वैसे तो भारत में साल 2009 से ही करोङो लोग इंस्टेंट मैसजिंग एप WhatsApp को इस्तेमाल करते आ रहे है जहा पर यूजर की जरूरतों को पूरा करने के लिए WhatsApp नए नए फीचर रोल आउट करता है जिससे यूजर मैसेज, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल को आसानी से इस्तेमाल कर सकता है और इसे बेहद पसंद भी करते हैं। आज के समय में यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसजिंग ऐप है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि Whatsapp आपको एक कस्टम नोटिफिकेशन फीचर देता है जिससे आप WhatsApp के इनकमिंग कॉल और मैसेज के लिए कस्टम रिंगटोन सेट कर सकते हैं। ऐसा करके आप ख़ास कांटेक्ट नम्बरों के लिए कस्टम अलर्ट सेट कर उन्हें बाकियों से अलग पहचान दे सकते हैं। तो अगर आपको Whatsapp का ये फीचर इस्तेमाल करना चाहते है तो इस पोस्ट में हम आपको whatsapp ki ringtone kaise change kare का स्टेप-बाई-स्टेप तरीका बताएंगे। यह बेहद आसान है, तो आइये जानते है इसे कैसे सेट करें
whatsapp ki ringtone kaise change kare
Step 1 – पहले अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें और चैट टैब पर जाएं।
Step 2 – अब जिस कांटेक्ट पर आप कस्टम रिंगटोन को सेट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
Step 3 – सेलेक्ट करने के बाद, आपको कांटेक्ट नेम पर टैप कर उसकी प्रोफ़ाइल को ओपन करना है।
Step 4 – नीचे स्क्रॉल करने पर आपको कस्टम नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा, अब उस पर टैप करें।
Step 5 – ‘यूज़ कस्टम नोटिफिकेशन’ बॉक्स को चेक टिक करें।
Step 6 – कॉल नोटिफिकेशन के तहत फिर रिंगटोन पर टैप करें और अपनी पसंद की रिंगटोन सेलेक्ट कर लें।
iPhones में पर्सनल कांटेक्ट के लिए कस्टम रिंगटोन सेट करें
Step 1 – सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें और चैट टैब पर जाएं।
Step 2 – अब आपको उस ग्रुप कांटेक्ट को सेलेक्ट करें जिसके लिए आप कस्टम रिंगटोन सेट करना चाहते हैं।
Step 3 – सेलेक्ट किये हुए ग्रुप के नाम पर टैप कर प्रोफाइल खोल लें।
Step 4 – अब प्रोफाइल में नीचे स्क्रॉल करें और कस्टम नोटिफिकेशन पर टैप करें।
Step 5 – ‘यूज़ कस्टम नोटिफिकेशन’ बॉक्स को चेक टिक कर दें।
Step 6 – कॉल नोटिफिकेशन में रिंगटोन पर टैप करें और अपनी पसंद की रिंगटोन कांटेक्ट के लिए सेलेक्ट करें।
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि iPhones में ग्रुप कॉल के लिए डिफ़ॉल्ट रिंगटोन प्रयोग होती है, जिसे बदला नहीं जा सकता। लेकिन आप उन्हें एंड्रॉइड पर कस्टमाइज़ कर सकते हैं, फिर आपको ग्रुप वीडियो कॉल होने पर एक अलग रिंगटोन सुनाई देगी।
आशा करते हैं कि हमारे इस पोस्ट से आप यह पूरी तरह समझ गए होंगे कि आप अपने स्मार्टफोन में कस्टम रिंगटोन कैसे सेट कर सकते हैं। तो इंतज़ार न करें और ख़ास कॉन्टेक्ट्स के लिए ख़ास रिंगटोन सेट करने के लिए Whatsapp के इस ज़बरदस्त फीचर का इस्तेमाल करें।
WhatsApp चैट मैसेज को हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेट कैसे करें
व्हाट्सएप पर बिना ग्रुप बनाये एक साथ सभी को ब्रॉडकास्ट मैसेज कैसे भेजे
WhatsApp के मैसेज को एक बार पढने के बाद मैसेज ऑटोमैटिक डिलीट हो जायेगा