आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को कौन नहीं जनता है अगर हमें किसी से चैट करना हो या फिर जल्दी से कुछ डॉक्यूमेंट , पिक्चर , वीडियो आदि शेयर करना हो तो हम सबसे पहले WhatsApp ऐप का इस्तेमाल करते है। जब हम किसी अपने के साथ WhatsApp मैसेज करना चाहते है जिसका नंबर हमारे पास है तो इसके लिए हम मोबाइल में इनस्टॉल WhatsApp ऐप का इस्तेमाल करते है लेकिन जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से साथ WhatsApp मैसेज करना चाहते है जिसका नंबर अपने फ़ोन बुक में सेव नहीं है या उस नंबर को सेव नहीं करना चाहते है या फिर किसी अनजान व्यक्ति को सिर्फ एक बार या कुछ समय के लिए WhatsApp से कनेक्ट होना चाहते है तो इस स्थित में आप क्या करेंगे ।आप भी इस समस्या का हल चाहते है की bina number save kiye whatsapp kaise kare तो अब चिंता न करे क्योकि यहाँ पर हम आपको WhatsApp की एक जबरदस्त ट्रिक बताने वाले है जिससे आप किसी को भी बिना नंबर सेव किये आसानी से WhatsApp मैसेज कर सकते है।
bina number save kiye whatsapp kaise kare
- इसके लिए फ़ोन में इनस्टॉल किसी भी ब्राउजर को ओपन करें और ब्राउजर के यूआरएल बार में https ://wa.me/91xxxxxxxxxx या फिर //wa.me/91xxxxxxxxxx टाइप करे।
- बता दे की xxxxx की जगह पर आपको उस व्यक्ति का whatsApp नंबर डालना है जिसे आप मैसेज करना चाहते है। इस ट्रिक को यूज़ करते समय नंबर के पहले उस देश का कंट्री कोड लगाना न भूले उदाहरण के लिए यदि आप किसी इंडियन नंबर को whatsApp करना चाहते है तो +91 लगाए बाद में उसका नंबर लिखे । इसे भी जाने : WhatsApp पर भूल कर भी न करें ऐसा काम नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल
- ऊपर बताये गए एड्रेस को ब्राउज़र में डाल कर एंटर करते ही स्क्रीन पर कंटीन्यू टू चैट का ऑप्शन आएगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने उस व्यक्ति का चैट बॉक्स ओपन हो जाएगा , जहा पर आप उसे अपना मैसेज लिख कर भेज सकते है ।
इंटरनेट पर इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए अनेको ऐप उपलब्ध है लेकिन उन सभी में WhatsApp सबसे सिक्योर माना जाता है क्योकि यह यूजर के मैसेज को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन देता है मतलब के सेन्डर द्वारा भेजे गए मैसेज को सिर्फ रिसीवर ही देख सकता है इसके आलावा बीच में और कोई भी नहीं पढ़ सकता है। इसे भी जाने : आधार कार्ड को वोटिंग कार्ड से लिंक कैसे करे