आज के समय में यूट्यूब विडिओ के लिए पहला सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया है। इस प्लेटफार्म पर प्रतिदिन करोडो लोग वीडियो , मूवी , जोक , मूवी रिव्यु , न्यूज़ , और अन्य टेक्निकल और नॉन टेक्निकल चीजें सर्च करते है। लेकिन जब हम यूट्यूब पर कुछ देख रहे होते है तो बीच बीच में Ads हमारे मजे में रूकावट डाल देता है। इस एडवर्टाइजमेंट के आने से हमें बहुत परेशनी होने लगती है। तो हमारे मन में एक सवाल आता है की Youtube Ads Kaise Band Kare. यूट्यूब पर विज्ञापन दो तरह से दिखाए जाते है कुछ विज्ञापन आने पर आप 5 सेकण्ड्स के बाद उन्हें स्किप कर सकते है लेकिन कुछ विज्ञापन ऐसे दिखाए जाते है जिसने हमें 15-30 सेकंड तक बिना स्किप किये देखना पड़ता है। यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से ही यूट्यूब चैनल्स वालो को और यूट्यूब को रेवेन्यू (इनकम ) होती है लेकिन यह यूजर के लिए परेशानी वाली बात होती है।
जब हम यूट्यूब पर लगातार और बड़ी वीडियो देखते है तो हमें विज्ञापन को बार बार स्किप करना पड़ता है या फिर उन्हें न चाहते हुए भी देखना पड़ता है।वैसे यूट्यूब से Ads हटाने के मुख्य दो तरीक है पहला यह है की आप ऐड ब्लॉकर को डिवाइस में इनस्टॉल करके यूट्यूब में आने वाले Ads को ब्लॉक कर सकते है और दूसरा तरीका है की आप यूट्यूब का पैड सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते है। इसे भी जाने : यूट्यूब में आने वाले नए फीचर को जाने
आईये जानते है की यूट्यूब से वीडियो को कैसे ब्लॉक / हटाए
अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे की Youtube Ads Kaise Band Kare तो आपको अनेको रिजल्ट मिलेंगे लेकिन वहसही से कार्य करते है की नहीं इसकी कोई गॉरन्टी नहीं होती है लेकिन उन सभी में जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल और सही तरीका है उसे नीचे देख सकते है।
Method 1.
इंटरनेट पर आपको अनेको पैड और फ्री Third-Party Ads Blocker App मिल जायेंगे। इस तरह के ऐप को आप अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है यदि आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है
iPhone यूजर इसे App Store से डाउनलोड कर सकते है Ads blocker ऐप को डिवाइस में इनस्टॉल करने से पहले उसका रिव्यु जरूर पढ़ लेना चाहिए यदि आप अच्छी रेटिंग और ऐप का सब्सक्रिप्शन लेते है तो इसमें आपके सिक्योरिटी का खतरा कम रहता है लेकिन फ्री ऐप को इस्तेमाल करने से पहले ऐप रेटिंग को अच्छे जांचना चाहिए। यदि फ्री ऐप के द्वारा आपसे जरुरत से ज्यादा इनफार्मेशन मांगी जाती है तो इस तरह के ऐप से सावधानी बना कर रखें। इसे भी जाने : अकाउंट हैक हो जाने पर क्या करे
Method 2:
यदि आप यूट्यूब का सही और सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको यूट्यूब का प्राइम मेम्बरशिप प्लान लेना चाहिए जहा पर आप अनचाहे Ads से बच सकते है और यूट्यूब द्वारा दिखायी जाने वाली अच्छी क्वालिटी की वीडियो भी देख सकते है। इंडिया में यूट्यूब का मेम्बरशिप प्लान 129 से स्टार्ट होता है जिसे आप मोबाइल और अन्य डिवाइस में बिना किसी Ads के अच्छी क्वालिटी के साथ मूवी , गाने , न्यूज़ और अन्य वीडियो के मजे ले सकते है। इसे भी जाने : अलेक्सा क्या है , इसके कार्य और सही इस्तेमाल के बारे में जाने
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की यूट्यूब से Ads कैसे बंद किया जा सकता है इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे और हमारे सोशल मीडिया चैनल को फॉलो करे।