You are currently viewing आरएसएस (RSS) का फुल फॉर्म क्या है
Rss Full Form

आरएसएस (RSS) का फुल फॉर्म क्या है

Rate this post

इस आर्टिकल में हम आरएसएस के फुल फॉर्म (RSS Full Form )क्या होता है , इसका इतिहास क्या है और इसमें कैसे जुड़ा जा सकता है और इसके क्या फायदे होते है इसके बारे में अच्छे से और डिटेल में चर्चा करेंगे तो आरएसएस से सम्बंधित जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े। आरएसएस भारत की एक स्वयं सेवी संगठन है जिसका मुख्य कार्य है की भारत को आत्मनिर्भर ,समृद्धशाली,और इसके संस्कृति को बनाये रखना होता है। यह संस्था हमेशा से भारत में फैली हुए जाती वाद वर्ग भेद , ऊँच-नीच के भेद भाव को ख़त्म करना और जिससे भारत अपने संस्कृति मूल्यों के साथ अन्य देखे की तरह उन्नतशील बने. आरएसएस में हमेशा से जब कभी भी देश में आपदा आयी है तो इसके द्वारा बड़े स्तर आर्थिक और श्रम दान किया है।

आरएसएस का फुल फॉर्म क्या है RSS Full Form

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh)

आरएसएस का पूरा नाम या फुल फॉर्म राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) होता है यह भारत की एक गैर सरकारी संगठन है जो हिन्दुस्थान में संस्कृत एवं हिन्दुओ और हिंदुत्व के हितो और उनकी सहायता के लिए हमेशा कार्य करती है। इसका मूल आधार है हिन्दू धर्म और इसकी रक्षा करना है। यह भारत में अर्धसैनिक संगठन के रूप में कार्य करती है। यह संगठन हर समय देश के अनेक शहरों में अपनी मीटिंग और समरोह करती रहती है। जिससे लोगो को इसके बारे में जानकारी मिले , भारत में करोड़ो लोग इस संगठन से जुड़े हुए है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मतलब क्या होता है

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिर्फ भारत में नहीं विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संगठन इसका मुख्य उद्देश्य है की देश के नागरिको को सामाजिक , आर्थिक सहायता और उनकी समस्याओ का समाधान किया जाये

। इसका मुख्य उद्देश्य होता है की भारत के नागरिको को अच्छी शिक्षा, पर्यावरण के बारे में जागरूक करना ,सांस्कृतिक और साहित्यिक के बारे में जानकारी देना और उनका विकास करना। नागरिक के मुद्दों को समझाना और उनके लिए नए अवसर प्रदान करना। यह हमेशा देश के हित में कार्य करती है चाहे इसके लिए संगठन को सरकार के साथ चलना पड़े या फिर उसका विरोध करना पड़े। इसका मुख्य उदेश्य है की सम्पूर्ण विश्व में हिन्दुओं को सम्मानजनक जीवन जीने के अधिकार मिले।

RSS का इतिहास (RSS HISTORY)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संगठन की स्थापना केशव बलराम हेडगेवार द्वारा किया गया था और इसका मुख्य उदेश्य ये था की भारत को दुनिया में एक हिन्दू राष्ट्र के रूप ने स्थापित करना था। सुरुवाती समय में इसमें सिर्फ 17 लोगो का संगठन था लेकिन बाद में इस संगठन में लोग जुड़ते गए और अब इस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सदस्यों की संख्या करोडो से भी अधिक है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम इसको 17 अप्रैल 1926 को दिया गया था।

जब इस संगठन का नाम करन हुआ था तो सुरुवाती दिनों में इसमें बलराम हेडगेवार के साथ कुछ अन्य सदस्य भी थे जिनके नाम है विश्वनाथ केलकर, भाऊजी कावरे, अन्ना साहने, बालाजी हुद्दार, बापूराव। ये सभी लोग इस संगठन के मुख्य सदस्य थे जो इस संगठन को नींव के साथ साथ मार्गदर्शन भी दिया और आज ये संगठन विश्व की सबसे बड़ी स्वयं सेवी संस्था बन गयी है जिसमे करोडो लोग जुड़े है। इस संस्था में देश कीआजादी के लिए भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अंग्रेजो को देश से बहार निकलने में स्वतंत्रता सेनानियों का साथ दिया।

इसे भी देखे लिनक्स क्या है

RSS की स्थापना (ESTABLISHMENT OF RSS)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संगठन की स्थापना 27 Sept 1925 में केशव बलिराम हेडदेवार के द्वारा किया गया था जिस दिन इस संगठन की स्थापना हुयी थी उस दिन विजयादशमी का त्योहार था इसलिए आरएसएस के लोग विजयादशमी के त्यौहार को बड़े धूम धाम से मानते है। आरएसएस का हेड ऑफिस भारत के महाराष्ट्र के एक जिले नागपुर में स्थित है।

आरएसएस से कैसे जुड़े (How to Join RSS)

इस स्वयंसेवी संगठन में कोई भी नागरिक आसानी से जुड़ सकता है जिसके लिए उसे किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती है। इस संगठन में नागरिको को बचपन से ही देश की सेवा और देश भक्ति की भावना, भारतीय संस्कृत का प्रचार और रक्षा , उपकार और सेवा की भावना को सिखाया जाता है

आज कल तो इसे स्कूल और कॉलेज या समारोह में नए युवाओ को आकर्षित करने के लिए कार्यक्रम और भाषणों का आयोजन किया जाता है जिसे लोग इसके बारे में जान सके और इस संगठन से जुड़ सके और इससे जुड़े युवाओ और पुरुषो को देश भक्ति और देश के अन्य कार्यो में अपना बलिदान, श्रम दान और कार्य करने का मौका दिया जाता है आप इसकी हो रही सभी गतिविधियों में शामिल हो सकते है जो समय समय पर हर क्षेत्र, विभाग, जिले, प्रदेश और केंद्र में कराये जाते है आपको आरएसएस की ऑफिस सभी छोटे और बड़े शहरो , मुहल्लों में देखने को मिलेंगे।

RSS: Really Simple Syndication

RSS full Form

आरएसएस फीड की सुरुवात 1995 से हुयी थी जब Ramanathan V. Guha और एप्पल कंप्यूटर के एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए मेटा कंटेंट फ्रेमवर्क विकसित किया गया था। रियली सिंपल सिंडिकेशन (Really Simple Syndication)को कुछ लोग Rich Site Summary भी कहते है। यह एक वेब पर आधारित फीड (न्यूज़ ) होती है जिसका उपयोग यूजर और एप्लीकेशन को अपडेट और सन्देश को कंप्यूटर द्वारा प्राप्त और भेजने के लिए किया जाता है।

वेबसाइट में यह फीड आपको ब्लॉग एंटी , समाचारों की हेडलाइंस , या ऑडियो या वीडियो फ़ाइलें के रूप में देखने को मिल सकती है। rss डॉक्यूमेंट आपको संक्षिप्त और विस्तार रूप में मिल सकता है। वेबसाइट में आरएसएस फीड का उपयोग और फायदा दोनों पब्लिश करने सब्सक्राइब करने वाले दोनों को मिलता है।

इसे भी देखे सर्वर क्या होता है

RSS के अन्य फुल फॉर्म Other RSS full Form

Full-FormCategory
Recombination Signal SequencesGenetics
Receive-Side ScalingDrivers
Red Sound SystemsCompanies & Firms
Reduced Space SymbologyGeneral Computing
Really Safe SolutionTransportation
Regression Sum of SquaresPhysics
Real Sailor SenshiPerforming Arts
Religious Studies SocietyReligion
Remote Sensing ScienceOcean Science
Remote Site SubsystemMilitary
Real Slim ShadyFunnies
Remote Slave StationMilitary
Remote Support SoftwareNetworking
Remote Switching SiteTelecom
Ready For Selfless ServiceChemistry
Remote Switching SystemTelecom
Resident Set SizeMathematics
Residual sum of squaresMathematics
Reactive Sulfur SpeciesChemistry
Revised Statutes of SaskatchewanLaw & Legal
Rich Site SummaryInternet
Room Scheduling SystemUniversities
RDF Site SummarySoftware
Root Sum SquareMathematics
Roseires, SudanAirport Codes
Rotating Service StructureNASA
Rail Surveillance Service Transportation
Routers, Servers, and SwitchesNetworking
Rail Security Service Transportation
Royal Statistical SocietyProfessional Associations
Russell–Silver SyndromeDiseases & Conditions

इसे भी देखे लिनक्स के फाइल प्रकार

निष्कर्ष


इस आर्टिकल के द्वारा हमने आरएसएस के बारे में अच्छे से जाना की आरएसएस का फुल फॉर्म क्या (RSS Full form ) होता है इसकी स्थापना कब हुयी, इसका उदेश्य क्या है और इसका इतिहास क्या है यदि आप आरएसएस के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते थे तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत अच्छा होगा। इसे आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट जैसे की फेसबुक , इंस्टग्राम , whatsapp इत्यादि में शेयर कर सकते है और अपने सुझाव के लिए कमेंट करे।

इसे भी देखे HTTP क्या होता है

हमारे अन्य ब्लॉग पर भी जाये

Simiservice प्रोडक्ट का रिव्यु

BestwomenDress फैशन के लिए

Simitech.inटेक्निकल इंग्लिश ब्लॉग

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply