You are currently viewing एथिकल हैकिंग कोर्स क्या है? करियर और कोर्स की पूरी जानकारी

एथिकल हैकिंग कोर्स क्या है? करियर और कोर्स की पूरी जानकारी

Rate this post

Ethical Hacking Course in Hindi टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर कोर्स की बात किया जाए तो आज के समय में कैरियर और अच्छी सैलरी दिलाने वाले सैकड़ो कोर्स उपलब्ध है। यदि आपकी रूचि कंप्यूटर और सिस्टम सिक्योरिटी है तो आज के समय में सबसे पॉपुलर कोर्स एथिकल हैकिंग हो सकता है।

कंपनी या संस्थान में सिस्टम और प्राइवेट डाटा को सिक्योर रखने के लिए सिक्योरिटी एक्सपर्ट यानी ethical Hackers की आवश्यकता पड़ती है। यदि आप भी एथिकल हैकिंग का कोर्स करना चाहते है और इसके बारे में सही जानकारी सर्च कर रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एथिकल हैकिंग कोर्स क्या होता है (What Is Ethical Hacking Course in Hindi), इसे कैसे सीखें, इसके लिए योग्यता क्या है, इसमें क्या-क्या पढ़ाया जाता है, और इससे जुड़ी करियर संभावनाएं क्या हैं।

एथिकल हैकिंग क्या है? Ethical Hacking Course in Hindi

एथिकल हैकिंग का मुख्य कार्य लीगल और नैतिक तरीक़े से कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क या सॉफ्टवेयर की सिक्योरिटी को चेक करना और फ्रॉड और अटैक को मॉनिटर करना और रोकना होता है। टेक्निकल लैंग्वेज में इसे व्हॉइट हेट (White Hat Hacking) हैकिंग भी कहा जाता है।

एथिकल हैकर किसी संस्थान या कंपनी एक सिक्योरिटी ऑफिसर की तरह कार्य करता है और दिए गए परमिशन के अनुसार सिक्योरिटी कमियों को मॉनिटर करता है और उन्हें सही समय पर सही करता है जिससे संस्थान या कंपनी के बहार से आने वाले अटैक रियल हैकर यानी “Black Hat Hackers” के अटैक से सिस्टम और डाटा को सिक्योर किया जा सके। एथिकल हैकिंग का मुख्य कार्य ऑनलाइन डाटा चोरी , साइबर अटैक और अन्य ऑनलाइन फ्रॉड से कंपनी या संस्था के सिस्टम और डाटा को बचाना।

आज के डिजिटल युग में एथिकल हैकिंग बहुत अवश्य हो गया है क्योकि हर कंपनी या संस्थान अपने डाटा को सुरक्षित करना चाहती है। एथिकल हैकर्स को टेक्नोलॉजी नॉलेज के साथ-साथ नैतिक जिम्मेदारी की भी समझ होनी चाहिए।

Related Article: हैकिंग क्या है , हैकर कितने प्रकार की होती है और कैसे बने

एथिकल हैकर कोर्स के प्रकार | Types of Ethical Hacker in Hindi

एथिकल हैकिंग के कई प्रकार होते हैं, जिनके ज़रिए सुरक्षा के अलग-अलग पहलुओं की जांच की जाती है। आइए, इन्हें एक-एक करके आसान भाषा में समझते हैं।

  • वेब एप्लिकेशन हैकिंग (Web Application Hacking): इस प्रकार के एथिकल हैकर्स वेबसाइट या वेब एप्लीकेशन की सिक्योरिटी को चेक करने का कार्य करते है। इसमें इस बात का ध्यान रखा जाता है की यूजर का प्राइवेट डाटा जैसे की पासवर्ड, यूजर डिटेल या पेमेंट डिटेल्स सुरक्षित रहे।
  • नेटवर्क हैकिंग (Network Hacking): इसमें कंपनी के नेटवर्क की सिक्योरिटी को मॉनिटर और चेक किया जाता है, जैसे कि वाई-फाई, राउटर, स्विच, और सर्वर आदि। नेटवर्क हैकिंग का मुख्य उद्देश्य यह जानना होता है कि कहीं कोई बाहरी व्यक्ति बिना परमिशन के संस्था के नेटवर्क को एक्सेस करने की कोशिश तो नहीं कर रहा है।
  • सिस्टम हैकिंग (System Hacking): सिस्टम हैकिंग में कंप्यूटर या लैपटॉप जैसे डिवाइस की सिक्योरिटी को चेक करने का कार्य किया जाता है जिससे कोई बाहरी व्यक्ति कंपनी के सिस्टम को एक्सेस करके डाटा को एक्सेस और चोरी न कर सके। उदाहरण: एक कंपनी अपने ऑफिस के कंप्यूटर की सिक्योरिटी चेक करवाती है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति उनके सिस्टम में वायरस या मालवेयर न डाल सके।
  • सोशल इंजीनियरिंग (Social Engineering): यह एक ऐसा तरीका है जिसमें तकनीक से ज़्यादा इंसानी भावनाओं का फायदा उठाया जाता है। इसमें हैकर किसी को धोखे से अपनी प्राइवेट इनफार्मेशन देने के लिए मना लेता है, जैसे पासवर्ड या ओटीपी। उदाहरण: कोई एथिकल हैकर किसी कर्मचारी को कॉल करके खुद को बैंक कर्मचारी बताता है और यह जांच करता है कि क्या वह व्यक्ति बिना सोचे समझे पासवर्ड बता देता है।
  • वायरलेस नेटवर्क हैकिंग (Wireless Network Hacking): इसमें वायरलेस नेटवर्क की सिक्योरिटी चेक करने का कार्य किया जाता है , खासकर वाई-फाई नेटवर्क की। इसका मकसद यह जानना होता है कि कोई व्यक्ति दूर बैठकर बिना परमिशन के नेटवर्क को एक्सेस कर सकता है या नहीं।

Related Article: साइबर सिक्योरिटी क्या है कैसे काम करता है आसान भाषा में समझे

एथिकल हैकिंग क्यों जरूरी है Important Of Ethical Hacking Course in Hindi

किसी भी कंपनी या संस्थान में एथिकल हैकर एक सिक्योरिटी ऑफिसर की तरह कार्य करता है क्योंकि यह हमें साइबर अटैक, डाटा चोरी से बचाने में मदद करता है। आज हम हर दिन मोबाइल, कंप्यूटर, इंटरनेट बैंकिंग और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, जहाँ हमारी बहुत सी जरूरी और प्राइवेट जानकारी होती है।

अगर इनकी सही सुरक्षा जाए , तो हैकर हमारी जानकारी चुरा सकते हैं या सिस्टम को नुकसान पहुँचा सकते हैं। एथिकल हैकर सिस्टम की कमजोरियों को पहले ही पहचानकर उन्हें सही करता है, जिससे असली हैकर उनका गलत फायदा न उठा सकें। इस तरह एथिकल हैकिंग हमारे डिजिटल जीवन को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

डेटा की सुरक्षा: एथिकल हैकर हमारी प्राइवेट और महत्वपूर्ण जानकारी को चोरी होने से बचाता है।

साइबर अटैक से बचाव: एथिकल हैकर सिस्टम की कमजोरियाँ पहले ही पहचानकर उन्हें ठीक कर देता है।

कंपनियों की रक्षा: बड़ी कंपनियाँ अपने नेटवर्क, वेबसाइट और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए एथिकल हैकिंग का उपयोग करती हैं।

ग्राहकों का भरोसा: जब वेबसाइट और ऐप सुरक्षित होते हैं, तो लोग बिना डर के उनका इस्तेमाल करते हैं।

कानूनी और नैतिक तरीका: यह पूरी तरह कानूनी और जिम्मेदारी से किया जाने वाला काम है।

भविष्य के खतरों की तैयारी: यह संभावित खतरों को पहले ही पहचानने और उनसे निपटने में मदद करता है।

डिजिटल दुनिया को सुरक्षित बनाना: एथिकल हैकिंग से पूरा साइबर वातावरण सुरक्षित और मजबूत बनता है।

एथिकल हैकिंग कोर्स के लिए योग्यता Eligibility For Ethical Hacking Course In Hindi

यदि आप एथिकल हैकिंग का कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसकी आवश्यक योग्यता के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। आमतौर पर इस कोर्स को करने के लिए दसवीं या बारहवीं पास करने के बाद कर सकते है। लेकिन एथिकल हैकिंग के एडवांस कोर्स को करने के लिए ग्रेजुएशन BCA, B.Sc (IT), या B.Tech (Computer Science) या कंप्यूटर से संबंधित डिग्री करना फ़ायदेमंद रहता है।

इसके अलावा, कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और इंटरनेट का ज्ञान होना जरूरी है ताकि आप इस कोर्स में आने वाले टेक्निकल टर्मिनोलॉजी को अच्छे से समझ सके। इस कोर्स को करने के लिए आयु सीमा की कोई लिमिट नहीं होती लेकिन आमतौर पर 16 साल या उससे ऊपर के छात्र इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

एथिकल हैकिंग कोर्स के प्रकार Types of Ethical Hacking Course In Hindi

एथिकल हैकिंग सीखने के लिए अलग-अलग लेवल पर कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। ये कोर्स आपकी योग्यता, समय और रुचि के अनुसार किए जा सकते हैं। नीचे आप एथिकल हैकिंग कोर्स के मुख्य प्रकार को समझ सकते है।

  • सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course): इस कोर्स को बहुत ही शार्ट टर्म आमतौर पर 3 महीने से 6 महीने में किया जा सकता इसमें एथिकल हैकिंग के बेसिक कॉन्सेप्ट और आवश्यक टेक्निकल सम्बंधित जानकारी दी जाती है।
  1. Certified Ethical Hacker (CEH)
  2. Introduction to Ethical Hacking
  3. Ethical Hacking Fundamentals
  • डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course): यह कोर्स सर्टिफिकेट कोर्स से थोड़ा एडवांस होता है जिसे आमतौर पर 6 महीने से 1 साल की अवधि में किया जा सकता है। इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों की जानकारी दी जाती है यह कोर्स उन स्टूडेंट एक लिए बेस्ट है जो एथिकल हैकिंग से अपने करियर की शुरुवात करना चाहते है।
  1. Diploma in Cyber Security & Ethical Hacking
  2. Advanced Diploma in Ethical Hacking
  • डिग्री कोर्स (Degree Course): यह कोर्स कॉलेज या यूनिवर्सिटी स्तर पर किया जाता है और इसकी अवधि 3 साल तक की हो सकती है। इसमें एथिकल हैकिंग के साथ-साथ साइबर सिक्योरिटी, नेटवर्किंग और कंप्यूटर साइंस के अन्य विषय भी सिखाए जाते हैं।
  1. B.Sc. in Cyber Security
  2. B.Tech in Information Security
  3. M.Sc. in Cyber Security (Postgraduate level)

Subjects and Topics Covered in the Course

एथिकल हैकिंग कोर्स में कौन-कौन से विषय और टॉपिक पढ़ाए जाते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है की आप सर्टिफिकेट , डिप्लोमा या डिग्री में से कौन सा कोर्स कर रहे है। आमतौर पर शुरुआती छात्रों और साइबर सुरक्षा में रुचि रखने वालों के लिए उपयोगी सब्जेट्स पढ़ाये जाते है।

  • Computer Networking and TCP/IP
  • Operating System (Windows, Linux)
  • Introduction to Ethical Hacking
  • Cyber Law & Ethics
  • Security Tools and Software (Wireshark, Metasploit, Nmap, Burp Suite)
  • Network Security and Firewalls
  • Penetration Testing
  • Wireless Network Hacking
  • Web application security
  • Cryptography
  • System Hacking & Data Protection
  • Programming languages ​​like Python, C++, Java
  • Practical Projects & Labs

कोर्स का समय और फीस Duration and Fees of the Course

एथिकक हैकिंग कोर्स को करने में लगाने वाला समय और कोर्स फीस कोर्स के प्रकार और संस्था के अनुसार अलग अलग हो सकते है। यदि आप सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं, तो इसकी अवधि लगभग 3 से 6 महीने होती है और इसकी फीस लगभग ₹10,000 से ₹50,000 तक हो सकती है।

डिप्लोमा कोर्स की अवधि 6 महीने से 1 साल तक होती है और इसकी फीस लगभग ₹30,000 से ₹1,00,000 के बीच हो सकती है। वहीं, अगर आप डिग्री कोर्स (जैसे B.Sc. या B.Tech in Cyber Security) करते हैं, तो इसकी अवधि 3 से 4 साल होती है और फीस ₹1 लाख से ₹5 लाख तक जा सकती है। ऑनलाइन कोर्स और शॉर्ट टर्म कोर्स थोड़े सस्ते होते हैं, जबकि प्राइवेट संस्थानों में फीस थोड़ी ज्यादा हो सकती है। आप अपनी जरूरत, बजट और समय के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं।

  • सर्टिफिकेट कोर्स: 3 से 6 महीने (फीस ₹15,000 से ₹50,000 तक)
  • डिप्लोमा कोर्स: 6 महीने से 1 साल (फीस ₹40,000 से ₹1,00,000 तक)
  • डिग्री कोर्स: 3 से 4 साल (फीस संस्थान पर निर्भर)
  • प्रोफेशनल कोर्स (CEH आदि): 40 से 80 घंटे का ट्रेनिंग, फीस ₹40,000 से ₹1,50,000 तक हो सकती है

Related Article: फ़ायरवॉल क्या है इसके कितने प्रकार है और कैसे काम करता है

Popular Institutes and Online Platforms in India

यदि आप एथिकल हैकिंग कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक अच्छे इंस्टिट्यूटस में एडमिशन लेना चाहिए जहा से आप एथिकल हैकिंग का कोर्स कर सके। ये संस्थान शुरुआती छात्रों के लिए भी उपयुक्त हैं और अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करते हैं।

  • NIIT
  • Aptech
  • Jetking
  • IITs और NITs (डिग्री प्रोग्राम के तहत)
  • Simplilearn
  • Coursera
  • Udemy
  • Great Learning
  • Cybrary
  • edX

Related Article: रैनसमवेयर (Ransomware) अटैक क्या है? प्रकार और बचाव

एथिकल हैकिंग में कैरियर के अवसर Career Opportunities in Ethical Hacking

एथिकल हैकिंग कोर्स करने के बाद करियर के कई अच्छे अवसर मिलते हैं। आजकल ज्यादातर कंपनियाँ, बैंक, सरकारी संस्थान और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अपने डेटा और सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए एथिकल हैकर की मदद लेते हैं। इस क्षेत्र में आप एथिकल हैकर, साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट, पेनट्रेशन टेस्टर, या आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट जैसे पोस्ट पर काम कर सकते हैं।

भारत साथ-साथ , विदेशों में भी एथिकल हैकर्स की भारी डिमांड रहती है। जैसे-जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएँ भी तेजी से बढ़ रही हैं। अगर आपको कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी में रुचि है, तो एथिकल हैकिंग आपके लिए एक शानदार करियर ऑप्शन बन सकता है।

  • Cyber ​​Security Analyst
  • Penetration Tester
  • Security Consultant
  • Network Security Engineer
  • Information Security Analyst
  • Security Researcher
  • Forensic Analyst

सैलरी और जॉब रोल्स Salary and Job Roles

एथिकल हैकिंग के क्षेत्र में सैलरी और जॉब रोल्स दोनों ही बहुत आकर्षक होते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एथिकल हैकर, साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट, पेनट्रेशन टेस्टर, नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर, इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर, फॉरेंसिक एनालिस्ट या आईटी सिक्योरिटी कंसल्टेंट जैसे पोस्ट पर काम कर सकते हैं। शुरुआती समय में एथिकल हैकर को आमतौर पर ₹3 लाख से ₹6 लाख सालाना सैलरी मिलती है।

जैसे-जैसे एक्सपीरियंस बढ़ता है और आपकी स्किल्स मजबूत होती हैं , वैसे-वैसे सैलरी ₹10 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकती है। बड़ी कंपनियाँ जैसे TCS, Infosys, Wipro, Google और Amazon जैसी कंपनियाँ एथिकल हैकर्स को अच्छे पैकेज पर हायर करती हैं। इसके अलावा सरकारी एजेंसियाँ भी एथिकल हैकर्स को अच्छी सैलरी पर नियुक्त करती हैं। यदि आप लगातार अपडेट रहते हैं और नई तकनीकें सीखते रहते हैं, तो इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं बढ़ जाती है।

एथिकल हैकिंग सीखने के लिए आवश्यक स्किल्स Skills Required to Learn Ethical Course Hacking

एथिकल हैकिंग सीखने के लिए कुछ जरूरी स्किल होने चाहिए जो इस क्षेत्र में आपकी मदद करते हैं। सबसे पहले, कंप्यूटर और इंटरनेट का बेसिक नॉलेज होना जरूरी है। इसके साथ ही, आपको नेटवर्किंग (जैसे IP address, routers, firewalls) की समझ होनी चाहिए। प्रोग्रामिंग भाषाएं जैसे Python, C, या Java का थोड़ा बहुत ज्ञान भी फायदेमंद होता है।

Linux ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी होना भी जरूरी है क्योंकि अधिकतर हैकिंग टूल्स Linux पर चलते हैं। इसके अलावा, प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए धैर्य, और लर्निंग की इच्छा बहुत महत्वपूर्ण होती है। एक अच्छा एथिकल हैकर हमेशा कुछ नया सीखता रहता है और खुद को अपडेट रखता है। अगर आपके अंदर जिज्ञासा है और आप टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं, तो आप आसानी से एथिकल हैकिंग सीख सकते हैं।

एथिकल हैकिंग सीखना कैसे शुरू करें How to Start Learning Ethical Hacking Course

यदि आप एथिकल हैकिंग सीखना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर और इंटरनेट की बेसिक जानकारी लेना पड़ेगा । इसके बाद आप नेटवर्किंग और साइबर सिक्योरिटी से सम्बंधित टॉपिक्स को सीखना चाहिए। शुरुआत में आप ऑनलाइन फ्री कोर्स जैसे YouTube वीडियो या वेबसाइट्स से सीख सकते हैं। जब आपको थोड़ा समझ आने लगे, तो आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

इसमें आपको हैकिंग टूल्स, सिस्टम सिक्योरिटी, और लीगल इनफार्मेशन की जानकारी मिल जाएगी । आप चाहें तो Udemy, Coursera, edX जैसे प्लेटफॉर्म से भी घर बैठे कोर्स कर सकते हैं। साथ ही, प्रैक्टिकल लैब और प्रोजेक्ट्स पर काम करना बहुत जरूरी होता हैजहा से आपको रियल टाइम एक्सपीरियंस मिलेगा । इस तरह धीरे-धीरे आप एथिकल हैकिंग के एक्सपर्ट बन सकते हैं।

Conclusion

एथिकल हैकिंग केवल एक करियर नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी भी है। जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर सुरक्षा की आवश्यकता भी बढ़ रही है। एथिकल हैकिंग कोर्स आपको इस क्षेत्र में विशेषज्ञ बनने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है। यदि आपकी रुचि कंप्यूटर, नेटवर्क और सुरक्षा तकनीकों में है, तो यह क्षेत्र आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। इस फील्ड में मेहनत, निरंतर सीखना और सही मार्गदर्शन से आप एक सफल एथिकल हैकर बन सकते हैं और समाज में तकनीक को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे सकते हैं।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply