android mobile tricks hindi आज के समय अधिकतर लोग एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते है और यूजर को अधिक सुविधा देने के लिए एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स को अनेको फीचर उपलब्ध कराता है जिसकी मदद से यूजर्स अपने काम को आसान बनाते है। लेकिन एंड्राइड में कुछ सेटिंग ऐसी है जो या तो पहले से ऑन रहती है या फिर हम ऑन कर देते है और बाद में ऑफ करना भूल जाते है . इन छोटी – छोटो गलतियों से हमारा बड़ा नुकसान हो सकता है और हमारा मोबाइल भी हैक हो सकता है। स्मार्टफोन पर ऐसी कौन सी सेटिंग्स है जिन्हे हम लम्बे समय तक ऑन नहीं रखना चाहिए। अब आपके मन में आ रहा होगा की ऐसी कौन सी सेटिंग हम तो चिंता न करे क्योकि इस लेख के माध्यम से हम आपको उसके बारे में बताने वाले है
mobile security tips in hindi
स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए नीचे हमने कुछ तरीके बताये है जिन्हे आपको समझने की जरुरत है और आवश्यकता न होने पर इसे ऑफ करे दे
Wi-Fi and bluetooth scanning
वाईफाई की मदद से आप वायरलेस नेटवर्क और इंटरनेट से कनेक्ट हो सकते है और ब्लूटूथ की मदद से आप किसी अन्य डिवाइस से कनेक्ट होकर गाने , वीडियो और डाटा ट्रांसफर कर सकते है। यदि आप इन दोनों सेटिंग को हमेशा ऑन रखते है तो कोई भी आपके मोबाइल , टेबलेट और लैपटॉप से कनेक्ट हो सकता है और आपकी इनफार्मेशन को चुरा सकता है
Live Location
लाइव लोकेशन का इस्तेमाल दूर लोकेशन स्थान की स्थित को जानने के लिए किया जाता है इस ऑप्शन की सहायता से गूगल हमें रूट बताने में मदद करता है। लेकिन कुछ लोग अपने स्मार्टफोन में इस ऑप्शन को हमेशा ऑन करके रखते है जोकि आपके सिक्योरिटी के लिए सही नहीं है। यदि आप इसे हमेशा ऑन रखते है तो कोई भी आपके लोकेशन को ट्रैक कर सकता है जो आपके लिए सही नहीं है
Personalised ADS
स्मार्टफोन चलाते समय अक्सर हमें विज्ञापन दिखते है जो हमारे कार्य में बाधा डालते है और हम इनसे हमेशा परेशान रहते है। अगर आप चाहे तो आपके स्मार्टफोन पर आने वाले विज्ञापनों को रोक सकते है। अब सवाल आता है कैसे तो इनको आप अपने मोबाइल में जाकर ऑफ कर सकते है। इसके लिए अपने स्मार्टफोन की settings पर जाये और फिर google पर क्लिक करें। फिर manage Your Google Account पर क्लिक करे। उसके बाद data & privacy पर क्लिक करने पर थोड़ा नीचे जाने पर आपको Personalised Aids विकल्प दिखाई देगा जिसे ऑफ करे दे।
Apps location
जब आप किसी ऐप को इनस्टॉल करते है तो लोकेशन ऑन करने के लिए कहा जाता है जिसमे ऐप उस लोकेशन की अनुसार आपको हेल्प करता है। यदि आपने सभी ऐप का लोकेशन ऑन किया है तो जैसे की आप मोबाइल का लोकेशन ऑन करेंगे ये ऐपस अपने सेटिंग के अनुसार डाटा कलेक्ट करने लगेंगे और अपने सर्वर में आपकी इनफार्मेशन भेजेंगे। इसलिए अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर ऐप मैनेजर में दिख रहे ऐप को चेक करे और जिन ऐप को लोकेशन की जरुरत नहीं है उसे ऑफ कर दे।
Sensitive content on lock screen
ऐसा आपने अक्सर देखा होगा की आपका मोबाइल लॉक होने पर भी आपके मोबाइल में आने वाले SMS को नोटिफिकेशन के द्वारा रीड किया जा सकता है। यदि आपने इसे ऑन रखा है तो इसे जल्दी से ऑफ कर दे नहीं तो आपके साथ कभी भी फ्रॉड हो सकता है। क्योकि मोबाइल लॉक होने पर कोई भी मोबाइल पर आने वाले OTP को कोई भी रीड कर सकता है।
सम्बंधित जानकरी