आज के समय में सभी ब्लॉगर अपने वेबसाइट या ब्लॉग को अच्छी रैंक देने के लिए कई तरह के SEO स्ट्रेटेजी को अपनाते है. यदि आप ब्लॉग को SERP में अच्छी रैंक देना चाहते है तो इसके लिए आपको वेबसाइट में अच्छा कंटेंट , वेबसाइट का अट्रैक्टिव लुक और SEO जैसे महत्वपूर्ण फैक्टर पर ध्यान देना होता है। वेबसाइट की रैंक में बैकलिंक सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और बैकलिंक पाने के लिए हम Guest Posting करते है। अब सवाल आता है की guest posting kaise kare जिससे हमें अधिक से अधिक फ़ायदा हो सके , गेस्ट पोस्टिंग के लिए कौन सी स्ट्रेटेजी सबसे उचित होती है। इन सभी बातो को जानने एक लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।
गेस्ट पोस्टिंग क्या है What Is Guest Posting
Guest Posting के बारे में अक्सर कहा जाता है की आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल को किसी अन्य वेबसाइट में पब्लिक करना और उसके बदले दूसरी वेबसाइट आपको क्रेडिट के रूप में बैकलिंक या किसी अन्य प्रकार का चार्जेस देती या बिज़नेस प्रमोशन में मदद करती है तो इस प्रक्रिया को गेस्ट पोस्टिंग कहते है .
लेकिन गेस्ट पोस्टिंग के लिए ऐसी कौन सी स्ट्रेटेजी अपनायी जाये जिससे हमारे वेबसाइट को अधिक फ़ायदा मिल सके और हमें एक हाई अथॉरिटी वेबसाइट में गेस्ट पोस्टिंग का अवसर मिल सके।
गेस्ट ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाने के लिए सबसे कारगर और सबसे अच्छी तकनीक है मानी जाती है। गेस्ट ब्लॉगिंग या गेस्ट पोस्टिंग को White Hat SEO के रूप में जाना जाता है यदि आप अधिक एफर्ट लगाए बिना हाई डोमेन अथॉरिटी वेबसाइट से बैकलिंक चाहते है तो इसके लिए गेस्ट पोस्टिंग सबसे अच्छा तरीका है ।
गेस्ट पोस्टिंग की परिभाषा जितनी सरल है उसे इम्प्लीमेंट करना उतना ही कठिन। अधिकतर लोग किसी वेबसाइट से बैकलिंक प्राप्त करने के लिए फ्री में कहते है जिससे वेबसाइट ओनर आपके रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर देता है।
इन सभी बातो को समझते हुए हमने गेस्ट पोस्टिंग को आसान बनाने के लिए एक स्ट्रेटेजी बनायीं है जिसकी मदद से आप गेस्ट पोस्टिंग को आसान बना सकते है।
गेस्ट ब्लॉगिंग के फ़ायदे
यदि आप कंटेंट मार्केटिंग या स्वंय का वेबसाइट या ब्लॉग चलते है तो गेस्ट ब्लॉगिंग आपके लिए सबसे बेस्ट तरीका है इस तरीके से आप अपना खुद का एक ब्रांड बना सकते है वेबसाइट का DA (Domain Authority ) , अधिक ट्रैफिक ड्राइव कर सकते है । नीचे हमने गेस्ट पोस्टिंग से होने वाले फायदे के बारे में बताया है जिसे आपको जरूर समझना चाहिए
- गेस्ट पोस्टिंग करके आप हाई DA वेबसाइट के साथ कार्य करके स्वंय का ब्रांड बना सकते है
- गेस्ट पोस्टिंग से आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म में फॉलोवर और सब्सक्राइबर की संख्या को बढ़ा सकते है।
- यह एक राइटिंग प्रोसेस है जिससे आपकी राइटिंग और SEO में अच्छी पकड़ हो सकती है।
- गेस्ट पोस्टिंग से आप वेबसाइट के बैकलिंक के लिए कार्य कर सकते है
- गेस्ट पोस्टिंग से वेबसाइट से हाई क्वालिटी ट्रैफिक को अपने वेबसाइट में ड्राइव कर सकते है।
गेस्ट पोस्ट साईट कैसे खोजे
guest posting kaise kare जानने के बाद आप गेस्ट ब्लॉगिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको सही स्ट्रेटेजी के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी आपको सही फायदा हो सकता है। एक फ़ायदे मंद गेस्ट ब्लॉगिंग करने के लिए क्या स्ट्रेटेजी होनी चाहिए उसके सभी तरीको को नीचे देख सकते है।
गेस्ट पोस्टिंग या गेस्ट ब्लोगिंग के लिए हम किसी वेबसाइट का नाम नहीं बता रहे है। यहाँ पर आप गेस्ट पोस्टिंग को सफल बनाने के लिए कुछ स्ट्रेटेजी को जानेंगे जिसे आप अपने Niche के अनुसार वेबसाइट सर्च करके आगे गेस्ट पोस्टिंग कर सकते है।
गेस्ट ब्लॉगिंग क्यों करना चाहते है
गेस्ट ब्लॉगिंग करने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी है की गेस्ट ब्लॉगिंग करने का मुख्य उदेश्य क्या है मतलब की आप गेस्ट ब्लॉगिंग से क्या हासिल करना करना चाहते है , आपको बैकलिंक चाहिए , वेबसाइट में अधिक ट्रैफिक चाहिए या फिर अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग करना चाहते है
गेस्ट ब्लॉगिंग के लिए वेबसाइट खोजे
गेस्ट ब्लॉगिंग करने से पहले आपको कुछ ऐसे वेबसाइट की लिस्ट बनानी होगी जो गेस्ट ब्लॉगिंग को स्वीकार करते होंगे और जिन्हे कंटेंट की आवश्यकता पड़ती रहती है। गेस्ट ब्लॉगिंग करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा की जिस वेबसाइट में गेस्ट पोस्टिंग करने वाले है उससे हमें क्या मदद मिलने वाली है।

गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करने वाली साइट कैसे खोजे
guest posting kaise kare को अच्छी तरह समझने के बाद एक सवाल आता है की इंटरनेट पर गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करने वाली साइट का पता कैसे लगाए। कैसे पता करे की कौन सी वेबसाइट Guest ब्लॉगिंग को एक्सेप्ट करती है तो इसके लिए अनेको तरीके है।
आप Google का उपयोग करके उन साइटों को आसानी से सर्च कर सकते हैं जो आपके Niche के अनुसार आर्टिकल पब्लिश करती है और गेस्ट ब्लॉगिंग को एक्सेप्ट करती है।
- [topic keyword phrase] + “write for us”
- [topic keyword phrase] + “guest article”
- [topic keyword phrase] + “become a contributor”
- keyword “submit a guest post”
- keyword “guest post”
- keyword “guest post by”
- keyword “accepting guest posts”
- keyword “guest post guidelines”
ऊपर बताये गए फ्रेज की मदद से आप गूगल के उन वेबसाइट का पता लगा सकते है जो वेबसाइट गेस्ट पोस्टिंग या गेस्ट ब्लॉगिंग को एक्सेप्ट करते है। इसके लिए आपको गूगल के सर्च बॉक्स में कीवर्ड “Phrase ” लिखना है

आप ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया पर भी इसी तरह के प्रश्नों का उपयोग कर सकते हैं और गेस्ट ब्लॉगिंग साइट का पता आसानी से लगा सकते है । सर्च बॉक्स में बस आपको “guest post” या “guest article” टाइप करना है , और आपको गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करने वाली लिस्ट आ जाएगी।
साइट ओनर के साथ एक अच्छा संबंध बनाएं
गेस्ट पोस्टिंग करने वाले वेबसाइट की लिस्ट बनाने के बाद आपको गेस्ट पोस्टिंग वेबसाइट स्वामित्व से अच्छा संबध बनाने की जरुरत है। कुछ लोग अक्सर इसमें धोका खा जाते है वो बिना किसी सम्बन्ध के गेस्ट पोस्टिंग करना चाहते है जिससे उन्हें वो फ़ायदे नहीं मिल पाते है जो उन्हें मिलना चाहिए।
वेबसाइट ओनर किसी से भी गेस्ट पोस्ट करने से पहले अपने वेबसाइट को स्पैमिंग और अन्य नुकसान पहुंचाने वाले गतिविधियों को रोकना चाहता है। इसलिए वेबसाइट ओनर सिर्फ उन लोगो से गेस्ट पोस्टिंग करना चाहेंगे जिन पर उन्हें विश्वास होगा ।
इसके लिए आप वेबसाइट में पब्लिश किये जाने वाले कंटेंट को समझे और सोशल मीडिया या अन्य किसी सोर्स से वेबसाइट ओनर से सम्बन्ध बनाने की कोशिश करे जिससे वेबसाइट ओनर आप पर ट्रस्ट कर सके और आपके गेस्ट पोस्टिंग प्रपोजल को स्वीकार कर सके।

वेबसाइट ओनर को गेस्ट पोस्टिंग का ऑफर दे
पहले बताई गयी स्ट्रेटेजी को सही तरीके से फॉलो करने के बाद आपको वेबसाइट ओनर को गेस्ट पोस्टिंग के लिए ऑफर देना है। गेस्ट पोस्टिंग ऑफर में आप वेबसाइट में गेस्ट पोस्टिंग करने का उदेश्य , पोस्ट की संख्या और टॉपिक के बारे में अच्छी तरह से चर्चा कर सकते जिससे वेबसाइट ओनर को आपके गेस्ट पोस्टिंग के सही उद्देश्य और मकसद को समझने में आसानी हो।
इसमें आपको अनेको असफलताएं देखने को मिल सकती है जिसके कई कारण हो सकते है जैसे की आपकी प्रपोजल का तरीका , उनके पास पर्याप्त गेस्ट पोस्टिंग होना , विश्वास , आदि।

एक अच्छा सा कंटेंट लिखे
जब वेबसाइट ओनर आपके ऑफर को स्वीकार करता है तो आपको हाई वॉल्यूम कीवर्ड रिसर्च करके SEO फ्रैंडली , मोबाइल फ्रेंडली पोस्ट क्रिएट करना है। पोस्ट में हैडिंग , सब हैडिंग , इमेज , Video, शब्दों और सेंटेंस का सही तरीके से इस्तेमाल करके एक यूनिक और वैलुएबल कंटेंट लिखना है । पोस्ट में अपने वेबसाइट का रिफरेन्स देने के लिए पर्याप्त हाइपरलिंक का इस्तेमाल करें। आर्टिकल लिखते समय अपने वेबसाइट का लिंक टॉपिक को समझाने के लिए उदाहरण के तौर पर दे सकते है।

NOTE : यदि आप हमारे साथ गेस्ट ब्लॉगिंग करना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स में या हमारे Guest Post पेज में जाकर अनिवार्य योग्यताओ और शर्तो को समझ कर हमारे साथ गेस्ट पोस्ट कर सकते है। आपका पोस्ट वैलुएबल होगा तो हम आपको उचित बेनिफिट के साथ लेख पब्लिश जरूर करेंगे।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको guest posting kaise kare इसके सही स्ट्रेटेजी बताने का प्रयास किया। यदि आप ऊपर बताई गयी स्ट्रेटेजी को फॉलो करते है तो आपको गेस्ट पोस्ट का सही फायदा मिल पायेगा। किसी तरह के सलाह और डाउट के लिए नीचे कमेंट करे।
सम्बंधित जानकारी
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है? प्रकार, कोर्स, फ़ायदे और कैसे कार्य करता है

- Blog Par Traffic Kaise Badhaye – 15+ ट्रैफ़िक बढ़ाने के तरीके



- सफल और प्रोफेशनल Blogger Kaise Bane 10+ आसान तरीक़े।



- ब्लॉग पोस्ट को गूगल में फास्ट इंडेक्स कैसे करे



- SEO क्या है , सीखे वेबसाइट का SEO कैसे करे पूरी जानकारी जाने



- सोशल मीडिया से बैकलिंक कैसे बनाये 20+ आसान तरीके





