पेज को डिलीट कैसे करें How To Delete WordPress Page

यदि आप वर्डप्रेस से पेज को डिलीट करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को समझे

सबसे पहले Page Option पर क्लिक करे पेज पर क्लिक करते ही आपको All Page का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लीक करते ही आपको वेबसाइट में बने सभी पेज दिखाई देंगे। Posts → All Post

wordpress ke page ko delete kaise kare

जैसे की आपको पोस्ट आर्टिकल में बताया गया था की आप पोस्ट को कैसे delete करेंगे उसी तरह आप जिस पेज को delete करना चाहते है उस पर कर्सर लेकर जायेंगे तो आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको Trash ऑप्शन पर क्लीक करना है Trash पर क्लीक करते ही पेज आपके वेबसाइट से हैट जायेगा

wordpress ke page ki list

उपरोक्त पेज हट गया है पुष्टि करने के लिए आप पेज की लिस्ट को देख सकते है।

wordpress ki pages

इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े और अपना फीडबैक दे

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply