जब भी हम कंप्यूटर मेमोरी क्षमता को मापने है तो KB ,MB , GB , TB आदि जैसे शब्द सुनने को मिलते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये कंप्यूटर मेमोरी यूनाइटस के प्रकार होते है जिनसे कंप्यूटर की स्टोरेज क्षमता , प्रोसेसिंग क्षमता को आदि को मापा जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर मेमोरी यूनिट क्या है (What Is memory unit in hindi), मेमोरी यूनिट के प्रकार और कार्य के बारे में बताने वाले है।
कंप्यूटर मेमोरी यूनिट क्या है What Is memory unit in hindi
मेमोरी यूनिट कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में डाटा को मापने ,डाटा को स्टोर करने और उसे रिट्रीव करने का कार्य करती है। मेमोरी यूनिट कंप्यूटर को कार्य करने के लिए आवश्यक है क्योकि ये प्रोग्राम एक्सेक्यूट करने , डाटा स्टोर करने करने में मदद करती है।
मेमोरी यूनिट का उपयोग विभिन्न प्रकार के डाटा को मापने के तरीके के रूप में परिभाषित करने के लिए किया जा सकता है ,जिसे ‘स्टोरेज यूनिट’ भी कहा जाता है। इन Memory Units का उपयोग डाटा की संख्या या मात्रा को इंगित करने के लिए किया जाता है जिसे कंप्यूटिंग डिवाइस द्वारा किसी डाटा को प्रोसेस और एक्सेक्यूट लिए उपयोग किया जाता है। Computer System Processor को दिए जाने वाले प्रत्येक ऑपरेशन या कमांड में बाइनरी डिजिट के एक समूह का उपयोग किया जाता है। ये बाइनरी अंक, यानी 0 और 1 होते है। कंप्यूटर प्रोसेसर यूनिट के अंदर की जाने वाली प्रत्येक प्रोसेस को चेक करने के लिए एक वर्ड का उपयोग किया जाता हैं।
मेमोरी यूनिट्स के प्रकार Types of Memory Unit In Hindi
मेमोरी यूनिट्स का उपयोग डाटा को मापने और प्रेजेंट करने के लिए किया जाता है। मेमोरी यूनिट्स जिन्हें Bites और Byte के फॉर्मेट में मापा जा सकता है और डाटा की मात्रा का अनुमान लगाने के लिए एक तकनीक प्रदान करती हैं जिसे किसी स्पेसिफिक डिवाइस या सिस्टम में स्टोर किया जा सकता है। आमतौर पर उपयोग की जाने वाली कुछ मेमोरी यूनिट्स को नीचे देख सकते है।
बिट क्या है BIT (0 ,1)
बिट Binary नंबर का संक्षिप्त रूप है , बिट टेलीकम्यूनिकेशन और कंप्यूटर में डिजिटल इनफार्मेशन को प्रेजेंट करने की एक बेसिक यूनिट है। यह बाइनरी सिस्टम में डाटा के सबसे छोटे यूनिट को रिप्रेजेंट करता है, एक बिट के 0 या 1 दो वैल्यू हो सकते हैं बिट कंप्यूटर के डिजिटल इनफार्मेशन के सबसे छोटे यूनिट को रिप्रेजेंट करने के लिए उपयोग किया जाता है।
निबल क्या है Nibble (4 Bit )
निबल को चार बिट्स (0000 या 1111)के समूह के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। “निबल” शब्द “बाइट” पर आधारित है, जहां एक बाइट में आम तौर पर आठ बिट होते हैं। वही एक निबल एक बाइट के आधे साइज का होता है। कभी-कभी निबल्स का उपयोग कंप्यूटिंग संदर्भों में किया जाता है जहां डाटा एक पूरे Byte को प्रदर्शित कर सकता है। उदाहरण के लिए, कुछ आर्किटेक्चर या फ़ाइल स्वरूपों में, डेटा को बाइट्स के बजाय निबल्स में व्यवस्थित किया जा सकता है।
बाइट क्या है What Is Byte (8 Bit)
एक बाइट को आठ बाइनरी डिजिट के समूह के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जो आम तौर पर 8 बिट्स के समूह को दर्शाता है। यह आमतौर पर कंप्यूटर सिस्टम में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली है, क्योकि बाइट मल्टीप्ल प्रीफिक्स के साथ मिलकर kilo-, mega-, giga-, tera-, peta-, आदि को बनाया जाता है।
वर्ड क्या है What Is Word (16 to 64 bits)
मेमोरी यूनिट में Word Byte की तरह एक फिक्स बिट का समूह होता है , जो कंप्यूटर से कंप्यूटर में भिन्न होता है लेकिन प्रत्येक कंप्यूटर के लिए तय संख्या होती है ।
- कंप्यूटर मेमोरी डेटा को word के रूप में स्टोर करती है।
- किसी वर्ड में बिट्स की संख्या को वर्ड की लंबाई या वर्ड का साइज कहा जाता है।
- कंप्यूटर में उपयोग की जाने वाली सामान्य Words Lenght 1, 8, 16, 32 और 64 बिट है।
- मॉर्डन कंप्यूटर 32 बिट्स या 64 बिट्स की word Lenght का उपयोग करते हैं।
किलोबाइट क्या है What Is Kilobyte (1024 bytes.)
मेमोरी यूनिट में किलो बाइट मल्टीप्ल या कई byte को परिभाषित करता है। समान्यतः kilo यूनिट 1000 से गुणा करने पर आता है। हालाँकि International System of Units (SI) के संदर्भ में किलो का मतलब 1000 है, लेकिन मेमोरी यूनिट में, बाइनरी अंक को बेस 2 (0 ,1 ) के रूप में देखा जाता है और इसलिए यहां ‘किलो’ का मतलब बाइनरी यूनिट या बिट्स का 1024 होता है। संक्षेप में, 1 किलोबाइट या 1KB 1,024 बाइट्स या 8,192 बिट्स के बराबर होता है। किलोबाइट का उपयोग आमतौर पर कंप्यूटर फ़ाइलों के साइज़ स्टोरेज कपैसिटी और मेमोरी को मापने के लिए किया जाता है।
मेगाबाइट क्या है What Is Megabyte (1024 kilobytes)
यह भी किलोबाइट के जैसे मेमोरी यूनिट का एक प्रकार है। मेगाबाइट मेमोरी यूनिट का उपयोग तब किया जाता है जब बिट्स यूनिट को संख्या बड़ी होती है और बाइट को शार्ट में रिप्रेजेंट करना हो। इंटरनेशनल सिस्टम ऑफ़ यूनिट्स (SI) में उपसर्ग ‘Mega-‘ का उपयोग 10^6 या 1000000 बाइट दिखाने के लिए किया जाता है। डिजिटल स्टोरेज के संदर्भ में, एक मेगाबाइट को आमतौर पर 1,024 किलोबाइट या 1,048,576 बाइट्स के रूप में परिभाषित किया जाता है।
गीगाबाइट क्या है Gigabyte (1024 megabytes)
एक मेगाबाइट (एमबी) डिजिटल इनफार्मेशन को स्टोर करने की एक यूनिट है जो लगभग दस लाख बाइट्स (10^9 या 1000000000 बाइनरी डिजिट ) को रिप्रेजेंट करता है। इंटरनेशनल सिस्टम ऑफ़ यूनिट्स (SI) में उपसर्ग “Giga-” 1000,000,000 के कारक को दर्शाता है। डिजिटल स्टोरेज के संदर्भ में, एक मेगाबाइट को आमतौर पर 1,024 Gigabyte या 1, 073, 741, 824 बाइट्स के रूप में परिभाषित किया जाता है। जहा पर प्रत्येक बाइट में 8 बिट होते हैं।
टेराबाइट क्या है Terabyte (1024 gigabytes)
Terabyte (TB) डिजिटल डाटा स्टोरेज की एक यूनिट है जो लगभग एक ट्रिलियन बाइट्स का प्रतिनिधित्व करती है। इंटरनेशनल सिस्टम ऑफ़ यूनिट्स (एसआई) में उपसर्ग “तेरा-” 1,000,000,000,000 के कारक को दर्शाता है। डिजिटल स्टोरेज के संदर्भ में, एक टेराबाइट को आमतौर पर 1,024 गीगाबाइट या 1,099,511,627,776 बाइट्स के रूप में परिभाषित किया जाता है। जहा पर प्रत्येक बाइट में 8 बिट होते हैं।
टेराबाइट तब लागू किया जाता है जब मेमोरी की आवश्यकता 2^40 जितनी अधिक होती है, जो कि संख्या 40 के घातीय बाइनरी अंक है। इसे 1024 Gigabyte से भी दिखाया जाता है।
पीटाबाइट क्या है What Is Petabyte (1024 Terabyte)
पेटाबाइट (PB ) डिजिटल डाटा स्टोरेज की एक यूनिट है जो लगभग एक क्वाड्रिलियन बाइट्स का रिप्रेजेंट करती है। इंटरनेशनल सिस्टम ऑफ़ यूनिट्स (SI) में उपसर्ग “पेटा-” 1,000,000,000,000,000 (10^15)के कारक को दर्शाता है , जब की डिजिटल स्टोरेज के संदर्भ में, एक पेटाबाइट को आमतौर पर 1,024 टेराबाइट्स या 1,125,899,906,842,624 बाइट्स के रूप में परिभाषित किया जाता है।
एक्साबाइट क्या है What Is Exabyte (1024 petabytes)
एक एक्साबाइट (ईबी) डिजिटल डाटा स्टोरेज की एक नित है जो लगभग एक क्विंटल बाइट्स का प्रतिनिधित्व करती है। इंटरनेशनल सिस्टम ऑफ़ यूनिट्स (SI) में उपसर्ग “exa-” 1,000,000,000,000,000,000 के कारक को दर्शाता है। डिजिटल स्टोरेज के संदर्भ में, एक एक्साबाइट को आमतौर पर 1,024 Petabyte या 1,152,921,504,606,846,976 बाइट्स के रूप में परिभाषित किया जाता है।
ज़ेटाबाइट बाइट क्या है What Is Zettabyte (1024 exabytes)
ज़ेटाबाइट (ZB) भी अन्य ऊपर बताये गए डिजिटल डाटा स्टोरेज की यूनिट है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के संदर्भ में ‘ज़ेटा’ प्रतिनिधित्व के अनुसार, अन्य बाइट आकार की मेमोरी इकाइयों के समान, ज़ेटाबाइट को 10^21 के बराबर देखा जा सकता है। इंटरनेशनल सिस्टम ऑफ़ यूनिट्स (SI) में उपसर्ग “ज़ेटा-” 1,000,000,000,000,000,000,000 के कारक को दर्शाता है। डिजिटल स्टोरेज के संदर्भ में, एक ज़ेटाबाइट को आमतौर पर 1,024 एक्साबाइट या 1,180,591,620,717,411,303,424 बाइट्स के रूप में परिभाषित किया गया ज़ेटाबाइट या ज़ेडबी को ईबी के 1 हजार, 1 मिलियन पीबी, 1 बिलियन टीबी, 1 ट्रिलियन जीबी आदि के रूप में भी देखा जा सकता है।
योट्टाबाइट बाइट क्या है What Is Yottabyte
जैसा कि नाम से पता चलता है, योटाबाइट इकाई या वाईबी बाइट्स के लिए अन्य निचली बाइट इकाइयों या यहां तक कि बाइट्स के गुणकों में होने वाली एक और मेमोरी इकाई का प्रतिनिधित्व करती है। अंतर्राष्ट्रीय मानकों में, यह 10^24 के बराबर है, और आधार 2 बाइट इकाइयों के लिए YB भी 1024^8, 1 हजार ZB, 1 ट्रिलियन टीबी, आदि के बराबर है।
Conversations of units
अभी हमने कंप्यूटर स्टोरेज में सबसे अधिक उपयोग होने वाले memory unit के बारे में बताया।मेमोरी यूनिट को आप टेबल से भी समझ सकते है।
Name | Equal To | Size (In Bytes) |
Bit | 1 Bit | 1/8 |
Nibble | 4 Bits | 1/2 (rare) |
Byte | 8 Bits | 1 |
Kilobyte | 1024 Bytes | 1024 |
Megabyte | 1024 Kilobytes | 1, 048, 576 |
Gigabyte | 1024 Megabytes | 1, 073, 741, 824 |
Terabyte | 1024 Gigabytes | 1, 099, 511, 627, 776 |
Petabyte | 1024 Terabytes | 1, 125, 899, 906, 842, 624 |
Exabyte | 1024 Petabytes | 1, 152, 921, 504, 606, 846, 976 |
Zettabyte | 1024 Exabytes | 1, 180, 591, 620, 717, 411, 303, 424 |
Yottabyte | 1024 Zettabytes | 1, 208, 925, 819, 614, 629, 174, 706, 176 |
Conclusion
मेमोरी यूनाइटस डाटा स्टोरेज के लिए उपयोग किए जाने वाले शब्द हैं, जिनका उपयोग संबंधित सिस्टम और कनेक्टेड डिवाइस की क्षमता को मापने के लिए किया जा सकता है। मेमोरी यूनिट बिट, बाइट से शुरू होकर बाइट्स कई गुणों तक जाती हैं। उम्मीद करते है memory unit in hindi में बताई जाने वाली जानकारी आपके कंप्यूटर नॉलेज को बढ़ाने में मदद करेगी। आर्टिकल या ब्लॉग से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए कमेंट करे।
सम्बंधित जानकारी
- लैपटॉप और टैबलेट में अंतर
- Computer Memory Unit क्या है ? इसके कार्य और प्रकार
- पर्सनल कंप्यूटर क्या है? पर्सनल कंप्यूटर के प्रकार और कार्य पूरी जानकारी
- 100+ कंप्यूटर के टॉप और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- Light Emitting Diode (LED) क्या है ? इसके कार्य और प्रकार
- Computer Essay In Hindi – कंप्यूटर के उपयोग और महत्त्व पर निबंध
- Mainframe Computer क्या है ? परिभाषा ,विशेषताएं और उपयोग
- Computer Keyboard में कितनी बटन (Keys) होती है ?
- 11+ Cloud Storage In Hindi डाटा बैकअप के लिए फ़्री क्लाउड स्टोरेज