You are currently viewing 10 Best Free MS Office Alternative सॉफ्टवेयर और सर्विसेस

10 Best Free MS Office Alternative सॉफ्टवेयर और सर्विसेस

Rate this post

ms office alternative in hindi माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक लोकप्रिय टेक्स्ट एडिटर है जिसका  दुनिया में लगभग 70 मिलियन से अधिक लोग उपयोग करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डेवलप  MS Word का उपयोग डॉक्यूमेंट को क्रिएट करने ,एडिट करने ,और फॉर्मेट डिजाइन करने के लिए किया जाता है।  हालाँकि, बहुत से लोग अब अपने डॉक्यूमेंटेशन की  आवश्यकताओं के लिए अन्य प्लेटफार्मों पर स्विच कर रहे हैं।  फिर चाहे आप Google Docs या WPS Office पर काम कर रहे हों, आज के समय में सब का अल्टेरनेटिव ऑप्शन उपलब्ध है।

Best ms office alternative in hindi

इस आर्टिकल में हम आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के कुछ अल्टरनेटिव सॉफ्टवेयर और सर्विस के बारे में बताने वाले है जो आपको फ्री और क्रॉस प्लेटफार्म पर आसानी से इस्तेमाल किये जा सकते है।

WPS Office

WPS Office को चीन को सॉफ्टवेयर कंपनी Kingsoft द्वारा डेवलप किया गया है।  इस सॉफ्टवेयर का उपयोग राइटिंग , स्प्रेडशीट , और प्रेजेंटेशन जैसे कार्यो की लिए  उपयोग किया जा सकता है। यह MS Office और अन्य प्रोडक्टिव सॉफ्टवेयर का अल्टरनेटिव है। WPS Office में   वर्ड प्रोसेसिंग के लिए राइटर, स्लाइड शो बनाने के लिए प्रेजेंटेशन और Data analysis  के लिए स्प्रेडशीट शामिल हैं। यह फ़ॉर्मेटिंग, स्टाइल, टेम्प्लेट, स्लाइड ट्रांज़िशन, एनिमेशन और स्प्रेडशीट फ़ंक्शंस जैसे कई  फीचर्स  दिए गए है। Windows , MacOS, Linux, Android और आईओएस सहित कई प्लेटफार्मों पर इस्तेमाल किये जा सकता , डब्ल्यूपीएस ऑफिस फ्री  और प्रीमियम दोनों वर्शन में उपलब्ध है। 

Zoho Writer

ज़ोहो ऑफिस सूट Zoho Corporation  द्वारा डेवलप  एक ऑनलाइन प्रोडक्टिव एप्लीकेशन है।  Zoho Writer छोटे और बड़े आर्गेनाइजेशन के लिए बेस्ट डॉक्यूमेंट एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन स्टोर करने की सुविधा देता है ।  ज़ोहो वर्ड प्रोसेसिंग के लिए लगभग 20 Free Online Aplication प्रदान करता है। आप अपने ज़ोहो खाते को अपने Google और Yahoo खातों से भी लिंक कर सकते हैं।

इस सूट की मदद से  डॉक्यूमेंट को रियल टाइम में  एडिट करने , क्रिएट करने और पब्लिश करने जैसे अनेको कार्य किये जा सकते है। ऑनलाइन काम करते समय नेटवर्क कनेक्शन खो जाने, गलती से आपका ब्राउज़र बंद हो जाने या आपका ब्राउज़र क्रैश हो जाने के कारण डाटा लॉस होने का खतरा  हमेशा बना रहता है।

सौभाग्य से, जैसे ही आप टाइप करना समाप्त करते हैं, ज़ोहो आपके डॉक्यूमेंट  को ऑटोमैटिक तरीके से स्टोर कर देता है। ज़ोहो राइटर सभी स्टैण्डर्ड  टेक्स्ट फ़ॉर्मेटिंग और डॉक्यूमेंट एडिट करने की  सुविधाएँ प्रदान करता है और DOCX, ODF, PDF, लेटेक्स, RTF, TXT और यहां तक कि डॉक्यूमेंट को  HTML में भी एक्सपोर्ट  कर सकते  है।

OfficeSuite

OfficeSuite MobiSystems द्वारा विकसित एक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म ऑफिस सुइट सॉफ़्टवेयर है। इसे यूज़र्स  को डॉक्यूमेंट , स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन  बनाने और एडिट  करने के लिए और विभिन्न डिवाइस पर उपयोग करने के लिए  डिज़ाइन किया गया है। OfficeSuite सॉफ्टवेयर की मदद से आप डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस  पर डॉक्यूमेंट , स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन  बनाने और पब्लिश  करने के लिए इसके आसान इंटरफ़ेस के साथ आसानी से इंटरेक्ट हो सकते है।

Google Docs

Google डॉक्स एक क्लाउड-आधारित वर्ड प्रोसेसिंग एप्लिकेशन है जिसे Google ने अपने प्रोडक्टिव  टूल के सूट के हिस्से के रूप में विकसित किया है जिसे Google वर्कस्पेस के नाम से जाना जाता है। यह यूज़र्स  को इंटरनेट पर रियल टाइम में डॉक्यूमेंट क्रिएट करने , एडिट करने , प्रेजेंट करने की सुविधा देता है। इसकी प्रमुख विशेषता या है की एक डॉक्युमेंट में एक साथ के लोगो कार्य कर सकते है। 

गूगल डॉक्स  को वेब ब्राउज़र की माध्यम से एक्सेस किया जाता है जिससे सिस्टम में सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं पड़ती है।  आप Google डॉक्स ऑफ़लाइन भी उपयोग कर सकते है और इंटरनेट से डिस्कनेक्ट होने पर भी अपने डॉक्यूमेंट को एडिट  करना जारी रख सकते हैं। इसके लिए आपको एक फ़्री गूगल अकाउंट को आवश्यकता पड़ेगी।

LibreOffice

LibreOffice ओपन सोर्स ऑफिस सूट है जिसे द डॉक्यूमेंट फाउंडेशन द्वारा डेवलप  किया गया है।  यह सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस का अल्टेरनेटिव सॉफ्टवेयर की तरह कार्य करता है। लिब्रा ऑफिस का उपयोग डॉक्यूमेंट क्रिएट करने वर्ड प्रोसेसिंग ,  कैलकुलेशन के लिए स्प्रेडशीट , प्रेजेंटेशन के लिए ग्राफ़िक्स और डायग्राम , डाटा मैनेजमेंट जैसे कई फ़ीचर्स शामिल है।

लिबरऑफिस राइटर एक फ्री और पॉवरफुल वर्ड  प्रोसेसर है जो विंडोज़, लिनक्स और मैक के लिए उपलब्ध है। यह  Microsoft Word विकल्प DOCX फ़ाइल फॉर्मेट को एडिट और सेव कर सकता है, जिसका अर्थ है आप  Microsoft Office वर्ड के डॉक्यूमेंट को इसके साथ आसानी से शेयर कर सकते है।

 Apache OpenOffice

अपाचे ओपनऑफिस पैकेज में मुख्य रूप से  छह प्रोग्राम शामिल हैं जो सभी एक ही इंजन का उपयोग करते हैं जो उन्हें स्वाभाविक रूप से समान बनाते हैं और यूज़र्स को सीखने और उपयोग करने में बेहद आसान बनाते हैं। अपाचे ओपनऑफिस सुइट में शामिल 6 एप्लिकेशन हैं: राइटर (वर्ड प्रोसेसर), कैल्क (स्प्रेडशीट), इम्प्रेस (प्रेजेंटेशन ), ड्रा (डाइग्राम और पिक्चर ) और बेस (डेटाबेस ) और मैथमेटिक्स  (मैथमेटिक्स इक्वेशन )।

राइटर मूल रूप से कुछ ऐसे काम भी कर सकता है जो वर्ड नहीं कर सकता, जैसे प्लग-इन या कमर्शियल  ऐड-ऑन के बिना पीडीएफ फाइलें खोलना। चूंकि सॉफ्टवेयर ओपन सोर्स  है, इसलिए इसका रखरखाव एक बड़े कम्युनिटी  द्वारा किया जाता है, जिसका अर्थ है कि मदद और बग फिक्स स्वतंत्र रूप से उपलब्ध हैं और जल्दी से तैयार किए जाते हैं।आप इस सुइट को Windows XP से Windows 10, macOS और Linux पर इंस्टॉल कर सकते हैं।

AbiWord

AbiWord एक लाइटवेट  और ओपन-सोर्स वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है, जो यूज़र्स  को डॉक्यूमेंट क्रिएट करने और एडिट करने करने के लिए एक फ्री ऑप्शन  प्रदान करता है।  AbiWord आवश्यक वर्ड प्रोसेसिंग जैसे अनेको सुविधाएँ प्रदान करता है, जिसमें फ़ॉर्मेटिंग विकल्प, स्टाइल  और टेम्पलेट शामिल हैं। इस सॉफ्टवेयर को सभी प्लेटफार्म जैसे की  विंडोज़, मैकओएस और लिनक्स जैसे विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम पर आसानी से उपयोग किया जा सकता है ।

SoftMaker FreeOffice

फ्रीऑफिस जर्मन सॉफ्टवेयर कंपनी सॉफ्टमेकर द्वारा विकसित एक फ्री  ऑफिस सुइट है। यह यूज़र्स  को वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन  डिजाइन के लिए एप्लीकेशन  का एक सेट प्रदान करता है। फ्रीऑफ़िस को अन्य ऑफिस सुइट्स के लिए एक यूजर फ्रेंडली और सभी फीचर्स के लिए  डिज़ाइन किया गया है,

निष्कर्ष

ms office alternative in hindi आर्टिकल में  आपको डेस्कटॉप और मोबाइल एप्लिकेशन के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के कई विकल्प दिए गए हैं। आप उनमें से हर एक को रिव्यु  कर सकते हैं और अपने आवश्यकता अनुसार  सही विकल्प चुन सकते हैं।

सबसे व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला माइक्रोसॉफ्ट वर्ड विकल्प डेस्कटॉप के लिए Google डॉक्स और मोबाइल के लिए नोट्स राइटर है। ज़ोहो राइटर एक उभरता हुआ प्लेटफ़ॉर्म है । उम्मीद करते है की इन ऑप्शन में से  आपको निश्चित रूप से कुछ ऐसा मिलेगा जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा कर सकेगा।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply