You are currently viewing वर्डप्रेस से यूजर अकाउंट डिलीट कैसे करे

वर्डप्रेस से यूजर अकाउंट डिलीट कैसे करे

Rate this post

Delete WordPress Account in Hindi वर्डप्रेस में कभी कभी हमें यूजर अकाउंट को डिलीट करने की आवश्यकता पड़ती है वर्डप्रेस में यूजर को डिलीट करने के अनेको कारण हो सकते है जैसे की यूजर ने वेबसाइट के लिए आर्टिकल पोस्ट करना बंद कर दिया है या फिर वेबसाइट ओनर अधिक यूजर अकाउंट नहीं रखना चाहता है आदि कारण हो सकते है। वर्डप्रेस से यूजर अकाउंट को डिलीट करने के एक से अधिक तरीके है जैसे की वर्डप्रेस के डेटाबेस में जाकर डिलीट करना लेकिन अभी इस आर्टिकल में यूजर को डिलीट करने के लिए डैशबोर्ड का इस्तेमाल करेंगे।

वर्डप्रेस के यूजर अकॉउंट को डिलीट कैसे करे Delete WordPress Account In Hindi

वर्डप्रेस में लॉगिन करने के बाद आपको User पर क्लिक करने के बाद All Users पर क्लिक करना है जैसे की नीचे की स्क्रीन में देख सकते है।

show All WordPress User

All Users पर क्लिक करते ही वर्डप्रेस में बने सभी यूजर की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। अब आप जिस यूजर को डिलीट करना चाहते है उस पर माउस का कर्सर ले जाने पर delete का option दिखाई देगा।

Note : जिस यूजर से आप लॉगिन है उस यूजर को आप डिलीट नहीं कर पाएंगे क्योंकि उस यूजर पर माउस का कर्सर ले जाने पर Delete का ऑप्शन शो नहीं करेगा

delete user account

जैसे ही आप डिलीट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वर्डप्रेस आपके सामने अकाउंट को डिलीट करने के लिए confirm करेगा। सिस्टम द्वारा एक विंडोज ओपन होकर आएगी जहा आपको delete Deletion पर क्लिक करना है। delete Deletion पर क्लिक करते ही यूजर अकाउंट वर्डप्रेस साइट से डिलीट हो जायेगा।

delete user account in WordPress

एक से अधिक यूजर अकाउंट डिलीट करे।

  1. Username : वर्डप्रेस में एक से अधिक या ग्रुप में यूजर को डिलीट करने के लिए आपको Username ऑप्शन पर क्लिक करके सभी यूजर सेलेक्ट करना है आप जिन यूजर को डिलीट करना चाहते है उसे Unchecked कर सकते है
  2. Bulk Option पर क्लिक करते ही डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप सेलेक्ट दिए गए सभी यूजर को डिलीट कर सकते है।
delete bulk user account in WordPress

इस आर्टिकल में हमने वर्डप्रेस के यूजर अकाउंट को डिलीट करने के बारे में जाना और उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपके वर्डप्रेस के नॉलेज को बढ़ाने में हेल्प करेगा। WordPress Tutorials के सभी आर्टिकल को पढ़ने लिए क्लिक करे।

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply