You are currently viewing व्हाट्सएप पर बिना ग्रुप बनाये एक साथ सभी को ब्रॉडकास्ट मैसेज कैसे भेजे

व्हाट्सएप पर बिना ग्रुप बनाये एक साथ सभी को ब्रॉडकास्ट मैसेज कैसे भेजे

Rate this post

अगर WhatsApp पर हमें एक साथ कई लोगो को मैसेज भेजना है तो इसके लिए हम अक्सर पहले व्हाट्सएप पर कांटेक्ट ग्रुप बनाते है और फिर सबको मैसेज भेजते है। लेकिन जब हमें व्हाट्सएप पर बिना किसी तरह का ग्रुप बनाये अपने कुछ विशेष लोगो को व्हाट्सएप से ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजना चाहते है तो ऐसा कैसे करे। इन सभी कार्यो के लिए whatsApp broadcast Feature उपलब्ध है जिसकी मदद से हम बिना किसी तरह का ग्रुप बनाये एक साथ 256 लोगो को व्हाट्सएप मैसेज कर सकते है। whatsApp broadcast Feature का इस्तेमाल आप स्पेशल वोकेशन जैसे की अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को न्यू ईयर की बधाइयाँ देना , किसी तरह का दुखत या ख़ुशी का मैसेज देना , बर्थडे पार्टी , शादी के लिए इनवाइट करना , या फिर त्यौहारों के लिए एक साथ विश मैसेज भेजने के लिए कर सकते है । तो आइये हम आपको बताते हैं की व्हाट्सएप के ब्रॉडकास्ट मैसेज का इस्तेमाल कैसे करते है।

whatsApp broadcast Feature फीचर इसलिए भी खास है क्योंकि जब आप आम तौर पर मैसेज को फॉरवर्ड करते हैं तो जिसे भेज रहे हैं उसे मालूम चल जाता है कि अपने फ़ॉर्वर्डेड मैसेज भेजा है। लेकिन अगर आप ब्रॉडकास्ट मैसेज के जरिए अपनी कांटेक्ट लिस्ट को मैसेज करते हैं तो सामने वाले को इसका पता नहीं चलेगा कि अपने एक ही मैसेज सभी को भेजा है। दूसरा जब आप ग्रुप बना कर मैसेज करते है तो अन्य लोग जो एक दूसरे को जानते नहीं है वह ग्रुप में ऐड कांटेक्ट नंबर को समझ नहीं पाते है क्योकि हर एक इंसान के दोस्त और रिस्तेदार अलग अलग होते है। और व्हाट्सएप ग्रुप परमानेंट बनता है जहा से किसी को ऐड करने और हटाने पर ग्रुप के अन्य मेंबर को पता चल जाता है और आप इस बात से अच्छी तरह परिचित है कि किसी को ग्रुप से हटाने पर कैसे बुरा लगता है।

आपको बता दें कि ये फीचर WhatsApp में काफी समय से मौजूद है लेकिन ज़्यादातर लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं हैं। इसलिए इस साल हम आपको इसे इस्तेमाल करने के आसान स्टेप्स बता रहे हैं। 

ब्रॉडकास्ट मैसेज इस्तेमाल करने का तरीका 

  • सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में इनस्टॉल WhatsApp ओपन करें
  • WhatsApp ओपन होने के बाद पेज पर ऊपर राइट साइड में थ्री डॉट्स पर टैप करें। (iPhone यूजर्स को ये डॉट्स नीचे की ओर दिखाई देंगे)
Whatsapp Broadcast message Feature
  • अब आपको व्हाट्सएप्प के कई फीचर दिखाई देंगे अब आपको ‘New Broadcast’ ऑप्शन को टैब करना होगा।  
Whatsapp News Broadcast Feature
  • New Broadcast पर क्लिक करते ही आपको फ़ोन की सभी कॉन्टैक्ट्स लिस्ट दिखाई देगी।आप चाहें तो एक-एक करके जिसे मैसेज भेजना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते हैं, या फिर एक साथ सभी को सेलेक्ट करके उन्हें अनचेक कर सकते हैं, जिन्हें आप मैसेज नहीं भेजना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर नीचे ग्रीन चेक बटन दिखाई देगा जिसको सेलेक्ट करने पर आपको एक ग्रुप जैसे इंटरफेस दिखाई देगा जहा पर सेलेक्ट किये गए सभी नाम दिखाई देंगे ,आप यहाँ से नाम की लिस्ट को चेक कर सकते है और जरुरत पड़ने पर हटा भी सकते है
  • इसके बाद इस इंटरफ़ेस में आपको वो मैसेज टाइप करना है जो सेलेक्ट किये गए कांटेक्ट को ब्रॉडकास्ट करना चाहते है ,अंत में बस आपको ‘Send’ बटन पर टैप करना है और आपका मैसेज आपकी सेलेक्ट की हुई लिस्ट को पहुँच जाएगा।

है न ये बिलकुल आसान तरीका! तो इस अब सभी को एक साथ मैसेज भेज सकते है और घंटों का काम चुटकियों में कर सकते है ब्रॉडकास्ट मैसेज को आप और भी दूसरे ज़रूरी मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आपको बल्क में लोगों को मैसेज भेजना होता है । 

सम्बंधित आर्टिकल 

WhatsApp के मैसेज को एक बार पढने के बाद मैसेज ऑटोमैटिक डिलीट हो जायेगा

WhatsApp पर Delete किये गए मैसेज को ‘Undo’ करके वापस कैसे लाये

WhatsApp पर बिना डिलीट किए अपना पर्सनल चाट हाइड करें चैट

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply