You are currently viewing Online Banking और Data Security के लिए 10 सबसे सुरक्षित वेब ब्राउज़र

Online Banking और Data Security के लिए 10 सबसे सुरक्षित वेब ब्राउज़र

5/5 - (3 votes)

best secure browser in hindi : इंटरनेट उपयोग  के लिए सभी स्मार्टफोन , डेस्कटॉप और लैपटॉप से  किसी न किसी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आप जिस  ब्राउज़र से इंटरनेट बैंकिंग , या इंटरनेट पर  अन्य सुरक्षित कार्य या सर्फिंग  करते है वह सेफ और सुरक्षित है। आप इंटरनेट उपयोग  के लिए सभी स्मार्टफोन , लैपटॉप आदि डिवाइस से  किसी न किसी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आप जिस  ब्राउज़र से इंटरनेट बैंकिंग , या इंटरनेट पर  अन्य सुरक्षित कार्य जैसे सर्फिंग , ब्राउज़िंग करते है वह सेफ और सुरक्षित है।

आपने  कभी सोचा है की जब आप किसी एक ई -कॉमर्स वेबसाइट  पर विजिट करते है तो उससे सम्बंधित विज्ञापन आपके द्वारा विजिट सभी प्लेटफार्म पर कैसे दिखाई देने लगते है फिर चाहे आप अमेज़न , फ्लिपकार्ट ,सोशल मीडिया पर  जाये या गूगल पर कुछ सर्च करे।

आप इस बारे में कभी न कभी सोचते जरूर होंगे आपकी जानकारी के लिए बता दे की सभी विज्ञापन कंपनी , आईएसपी , सरकारी एजेंसियां और अन्य थर्ड पार्टी इंटरनेट पर आपके प्रत्येक क्लिक पर नजर रखती है। अब सवाल आता है की इसे रोकने का कोई तरीका है क्या ?

10 सबसे सुरक्षित वेब ब्राउज़र के नाम

आज के समय में अनेको सिक्योर वेब ब्राउज़र है   जिनका उपयोग करके आप  ऑनलाइन आइडेंटिटी और एक्टिविटी  को छुपा सकते है और भविष्य में होने वाली बुरी घटनाओ से अपने आप को बच सकते । best secure browser in hindi आर्टिकल में हम आपको कुछ सिक्योर ब्राउज़र के बारे में बताने वाले है जो सबसे सुरक्षित माने जाते है जिनका उपयोग ऑनलाइन बैंकिंग , सुरक्षित वेबसाइट पर जाने आदि के लिए कर सकते है। 

Firefox Browser

यह एक सुरक्षित , ओपन सोर्स और यूजर के अनुरूप कस्टमाइज करके उपयोग किया जाने वाला वेब ब्राउज़र है। इस ब्राउज़र में कस्टमाइजेशन के अनेको ऑप्शन उपलब्ध है इसलिए नौसीखिए और एक्सपर्ट यूजर के लिए बेहतर वेब ब्राउज़र है। इंडिया में फ़ायरफ़ॉक्स वेब ब्राउज़र उपयोग करने वाले अनेको यूजर है फिर चाहे टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट हो या नहीं।

firefox secure browser in hindi

Google Chrome Browser

क्रोम ब्राउज़र अपने एडवांस सिक्योरिटी फीचर  के लिए जाना जाता है। जिसमें आटोमेटिक  अपडेट और एक मजबूत सैंडबॉक्सिंग सिस्टम शामिल है इसे उपयोग करने से यूजर को गूगल की एडवांस सिक्योरिटी और गूगल का विश्वास भी मिलता है।

Google Chrome secure browser in hindi

Microsoft Edge Browser

यह माइक्रोसॉफ्ट का वेब ब्राउज़र है जिसमे माइक्रोसॉफ्ट ने पहले की तुलना काफ़ी सुधार किया है। इस ब्राउज़र को इस्तेमाल करने से आपको रेगुलर अपडेट और मालिसियस  वेबसाइटों से बचाने के लिए स्मार्टस्क्रीन जैसी फीचर मिलते है।

Microsoft secure browser in hindi

Brave Browser

ब्रेव ब्राउज़र को प्राइवेसी को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया वेब ब्राउज़र है जिसमे जो डिफ़ॉल्ट रूप से विज्ञापनों और ट्रैकर्स को ब्लॉक कर सकता है। इस ब्राउज़र में इनबिल्ड  HTTPS एवरीवेयर फीचर दिया गया  है, जो सिक्योर वेबसाइट को एक्सेस करने में मदद करता है।

Brave secure browser in hindi

Tor Browser

टोर ब्राउज़र को मुख्य रूप से  ऐननिमिटी और प्राइवेसी  के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ब्राउज़र आपके नेटवर्क ट्रैफिक को Tor नेटवर्क के अनुसार रूट करता है जिससे कोई आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को आसानी से ट्रैक और मॉनिटर नहीं कर सकता है।

tor secure browser in hindi

Safari Browser

यदि आप Apple डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं, तो संभवतः आप इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए Safari पर निर्भर होंगे  हैं। यह क्रोम ब्राउज़र के बाद सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला वेब ब्राउज़र है और जिसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।  जहां तक सुरक्षा का सवाल है, सफारी में कई  शामिल हैं जो आपको अपने डेटा की सुरक्षा करने में मदद करते  हैं।

safari secure browser in hindi

Opera Browser

  यह आप सिस्टम से इंटरनेट एक्सेस करने के लिए ओपेरा ब्राऊज़र का इस्तेमाल करते है तो यह आपको फ्री VPN की सर्विस और इनबिल्ड Ads ब्लॉकर की सर्विस देता है।  हालाँकि यह अन्य वेब  ब्राउज़र की  तरह अधिक  लोकप्रिय नहीं है, लेकिन इसमें यूज़र्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

Opera Web secure browser in hindi

Waterfox Browser

वॉटरफॉक्स एक फ़ायरफ़ॉक्स-आधारित ब्राउज़र है जो यूज़र्स  की प्राइवेसी  और सिक्योरिटी पर अधिक ध्यान  देता है। यह विशेष रूप से ओपन-सोर्स वेब ब्राउज़र है जो यूजर्स के पर्सनल और ऑनलाइन डाटा को ट्रैक नहीं करता है। 

waterfox web secure browser in hindi

Iridium Browser

यदि आप क्रोम ब्राउज़र की तरह कोई अन्य  ब्राउज़र सर्च कर रहे लेकिन Chrome  से अधिक सुरक्षित  हो तो इसके लिए आप इरिडियम ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते है। इरिडियम का सोर्स -कोड और फीचर  लगभग क्रोम ब्राउज़र के समान हैं। एकमात्र बड़ा अंतर विस्तृत और  बेहतर सुरक्षा और सुव्यवस्थित इंटरफ़ेस है, जो सामान्य क्रोम ब्लोटवेयर को हटा देता है।

Iridium Browser secure browser in hindi

निष्कर्ष

एक सिक्योर ब्राउज़र का सिलेक्शन करते समय आपको अपनी आवश्यकता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यदि आपइंटरनेट एक्सेस करते समय  प्राइवेसी को विशेष ध्यान देते है तो Tor या  Browser or DuckDuckGo Privacy Browser आपके लिए बेस्ट हो सकते है और  यदि आप प्राइवेसी  और सुरक्षा दोनों के बारे में चिंतित हैं, तो आप फ़ायरफ़ॉक्स या ब्रेव जैसा ब्राउज़र इस्तेमाल कर सकते ।

इंटरनेट उपयोग करते समय  ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सिक्योरिटी के लिए एक अच्छा एंटीवायरस और ऑपरेटिंग सिस्टम और वेब ब्राउज़र को समय समय पर अपडेट करते रहना चाहिए और यूनिक पासवर्ड का उपयोग करना चाहिए। उम्मीद करते है की best secure browser in hindi आर्टिकल से आपको सिक्योर वेब ब्राउज़र से सम्बंधित सही और पर्याप्त जानकारी मिली होगी। किसी तरह के फीडबैक और सवाल के लिए कमेंट करे।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply