इस आर्टिकल के माध्यम से कंप्यूटर और लैपटॉप से वायरस (how to remove virus from laptop ) को बिना किसी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से वायरस को कैसे निकालेंगे इसके बारे में बात करेंगे । सिस्टम के लिए वायरस एक बहुत बड़ी समस्या है वायरस आपके सिस्टम के महत्वपूर्ण डाटा अपने संपर्क में लेकर ख़राब हो जाता है जब हम कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो हमे बहुत से समस्याओ का सामना करना पड़ता है
इस (कंप्यूटर और लैपटॉप से वायरस कैसे निकले how to remove virus from laptop ) आर्टिकल में हम कंप्यूटर से जुड़े एक ऐसे ही समस्या के बारे में बात करेंगे ,साथ ही इस समस्या को कैसे दूर करे इसके बारे में बात करेंगे। कंप्यूटर से जुड़े बहुत सारे समस्याएं है पर सबसे अहम् समस्या है, वह है Virus. कंप्यूटर में Virus का आना आम समस्या है।
अगर आप भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो आपको भी Virus की समस्या का सामना ज़रुर करना पड़ा होगा। Virus कंप्यूटर को Damage कर देता है और हमारे महत्वपूर्ण डाटा को ख़राब कर देता है।। इस वजह से अगर कंप्यूटर में Virus आता है तो उसे Remove कर देना चाहिए, ऐसा नहीं करने से कंप्यूटरमें रखा डाटा वायरस के सम्पर्क में आकर ख़राब हो सकता है । इन सभी समस्यो को ध्यान में रखते हुए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से वायरस से निजात पाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातो पर चर्चा करेंगे।
वायरस बहुत तरह के होते है और हमने नीचे कुछ महत्वपूर्ण तरीके बताये है उससे आप काफी हद तक वायरस को अपने सिस्टम से हटा सकते है लेकिन इन ऑप्शन को आपको बार बार मैन्युअल चलना पड़ेगा और ये तरीके आपके सिस्टम को सभी प्रकार के वायरस के से निजात नहीं दिला सकता है
इसके लिए आपको सिस्टम में किसी एक प्रकार के एंटीवायरस का इस्तेमाल करना अच्छा माना जा सकता है ये आपके सिस्टम को कम्पलीट सुरक्षा दे सकता है। आप एक अच्छे एंटीवायरस का चुनाव का के अपने सिस्टम को सभी प्रकार के वायरस से अपने महत्वपूर्ण डाटा को वायरस के संपर्क मेंआने से बचा सकते है। इस लिंक में आपको कुछ बेस्ट एंटीवायरस के नाम मिल जायेंगे जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है ये वर्ल्ड के सबसे अच्छे एंटीवायरस माने जाते है जिसे मैं खुद अपने सिस्टम में इस्तेमाल किया है।
- सबसे पहले हम यह जान लेते है की Virus क्या होता है ?
- Virus काम कैसे करता है / किस प्रकार System को Effect करता है ।
- Virus को बिना Antivirus के Remove कैसे करते है।
Virus क्या होता है ? what is the virus
VIRUS का पूरा नाम Vital Information Resources Under Siege है। VIRUS में छोटे- छोटे Programs होते है जो auto execute होते जो की कम्प्यूटर में Enter करके कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली को Effected करते है। इसे VIRUS कहते है। कंप्यूटर में वायरस बहुत प्रकार के होते है जैसे की हमने नीचे उसके बारे में बताया है।
Virus काम कैसे करता है ? / किस प्रकार System को Effect करता है?
Virus एक Computer Program होता है जो की अपनी copy कर सकता है और यूजर की अनुमति के बिना कंप्यूटर को Effected कर सकता है और यूजर को इस बात का पता भी नहीं चलता। वायरस अपने आप को copy करके एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में आसानी से जा सकता है। Virus एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में तभी जा सकता है जब इसको एक असंक्रमित कंप्यूटर में लाया जाता है। VIRUS आपके System को Fail , Hack या फिर आपके कंप्यूटर से आपकी Personal Information चुरा सकते हैं।
(Antivirus के बिना से कंप्यूटर और लैपटॉप से वायरस कैसे निकले how to remove virus from laptop )
अगर आपके कंप्यूटर में कोई Virus है और वो Remove नहीं हो रहा है साथ ही आप कोई Antivirus इस्तेमाल कर रहे है तो आप नीचे दिए गए कुछ Methods का इस्तेमाल करके Virus को सिस्टम से Remove कर सकते है।
1.कमांड प्रांप्ट (CMD)से वायरस को हटाए remove virus From Command Prompt
- इसके लिए Search Bar में Cmd लिखे और Enter करें या Start Button पर क्लिक करके कमांड प्रांप्ट ऑप्शन में Right क्लिक करें फिर Run As Administration पर क्लिक करें ।

- आपको जिस भी ड्राइव में से Virus remove करना है उसे Cmd में ओपन करे जैसे की हमें उदाहरण के लिए D ड्राइव का इस्तेमाल किया है तो D: लिखें और Enter Press करें। उदाहरण के लिए आप नीचे की स्क्रीन देख सकते है।

- अब इसमें Attrib( इस कमांड की सहायता से आप विंडोज के कमांड प्रांप्ट से फाइल को attrib लगा सकते है मतलब की उसे hidden ,read only ,Archived, System फाइल में बदल या फिर देख सकते है।) लिख कर Enter Press करें यहाँ पर आपको Virus Show हो जाएगा ।

- फिर इसमें Attrib -r -a -s -h *.* लिख कर Enter Press करे

और फिर सबसे Last में आपको Del Autorun.Inf लिख कर Enter Press करना है।अब आपके कंप्यूटर का Virus सफलता पूर्वक Remove हो जाएगा ।

यदि इस तरीके से भी आपके सिस्टम का वायरस रिमूव नहीं होता है चिंता करने की कोई बात नहीं आप इस आर्टिकल के दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।
इसे भी देखे
what is virtualization वर्चुअलाइजेशन क्या है?
टास्क मैनेजर से संदिग्ध प्रोग्राम को Run होनें से रोकें
Task Manager एक tool है जिसे विंडोज के द्वारा बनाया गया है जिसके इस्तेमाल से आप अपने कंप्यूटर में चल रहे प्रोग्राम्स को कंट्रोल कर सकते है। अक्सर देखा जाता है की कई प्रोग्राम background में आटोमेटिक Run होते रहते है जिससे की कंप्यूटर Slow काम करता है साथ ही वायरस से इफ़ेक्ट होने का खतरा बना रहता है, अगर आप बैकग्राउंड में चल रहे प्रोग्राम को बंद कर देते है तो आपके सिस्टम की परफॉरमेंस अच्छी हो जाती है।
- सबसे पहले Task manager को open करने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+Shift+ESC या CTRL+Alt+Del को Press करे और फिर Task manager की विंडोस खुल कर सामने आ जाएगी
- Task manager open होने के बाद process पर click करें, जैसे की आपको नीचे स्क्रीन में दिखाया गया है यहाँ आपको सभी Running program Show होंगे।

टास्क मैनेजर से नई टास्क को चलाने के लिए आपको File पर जाकर जो टास्कबार के ऊपर बायीं तरफ दिखाई दे रहा है। click करें, उसके बाद Run New Task पर click करें।

यहाँ पर आपमें सामने नई टास्क की छोटी सी विंडोज खुल कर आएगी अब आप यहाँ पर, msconfig लिखें और उसके बाद Enter press करें।

इसके बाद एक system configuration open होगा, अब इसमें अब आपको इसमें सर्विस ऑप्शन पर जाना है |यहाँ पर आपके सामने सिस्टम में सभी प्रोग्राम की स्थित को देख सकते है जो प्रोग्राम चालू है उसके सामने running और जो प्रोग्राम अभी नहीं चल रहे उसके stopped लिखा आएगा अब आपको स्क्रॉल बार की सहायता प्रोग्राम की लिस्ट को ऊपर नीचे कर के चेक करना है की यहाँ पर जितने भी Unwanted process है उन्हें खोजना है और Fill करना है साथ ही उन्हें Uncheck करना है।

अब Start up window में system configuration में क्लिक करना है यहाँ आपको वो सभी Programs देखने को मिल जायेंगे जो आपके system के Boot होने के साथ-साथ auto-start होते है

- इनमे जो भी program आपको Unwanted लगे उन्हें Disable कर दे | और उसके फाइल को open करके वह से भी सभी फाइल्स को delete कर दे।
Safe Mode में स्टार्ट करके Virus Remove करें
Windows Safe Mode एक troubleshooting के लिए tool है virus से इफेक्टेड सिस्टम को Safe Mode मे Boot करके troubleshoot किया जा सकता है | यदि कंप्यूटर मे कोई unwanted drivers or software इनस्टॉल हो जाने के बाद कंप्यूटर normally स्टार्ट होने में समस्या आती है, उस समय Safe Mode मे कंप्यूटर को Boot करके unwanted drivers or software का पता लगा कर Remove किया जा सकता है
कंप्यूटर को सेफ मोड में कैसे शुरू करें –
Windows 7 और पुराने version में : कंप्यूटर को Boot करते समय F8 Key दबाएं, फिर मेनू में सेफ़ मोड का चयन करें।
Windows 8: Shift को होल्ड करें और Login स्क्रीन पर Power Menu पर रिस्टार्ट पर क्लिक करें।
Windows 10 : Start Menu से पावर ऑप्शन पर रीस्टार्ट पर क्लिक करते हुए Shift को होल्ड करें
आज क्या सीखा
आर्टिकल से हमने ये जाना की वायरस को किसी कंप्यूटर और लैपटॉप से कैसे हटा सकते है ( how to remove virus from laptop) हमने ये जाना की वायरस क्या होता है और यह किस तरह किसी भी लैपटॉप सिस्टम के डाटा को ख़राब कर सकता है और हम बिना किसी एंटीवायरस का इस्तेमाल किये बिना कुछ हद तक वायरस को या फिर अनवांटेड प्रोग्राम को कैसे स्टॉप कर सकते है।
उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही जानकारी पूर्वक है और हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सही जानकारी देने का प्रयास किया यदि आपको (कंप्यूटर और लैपटॉप से वायरस कैसे निकले how to remove virus from laptop) आर्टिकल से संबधित कोई सवाल या संदेह हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमें अपने सुझाव दे सकते है आपका सुझाव इस वेबसाइट को और अधिक अच्छा बनाने में मदद करेगा।
यदि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को सोशल मीडिया के द्वारा शेयर कर सकते है जिससे वो भी इसका फायदा उठा सकते है।