इसके पहले आर्टिकल में अपने जाना की पोस्ट और आर्टिकल क्या होता है अब इस आर्टिकल में हम जानेगे की वर्डप्रेस में पेज क्या होता है (What Is Pages In WordPress In Hindi) और वर्डप्रेस में नया पेज कैसे बनाएंगे , पहले से बने पेज को Edit , Preview और delete कैसे करेंगे।
वर्डप्रेस में पेज क्या है What Is Pages In WordPress In Hindi
वर्डप्रेस में कंटेंट को मुख्य दो तरीके से लिखा जा सकता है पहला है पोस्ट और दूसरा पेज। लेकिन वेबसाइट में डेली अपडेट या पब्लिश किया जाने वाला कंटेंट पोस्ट के रूप में होता है जिसे जरुरत पड़ने पर अपडेट और एडिट किया जा सकता है वेबसाइट में पोस्ट की संख्या पेजों की संख्या से अधिक होती है , होम पेज पर क्रमनुसार दिखाई देने वाला कंटेंट पोस्ट होता है। वेबसाइट में अधिक कंटेंट का मतलब होता है अधिक पोस्टो की संख्या इसे आप क्रमनुसार टैग और केटेगरी में रख सकते है ।
किसी भी वेबसाइट में पेजो की संख्या सीमित सीमित रहती है और यह वेबसाइट का स्टैटिककंटेंट होता है जैसे की contact , About, Disclaimer , Privacy policy इत्यादि। वर्डप्रेस में पेज को सबसे पहले 2005 में WordPress 1.5 वर्शन में ये फीचर दिया गया था की यूजर अपने वेबसाइट में स्टैटिक पेज बना सकता है जो पोस्ट से बिल्कुल अलग रहेगा। पेजो को आप hierarchical आर्डर में बना सकते है मतलब की पेज का सब पेज बना सकते है लेकिन पोस्ट में आप ऐसा नहीं कर सकते है।

वर्डप्रेस में नया पेज कैसे बनाये | Create New page In WordPress
वर्डप्रेस में आप जैसे ही लॉगिन करेंगे तो आपको बाये साइड में Page का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करते ही आपको New Page पर क्लिक करना है।

New Page पर क्लिक करते है आपके सामने एक नया ब्लैक पेज आएगा जहा पर आप अपने अनुसार Page Title और पेज में कंटेंट लिख सकते है

- page title इसमें आपको पेज का टाइटल लिखना है मतलब की आप पेज को क्या नाम देना चाहते है
- page Content Area इसमें आपको पेज का कंटेंट लिखना है या फिर पहले से लिखे गए कंटेंट का यहा पेस्ट कर सकते है।

इसे भी पढ़े : वर्डप्रेस में पोस्ट क्या होती है
इसे भी पढ़े : वर्डप्रेस का डैशबोर्ड क्या है
वर्डप्रेस के पेज को पब्लिश कैसे करें How to Publish WordPress Page
जैसे की ऊपर बताया गया है की आप वर्डप्रेस में नया पेज कैसे बना सकते है और उसमे टाइटल और कंटेंट कैसे लिखेंगे। टाइटल और कंटेंट लिखने के बाद पेज को पब्लिश करने के लिए पेज के दाहिने साइड में आपको publish का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

वर्डप्रेस में Page Save & Draft क्या है
यदि अपने वर्डपेस में पेज बना लिया है और इस पेज को आप अभी पब्लिश नहीं करना चाहते है तो इसे save and Draft कर सकते है। पेज को save and Draft करने के लिए पेज के दाहिने साइड के ऊपर आपको save Draft पर क्लिक करना है। यदि पेज के कंटेंट का preview देखना चाहते है तो save Draft के पास preview पर क्लिक करें।

वर्डप्रेस के पेज को एडिट कैसे करें How To Edit WordPress page
वर्डप्रेस के पेज को एडिट और अपडेट करने की जरुरत तब पड़ती है जब आपको पेज में लिखे गए कंटेंट में कुछ बदलाव करना चाहते है या फिर और अधिक कंटेंट को लिखना चाहते है। इसके लिए आपको edit ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे की नीचे की स्क्रीन से समझ सकते है।

वर्डप्रेस के पेज को डिलीट कैसे करें How To Delete WordPress Page
यदि आप वर्डप्रेस से पेज को डिलीट करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को समझे
सबसे पहले Page Option पर क्लिक करे पेज पर क्लिक करते ही आपको All Page का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लीक करते ही आपको वेबसाइट में बने सभी पेज दिखाई देंगे। Posts → All Post

जैसे की आपको पोस्ट आर्टिकल में बताया गया था की आप पोस्ट को कैसे delete करेंगे उसी तरह आप जिस पेज को delete करना चाहते है उस पर कर्सर लेकर जायेंगे तो आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको Trash ऑप्शन पर क्लीक करना है Trash पर क्लीक करते ही पेज आपके वेबसाइट से हैट जायेगा

उपरोक्त पेज हट गया है पुष्टि करने के लिए आप पेज की लिस्ट को देख सकते है।

इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े और अपना फीडबैक दे