whatsapp avatar kaise banaye : आपको पता है की वॉट्सऐप अपने यूजर के लिए समय समय पर नए नए फीचर लांच करता है। वॉट्सऐप ने हाल ही में DP के एनिमेटेड अवतार फीचर को लांच किया है। इस फीचर का इस्तेमाल एंड्राइड और iOS यूजर कर सकते है। इस फीचर के द्वारा लोग अपने मन पसंद का एनिमेटेड DP (डिस्प्ले पिक्चर) क्रिएट कर सकते है। यूजर अपने DP के लिए अवतार क्रिएट करते समय कई तरह के फीचर जैसे की हेयर स्टाइल , आई स्टाइल , क्लॉथ को सेलेक्ट कर सकते है।
whatsapp avatar kaise banaye वॉट्सऐप अवतार कैसे बनाये
सबसे पहले स्मार्टफोन में इनस्टॉल WhatsApp को आपने करें , दाए साइड के ऊपर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

WhatsApp की सेटिंग में जाये और प्रोफाइल के नीचे अवतार पर क्लिक करें

Avtar पर क्लिक करते ही आप अवतार क्रिएशन पेज पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। यहाँ पर आप Create your Avatar पर क्लिक करें। उस के बाद Get Started पर क्लिक करें

Avatar के लिए अपने अनुसार स्किन कलर को सेलेक्ट करें

यहां से आप अपने डिज़ाइन के अनुसार स्किन कलर , हेयर स्टाइल, हेयर कलर, आउटफिट, बॉडी टाइप, आई शेप और आई कलर और आई मेकअप आदि को सेलेक्ट करकेअपने WhatsApp प्रोफाइल के लिए एक अच्छा सा Avatar क्रिएट कर सकते है।

डिज़ाइन कम्पलीट होने के बाद ऊपर Done ऑप्शन पर क्लिक करे और Save Changes पर क्लिक करके Avatar को सेव करें।

उसके बाद क्रिएट किये गए Avatar की बेस्ट स्टाइल को सेलेक्ट करे और जरुरत के अनुसार बैकग्राउंड सेलेक्ट करें और ऊपर दाए साइड में बने Ok पर क्लिक करें।
सम्बंधित जानकारी
- Android Mobile चलाते है तो तुरंत बंद करे ये सेटिंग नहीं तो हो सकता है भारी नुक़सान
- WhatsApp और नॉर्मल सभी तरह की कॉल को रिकॉर्ड करे किसी को पता नहीं चलेगा
- WhatsApp पर आपको किसने ब्लॉक किया है ऐसे पता करें
- WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए अब नंबर सेव करने की कोई जरूरत नहीं, आपनाये ये ट्रिक।
- iOS क्या है कैसे कार्य करता है और इसके प्रमुख फीचर
- एंड्राइड क्या है कैसे कार्य करता है और इसके प्रमुख फीचर