आज के इस पोस्ट में हम आपको बैंकिंग और ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांसक्शन से संबंधित एक सर्विस के बारे में अवगत करने जा रहे है जिसका नाम है UPI . अपने इसका नाम तो बहुत बार सुना होगा जब कभी भी आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांसक्शन , शॉपिंग , किसी भी प्रकार का बिल का भुगतान करते है तो आप Paytm, google pay, phone pay इत्यादि का इस्तेमाल करते है । इस आर्टिकल में हम आपको UPI के बारे में बताएंगे मगर दुनिया या फिर इंडिया में बहुत से ऐसे भी लोग है जो लोग UPI का उपयोग तो करते परन्तु उनको UPI फुल फॉर्म (UPI FULL Form) के बारे में कुछ मालूम होता है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से UPI से सम्बंधित सभी तथ्यों पर चर्चा करेंगे की UPI का फुल (UPI FULL Form) क्या होता है , इसका क्या उपयोग है , कैसे काम करता है , UPI ID कैसे बनाते है , UPI कितना सुरक्षित है इसके फायदे नुकसान और इससे जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों से भी अवगत कराएंगे।
Bank एवं Banking संबंधित लेन देन के कार्य हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके है ,अगर हम पिछले 10 -15 सालों पर नज़र डालें तो पूर्व की अपेक्षा में आज की बैंकिंग व्यवस्था सरल और सुरक्षित बन चुकी है इसके अतिरिक पैसो के लेन देन करने में भी तीव्रता आयी है ये सब कार्य Digital India अभियान के कारण ही संभव हो पाया है
UPI का फुल फॉर्म क्या होता है UPI full Form
यूपीआई का फुल फॉर्म (UPI full Form) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (Unified Payment Interface) होता है
Unified Payment Interface
UPI क्या होता है – What is UPI
UPI डिजिटल बेंकिंग का ऐसा आधुनिक माध्यम है जिसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से कही से भी किसी भी समय ऑनलाइन पैसे मंगवा भी सकते है और पैसे भेज भी सकते है । UPI के माध्यम से पेमेंट अब सब ऑनलाइन प्लेटफार्म पर स्वीकार्य हो गया है अथार्थ आप ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल्स रिचार्ज ,डिश रिचार्ज ,इलेक्ट्रिसिटी बिल,खाने का बिल ,मूवीज टिकट्स आदि का payment भी UPI के माध्यम से बहुत आसानी से कर सकते है।
आप UPI से जो भी लेन देन (transaction) करेंगे उसका Balance आपके मुख्य बैंक खाते से काटा जाएगा। UPI को शुरुआत करने का श्रेय NPCI (National Payments Corporation Of India )जिसे हिंदी में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम कहा जाता है। जिसका मुख्य कार्य UPI के द्वारा हो रहे लेन देन को मैनेज करने का कार्य करती है।
UPI का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। How to use UPI
UPI को इस्तेमाल करने के लिए सर्वप्रथम उपभोक्ता के पास स्मार्ट फ़ोन और उस पर इंटरनेट की सुविधा होना आवश्यक है। इसके पश्चात आपको जिस किसी का UPI इस्तेमाल करना चाहते है उसका एप्लीकेशन (Paytm, google pay, phone pay इत्यादि )को अपने स्मार्ट फ़ोन पर इनस्टॉल करना होगा ,एंड्रॉइंड प्लेटफार्म पर आपको ऐसी UPI Supported Banking Apps मिल जाएगी जैसेकि – ICICI बैंक, Axis बैंक,HDFC बैंक आदि।
अब आप अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आपका जिस बैंक में एकाउंट है उस बैंक का एप्पलीकेशन download करना है और उसको install करने के बाद Sign Up पर click करेंगे जब आप मोबाइल एप्लीकेशन को activate करेंगे तो जो Mobile नंबर आपके बैंक के साथ लिंक होगा उस पर एक OTP आएगा उस OTP number को आपको मांगे गए स्थान पर डालना होगा और , Activate के टाइम जरुरत की जो इनफार्मेशन मांगी जाती है उसे भर कर अपना account बना लेना है।
इस सब Process के बाद आपको एक Virtual ID प्राप्त हो जाएगी जोकि आपका कोई व्यक्तिगत नंबर या नाम के रुप में भी हो सकती है जेसे – Ram@sbi . इसके पश्चात आप बड़ी आसानी से पैसों का लेनदेन शुरू कर सकते है।
UPI कैसे काम करता है।
जैसे कि हम सभी जानते है UPI पूरी तरह से डिजिटल होता है एवं IMPS (इमीडियेट पेमेंट सर्विस सिस्टम ) पर आधारित होता है। UPI दूसरी बैंकिंग सर्विस से काफी भिन्न होती है और इनके कार्य शैली भी अन्य बैंकिंग सर्विसेज से अलग होती है
उदाहरण के लिए यदि आप किसी अन्य बैंकिंग सर्विस से किसी को पैसे भेजते है तो उसके लिए आप सबसे पहले उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट नंबर को कुछ जरुरी इनफार्मेशन जैसे की , बैंक नाम , IFSC code , जिसे पैसा ट्रांसफर करना चाहते है उसका नाम इत्यादि जानकारी के साथ जिस बैंक अकॉउंट से मनी ट्रांसफर करना चाहते है उस के नेट बैंकिंग में लॉगिन कर के उसे पेयी (Payee ) के रूप में Add करना पड़ता है फिर आप कुछ घंटे या मिनट के बाद उसे पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे
परंतु UPI के मामले में आपको सिर्फUser की UPI ID , या फिर बैंक से अटैच मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। UPI से एक दिन में पैसे भेजने की लिमिट 1 लाख रुपए तय की गई है ,लिमिट क्रॉस करने के बाद उपभोक्ता को मामूली शुल्क Pay करना होता है।
UPI ID कैसे बनाते है।
भिन्न – भिन्न payment Gateway पर UPI ID को बनाने का Process अलग -अलग होता है। हम आपको आज यहाँ पर स्वदेशी BHIM पर UPI ID बनाना बताएंगे । UPI ID बनाने के लिए ATM कार्ड एवं किसी भी मान्यता प्राप्त बैंक में खाता होना अनिवार्य है। आप अपने बैंक में जो मोबाइल नंबर पंजीकृत किया है उस ही नम्बर का उपयोग करके UPI ID को बनाया जा सकता है । UPI ID बनाए जाने के मुख्य स्टेप्स निम्न प्रकार है।
STEP -1 जैसा कि हम आपको BHIM UPI ID बनाना बात रहे तो आपको अपने मोबाइल पर BHIM UPI एप्पलीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या फिर अन्य स्टोर से इस App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा । App को install करने के बाद App को ओपन करे शुरुआती इंटरफ़ेस में आपको भाषा के चुनाव के लिए पूछा जाएगा जिसके पश्चात आपको जरूरी Access की परमिशन देनी होगी।
STEP – 2 अब आपसे सिम के चुनाव के लिए पूछा जाएगा ,आपको जिस सिम पर UPI ID को Create करना है उस सिम पर क्लिक कर दे जिसके बाद Sim वेरिफिकेशन की प्रोसेस शुरू हो जाएगी और उसी नंबर पर मैसेज के रूप में ओटीपी आएगा ,प्राप्त ओटीपी को मांगे गए स्थान पर डाल दे और Proceed पर क्लिक कर दे।
STEP – 3 इन सब स्टेप्स के बाद आपके सामने Add बैंक एकाउंट का विकल्प आएगा आप जिस बैंक एकाउंट को UPI id के साथ जोड़ना चाहते है उस बैंक को सेलेक्ट कर ले आपका बैंक एकाउंट स्वतः ही ले लिया जायेगा एवं ओटीपी के माध्यम से Verified भी कर दिया जाएगा जिसके बाद आपको अपने बैंक की जरूरी डिटेल्स भरकर PIN generate करने के लिए पूछा जाता है।
STEP – 4 अब आपको 4 अंको का सिक्योर और सिक्रेट PIN डालना होगा जोकि आपको हर UPI Payment करने पर डालना अनिवार्य होता है।आप जो भी PIN बनाये उसको याद एवं सुरक्षित रखना आवश्यक है।
UPI कितना सुरक्षित है ।
टेक्नोलॉजी के विस्तार एवं विकास के साथ इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहे है जिसमे Cyber Crimes मुख्य है जिनके कारण विश्व भर लाखो करोड़ो लोग साइबर ठगी का शिकार हो जाते है , UPI का अत्याधिक इस्तेमाल के कारण UPI यूज़र्स भी Cyber Attacks का शिकार बन सकते है, अगर सुरक्षा की बात की जाए तो ये पूरी तरह सुरक्षित है और End to End Encryption पर कार्य करती है जब तक आप किसी से अपने User ID Password या ओटीपी शेयर नही करते तब तक आप पूरी तरह सुरक्षित है।
UPI के फायदे – Benefits of Using UPI
- UPI का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप कभी भी और कही से भी 24×7 पैसे का लेनदेन कर सकते है।
- इसका उपयोग काफी आसान और सिक्योर है।
- एक सीमित अमाउंट के आदान प्रदान के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना होता है।
- UPI के माध्यम से आप अपने ऑनलाइन BIL जैसे क्रेडिट कार्ड बिल्स, लाइट बिल ,Movies टिकट्स आदि का भुगतान भी कर सकते है।
आपने क्या सीखा
आज के इस पोस्ट में आपने UPI से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की जैसे – यूपीआई का फुल फॉर्म (UPI Full Form) क्या होता है कैसे कार्य करता है , इसके लिए ID कैसे बनाते है और इसके फायदे और नुकसान ,ये कैसे कार्य करती है आदि। हम आशा करते है आपको हमारा ये पोस्ट पसन्द आया होगा और भविष्य में भी इस प्रकार के पोस्ट पढ़ने के हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और अपने सुझाव को नीचे कमेंट करे
हमारे अन्य ब्लॉग को भी देखे simiservice.com , simitech.in
इसे भी पढ़े NCC Full Form
- Multimedia क्या है? परिभाषा, इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग

- कंप्यूटर डेटा क्या है? परिभाषा, प्रकार और महत्व



- कंप्यूटर फोल्डर क्या है ? कंप्यूटर फ़ोल्डर के प्रकार, कार्य, और विशेषताएँ



- कंप्यूटर फ़ाइल क्या है ? इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग



- Computer Essay In Hindi – कंप्यूटर के उपयोग और महत्त्व पर निबंध



- फ़ोन में दिखे ये 5 संकेत तो समझ जाये की आपका फ़ोन हैक हो गया है



- फ़ोन पर आने वाले प्रमोशन और विज्ञापन कॉल से परेशान है तो इस तरह एक्टिवेट करें DND सर्विस



- फ़ायरवॉल क्या है इसके कितने प्रकार है और कैसे काम करता है



- होस्टिंग क्या है और अच्छा होस्टिंग कैसे ख़रीदे



- होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है इसमें कैरियर की सम्भावनाये , फ़ीस , सैलरी से सम्बंधित पूरी जानकारी






