हमारे देश में अध्यापक को भगवान से बढ़ कर दर्जा दिया गया है। समाज में आज भी टीचर को हमेशा सम्मानीय नजर से देखा जाता है इस कार्य को करने में व्यक्ति को पैसा , आदर सम्मान मिलते है इसलिए अधिकतर व्यक्ति टीचर बनाना पसंद करते है लेकिन सवाल आता है की टीचर कैसे बने (teacher kaise bane ) इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और इसके लिए कौन से कोर्स करने चाहिए। यदि आप टीचर बनना चाहते है और आपको पता नहीं है की teacher kaise bane तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योकि इस आर्टिकल में हमने टीचर बनने के बारे में विस्तार से बताया है।
टीचर बनने के लिए आपको 12 पास होना अनिवार्य होता है आपने देखा और सुना होगा की जो व्यक्ति छोटी और बड़ी क्लास को पढ़ाते है उन्हें भी टीचर कहा जाता है। कॉलेज में बड़े बच्चो को पढ़ाने वाले व्यक्ति को लेक्चरर (lecturer) कहते है और जो व्यक्ति कैरियर व प्रोफेशनल कोर्स को कराने में हेल्प करते है उन्हें इंस्ट्रक्टर और ट्रेनर कहते है , वैसे इन सभी के कार्य एक सामान होते है बस इनके नाम अलग अलग होते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको टीचर कैसे बने इसके बारे में बताने वाले है।
टीचर बनने की योग्यता
टीचर बनने से पहले आपको या निश्चित करना होगा की आप किस क्लास तक के स्टूडेंट को पढ़ाना चाहते है इसी के अनुसार आपको टीचर के लिए पढ़ाई करनी चाहिए। टीचर बनने के लिए सरकार द्वारा मुख्य रूप से तीन तरह के कोर्स कराये जाते है जिसमे प्राइमरी टीचर के लिए (PRT) , हायर क्लास तक के स्टूडेंट के लिए ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और सीनियर हायर क्लास के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT ) कोर्स मुख्य रूप से किये जाते है।
टीचर के प्रकार
आपने अक्सर देखा होगा की छोटी क्लास में एक ही टीचर सभी विषयो को पढ़ा लेते है लेकिन बड़ी और हायर क्लास में प्रत्येक विषय के लिए अलग अलग टीचर होते है। सरकारी स्कूल और कॉलेज में टीचर का चयन केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है और उम्मीदवार को स्पेशल दिए गए कोर्स के आधार पर पढ़ाने के लिए विषय निश्चित किया जाता है लेकिन प्राइवेट स्कूल में उम्मीदवार का चयन स्कूल के डायरेक्टर , प्रिंसिपल या कमेटी मेंबर द्वारा नियुक्त किया जाता है।
Sarkari teacher kaise bane
यदि आप सरकारी स्कूल और कॉलेज में टीचर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको पता होना चाहिए की टीचर को डिग्री और कोर्स के आधार पर कुल 3 वर्गों में विभाजित किया गया है। जिसे नीचे देख सकते है।
- प्राइमरी टीचर (PRT)
- प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (TGT)
- पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT)
प्राइमरी टीचर कैसे बने?
प्राइमरी टीचर को छोटे बच्चो को पढ़ाना होता है इसमें टीचर को क्लास 1 से 5 तक पढ़ाना पड़ता है। इसमें टीचर स्टूडेंट बेसिक शिक्षा , स्कूल अनुशासन , बैठने , बात करने के बारे में सिखाना पड़ता है। व्यक्ति को प्राइमरी टीचर बनने के लिए इंटरमीडिएट (12th ) में कम से कम 55% या उससे अधिक से उत्रीर्ण होना चाहिए और व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए
प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (TGT)
TGT का फुल फॉर्म Trained Graduate Teachers होता जिसे हिंदी में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक कहा जाता है। इसे ग्रेजुएशन की डिग्री करने के बाद किया जाता है यदि आपने ग्रेजुएशन के बाद बी.एड किया है तो आप Trained Graduate teacher कहलायेंगे। इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए और इसमें उम्मीदवार क्लास 10 तक के स्टूडेंट को पढ़ा सकता है .
पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT)
PGT का फुल फॉर्म post-graduate teachers होता जिसे हिंदी में स्नातकोत्तर शिक्षक कहा जाता है। PGT को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किया जा सकता है , इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएशन पास करने और 2 साल के बी.एड का कोर्स करने के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार हायर सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी स्टूडेंट को पढ़ा सकता है। इस कोर्स को करने वाला व्यक्ति किसी एक विषय में स्टूडेंट को की विस्तार पूर्वक जानकारी देने के योग्य माना जाता है।
बी.एड क्या है
यदि कोई व्यक्ति टीचर बनना चाहता है तो उसे ग्रेजुएशन को अच्छे रैंक से पास करने के बाद देश के किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से 2 साल का बी.एड कोर्स कर सकता है। बी.एड करने के बाद व्यक्ति किसी भी सरकारी और प्राइवेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर बन सकता है। इसे भी जाने : पीएचडी क्या है ? पीएचडी की फीस, योग्यता, सैलरी ,अन्य विस्तृत जानकारी
जानिए क्या होती है टीचर की सैलरी
शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए देश में टीचर की डिमांड हमेशा रहती है फिर चाहे टीचर सरकारी स्कूल का हो या फिर प्राइवेट स्कूल । अगर हम टीचर को मिलने वाले सैलरी की बात करे तो इनकी सैलरी कोई निश्चित नहीं होती है, एक टीचर की मंथली सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है की वह किसी प्राइवेट संस्थान में टीचर है या फिर किसी सरकारी स्कूल में और वह इस टीचिंग जॉब को कितने सालों से कर रहा है। एक टीचर की अनुमानित सैलरी साल का 2. 5 लाख से लेकर 8. 84 लाख तक हो सकती है।
- Primary टीचर की प्रतिमाह लगभग सैलरी – 28000-30000 रूपये
- TGT टीचर की प्रतिमाह लगभग सैलरी– 32000-35000 रूपये
- PGT टीचर की प्रतिमाह लगभग सैलरी – 40000-450000 रूपये प्रतिमाह की हो सकती है
टीचर का भविष्य
एक प्राइमरी टीचर बनने के बाद एक टीचर निरन्तर अध्ययन , कार्य के अनुभव, मेहनत और अन्य उच्च श्रेणी के कोर्स करके व्यक्ति एक सामान्य टीचर से पदोन्नत लेकर प्रिंसिपल तक बन सकता है। टीचर का कैरियर सरकरी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूल में अच्छा है ,हम यहाँ पर टीचर के कर्तव्य की बात कर रहे है न की उसको मिलने वाली सेवाओ से नहीं कर रहे है। एक टीचर के प्रोफेशनल में मिलने वाले कुछ पद जिन्हे नीचे देख सकते है।
- प्राइमरी टीचर
- असिस्टेंट टीचर
- सीनियर टीचर
- हेडमास्टर
- प्रिंसिपल
लोग टीचर क्यों बनाना चाहते है।
किसी देश की उन्नति उस देश में रहने वाले नागरिको की शिक्षा पर निर्भर करती और नागरिको को सही शिक्षा देने का कार्य शिक्षक करता है। टीचर को हमारे समाज में हमेशा आदरणीय और सम्माननीय व्यक्ति के रूप में देखा जाता है। टीचर के प्रोफेशन में सम्मान और उच्च सैलरी दोनों मिलते है। शिक्षक हमेशा विद्यार्थीयो के उज्वल भविष्य को बनाने के लिए हमेशा कार्यरत रहता है।
जैसे की आपको पता है की शिक्षक को हमारे देश में भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है। इस वर्ग में टीचर को सम्मान , उच्च सैलरी और अन्य सेवाएं मिलती है। यदि कोई व्यक्ति प्राप्त किए गए ज्ञान को दूसरो को अच्छे से समझा सकता है और उसमे एक शिक्षक बनने की इच्छा है तो वह इस प्रोफेशन को चुन सकता है। व्यक्ति टीचर का प्रोफेशन चुन कर नागरिको को अच्छी शिक्षा देकर देश को आगे बढ़ने में मदद कर सकता है।
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की Teacher Kaise bane और टीचर बनने के लिए किस तरह के कोर्स किये जाते है उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से दे सकते है।
टीचर बनने से जुड़े FAQs
एक अनुभवी टीचर की सैलरी लगभग कितनी हो सकती है?
भारत में एक अनुभवी शिक्षक की वार्षिक सैलरी लगभग 8 लाख तक हो सकती है
टीचिंग कैरियर में B.Ed करना आवश्यक है।
यदि कोई व्यक्ति टीचर बन कर सरकारी या प्राइवेट स्कूल में अच्छी सैलरी के साथ उच्च रैंक पाना चाहता है तो उसे B.ED का कोर्स करना चाहिए इससे टीचर को उच्च क्लास में पढ़ाने का मौका मिलता है
बिना B.ED कोर्स किये टीचर बन सकते है
आप बिना बी.एड किये टीचर बन सकते है इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन सरकारी स्कूल में उच्च पद को प्राप्त करने के लिए आपके पास इस डिग्री का होना अतिआवश्यक है। बी.एड कोर्स को करने में में व्यक्ति को एक अच्छा टीचर बनने के सभी नियमो का अध्यनन कराया जाता है