You are currently viewing न्यूज़ क्या होती है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है
news full form

न्यूज़ क्या होती है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है

Rate this post

जिस आधुनिक युग में हम जीवन व्यतीत कर रहे है वहां पर अपने आप को अप टू डेट रखना बहुत आवश्यक हो गया है जिसके लिए NEWS देखना और सुनना एक बहुत अच्छा स्रोत कहा जा सकता है क्योंकि आधुनिक टेक्नोलॉजी आ जाने के कारण NEWS केवल समाचार पत्र एवं रेडियो जैसे स्रोतों तक सीमित नहीं रह गयी है , टेक्नॉलजी के विस्तार हो जाने के कारण आप अब कही भी न्यूज़ को देख सकते है आज हम आपको न्यूज़ की फुल फॉर्म (News Full Form) के बारे में बताने वाले है ,हम देखेंगे की किस प्रकार न्यूज़ की फुल फॉर्म इसका अर्थ किस प्रकार अलग -अलग क्षेत्रों में भिन्न -भिन्न होता है।

न्यूज़ फुल फॉर्म क्या होता है NEWS Full Form

आजकल हमें अपने आस पड़ोस एवं दूर दराज की खबरे News चैनल्स ,अख़बार ,सोशल मीडिया के माध्यम से ही मिल जाती है जोकि आज के समय में बहुत उपयोगी एवं जरुरी भी है। जिस प्रकार News शब्द हमारे सामने बार -बार आता है तो हमारे मन में News की Full Form की जानने की उत्सुकता भी बढ़ जाती है।

सामन्यता न्यूज़ की फुल फॉर्म North East West South मानी जाती है मगर कुछ विशेषज्ञ न्यूज़ की फुल फॉर्म Notable Events ,Weather and Sports भी मानते है। न्यूज़ को हिंदी भाषा में चारो दिशाओ जैसे उत्तर ,पूर्व ,पश्चिम ,दक्षिण से भी परिभाषित किया जाता है क्योंकि न्यूज़ के माध्यम से हमें चारो और की खबरे मिलती है ,जिनमे राजनीति, अर्थशास्त्र ,मार्किट ,फैशन ,सिनेमा जगत , वैश्विक  खबरे ,प्रमुख होती है। 

News (समाचार ) के स्रोत – समाचार के स्रोत मुख्य रूप से न्यूज़ पेपर ,न्यूज़ चैनल्स ,सोशल मीडिया है।

भारत के प्रमुख न्यूज़ अखबार पेपर

भारत में मुख्यता हिंदी अंग्रेजी एवं उर्दू में ही अधिकतर न्यूज़ पेपर छपते है जोकि इस प्रकार है ,अमर उजाला ,दैनिक भास्कर ,दैनिक जागरण ,The hindu, Hindustan Times ,Times Of India ,सहारा उर्दू ,आदि

 न्यूज़ चैनल्स के प्रकार (Types Of News Channels )

नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर पर हमें कई प्रकार के न्यूज़ चैनल्स देखने को मिल जाते है जोकि व्यक्ति विशेष की रूचि ,समुदाय ,धार्मिक ,व्यापारिक ,खेल जगत ,सिनेमा ,मनोरंजन ,भाषाओ पर आधारित होते है जोकि कुछ इस प्रकार है।

इंटरनेशनल न्यूज़ चैनल

कुछ न्यूज़ चैनल्स केवल इंटरनेशनल स्तर की खबरों पर अपना ध्यान केंद्रित करते है जिससे लोगो को देश विदेश की की खबरे भिन्न – भिन्न भाषाओ में सरलता से प्राप्त हो जाती है – CNN , CNN America ,BBC English ,BBC हिंदी आदि।

नेशनल न्यूज़ चैनल (National News Channel)

कुछ न्यूज़ चैनल केवल राष्ट्रिय स्तर की खबरे प्रसारित करती है जिनमे खेल जगत ,राजनीति,सिनेमा ,अर्थव्यवथा जैसी खबरे प्रमुख होती है ये न्यूज़ चैनल्स मुख्यतः हिंदी ,इंग्लिश उर्दू ,में अपनी न्यूज़ का प्रसारण करते है। नेशनल न्यूज़ चैनल्स – ज़ी न्यूज़ ,आजतक ,इंडिया टीवी ,ABP न्यूज़ आदि।

लोकल न्यूज़ चैनल्स अथवा क्षेत्रीय चैनल्स

क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल्स का कार्य अपने आस पास के इलाको के न्यूज़ का प्रसारण करना होता है मुख्यतः लोकल न्यूज़ चैनल्स भाषा पर भी आधारित होते है जैसे की भोजपुरी न्यूज़ चैनल्स ,बंगला चैनल्स ,आसामी ,उड़िया ,मलयाली ,तमिल आदि।

अन्य चैनल्स

कुछ चैनल्स ऐसे भी होते है जो व्यक्ति विशेष या किसी विशेष क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए चलाये जाते है , जैसे स्पोर्टीस चैनल्स (Sport Channel) ,राजनीति सम्बंधित चैनल्स ,धार्मिक चैनल्स ,सिनेमा चैनल्स ,मनोरंजन चैनल्स आदि।

अन्य क्षेत्रों में

News एक ऐसा शब्द है जिसका सम्बन्ध केवल समाचार एवं  खबरों से ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों से भी News शब्द की फुल फॉर्म कंप्यूटर जगत एवं शिक्षा जगत के क्षेत्रों में भी बहुत अधिक उपयोग में लायी जाती है जिसका विश्लेषण कुछ इस प्रकार है।

NEWS (Network extinsble Window System)

जैसा की हम आपको पहले भी बता चुके है कि न्यूज़ की फुल फॉर्म (News Full Form) मात्र समाचार जगत तक ही सीमित नहीं है न्यूज़ की फुल फॉर्म कंप्यूटर जगत से भी सम्बन्ध रखती है जिसका मतलब होता है Network Extinsble Window System (नेटवर्क एक्सटिंसबले विंडो सिस्टम ) होता है।

Network extinsble Window System (नेटवर्क एक्सटिंसबले विंडो सिस्टम ) एक प्रकार विंडो सिस्टम था जिसका निर्माण 1980 में sun microsystem के द्वारा किया गया था परन्तु बहुत पुरानी टेक्नोलॉजी हो जाने के कारण अब इसको बंद कर दिया गया है। इस विंडो सिस्टम को “सनड्यू के नाम से भी जाना जाता था।

NEWS (Nature Environment & Wildlife Society)

न्यूज़ की फुल फॉर्म वन्य जीव एवं पर्यावरण से सम्बन्ध रखती है जिसका फुल फॉर्म Nature Environment & Wildlife Society (नेचर एनवायरनमेंट एंड वाइल्डलाइफ सोसाइटी ) होता है जिसको हिंदी भाषा में प्रकृति पर्यावरण एवं वन्यजीव सोसाइटी भी कहा जाता है। Nature Environment & Wildlife सोसाइटी (NEWS) की स्थापना सं 1991 में कोलकाता में हुई थी ये एक प्रकार का संरक्षण NGO है जिसका मुख्य कार्य ,पर्यावरण ,इकोलॉजी ,वन्यजीव ,को संरक्षित करना होता है।

NEWS (Non-profit Experimental Woodworking School)

NEWS की full Form का सम्बन्ध शिक्षा जगत से भी यहाँ पर इसकी full Form Non-profit Experimental Woodworking School होता है। NEWS (Non-profit Experimental Woodworking School) का अर्थ एक ऐसे प्रकार के नॉन प्रॉफिट स्कूल अथवा कॉलेज से होता है जिनमे लकड़ी से सम्बंधित कार्य का प्रयोगत्मक सहित अध्ययन कराया जाता हो।

आपने क्या सीखा

आज के इस महत्वपूर्ण पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की news की फुल फॉर्म (News full Form) किस प्रकार भिन्न – भिन्न क्षेत्रों अलग अर्थ रखती है। हम ऐसी आशा करते है की आपको हमारा आजका ये ज्ञानवर्धक पोस्ट पसंद आया होगा और भविष्य में भी आपका सपोर्ट और प्यार इस ही प्रकार मिलता रहेगा हम ऐसी आशा करते है

इस तरह के जानकारी वाले पोस्ट के लिए हमारे अन्य पोस्ट को पढ़े Simiservice.com , Simitech.in

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply