You are currently viewing F1-F12 Keyboard Kunction Keys In Hindi – उपयोग जाने

F1-F12 Keyboard Kunction Keys In Hindi – उपयोग जाने

5/5 - (2 votes)

कंप्यूटर कीबोर्ड से तो हम और आप सभी अच्छी तरह से परिचित है। कीबोर्ड को आप ध्यान से देखेंगे तो सबसे पहले या टॉप में आपको F1 से लेकर F12 तक keys दिखाई देंगी . कीबॉर्ड में इन्हे फंक्शन keys कहा जाता है । क्या आपने कभी कीबोर्ड के इन function Keys को इस्तेमाल किया है। क्या आपको F1 से लेकर F12 तक के सभी फंक्शन keys के कार्य और उपयोग के बारे में जानकारी है। यदि आपको इन 12 key का सही इस्तेमाल जानते है तो आप एक अनुभवी कंप्यूटर यूजर है अगर नहीं जानते है तो चिंता न करे क्योकि keyboard function keys in hindi आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर चर्चा करने वाले है।

function key जिन्हे F-Keys के नाम से भी जाना जाता है। फंक्शन की कंप्यूटर कीबॉर्ड पर स्पेशल फंक्शन के लिए Keys का एक सेट होता है जिनसे ऑपरेटिंग सिस्टम के विशेष फक्शन या कमांड को एक्सेक्यूट किया जा सकता है। फंक्शन की आमतौर पर कीबोर्ड में टॉप में एक row में बनी होती है। इन key का कार्य ऑपरेटिंग सिस्टम , सॉफ्टवेयर आदि के अनुसार अलग अलग होता है। कभी कभी सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम को एक्सेक्यूट करने के लिए Function Keys के साथ Alt or Ctrl Keys का उपयोग भी किया जाता है। कुछ छोटे कीबोर्ड या लैपटॉप कीबोर्ड में फंक्शन कीज़ का उपयोग वॉल्यूम , ब्राइटनेस , फॉरवर्ड -बैकवर्ड , म्यूट आदि के लिए भी किया जाता है।

कीबोर्ड फ़ंक्शन कीस का उपयोग keyboard function keys in hindi

डेस्कटॉप और लैपटॉप आदि में उपयोग किये जाने वाले कंप्यूटर कीबोर्ड में F1 से F12 तक के Function keys के सामान्य उपयोग को नीचे समझ सकते है।

F1 Function Key का उपयोग

  • इस फंक्शन की की मदद से विंडोज के अधिकांश  प्रोग्राम में हेल्प ले सकते है।
  • Windows +F1 की  मदद से Microsoft Help और सपोर्ट सेण्टर ओपन होगा।
  • CMOS सेटअप में प्रवेश करने के लिए उपयोग किया जा सकता है

F2 Function Key का उपयोग

  • विंडोज के सभी वर्शन में फाइल , फोल्डर , आइकॉन आदि को Rename कर सकते है।
  • Alt + Ctrl + F2 की मदद से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में अन्य डॉक्यूमेंट ओपन करने के लिए।
  • Ctrl + F2 से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में प्रिंट प्रीव्यू  विंडो डिस्प्ले करने के लिए।
  • Ctrl  + F2 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड  में ओपन डॉक्यूमेंट को Save As करने के लिए 
  • Alt + F2  माइक्रोसॉफ्ट Excel में ओपन डॉक्यूमेंट पेज को Save As करने के लिए
  • Microsoft Excel में F2 key  से एक्टिव सेल को एडिट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • Shift + F2 की मदद से ओपन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल शीट के करंट माउस कर्सर पोजीसन में कमेंट ऐड कर सकते है।

F3 Function Key का उपयोग

  • F3 फंक्शन कीस की मदद से विंडोज कमांड लाइन (CMD ) में प्रिवियस कमांड को पुनः रन कर सकते है।
  • Shift + F3  माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट फॉर्म को Upper Case से Lower Case या लोअर केस में टाइप टेक्स्ट को Captilize करने के लिए।
  • F3 फंक्शन कीस की मदद से अधिकतर वेब ब्राउज़र में Find bar मेनू ओपन कर सकते है।

F4 Function Key का उपयोग

  • Alt + F4  कंप्यूटर में ओपन करंट प्रोग्राम को क्लॉस कर सकते है और कंप्यूटर को शटडाउन भी कर सकते है।
  • F4 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में प्रीवियस किये गए टास्क को पुनः परफॉर्म करने के लिए।
  • F4 फंक्शन कीस की मदद से Explorer में कर्सर को एड्रेस बार में ले जाता  है

F5 Function Key का उपयोग

  • F5 इस Function Key की मदद से ब्राउज़र , पेज , डॉक्यूमेंट को Refresh और Reload  कर सकते है।
  • F5 इसकी मदद से Powerpoint की स्लाइड को डिस्प्ले करा सकते है। इसके लिए पॉवरपॉइंट प्रोग्राम ओपन होना चाहिये और स्लाइड क्रिएट होना चाहिए।
  • F5 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Find and Replace विंडो ओपन करने के लिए और excel में Goto  विंडो ओपन करने के लिए।

F6 Function Key का उपयोग

  •  F6 function key की मदद से Internet Explorer, Mozilla Firefox , chrome और अन्य पॉपुलर ब्राउज़र में पॉइंटर को एड्रेस में ले जा सकते है।
  • Ctrl + F6 फंक्शन की की मदद से  Microsoft Word डॉक्यूमेंट में toggle लांच करने के लिए।

F7 Function Key का उपयोग

  • F7 मुख्य रूप से माइक्रोसॉफ्ट एप्लीकेशन जैसे की वर्ड , Outlook में स्पेलिंग और ग्रामर चेक करने के लिए किया जाता है।
  • Shift + F7 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में रिसर्च विंडो ओपन करने के लिए
  • F7 इंटरनेट एक्सप्लोरर, मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स जैसे कुछ ब्राउज़रों में, F7 function key की मदद से  से कैरेट ब्राउजिंग ऑन ऑफ कर सकते है।

F8 Function Key का उपयोग

  • विंडोज स्टार्ट के समय ऑपरेटिंग सिस्टम के Safe Mode में जाने के लिए उपयोग किया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप कंप्यूटर  स्टार्ट कर रहे हैं तो वहां F8 प्रेस करने से आपको Safe Mode  में जा सकते है। 

F9 Function Key का उपयोग

  • F9 फंक्शन की की मदद से कई एप्लीकेशन में इसका उपयोग ईमेल भेजने के लिए किया जाता है जैसे Microsoft Outlook, Siebel CRM आदि

F10 Function Key का उपयोग

  • F10 मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स, इंटरनेट ब्राउज़र में मेनू बार ओपन करने के लिए।
  • F10 कभी-कभी इसका उपयोग CMOS सेटअप में एंटर  करने के लिए किया जाता है
  • Shift + F10 माउस के राइट-क्लिक के समान ही कार्य करता है
  • Ctrl + F10 वर्ड में विंडो को मिनीमाइज और मैक्सीमाइज  करता है

F11 Function Key का उपयोग

  • सभी पॉपुलर इंटरनेट ब्राउज़र की स्क्रीन को फुल करने और नार्मल मोड में लाने के लिए किया जाता है।
  • Microsoft Excel में, Shift + F11   की मदद से न्यू शीट आड़ कर सकते  है, Ctrl + F11 वर्कबुक में Macro ऐड कर सकते है।

F12 Function Key का उपयोग

  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ओपन डॉक्यूमेंट को Save As करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • वर्ड डॉक्यूमेंट को Save करने के लिए Ctrl + S या फिर Shift + F12 का इस्तेमाल  कर सकते है।
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
  • ब्राउज़र में ओपन वेबसाइट के पेज का पेज प्रीव्यू देखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • Dell लैपटॉप में Boot मेनू सेलेक्ट करने के लिए F12 का इस्तेमाल किया जाता है।

निष्कर्ष

पहले के IBM कीबोर्ड में F13 से लेकर F24 तक भी Keys होती थी. लेकिन अब के Morden & Latest Keybaord में केवल F1 से  F12 Function Keys का इस्तेमाल किया जाता हैं। keyboard function keys in hindi में हमने आपको सभी fn keys (F1 – F12) के फंक्शन के बारे में बताने का प्रयास किया है। यदि हम किसी function keys के बारे में बताने से चूक गए है  तो आप उसे  बताये हम उसे आर्टिकल में जरूर शामिल करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply