सबसे अच्छे वीडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से हम लैपटॉप और कंप्यूटर के स्क्रीन को रिकॉर्ड (Screen Recorder) करने के लिए सबसे अच्छे सॉफ्टवेयर ( Best screen recorder for laptop and Desktop) के बारे में बात करेंगे आज के नई टेक्नोलॉजी (New Technology) के ज़माने में वीडियो को शेयर करना एक आम बात हो गयी है। जैसे की आप टेक्नोलॉजी की कोई बात को वीडियो के सहारे किसी को बताना चाहते है या फिर ऑनलाइन क्लास (Online Class) में,यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) ,मार्केटिंग इत्यादि में इसका इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन सबसे बढ़ी बात यह आती है की वीडियो को रिकॉर्ड (Video Record) किस तरह करे। अब वीडियो को शेयर करने के लिए दुनिया में बहुत सारे टूल और सॉफ्टवेयर (Tools And Software) उपलब्ध है।
यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते है तो आपको एक अच्छे सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ेगी आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आज 10 सबसे अच्छे वीडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर (Best Video Recording Software)के बारे में बात करेंगे जिससे आप डेस्कटॉप की स्क्रीन को रिकॉर्ड,इमेज को एडिट या स्क्रीनशॉट और एडिटिंग से सम्बंधित बहुत सारे काम कर सकते है। अपने सिस्टम से रिकॉर्ड की गयी वीडियो को कही भी शेयर , अपलोड इत्यादि के लिए कर सकते है।
इसे भी पढ़े UPS Full Form काम कैसे करता है
स्मार्टफोन में तो आपको स्क्रीन रिकॉर्ड (Video Record) करने का फीचर मिल जाता है लेकिन जब बात विंडोज सिस्टम की आती है इसमें भी कुछ हद तक आपको वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है लेकिन आज हम थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर (Third Party Software) के बारे में चर्चा करेंगे। तो इसमें आपको अलग से सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
इसमें से कुछ सॉफ्टवेयर आपको फ्री में मिल जाते है और किसी को आपको ख़रीदना पड़ता है। यदि आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है तो इसमें आपको customization, screenshot capture, set video resolution इत्यादि का ऑप्शन मिल जाता है। जिससे आप वीडियो रिकॉर्डिंग को अपने अनुसार सेट कर सकते है।
OBS Studio

यदि आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के माधयम से स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते है तो OBS Studio सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर है ( OBS Studio screen recorder for laptop ) . OBS Studio यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।और इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। वीडियो रिकॉर्डिंग ,स्ट्रीमिंग (Video Recording And Streaming) इत्यादि के लिए यह सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है। इसे सिस्टम में इनस्टॉल करना और इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। OBS Studio सबसे अच्छे वीडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर में इसका नाम सबसे ऊपर रहता है
इसे भी पढ़े ITI क्या है? iti full form आईटीआई? इसके करने के क्या फायदे ?
इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल आप विंडोज सॉफ्टवेयर के साथ लिनक्स के ubuntu या फिर इसके distribution लिनक्स में भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। इस सॉफ्टवेयर से आप यूट्यूब,फेसबुक इत्यादि में लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकते है। इसमें आप रिकॉर्ड की जाने वाली वीडियो को अपने जरुरत के अनुसार customize भी कर सकते है।
- वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए आप internal और external source का इस्तेमाल कर सकते है।
- यह सॉफ्टवेयर ओपन सोर्स होने से इसमें किसी भी तरह का वॉटरमार्क या फिर एक्टिवेशन की जरुरत नहीं पड़ती है।
- रिकॉर्ड की जाने वाली वीडियो को आप अपने जरुरत के अनुसार Resolution, aspect ratio, fps में सेट कर सकते है।
- इसमें वीडियो को रिकॉर्ड करने की लिमिट सेट नहीं है इसका मतलब आप चाहे जितनी लम्बी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
Filmora Scrn

कंप्यूटर और लैपटॉप के माधयम से स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए फिल्मोरा सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर है (Filmora screen recorder for laptop ). इसके द्वारा आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ साथ वीडियो की एडिटिंग भी कर सकते है फिल्मोरा का इस्तेमाल भी वीडियो को एडिटिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए किया जाता है। लेकिन यहाँ पर हम फिल्मोरा स्क्रीन की बात करेंगे यह एक तरह का paid सॉफ्टवेयर है।
दुनिया में obs के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप विडिओ के साथ साथ फोटो भी capture कर सकते है। इसमें आप विडिओ रिकॉर्डिंग (Video Recording) के टाइम स्क्रीन में माउस या पॉइंटिंग डिवाइस से कुछ लिख या ड्रा भी कर सकते है।
फिल्मोरा सॉफ्टवेयर में आप यदि किसी चीज़ को सही से दिखाने के लिए स्क्रीन को zoom in और zoom out भी कर सकते है।
यदि आप सिस्टम की पूरी स्क्रीन को रिकॉर्ड न कर के किसी एक जगह को भी पॉइंट कर के सिर्फ उसी जगह को रिकॉर्ड कर सकते है।
Free Cam

free cam एक अच्छे फीचर के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए एक अच्छा सॉफ्टवेयर है। जिन्हे वीडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना नहीं आता या फिर वो वीडियो रिकॉर्डिंग को सीखना चाहते है उसके लिए यह बेस्ट सॉफ्टवेयर है इसका डैशबोर्ड और फीचर बहुत ही यूजर फ्रेंडली है। लेकिन एडवांस फीचर के साथ free cam के लिए आपको इसका लाइसेंस सॉफ्टवेयर (License Software) खरीदना पड़ेगा।
जिससे आप high रेसोलुशन के वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। free cam सॉफ्टवेयर को आप फ्री में भी कुछ लिमिटेशन के साथ उस्तेमाल कर सकते है जिसमे आप 760p की वीडियो और WMV format को सपोर्ट करता है ।
इसमें आप mp 4 के वीडियो को भी फ्री में रिकॉर्ड कर सकते है। फिल्मोरा की तरह इसमें भी आप किसी एक विशेष एरिया को सेलेक्ट कर के उसकी रिकॉर्डिंग कर सकते है।
इसे भी पढ़े गूगल के बैकग्राउंड को कैसे बदलें
Movavi Screen Recorder

Movavi Screen Recorder विंडोज के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर बनाता है जिसे यह विंडोज यूजर के लिए और वीडियो Editing के लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर (screen recorder for laptop) है। सॉफ्टवेयर भी एक अच्छा वीडियो रिकॉर्डिंग लेकिन इसके लिए आपको paid वर्शन को खरीदना पड़ेगा
आप ट्रायल वर्शन को इसके ऑफिसियल साइट से डाउनलोड कर के कुछ दिनों तक इसके फीचर को देख और इस्तेमाल कर सकते है। । जो लोग विंडोज ऑपरेटिंग का इस्तेमाल करते है।Movavi Screen Recorderसबसे अच्छे वीडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर
उसके लिए यह एक बेस्ट सॉफ्टवेयर है यह विंडोज 7 ,8 और 10 के लिए अच्छे सॉफ्टवेयर है जहा आप अच्छे और हाई Resolution की वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है. इसमें आप वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ साथ इमेज का स्क्रीन शॉट भी ले सकते है।
इसमें आप वीडियो रिकॉर्डिंग (Video Recording) के लिए शॉर्टकट ley सेटिंग, माउस और कीबॉर्ड की इफ़ेक्ट की सेटिंग और अपने अनुसार वीडियो रिकॉर्डिंग के साइज को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते है।
इसे भी पढ़े How to remove virus from PC/Laptop without antivirus
वीडियो रिकॉर्डिंग और इमेज को आप विभन्न फॉर्मेट में जैसे की MP3, MP4, AVI, MOV, MKV, GIF, JPG, BMP, PNG में कर सकते है और अपने लोकल मशीन में सेव कर सकते है। Movavi Screen Recorder सॉफ्टवेयर से आप एक साथ बहुत सारे आउटपुट सोर्स दे सकते है।
रिकॉर्ड की गयी वीडियो को आप डायरेक्ट यूट्यूब और अपने ड्राइव में स्टोर या पब्लिश कर सकते है और चाहते तो रिकार्डेड वीडियो का लिंक सोशल मीडिया और फ्रेंड में शेयर कर सकते है।
Free Screen Video Recorder

इस सॉफ्टवेयर को DVDVideoSoft द्वारा बनाया गया है। यह एक फ्री वीडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर है जिससे आप एक अच्छे वीडियो रिकॉर्डिंग और इमेज को अपने सिस्टम सेव कर सकते है।
इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने स्क्रीन की एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकते है। इस सॉफ्टवेयर से विडिओ रिकॉर्डिंग के लिए mp 4 के साथ साथ अन्य बहुत सारी इमेज फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।
इस सॉफ्टवेयर में बहुत अधिक फीचर नहीं है जिससे आपका स्क्रीन बहुत साफ सुधारा दिखाई देगा जिससे की नए यूजर को इसे चलाने में कोई परेशानी नहीं होती है। इसमें इस्तेमाल किये जाने वाले सभी टूल्स बहुत ही अच्छे और आसानी से समझ जाने वाले है।
इसमें एक साथ एक से अधिक विंडोज (सोर्स )को रिकॉर्ड कर सकते है . इसे आप नीचे दिए गए लिंक से अपने सिस्टम में डाउनलोड कर सकते है।
Camtasia Screen Recorder and Video Editor

जो लोग विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते है उनके लिए यह बेस्ट सॉफ्टवेयर है। जो लोग वीडियो रिकॉर्डिंग और इमेज एडिटिंग का काम करते है वो लोग OBS और इस सॉफ्टवेयर को सबसे अधिक इस्तेमाल करते है।
इसमें बहुत ही पॉवरफुल टूल्स है जिसके इस्तेमाल से आप एक high resolution की वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। इसे आप इंटरनेट से ट्रायल वर्शन को डाउनलोड कर करके इसके फीचर को अच्छी तरह से समझ सकते है और यदि यह आपको इस्तेमाल करने में और इसके फीचर आपको अट्रैक्टिव लगे तो आप इसका लाइसेंस वर्शन भी ले सकते है।
इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप adobe प्रीमियर और फिल्मोरा के जैसे text , effects, transitions इत्यादि को भी लगा सकते है. इसमें आप mic और बाहरी आवाज को भी वीडियो में जोड़ सकते है। इस वीडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर का सबसे अधिक इस्तेमाल आप ऑनलाइन ट्यूशन और क्लास या ऑनलाइन प्रमोशन के लिए कर सकते है।
इसे भी पढ़े लिनक्स में हेल्प कमांड का उपयोग
ShareX

यह एक फ्री और ओपन सोर्स वीडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर है जिसे आप इंटरनेट से डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकते है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ बहुत सारे अन्य और एडवांस फीचर दिए है। इसमें आप चाहे तो फुल स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है और चाहे तो किसी विशेष एरिया को भी पॉइंट कर के उसे रिकॉर्ड कर सकते है।
इसे भी पढ़े विंडोज 10 को पेन ड्राइव से कैसे इनस्टॉल करें
इसमें स्क्रॉलिंग फीचर दिया गया है जिससे आप रिकॉर्ड की गयी वीडियो को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते है। इस सॉफ्टवेयर का यदि आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ पढ़ाना चाहते हैं तो एनोटेशन सुविधाएँ आपके लिए एक तरीका हो सकता है. आप इसे नीचे के दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते है।
CamStudio

CamStudio वीडियो यूजर के लिए बेस्ट ओपन सोर्स फ्री कंप्यूटर वीडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर (screen recorder for laptop) है। इसमें वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए बहुत सारे एडवांस फीचर है जो आपको वीडियो रिकॉर्डिंग में मदद करते है।CamStudio सॉफ्टवेयर एक बहुत ही लाइटवेट सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल आप अपने पुराने कंप्यूटर में भी कर सकते है।
वीडियो रिकॉर्डिंग के टाइम आप अपने अनुसार माउस के कर्सर का लुक भी बदल सकते है जिससे viewer को एक अच्छा लुक दे सके।यदि आपको इसके इस्तेमाल में और कोई समस्या हो तो आप इसके फोरम से अपने सलाह और एडवाइस ले सकते है।
Auto Screen Recorder

यह एक प्रो वर्शन है लेकिन आप इसे खरीदने से पहले इसके ट्रायल वर्शन का इस्तेमाल कर सकते है। यह विडिओ रिकॉर्डिंग के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर है यदि आप ऑनलाइन टुटोरिअल या क्लासेज या फिर ऐसा कुछ चाहते है की आपके वीडियो की रिकॉर्डिंग हाई रेसोलुशन के साथ हमेशा बनी रहे और आप अन्य सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर के परेशान हो चुके है तो आप इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है।
आप इसमें अन्य सॉफ्टवेयर के जैसे माउस के pointer size, colors, shape को अपने जरुरत और व्यूअर के अनुसार एडजस्ट कर सकते है। यह वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए AVI फाइल फॉर्मेट के साथ अन्य सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इमेज फॉर्मेट को इस्तेमाल करता है।
TinyTake

TinyTake एक लाइटवेट सॉफ्टवेयर है जिसे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा लैपटॉप और डेस्कटॉप में से किसी की भी स्क्रीन को रिकॉर्ड (screen recorder for laptop) कर सकते है। लेकिन इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका लाइसेंस वर्शन खरीदना पड़ेगा। यदि आप इसे अपने लिए पर्सनल इस्तेमाल करना चाहते है तो यह आपको फ्री में उपलब्ध है लेकिन फ्री में आप सिर्फ 5 मिनट की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और 2 GB तक का क्लाउड स्टोरेज देता है
जहा पर आप सिर्फ 2 GB का वीडियो स्टोर कर सकते है यह एक पहला ऐसा स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर है जहा आपको रिकॉर्ड की गयी वीडियो को क्लाउड में स्टोर करने की सुविधा देता है।
इसके प्रो में आपको standard ,plus और jumbo 3 वैरिएंट देखने को मिल सकते है इसके वैरिएंट के अनुसार आपको अलग अलग फीचर price देखने को मिल सकते है।
इस सॉफ्टवेयर में फीचर की बात की जाए तो इसमें आपको screenshot capture ,फुल स्क्रीन और किसी विशेष एरिया को रिकॉर्ड करने जैसे बहुत सारे फीचर मिल जायेंगे जो टूल वीडियो रिकॉर्ड के लिए आवश्यक है। इसमें यूट्यूब का integration दिया गया है जिससे आप रिकॉर्ड की गयी वीडियो को डायरेक्ट यूट्यूब में पब्लिश कर सकते है
इसे भी पढ़े मेमोरी क्या है मेमोरी के प्रकार
आज क्या सीखा
इस आर्टिकल में हमने लैपटॉप और डेक्सटॉप के लिए सबसे अच्छे वीडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर (screen recorder for laptop) बारे में जाना और उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा। आप अपना फीडबैक कमेंट के माध्यम से दे सकते है
यदि इस आर्टिकल द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए लाभदायक हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
- Multimedia क्या है? परिभाषा, इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग
- कंप्यूटर डेटा क्या है? परिभाषा, प्रकार और महत्व
- कंप्यूटर फोल्डर क्या है ? कंप्यूटर फ़ोल्डर के प्रकार, कार्य, और विशेषताएँ
- कंप्यूटर फ़ाइल क्या है ? इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग
- Computer Essay In Hindi – कंप्यूटर के उपयोग और महत्त्व पर निबंध