You are currently viewing आईटीसी  का फुल फॉर्म क्या और कौन से प्रोडक्ट बनाती  है
itc full form

आईटीसी का फुल फॉर्म क्या और कौन से प्रोडक्ट बनाती है

Rate this post

आज हम आर्टिकल में हम जानेगे की ITC क्या है और ITC का पूरा नाम क्या (ITC Full Form) है यह कहा की कंपनी है , ITC किस तरह के और कौन कौन से प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है आज इस आर्टिकल में हम इन सभी पर विस्तार से जानगे तो दोस्तों आपको पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

आईटीसी का फुल फॉर्म ITC Full Form

ITC का पूरा नाम यानि की इसका फुल फॉर्म India Tobacco Company है जिसे हिंदी में भारत तम्बाकू संगठन के नाम से जानते है। सबसे पहले इसका नाम “Imperial Tobacco Company” रखा गया था लेकिन बाद में 1970 में इस कंपनी का नाम बदल कर India Tobacco Company Limited रख दिया गया था।

आईटीसी (India Tobacco Company) क्या है?

जब भी आप किराने की दुकान से कुछ भी खाने पीने का सामान जैसे की Snacks बिस्किट लेते है तो उसके रैपर में आपको ITC का नाम जरूर देखा और पढ़ा होगा तो अब आपके मन में ये जियासा आयी होगी की ITC क्या है तो आपको बता दे की यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो खाने पीने और अन्य तरह के उत्पाद को बनती। ITC का हेड ऑफिस पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता में स्थित है।

ITC भारत में लगभग 80 सिगरेट का प्रोडक्शन कराती है इसके साथ ही यह कंपनी कुछ अन्य प्रोडक्ट का भी निर्माण कराती है जैसे की Foods, Snacks, Hair Care, skin care और Personal Care इत्यादि के सामान बनाती है।

Independent Telephone Company

यह ITC का दूसरा फुल फॉर्म है , इस कंपनी की सर्विस भारत में न होकर अमेरिका तथा कनाडा देशो में अपनी सर्विस को देती है। इस कंपनी का मुख्य बिज़नेस अमेरिका एवं कनाडा के कुछ छोटे ग्रामीण दुर्लभ जनसंख्या वाले क्षेत्र में अपनी सर्विस देना होता है। Independent Telephone Company का गठन 1964 में किया गया था जिसका मुख्य उदेश्य यह था की विश्व व्यापार संगठन तकनीकी सहायता का प्रयोग करना था इसका हेड ऑफिस स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में स्थित है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने ITC के कुछ फुल फॉर्म (ITC full Form ) को जाना की इसका मतलब क्या होता है और ये कहा की कंपनी है इसका हेड ऑफिस कहा है और इसका मुख्य उदेश्य क्या है उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करे और अपने फीडबैक को नीचे कमेंट करे।
अन्य ब्लॉग में जाये Simiservice.com , simitech.in

इसे भी पढ़े What Is bpo full form

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply