You are currently viewing WhatsApp पर अपना 3D डिजिटल अवतार कैसे बनाये

WhatsApp पर अपना 3D डिजिटल अवतार कैसे बनाये

Rate this post

whatsapp avatar kaise banaye : आपको पता है की वॉट्सऐप अपने यूजर के लिए समय समय पर नए नए फीचर लांच करता है। वॉट्सऐप ने हाल ही में DP के एनिमेटेड अवतार फीचर को लांच किया है। इस फीचर का इस्तेमाल एंड्राइड और iOS यूजर कर सकते है। इस फीचर के द्वारा लोग अपने मन पसंद का एनिमेटेड DP (डिस्प्ले पिक्चर) क्रिएट कर सकते है। यूजर अपने DP के लिए अवतार क्रिएट करते समय कई तरह के फीचर जैसे की हेयर स्टाइल , आई स्टाइल , क्लॉथ को सेलेक्ट कर सकते है।

whatsapp avatar kaise banaye वॉट्सऐप अवतार कैसे बनाये

सबसे पहले स्मार्टफोन में इनस्टॉल WhatsApp को आपने करें , दाए साइड के ऊपर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।


WhatsApp की सेटिंग में जाये और प्रोफाइल के नीचे अवतार पर क्लिक करें

Avtar पर क्लिक करते ही आप अवतार क्रिएशन पेज पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। यहाँ पर आप Create your Avatar पर क्लिक करें। उस के बाद Get Started पर क्लिक करें

Avatar के लिए अपने अनुसार स्किन कलर को सेलेक्ट करें

यहां से आप अपने डिज़ाइन के अनुसार स्किन कलर , हेयर स्टाइल, हेयर कलर, आउटफिट, बॉडी टाइप, आई शेप और आई कलर और आई मेकअप आदि को सेलेक्ट करकेअपने WhatsApp प्रोफाइल के लिए एक अच्छा सा Avatar क्रिएट कर सकते है।

डिज़ाइन कम्पलीट होने के बाद ऊपर Done ऑप्शन पर क्लिक करे और Save Changes पर क्लिक करके Avatar को सेव करें।

उसके बाद क्रिएट किये गए Avatar की बेस्ट स्टाइल को सेलेक्ट करे और जरुरत के अनुसार बैकग्राउंड सेलेक्ट करें और ऊपर दाए साइड में बने Ok पर क्लिक करें।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply