दोस्तों यदि आप कंप्यूटर में interest रखते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत रोचक होने वाला है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर हार्डवेयर से Related जानकारी देने वाले है इसमें हम आपको कंप्यूटर से सम्बंधित सवाल को (computer question in Hindi) हिंदी में आसान भाषा में और उदाहरण के साथ समझने वाले है जिसका उपयोग आपको कंप्यूटर से सम्बंधित परीक्षा और इंटरव्यू में काम आने वाली है तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढ़े
Computer क्या है
कंप्यूटर एक programmable machine है जिसका मुख्य कार्य यूजर के द्वारा प्राप्त आदेश के अनुसार कार्य करना होता है। इसका मुख्य कार्य है यूजर से प्राप्त इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करके उसे user को आउटपुट के रूप में रिजल्ट देना।
Computer के मुख्य कार्य क्या हैं?
कंप्यूटर के मुख्य चार कार्य होते है यूजर से इनपुट डिवाइस के द्वारा आदेश को प्राप्त करना , Processing डिवाइस के द्वारा data Processing करना और data store करना और उसे सिस्टम में लगे आउटपुट Device के द्वारा डाटा को display करना होता है
Supercomputer क्या होता है
सुपर कंप्यूटर सबसे बड़े कंप्यूटर होते है जिनका उपयोग Scientific में उपयोग जाता है जैसे की ग्रहो की चाल , मौसम विज्ञान , आकाशीय पिंडो की खोज , परमाणु विज्ञान इत्यादि में किया जाता है । इस तरह के कंप्यूटर का साइज बहुत बड़ा होता है इसे चलने के लिए एक बड़ी टीम की आवश्यकता पड़ती है इस तरह के कंप्यूटर अन्य कंप्यूटर की तुलना में बहुत तेजी से काम करते है।
Computer Input and Output Device क्या होते है
कंप्यूटर को उपयोग करने के लिए या फिर कंप्यूटर को आदेश देने के लिए जिन डिवाइस का उपयोग किया जाता है उन्हें कंप्यूटर Input Devices कहते है जैसे की , keyboard ,mouse , joystick ,touchpad , touchscreen इत्यादि कंप्यूटर के द्वारा प्रोसेस किये गए रिजल्ट को जिन डिवाइस के द्वारा देख सकते है उन्हें हम Output Devices डिवाइस कहते है जैसे की मॉनिटर , प्रिंटर , प्रोजेक्टर , साउंड सिस्टम , हैडफ़ोन इत्यादि।
स्टोरेज डिवाइस क्या होते है
कंप्यूटर में डाटा को स्टोर करने के लिए जिन डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है उसे कंप्यूटर स्टोरेज डिवाइस कहते है। डाटा को स्टोर करने के लिए मुख्य रूप से 3 तरह के डिवाइस का उपयोग किया जाता है magnetic storage device, optical storage device, solid-state storage device जिसमे से कुछ स्टोरेज डिवाइस का उपयोग डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में किया जाता है तो कुछ डिवाइस का उपयोग कंप्यूटर , लैपटॉप , टैबलट्स में डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। जैसे की pendrive , हार्डडिस्क , CD /DVD , SD Card इत्यादि
इंटरफ़ेस क्या होते है
इंटरफ़ेस के द्वारा ही यूजर, कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर के द्वारा directedly या फिर नेटवर्क से डाटा को send या receive कर पाता है। हार्डवेयर इंटरफ़ेस में कंप्यूटर के plugs , socket , ports आते है उदाहरण के लिए जिन डिवाइस का उपयोग किया जाता है उनके नाम कुछ इस प्रकार है USB, FireWire, Ethernet, ATA/IDE, SCSI and PCI इत्यादि।
प्रोसेसर क्या होता है
प्रोसेसर कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण डिवाइस होता है जो डाटा को प्रोसेस करने का कार्य करता है बिना इसके कंप्यूटर किसी भी प्रकार का प्रोग्राम Execute नहीं कर सकता है इसे कंप्यूटर का दिमाग कहते है प्रोसेसर को शार्ट में Central Processing Units (CPUs) भी कहते है यह प्रोग्राम को बहुत तेजी से प्रोसेस करने का कार्य करता है जिसको कंप्यूटर के अंदर मदर बॉर्ड में fix किया जाता है
Multitasking और Multiprocessing क्या होते है
Multitasking प्रोसेसर द्वारा एक साथ बहुत सारे प्रोग्राम को process करने की प्रक्रिया को multitasking कहते है यह कार्य सिर्फ एक प्रोसेसर द्वारा किया जाता है उदाहरण के लिए बहुत सारे काम को एक मनुष्य द्वारा किया जाना।
Multiprocessing के द्वारा किसी कार्य को एक या एक से अधिक प्रोसेसर जब मिल कर उस कार्य को करते है तो उस कार्य को multiprocessing कहते है उदाहरण के लिए किसी एक कार्य को बहुत सारे मनुष्यो द्वारा किया जाना
कंप्यूटर बस क्या होती है Front Side Bus और Back Side Bus में अंतर
कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में बस का उपयोग कंप्यूटर के अंदर उपयोग होने वाले component के बीच डाटा को ट्रांसफर करने का कार्य किया जाता है उदाहरण से समझे तो कंप्यूटर के motherboard या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में जो लाइन्स बनी होती है उसे बस कहते है
Front side bus का कनेक्शन CPU और main memory के बीच डायरेक्ट कनेक्शन होता है जब की Back Side Bus का कनेक्शन Level 2 cache से होता है। , Back Side Bus फ्रंट साइड बस की तुलना में अधिक तेजी से कार्य करता है।
Packaging क्या होता है और यह कितने प्रकार की होती है
packaging एक तरह की प्रक्रिया है जिसके द्वारा microprocessor को motherboard में जोड़ा जाता है CPU पैकजिंग के लिए मुख्य दो पैकेजिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है Low insertion force (LIF ) और , zero insertion force (ZIF) नीचे कुछ CPU packaging के नाम दिए गए जिनका उपयोग अलग अलग प्रकार के CPU को motherboard में लगाने के लिए किया जाता है।
- PGA
- SPGA
- SECC
- LGA
Heat Sink क्या होती है
Heat Sink का उपयोग डिवाइस में उत्पन्न हो रहे Temperature और हीट को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है इसको CPU के ऊपर fix किया जाता है यदि Computer के प्रोसेसर में हीट सिंक नहीं लगा होगा या अच्छे से कार्य नहीं करेगा तो CPU जल्दी हीट होकर शटडाउन हो जायेगा
कंप्यूटर में Fan क्यों लगाया जाता है
जब कंप्यूटर चलता है तो कंप्यूटर के अंदर बहुत हीट उत्पन्न होती है उस हीट को सिस्टम से बहार निकलने के लिए फैन का उपयोग किया जाता है जिससे कंप्यूटर के सभी पार्ट अच्छे से कार्य कर सकते। कंप्यूटर में मुख्य दो प्रकार के Fan का इस्तेमाल किया जाता है CPU fan , External Fan सीपीयू फैन का उपयोग CPU के ऊपर किया जाता है और External Fan का उपयोग कैबिनेट में किया जाता है।
Computer में Main Memory क्या होती है और इसके कार्य
कंप्यूटर की Main Memory को RAM कहा जाता है जिसका फुल फॉर्म Random Access Memory होता है यह कंप्यूटर का मुख्य पार्ट होता है इसका मुख्य कार्य होता है ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और अन्य डाटा को अपने पास temporary समय के लिए स्टोर करके रखना जिससे CPU को प्रोसेस करने लिए डाटा या प्रोग्राम जल्दी से मिल सके
कैश मेमोरी क्या होती है
यह एक तरह की virtual मेमोरी होती है जो CPU और कंप्यूटर की मैन मेमोरी के बीच स्थित रहती है जो CPU को डाटा प्रोसेस करने में हेल्प करती है। कैश मेमोरी मुख्य चार प्रकार की होती है जिसे डिटेल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
RAM और ROM क्या है
RAM का फुल फॉर्म Random Access Memory और ROM का फुल फॉर्म Read-Only Memory होता है RAM एक तरह की temporary memory होती जैसे ही सिस्टम रीस्टार्ट या शटडाउन होगा RAM में स्टोर डाटा डिलीट हो जायेगा जब की ROM एक तरह की permanent मेमोरी होती है जिसमे सिस्टम के शटडाउन और रीस्टार्ट होने पर डाटा डिलीट नहीं होता है। जिसे डिटेल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
Computer Software क्या होता है
कंप्यूटर में उपयोग होने वाले डिवाइस को जिसे हम फिजिकली देख और फील कर सकते है इसमें सभी प्रकार के इनपुट , आउटपुट , प्रोसेस और स्टोरेज डिवाइस आते है जैसे की motherboard , Hard disk , monitor , ram, smps, cable, port इत्यादि। यह एक प्रकार के इलक्ट्रोनिक डिवाइस होते है जिसके द्वारा ही कंप्यूटर का निर्माण होता है जिनका मुख्य काम डाटा को प्रोसेस करना , स्टोर करना और डाटा ट्रांसफर करना होता है।
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या होते है
computer software बहुत सारे programming code का समूह होता है जो हार्डवेयर की सहायता से यूजर के लिए कार्य करता है। यह कंप्यूटर के सभी डिवाइस को कार्य करने के लिए instruct करता है सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की जान होती है बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कर सकता है। सॉफ्टवेयर बहुत प्रकार के होते है जैसे सिस्टम सॉफ्टवेयर , एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, यूटिलिटी सॉफ्टवेयर इत्यादि। सॉफ्टवेयर के बारे में अधिक जानने के लिए यहा क्लिक करें
SATA क्या है
SATA का फुल फॉर्म serial advanced technology attachment जिसे serial ATA से भी जाना जाता है जिसके द्वारा Motherboard से स्टोरेज डिवाइस और अन्य कंप्यूटर डिवाइस से कनेक्ट किया जाता है जैसे की hard disk , cd/dvd drive SATA के द्वारा डाटा को ट्रांसफर करने का कार्य किया जाता है। SATA की डाटा ट्रांसफर स्पीड 150MBps रहती है इसका उपयोग Parallel ATA (PATA) की जगह किया जाता है
HDD क्या है इसके प्रकार
HDD का फुल फॉर्म Hard Disk Drive होता है इसे Hard Disk या हार्ड ड्राइव के नाम से भी जाना जाता है इसमें डाटा को बैकअप या फिर डाटा को permanent लंबे समय के लिए स्टोर करने लिए किया जाता है यह एक प्रकार का electromagnetic और solid डिस्क ड्राइव होती है जिसका उपयोग कंप्यूटर के डाटा को स्टोरेज करने के लिए किया जाता है
फाइल सिस्टम क्या होता है
फाइल सिस्टम कंप्यूटर में डाटा को स्टोर करने का एक तरीका होता है इस टेक्नोलॉजी के द्वारा कंप्यूटर में डाटा को किस तरह और कहा डाटा को स्टोर करना होता है। फाइल सिस्टम को शार्ट FS के नाम से भी जाना जाता है।
CMOS क्या है और CMOS बैटरी क्या है
CMOS का पूरा नाम complementary metal-oxide semiconductorयह एक प्रकार की छोटी coin के आकार की बैटरी होती है। सीमॉस bios के chip को पावर supply देने का कार्य करता है जब आपका सिस्टम सुतड़ौन रहता है जिससे आपके कंप्यूटर की date और time सिस्टम की सेटिंग इत्यादि सुरक्षित रहती है यह बैटरी Bios को 3 Volt का पावर supply देता है
Motherboard क्या होता है
motherboard कंप्यूटर का मुख्य भाग होता है एक प्रकार का प्रिंटेड सर्किट बोर्ड होता है यह में backbone के जैसे कार्य करता है जिसके द्वारा कंप्यूटर के सभी इंटर्नल और एक्सटर्नल पार्ट directly और indirectly जुड़े रहते है जैसे की CPU, Ram, Hard disk, CD/DVD Drive, SMPS , keyboard , Mouse इत्यादि नीचे कुछ फेमस motherboard बनाने वाली कंपनी के नाम दिए गए है
Intel
ASUS
AOpen
ABIT
Biostar
Gigabyte
MSI
Modem क्या होता हैं
मॉडेम modulator-demodulator का काम करता है हमारा कंप्यूटर डिजिटल इनफार्मेशन को रीड करता है और telephones के द्वारा डाटा को analog waves के फॉर्मेट में send और receive करता है इस तरह मॉडेम टेलीफोन से प्राप्त डाटा को डिजिटल में convert करता है और कंप्यूटर से डाटा को send करने के समय डिजिटल डाटा को analog में कन्वर्ट करके telephone से डाटा को भेजने का कार्य करता है।
निष्कर्ष
computer question in Hindi आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको computer question in Hindi में समझाने का प्रयास किया है हमने इस आर्टिकल में उस तरह के प्रश्न और उनके उत्तरदिए है जिन्हे हमेशा इंटरव्यू में पूछा जाता है उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि अपने मन में कंप्यूटर से सम्बंधित कोई सवाल है तो इसे कमेंट में पूछ हमारी टीम आपके सवाल का जवाब देगी
इसे भी जरूर पढ़े Simitech.in