You are currently viewing नेटवर्क पोर्ट क्या है कितने प्रकार के होते है

नेटवर्क पोर्ट क्या है कितने प्रकार के होते है

5/5 - (1 vote)

नेटवर्किंग के इस टुटोरिअल में आप जानेंगे की पोर्ट नंबर क्या है (What Is Network Port in Hindi ) , पोर्ट को कितने केटेगरी में बांटा गया है और किसके प्रमुख कार्य। वैसे नेटवर्किंग में पोर्ट्स की रेंज 0 से  65535 तक होती है जिसे तीन केटेगरी में बांटा गया है।

कंप्यूटर नेटवर्किंग पोर्ट क्या है ? what is network port in hindi

कंप्यूटर साइंस में मुख्य रूप से  दो प्रकार के पोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है , फिजिकल पोर्ट जो कंप्यूटर और अन्य डिवाइस के बैक साइड पाए जाते है जिन्हे हम देख सकते है और पेरीफेरल डिवाइस को प्लग कर सकते है ।  Physical Ports आपके कंप्यूटर और अन्य पेरीफेरल डिवाइस जैसे की Keyboard , Mouse , Printer आदि से कम्यूनिकेट करने का कार्य करते है।

कंप्यूटर नेटवर्किंग में वर्चुअल या लॉजिकल पोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है। नेटवर्किंग में इस्तेमाल होने वाले वर्चुअल पोर्ट   कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से कनेक्ट होने , डाटा ट्रांसफर करने और डाटा शेयर करने में मदद करते है। सरल शब्दो में कहे तो  किसी सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन या सर्विस  को दूसरों के साथ कम्यूनिकेट  करने  लिए जिसे सर्विस या एप्लीकेशन उपयोग किया जाता  है, उसे पोर्ट कहते है । नेटवर्किंग पोर्ट की पहचान 16 Bit unsigned  integer के साथ किया जाता है।  नेटवर्किंग में इस्तेमाल होने वाले पोर्ट की रेंज 0 से  65535 तक होती है। नेटवर्किंग में port Number को IANA द्वारा मुख्य 3 रेंज well-known ports, registered ports, और  dynamic या private ports. में बांटा गया है

नेटवर्क पोर्ट की परिभाषा network port definition

पोर्ट्स एक प्रकार का वर्चुअल पॉइंट होता है जहा से नेटवर्किंग में कनेक्शन को स्टार्ट और स्टॉप किया जाता है। नेटवर्किंग पोर्ट्स सॉफ्टवेयर आधारित होते है जिन्हे ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा मैनेज किया जाता है। प्रत्येक पोर्ट किसी न किसी सर्विस से कनेक्ट रहता है। पोर्ट जिसे एक प्रकार की प्रोसेस या सर्विस कहा जाता है। नेटवर्क से डिवाइस को कनेक्ट होने के लिए एक स्टैण्डर्डऔर एक यूनिक नंबर दिया गया है। अधिकांश पोर्ट कुछ प्रोटोकॉल के लिए रिज़र्व होते हैं – उदाहरण के लिए 80 पोर्ट Hypertext Transfer Protocol (HTTP) के लिए और अन्य पोर्ट नंबर 20 ,21 FTP आदि के लिए। Internet Assigned Numbers Authority (IANA) ने विभिन्न सर्विस के लिए अलग अलग पोर्ट नंबर असाइन किए हैं।

नेटवर्क पोर्ट के प्रकार Types Of Network Ports

what is network port in hindi में अभी तक आपने जाना की पोर्ट क्या है अब आप IANA द्वारा categories किये गए पोर्ट के बारे में जानेंगे।
Internet Assigned Numbers Authority (IANA) ने विभिन्न प्रकार की सर्विस और प्रोटोकॉल के लिए पोर्ट नंबर असाइन करती है। IANA ने पोर्ट  नंबर को मुख्य 3 केटेगरी में बांटा है , जिसे नीचे टेबल और पैराग्राफ के माध्यम से समझ सकते है।

  1. Well-known/System ports: Range 0–1,023
  2. Registered ports: Range 1,024–49,151
  3. Dynamic/Private ports: Range 49,152–65,535
 network port in hindi
  • Well-known Ports (0-1023) :Well-known ports को सिस्टम पोर्ट भी कहा जाता है और इसकी पोर्ट नंबर रेंज 0 से 1023 तक होती है।  इस केटेगरी के पोर्ट नंबर की रेंज को विभिन्न सर्विस और प्रोटोकॉल में इस्तेमाल किया जाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा विभिन्न कोर सर्विस को Operate करने के लिए इस पोर्ट रेंज का इस्तेमाल किया जाता है। Well-known केटेगरी में इस्तेमाल होने वाले पोर्ट नंबर और इनकी सर्विस को नीचे टेबल में देख सकते है।
  • Registered Ports (1024-49151):  रजिस्टर पोर्ट रेंज को IANA द्वारा विभिन्न सर्विस और प्रोटोकॉल के लिए असाइन  किया गया है। रजिस्टर पोर्ट नंबर की रेंज  1024 से  49151 तक होती है।
  • Dynamic या  Private Ports (49152-65535) : इस केटेगरी के पोर्ट को प्राइवेट या Unreserve Port नंबर कहते है और इसकी  रेंज 49152 से  65535 तक होती है। इसे विभिन्न सर्विस और एप्लीकेशन में उपयोग इस इस रेंज के पोर्ट का इस्तेमाल किया जाता लेकिन इसे   IANA द्वारा असाइन नहीं किया जाता है।  डायनामिक या प्राइवेट पोर्ट नंबर को टेम्पररी सर्विस या एप्लीकेशन के विभिन्न आर्गेनाइजेशन द्वारा इसका उपयोग किया जाता है।

नेटवर्किंग में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले पोर्ट नंबर , प्रोटोकॉल की लिस्ट को नीचे देख सकते है।

Port NumberProtocolDescription
21TCPFile Transfer Protocol (FTP)
22TCPSecure Shell (SSH)
23TCPTelnet
25TCPSimple Mail Transfer Protocol (SMTP)
53TCP/UDPDomain Name System (DNS)
67UDPDynamic Host Configuration Protocol (DHCP)
68UDPBootstrap Protocol (BOOTP)
69UDPTrivial File Transfer Protocol (TFTP)
80TCPHypertext Transfer Protocol (HTTP)
110TCPPost Office Protocol (POP3)
143TCPInternet Message Access Protocol (IMAP)
443TCPHypertext Transfer Protocol Secure (HTTPS)
465TCPSecure SMTP (SMTPS)
993TCPInternet Message Access Protocol over SSL/TLS (IMAPS)
995TCPPost Office Protocol 3 over TLS/SSL (POP3S)
3389TCPRemote Desktop Protocol (RDP)
5900TCPVirtual Network Computing (VNC)
8080TCPAlternative HTTP port

Network Port कैसे कार्य करता है।

आप सभी इस बात से अच्छा तरह परिचित है की कंप्यूटर और  अन्य डिवाइस में इनस्टॉल ऑपरेटिंग सिस्टम या अन्य सॉफ्टवेयर में डाटा प्रोसेस  , कम्युनिकेशन , डाटा शेयरिंग , डाटा ट्रांसफर के लिए विभिन्न प्रकार की सर्विस कार्य करती है। 

कंप्यूटर से नेटवर्क कनेक्शन द्वारा  भारी मात्रा में डेटा ट्रांसमिट  होता है। पोर्ट कंप्यूटर को यह समझने में सहायता करता  हैं कि दूसरे डिवाइस या कंप्यूटर  से रिसीव डाटा को यूजर के लिए कि तरह से प्रेजेंट किया जाये  ।

एक यूजर ने   एक डाटा  फाइल  को दूसरे सिस्टम में ट्रांसफर  करता है। तो दूसरा सिस्टम रिसीव डाटा को समझ नहीं पाता है की इस डाटा को यूजर के लिए कैसे प्रेजेंट करे। यदि पहला यूजर डाटा को सेंड करने के लिए FTP , POP 3 , HTTP  या अन्य  पोर्ट  का इस्तेमाल  करता है  तो दूसरा  सिस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम में उसके रेलेवेंट पोर्ट से डाटा को  यूजर को डाटा रिप्रेजेंट करेगा। 

उदाहरण के लिए, जब आप किसी वेब ब्राउज़र से वेबसाइट का एक्सेस करने की रिक्वेस्ट  करते हैं, तो ब्राउज़र HTTP के लिए पोर्ट 80 से कम्यूनिकेट  करता है। और वेबसर्वर रिक्वेस्ट डाटा को पोर्ट नंबर 80 से आपके कंप्यूटर में डाटा रिटर्न आता  है  और आपके सिस्टम में  वेब ​​ब्राउज़र (80 ) को सपोर्ट करने वाले प्रोग्राम द्वारा आपको  डाटा  डिस्प्ले हो जायेगा।

इंटरनेट असाइन्ड नंबर अथॉरिटी (IANA) असाइन किये गए पोर्ट नंबर और उससे सम्बंधित प्रोटोकॉल की लिस्ट रखता है जिसे आप यहाँ पर क्लिक करके सभी Port List को देख सकते है।

निष्कर्ष

Port कंप्यूटर नेटवर्किंग में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण फ़ीचर होता है।  कम्प्यूटर नेटवर्क पोर्ट्स की मदद से कंप्यूटर पेरिफेरल डिवाइस और नेटवर्किंग डिवाइस के साथ आसानी से कम्यूनिकेट कर सकता है , बिना पोर्ट के कम्यूटर  नेटवर्किंग में किसी प्रकार के डाटा को शेयर और कम्युनिकेट नहीं कर सकता है। उम्मीद करते है की what is network port in hindi आर्टिकल से आपको सही जानकारी मिली होगी और उम्मीद करते है की कंप्यूटर नेटवर्किंग में आप एक्सपर्ट बन रहे होंगे।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply