You are currently viewing WhatsApp पर  मैसेज भेजने के लिए  अब  नंबर सेव करने की कोई जरूरत नहीं, आपनाये ये ट्रिक।

WhatsApp पर  मैसेज भेजने के लिए  अब  नंबर सेव करने की कोई जरूरत नहीं, आपनाये ये ट्रिक।

Rate this post

आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को कौन नहीं जनता है अगर हमें किसी से चैट करना हो या फिर जल्दी से  कुछ डॉक्यूमेंट , पिक्चर , वीडियो आदि  शेयर करना  हो तो हम सबसे पहले WhatsApp ऐप  का इस्तेमाल  करते है।  जब हम किसी अपने के साथ WhatsApp  मैसेज करना चाहते है जिसका नंबर हमारे पास है तो इसके लिए हम मोबाइल में इनस्टॉल WhatsApp  ऐप  का इस्तेमाल करते है लेकिन जब आप  किसी ऐसे  व्यक्ति से साथ WhatsApp मैसेज करना   चाहते है  जिसका  नंबर अपने फ़ोन बुक में सेव नहीं है या उस नंबर को सेव नहीं करना चाहते है या फिर किसी अनजान व्यक्ति को सिर्फ एक   बार या कुछ समय के लिए WhatsApp  से कनेक्ट होना  चाहते है   तो इस स्थित में आप क्या करेंगे ।आप भी इस समस्या का हल चाहते है की bina number save kiye whatsapp kaise kare तो अब चिंता न करे क्योकि यहाँ पर हम  आपको WhatsApp  की एक जबरदस्त  ट्रिक बताने वाले  है जिससे आप किसी को भी बिना  नंबर सेव किये आसानी से  WhatsApp मैसेज कर सकते है। 

bina number save kiye whatsapp kaise kare

  • इसके लिए फ़ोन में इनस्टॉल किसी भी ब्राउजर को ओपन करें और ब्राउजर के यूआरएल बार में https ://wa.me/91xxxxxxxxxx  या फिर //wa.me/91xxxxxxxxxx   टाइप करे।
bina number save kiye whatsapp kaise kare
  • ऊपर बताये गए एड्रेस को ब्राउज़र में डाल  कर एंटर करते ही स्क्रीन पर कंटीन्यू टू चैट का ऑप्शन आएगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने उस व्यक्ति का चैट बॉक्स ओपन हो जाएगा , जहा पर आप उसे अपना मैसेज लिख कर भेज सकते है ।
bina number save kiye whatsapp kaise kare

 इंटरनेट पर इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए अनेको ऐप उपलब्ध है लेकिन उन सभी में WhatsApp सबसे सिक्योर माना जाता है क्योकि यह  यूजर के मैसेज को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन देता है मतलब के सेन्डर द्वारा भेजे गए मैसेज  को सिर्फ रिसीवर ही देख सकता है इसके आलावा बीच में  और कोई भी नहीं पढ़ सकता है। इसे भी जाने : आधार कार्ड को वोटिंग कार्ड से लिंक कैसे करे

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply