SPAM का शाब्दिक अर्थ अवांछित संदेश कहा जा सकता है। आज इस ब्लॉग पर मैं आपसे SPAM क्या (spam meaning in hindi) होता है, इसके उद्देश्य क्या है, इसके परिणाम, इससे बचने के तरीके इत्यादि जानकारियां साझा करेंगे। जैसे-जैसे डिजिटल युग की ओर हमारी रफ़्तार बढ़ी है, वैसे-वैसे कई समस्याओं ने भी हमारी जिंदगी में पैर पसारना शुरू कर दिया है। आज, साइबर/ इंटरनेट ठगी एक गंभीर समस्या है। जिससे अवगत होना आज हमारी जरूरत बन गया है।
आज कल सामान्यतः सभी लोग ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, टैबलेट इत्यादि का उपयोग करते हैं, मुख्यतः लोग इंटरनेट पर फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टा इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी जुड़े हुए हैं, किंतु हमें मनोरंजन के साथ ही इनसे होने वाले खतरों बारे में भी जानना बेहद जरूरी हो गया है। और इनमे से ही एक समस्या SPAM है, जो आज कल काफी चर्चित है।
SPAM क्या है? spam meaning in hindi
जैसे हमारे असल जिंदगी में कायदे कानून होते हैं, वैसे ही इंटरनेट में काम करने के लिए कुछ कायदे होते हैं और इनके उल्लंघन के द्वारा किया गया कार्य SPAM की श्रेणी में आता है, जिसके लिए स्पैमर को उस साइट के ऑथोरिटी द्वारा ब्लॉक कर दिया जाता है। इसके अलावा किसी व्यक्ति के मर्ज़ी के बिना दुर्भावनापूर्ण मंशा से बार बार भेजे गए अवांछित, अप्रासंगिक या अनचाहे मेल्स को SPAM मेल्स कहा जाता है।
1990 के दशक से यह यूजर्स को परेशान कर रहा है। SPAM, “Spiced Hammiest” (सूअर का मांस) शब्द से अस्तित्व में आया। इसका सर्वप्रथम उपयोग RICHARD DEPEW के द्वारा प्रकाशित 1993 USENET के पोस्ट में हुआ था। उनके सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में बग मिला था, जिससे 200 संदेश समूह के बाहर निकल गए थे। अप्रैल,2008 के एक शोध में पता चला की एक दिन में 100 अरब से ज्यादा SPAM MAILS भेजी गईं थी।
SCAM कैसे किया जाता है?
वैसे तो SCAM के बहुत से तरीके होते हैं। कुछ तरीके इस प्रकार हैं –
- बहुत सारे संदेश एक साथ भेजना जिसे आमतौर पर BULK MESSAGING या थोक संदेश कहा जाता है, मुख्यताः थोक संदेश विज्ञापन के लिए भेजे जाते हैं, प्रॉडक्ट्स बेचने (Product Sell ) और अपने फॉलोअर्स (Followers) बढ़ने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।
- भड़काऊ संदेश, अवांछित सामग्री (unwanted content) साझा करने के ज़रिए सनसनी खेज़ फैलाना और उपयोगकर्ता को विभिन्न link या call to action par क्लिक करने के लिए उकसाना जिसे (CLICKBAITING ) क्लिकबेटिंग का नाम दिया जाता है।
- जिस प्रकार मछलियों को दाना डालकर जल में फंसा लिया जाता है, उसी प्रकार कुछ विज्ञापन और लिंक आपके पास भेजकर आपकी जानकारियां द्वारा प्राप्त कर लिया जाता है, जिसे फिशिंग (FISHING) भी कहा जाता है।
- आज कल देखा जाता है कि कई प्रकार के लालच देते हुए दुर्भावनापूर्ण link फैलाए जाते हैं, तो कहीं अवांछित सामग्री साझा की जाती है (जैसे – कोई ऑफर, लॉटरी) जो किसी प्रकार का विज्ञापन,धमकी कुछ भी ही सकता है, जिसके द्वारा आपको भेजी हुई जानकारियों को प्रसारित करने हेतु मानसिक रूप से मजबूर कर दिया जाता है (जैसे – इसे शेयर नहीं करने पर आपके साथ दुर्घटना हो सकती है आदि)
- कई बार प्रॉडक्ट्स बेचने हेतु किसी के कमेंट्स पर लोग अनगिनत कमेंट्स करते रहते हैं, कई बार लोगों का ध्यान आकर्षित करने हेतु fake अकाउंट से लोगों के ब्लॉग में अप्रिय कॉमेंट या कपटपूर्ण समीक्षा (fraudulent review)भी करते हैं।
SPAM के प्रकार /Types of SPAM
साइबर ठगी के दुनिया में आज विभिन्न प्रकार के scam पाए जाते हैं, जिन्हे हम अपनी समझ के लिए निम्न भाग में वितरित कर सकते हैं।
E-mail SPAM
आज मुख्यतः हर व्यक्ति के पास अपना ईमेल अकाउंट होता है। और आपने देखा होगा कि हमारे बिना सब्सक्रिप्शन के भी हमारे पास बहुत से संदेश आने लगते हैं, प्रमोशन टैब में देखने पर कई तरह के ऐसे विज्ञापन देखेंगे जिसके लिए आपने कभी अप्लाई भी नही किया इनकी पहचान मुख्यतः इनकी लिखावट में त्रुटि होती है ।हालांकि अब इनके फिल्टर होने के लिये आपके मेल में SPAM का विकल्प डाल दिया गया है।
Social media SPAM
आजसबसे ज्यादा SPAM सोशल मीडिया में होते हैं क्योंकि इसका उपयोग करना सबसे अधिक सरल है। एंड्रॉयड और सस्ते इंटरनेट के दौर आज कल बहुत से लोग ऐसे हैं जो इसमें नए हैं, जिन्हे सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसमें ज्यादातर प्रोमोशन, विज्ञापन (advertisement) होते हैं। जिनके लिंक पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल से आपकी सारी जानकारी लीक होने का डर बना रहता है। कई लिंक्स तो जल्दी अमीर बनाने और पैसे कमाने के तरीके बताने की बात करके निजी जानकारियों की मांग भी करते हैं, जो बहुत हीं ही हानिकारक साबित होते हैं।
Payment SPAM
आज कल ऑनलाइन पेमेंट और ऑनलाइन बैंकिंग का भी चलन बढ़ा है, कई बार विभिन्न वेबसाइट का पेमेंट मोड सुरक्षित न होने के करण आपकी गोपनीय जानकारियां जैसे आपका Account Details, Card Details ले लेते हैं, इससे फ्रॉड किए जाने की संभावनाएं बनती हैं। आज कल Fake Calls की समस्याएं भी बढ़ी हैं, स्कैमर्स कॉल करके Account Details पूछ लेते हैं या QR Scan करने के लिए बोला जाता है और आपके अकाउंट का बैलेंस चोरी हो जाता है। ऐसे फर्जी वेबसाईट से सतर्क रहने की जरूरत है।
SOFTWARE SPAM
आज हर सॉफ्टवेयर का Cracked Version उपलब्ध है जो की आपको मुफ्त में उपलब्ध होता है, हम जब कोई ऐप मोबाइल में इंस्टाल करते हैं तो system द्वारा कुछ परमिशन मांगा जाता है जिसे हम बिना पढ़े Allow कर देते हैं। इससे मोबाइल में सुरक्षित सारी जानकारी स्कामर्स के पास चली जाती है जिसके पश्चात् आपको भविष्य में बहुत से अवांछित संदेश प्राप्त होते हैं।
SCAM से बचने के उपाय TIPS TO AVOID SCAM
SPAM से बचने के लिए “दुर्घटना से देर भली” यह मुहावरा हमें उपयोग में लाना होगा। यदि थोड़ी सावधानी बरतने पर SPAM से बचा जा सकता है –
- सोशल मीडिया में अनजान लोगों से बात करने से पहले प्रोफाइल का निरीक्षण करें, कोई भी निजी या गुप्त जानकारी अनजान लोगों को देने से बचें।
- किसी भी वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन से पहले उसके बारे में पता कर लें, की वह फर्जी तो नही है।
- SPAM फोल्डर में संदेश ज़्यादा होने पर उसे डिलीट कर दें।
- आज कल बहुत से anti-spam application जैसे – truecaller आदि उपलब्ध है, उनका इस्तेमाल करें । इसमें anti-spam की सुविधा दी गई है, जो SPAM संदेश को स्वयं ही ब्लॉक कर देता है।
- इंटरनेट चलाने के लिए सुरक्षित browser का इस्तेमाल करें वह असुरक्षित विज्ञापनों को स्वयं ही ब्लॉक कर देता है।
- ऐसा ईमेल व पासवर्ड इस्तेमाल करें जो अंदाजा नही लगाया जा सके।
- कॉल, संदेश व मेल में अपने Bank Details से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारियां साझा न करें।
- अनचाहे ईमेल, कॉल, संदेश को MARK AS SPAM कर दें ताकि कोई भी उस ठगी का शिकार न हो जाए, अत्यधिक SPAM REPORT कर दिए जाने पर वह ID या नंबर निष्क्रिय हो जाता है।
- किसी भी प्रकार के सस्ते डील, अमीर बनाने के लालच, लोन और अधिक पैसे कमाने के झांसे में आकर किसी भी लिंक को इंस्टाल करने से बचें।
- अब तो विशेष संस्थाओं द्वारा निर्धारित नंबर में कॉल करके हम ठगी की जानकारी देकर दूसरों को सुरक्षित भी कर सकते हैं।
वर्तमान में ऐसे संदेश और कॉल को ब्लॉक करवाने हेतु TRAI (telecom regulatory authority of India) के द्वारा बहुत सारे तरीके भी अपनाए जा रहे हैं, अवांछित संदेश व कॉल की समाप्ति के लिए अब 1909 पर मुफ्त में कॉल या मैसेज करके हम DND ( do not disturb) की सेवा शुरू करवा सकते हैं।
निष्कर्ष
स्पैम आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की स्पैम क्या(spam meaning in hindi) होता है, यह कैसे कार्य करता है इसके फायदे और नुकसान क्या और इससे अपने डाटा और सिस्टम को कैसे बचाया जाये। यदि या आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इस आर्टिकल को (spam meaning in hindi) आप अपने सोशल मीडिया (facebook, instagram, whatsapp इत्यादि ) में शेयर करे और अपने सुझाव को नीचे में में दे सकते है।
इसे भी पढ़े what is Android and Version
इसे भी पढ़े Simiservice.com, simitech.in, bestwomendress.in
- फ़ोन में दिखे ये 5 संकेत तो समझ जाये की आपका फ़ोन हैक हो गया है
- फ़ोन पर आने वाले प्रमोशन और विज्ञापन कॉल से परेशान है तो इस तरह एक्टिवेट करें DND सर्विस
- फ़ायरवॉल क्या है इसके कितने प्रकार है और कैसे काम करता है
- होस्टिंग क्या है और अच्छा होस्टिंग कैसे ख़रीदे
- होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है इसमें कैरियर की सम्भावनाये , फ़ीस , सैलरी से सम्बंधित पूरी जानकारी