वेबसाइट ओनर और SEO ट्रेनिंग प्रोग्राम में अक़सर यह सवाल पूछा जाता है की वेबसाइट या ब्लॉग की Domain Authority Kaise Badhaye . किसी भी Domain की क्वालिटी और स्ट्रेंथ को मापने का सबसे सही तरीका है उसकी डोमेन अथॉरिटी को मापा जाए। और वेबसाइट को अच्छी रैंक देने के लिए Domain Authority बढ़ाया जाता है।
Domain Authority को बढ़ाने के लिए एक्सपर्ट द्वारा कई तरह की स्ट्रेटेजी बनायीं जाती है। किसी भी वेबसाइट की domain अथॉरिटी को बढ़ाना एक दो दिन में किया जाने वाला कोई सरल काम नहीं है इसके लिए वर्षो का अनुभव , स्ट्रेटेजी , SEO का अच्छा नॉलेज अन्य महत्वपूर्ण तथ्य शामिल किये जाते है।
यदि आप सही मायने में जानना चाहते है की Domain Authority Kaise Badhaye तो इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को सही से समझने और सीखने की जरुरत है।
डोमेन अथॉरिटी क्या है What is Domain Authority (DA)?
किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की Domain Authority बढ़ाने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी है की Domain Authority क्या होती है।
Domain Authority Moz द्वारा बनाई गई एक मीट्रिक है जो यह मापने में मदद करती है कि आपकी वेबसाइट के SERPs में रैंक होने की कितनी संभावना है। आपकी साइट को 100 में से एक अंक मिलता है। यह संख्या जितनी अधिक होगी आपकी वेबसाइट के रैंक होने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।
डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाने के लिए कई तथ्य महत्वपूर्ण होते है उनमे से सबसे महत्वपूर्ण आपके वेबसाइट में उपलब्ध क्वालिटी कंटेंट और बनाये गए हाई कॉलिटी बैकलिंक है।
डोमेन अथॉरिटी (DA) एक रैंकिंग मीट्रिक है जिसका उपयोग करके आप यह अनुमान लगा सकते है की आपकी वेबसाइट अन्य वेबसाइट से गूगल में रैंक करने के लिए किस तरह बेहतर है।
डोमेन अथॉरिटी (DA) Moz द्वारा डिजाइन किया है जिसमे 1 से 100 तक का स्कोर मिलता है। यदि आपके वेबसाइट को अधिक रैंक मिले है तो इसका मतलब है की आपकी डोमेन अथॉरिटी हाई है और आपकी वेबसाइट SERP में अच्छा रैंक कर सकती है। डोमेन अथॉरिटी से वेबसाइट की स्थित को समझना आसान हो जाता है
लेकिन डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी से कभी भ्रमित मत होना , क्योंकि दोनों में थोड़ा सा अंतर है।
डोमेन अथॉरिटी आपके पूरे डोमेन (और सबडोमेन) की रैंकिंग स्ट्रेंथ को दिखाती है। जबकि पेज अथॉरिटी वेबसाइट के अलग-अलग पेजों की रैंकिंग क्षमता को दिखाती है।
एक अच्छा Domain Authority स्कोर क्या है?
डोमेन अथॉरिटी को मापने के कई टूल्स उपलब्ध है लेकिन दुनिया के टॉप डोमेन जैसे की Facebook , Google , Apple , Microsoft आदि के डोमेन अथॉरिटी 90 से 100 के बीच हो सकते है।
यदि आपकी वेबसाइट नई है तो आपका डोमेन स्कोर 10-30 के आस पास हो सकता है वही बड़ी वेबसाइट का DA (Domain Authority) 50-60 या उससे अधिक हो सकता है।
अब आपको कैसे पता चलेगा की वेबसाइट का डोमेन स्कोर किस स्थित में है नीचे आप प्रत्येक डोमेन अथॉरिटी स्कोर का क्या अर्थ समझ सकते है और यदि आपके वेबसाइट का domain Score कम तो उसे बढाने के लिए स्ट्रेटेजी बना सकते है।
- 30 से नीचे ख़राब स्कोर
- 30 से 40 औसत से कम स्कोर है
- 40 से 50 एक औसत स्कोर है
- 50 से 60 अच्छा डोमैन स्कोर है
- 60 से 70 बहुत अच्छा डोमैन स्कोर है
- 80 से ऊपर सबसे बढ़िया डोमेन स्कोर है
Domain Authority Kaise Badhaye
यह बात आप अच्छी तरह से जानते है की वेबसाइट की रैंक बढ़ाने के लिए डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाने की जरुरत है इसलिए हमने नीचे Domain Authority Kaise Badhaye के लिए कुछ तरीके बताये है जिन्हे अपना कर आप वेबसाइट का DA कुछ समय में हाई कर सकते है।
बैकलिंक को आकर्षित करने के लिए quality content बनाये
यदि आप अपने वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको वेबसाइट में यूनिक और क्वालिटी कंटेंट उपलब्ध कराने की जरुरत होगी जिससे वेबसाइट को अधिक से अधिक बैकलिंक मिल सके।
इसके लिए आप कीवर्ड रिसर्च टूल की मदद से हाई वॉल्यूम कीवर्ड को सर्च करके वेबसाइट या ब्लॉग में हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश कर सकते है।
गूगल और अन्य सर्च इंजन का मुख्य उद्देश्य यूजर के सर्च कीवर्ड के अनुसार बेस्ट रिजल्ट उपलब्ध कराना होता है। यदि आपकी वेबसाइट में बेस्ट कंटेंट रहेगा तो सर्च इंजन और यूजर दोनों का ट्रस्ट बढ़ेगा जो आपके डोमैन अथॉरिटी को बढ़ाने में मदद करेगा।
अब सवाल आता है की गूगल और विजिटर का ध्यान अधिक आकर्षित करने के लिए किस तरह का कंटेंट तैयार करे। तो इसके लिए आप स्वंय से सोचे की यदि आपको ‘Best Keyword Research Tools ‘ के बारे में अच्छी जानकारी चाहिए तो आप किस तरह का कंटेंट अधिक पसंद करेंगे
आप उस तरह का कंटेंट अधिक पसंद करेंगे जिसमे हाई क्वालिटी कंटेंट के साथ वीडियो , इमेज , डायग्राम ,हैडिंग का सही तरीके से इस्तेमाल किया गया हो।
हाई अथॉरिटी बैकलिंक बनाये
वेबसाइट के Domain Authority को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है की वेबसाइट में अधिक से अधिक हाई क्वालिटी बैकलिंक बनायीं जाए
मान लो आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी 30 है और आपको किसी अन्य वेबसाइट से बैकलिंक मिलता है जिसकी डोमेन अथॉरिटी 80 है तो गूगल और moz की नजरो से यह सिध्द होता है की आपकी वेबसाइट भरोसे मंद है क्योकि आपको किसी उच्च रैंक वाली वेबसाइट ने आपके क्वालिटी कंटेंट को देखकर बैकलिंक होगा । हाई क्वालिटी बैकलिंक से आपके domain की अथॉरिटी बढ़ेगी।
ऑथरिटी बैकलिंक बनाने के लिए आप News , Education और Gov आदि वेबसाइट से हाई अथॉरिटी बैकलिंक बनाना सही माना जाता है। क्योकि इनका DA और PA Score हाई रहता है और सर्च इंजन को इन पर ट्रस्ट रहता होता है।
साइट का ऑडिट करें और खराब लिंक्स को हटा दें
वेबसाइट की रैंकिंग के लिए इनबाउंड लिंक सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है लेकिन spamming और ख़राब लिंक आपके वेबसाइट के DA स्कोर को गिरा सकती है और ऐसा भी हो सकता है की गूगल आपको पेनालाइज भी कर सकता है।
ऐसा होने से रोकने के लिए, वेबसाइट को ऑडिट करना चाहिए और Toxic लिंक को वेबसाइट से तुरंत रिमूव कर देना चाहिए। स्पैमिंग और ख़राब का पता लगाने के लिए आप किसी भी बेस्ट SEO Tools की मदद ले सकते है।
और यदि आप उन लिंक्स को नहीं हटा पा रहे हैं, तो आप उन लिंक्स को dis approve या इग्नोर करने के लिए Google सर्च कंसोल का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से Google के क्रॉलर किसी भी स्पैमी बैकलिंक्स को क्रॉल नहीं करते है।

कस्टमाइज वेबसाइट डिजाइन और यूजर एक्सपीरियंस
वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाने में वेबसाइट की सही डिजाइन और वेबसाइट पर आने वाले यूजर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
यदि आपकी वेबसाइट सही तरीके से मैनेज है तो सर्च इंजन का क्रॉलर अच्छी तरीके से वेबसाइट को क्रॉल और इंडेक्स करेगा। सर्च इंजन के क्रॉलर को मदद करने के लिए आप वेबसाइट में Sitemap का इस्तेमाल कर सकते है। जिससे सर्च इंजन के क्रॉलर को वेब पेज को क्रॉल करने में आसानी होगी और आपकी वेबसाइट के रैंक होने के चांस बढ़ जाते है।
वेबसाइट सही तरीके से एसईओ करें
यदि आप वेबसाइट को हाई अथॉरिटी डोमेन देना चाहते है तो इसके लिए आपको वेबसाइट के प्रत्येक पेज और कंटेंट में सही तरीके से On Page SEO और Off Page Seo करना चाहिए।यदि आपने वेबसाइट में SEO की स्ट्रेटेजी को समझते हुए सही SEO किया है तो वेबसाइट सर्च इंजन में रैंक होगी और वेबसाइट का DA ऑटोमैटिक बढ़ेगा।

वेबसाइट का DA और PA बढ़ाने के लिए धैर्य रखें
जैसे की हमने पहले ही बताया है की वेबसाइट की DA को बढ़ाना SEO का एक कठिन कार्य है। डोमैन अथॉरिटी को आप रातोंरात या 1-2 में नहीं बढ़ा सकते है।
ऊपर बताये गए स्टेप्स को करने के बाद Moz के क्रॉलर को आपकी वेबसाइट को रीड करने और उसको Analysis करने में समय लगता है , इसलिए आपको धैर्य रखने की आवश्यकता होती है । वेबसाइट के DA में बदलाव लाने में 1-3 महीने तक का समय लग सकता है।
यदि आपका डोमेन नया है तो इसे गूगल से ट्रस्ट पाने के लिए कुछ सालो तक इंतज़ार करना पड़ सकता है। इसके लिए डोमेन को 2-3 साल तक का समय भी लग सकता है।
DA PA स्कोर कैसे चेक करें
किसी भी वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी स्कोर चेक करना बहुत आसान है। डोमैन अथॉरिटी चेक करने के लिए इंटरनेट पर अनेको फ्री और पैड टूल्स मिल जायेंगे है।
MOZ Domain analysis tool की मदद से अपने वेबसाइट या किसी अन्य वेबसाइट के डोमेन अथॉरिटी को चेक करने की परमिशन देता है। जिससे आप पता कर सकते है की आपकी वेबसाइट उनके विरुद्ध कैसी है। इसके आलावा आप
- Moz Link Explorer
- Ahrefs
- SEMrush

आदि टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है
निष्कर्ष
यहाँ पर आपने जाना की Domain Authority Kaise Badhaye और डोमेन अथॉरिटी बढाने के लिए अपने 8 बेस्ट तरीके जाने। आपको जानकर हैरानी होगी की गूगल अपने अल्गोरिथम में डोमैन अथॉरिटी का इस्तेमाल नहीं करता है डोमैन अथॉरिटी को एनालिसिस करने का कार्य Moz करता है
FAQs Frequently Asked Questions:
डोमेन अथॉरिटी Moz द्वारा बनाई गई एक मीट्रिक है जो यह निर्धारित करती है की कि डोमेन कितना विश्वसनीय और आधिकारिक है। डोमेन अथॉरिटी बहुत सारे फैक्टर को ध्यान में रखते हुए दिया जाता है जिसमें बैकलिंक्स, ट्रैफ़िक और अन्य बहुत कुछ शामिल हैं।
किसी भी वेबसाइट के डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी को मापने का कार्य मोज़ करता है . दोनों में सिर्फ फर्क इतना है की डोमेन अथॉरिटी पूरे वेबसाइट को मापता है तो वही पेज अथॉरिटी वेबसाइट के किसी एक पेज को मापने का कार्य करता है
इसके कई कारण हो सकते है इसका पता लगाने के लिए आपको वेबसाइट को Samrush की मदद से एनालिसिस करना चाहिए। ऐसा भी हो सकता है की आपके कॉम्पिटिटर का डोमेन रेट बढ़ रहा हो
इसके लिए सही समय बताना कठिन होगा कभी कभी Domain Authority बढ़ने में महीने लग जाते है तो कभी एक दिन में भी बढ़ सकता है। डोमेन अथॉरिटी बढ़ाने के लिए हाई क्वालिटी कंटेंट , लिंक बिल्डिंग फैक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
सम्बंधित जानकारी
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है? प्रकार, कोर्स, फ़ायदे और कैसे कार्य करता है

- Blog Par Traffic Kaise Badhaye – 15+ ट्रैफ़िक बढ़ाने के तरीके



- सफल और प्रोफेशनल Blogger Kaise Bane 10+ आसान तरीक़े।



- ब्लॉग पोस्ट को गूगल में फास्ट इंडेक्स कैसे करे



- SEO क्या है , सीखे वेबसाइट का SEO कैसे करे पूरी जानकारी जाने



- सोशल मीडिया से बैकलिंक कैसे बनाये 20+ आसान तरीके





