आप सभी ने कभी न कभी अपने जीवन काल में कुछ शब्दों को लेकर दिक्कतों का सामना अवश्य किया होगा। क्योंकि कुछ शब्द ऐसे होते है जो दिखने में तो एक समान लगते है मगर उनके अर्थ भिन्न -भिन्न होते है ,आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एक ऐसे ही Short Form के बारे में बताने जा रहे है जोकि दिखते एक समान है परन्तु उस शब्द का अर्थ भिन्न होता है। आपने भिन्न -भिन्न क्षेत्रों में SPM अवश्य देखा होगा। SPM की Full Form अलग अलग क्षेत्रों से सम्बन्ध रखने के कारण भिन्न होती है। आज हम आपको SPM की Full Form के बारे में संक्षेप में बताने जा रहे है। एसपीएम् फुल फॉर्म (SPM Full Form),कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी,शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंध रखती है जोकि कुछ इस प्रकार है।
SPM (Software Project Management )
SPM की Full Form कंप्यूटर के क्षेत्र से भी सम्बंधित होती, बड़ी -बड़ी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) कम्पनीज में Software developing ,Monitoring ,एवं Management का कार्य Software Project Management के अंतर्गत आता है।
SPM (Session Protocol Machine)
एसपीएम् फुल फॉर्म Computer Mechanism से भी सम्बन्ध रखती है , किसी End To End User application के बीच होने वाले Session को खोलने एवं बंद करने का कार्य SPM (session protocol machine ) द्वारा किया जाता है।
SPM (Software Performance Monitor)
IT कम्पनीज जब किसी सॉफ्टवेयर को बनाती है या डेवलप्ड करती है तो निरंतर रूप से उस Software के Performance को Monitor करती है ,इस Process को ही आईटी के क्षेत्र में SPM (Software Performance Monitor) कहा जाता है।
SPM (Standard Port Monitor)
SPM की ये full Form भी Computer एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से सम्बंधित है जिसको Standard Port Monitor कहा जाता है इसमें Standard Port Monitor के माध्यम से TCP /IP Protocol का उपयोग करके clients को Network Printers के साथ कनेक्ट किया जाता है।
SPM (Software Process Measurement )
इस एसपीएम् की फुल फॉर्म Software Process Measurement भी होती है ,Software Process Measurement के अंतर्गत किसी भी नव निर्मित सॉफ्टवेयर की कार्य प्रणाली ,टेस्टिंग ,साइज एवं परफॉरमेंस process का आकलन किया जाता है।
SPM (Scanning Probe Microscopy)
SPM की ये full form मेडिकल साइंस से सम्बन्ध रखती है। Scanning Probe Microscopy के अंतर्गत किसी Surface के Images को बनाया जाता है जिसके पश्चात् किसी Specimen को Scan करने में बहुत आसानी हो जाती है।
SPM (Sound Powered Microphone)
SPM (Sound Powered Microphone ) की full form Electronics के क्षेत्र से सम्बंधित है Sound Powered Microphone का चलन बहुत अधिक देखा गया है क्योंकि इनके Sound क्वालिटी अन्य Microphones के अपेक्षा बहुत अच्छी पायी जाती है।
SPM (Site Project Manager)
एसपीएम् की अन्यफुल फॉर्म site project manager भी होती है जब किसी Site का कोई प्रोजेक्ट तैयार किया जाता है तो project की देख रेख करने वाले अथवा मैनेज करने वाले व्यक्ति को site project manager कहा जाता है।
SPM (Set Program Mask)
SPM की ये full फॉर्म भी कंप्यूटर साइंस से जुडी हुई है जिसको Set program mask कहा जाता है इस program का इस्तेमाल 2 bit condition codes एंड 4 bit condition codes को change करने के लिए किया जाता है।
SPM (Scratch Pad Memory)
SPM की इस full form को scratch pad memory कहा जाता है ,scratch pad memory किसी भी कंप्यूटर की local RAM और मेमोरी को कहा जाता है जोकि एक प्रकार की हाई स्पीड मेमोरी होती है जिसका मुख्य कार्य storage calculation होता है।
SPM (Statistical Parametric Mapping)
एसपीएम् की फुल फॉर्म Statistical Parametric Mapping भी होती है , Statistical Parametric Mapping एक प्रकार का टूल होता है जिसका मुख्य कार्य Celebral blood flow में होने वाले बदलाव को images के रूप में विश्लेषण करना होता है।
SPM (Security Posture Management)
SPM की full form Security posture management का सम्बन्ध भी कंप्यूटर साइंस के फील्ड से है ,SPM एक प्रकार का security tool होता है जिसका उपयोग Cloud Computing में आने वाली problems को solve करने में किया जाता है।
SPM (Sales Performance Management)
SPM की full form का (Sales Performance management ) सम्बन्ध मार्केटिंग एवं मैनेजमेंट के क्षेत्र से होता है। ये प्रकार का back office work होता है जिसमे एक टीम मिलकर होने वाली Sales के performance एवं Operation पर नजर बनाये रखती है।
SPM (System Program Manager)
SPM (System Program Manager) को कंप्यूटर के भिन्न भिन्न क्षेत्रों अलग अलग अर्थ हो सकता है ,जो व्यक्ति किसी बड़ी IT कंपनी के system program को manage करता है उस व्यक्ति को भी System Program Manager कहा जाता है। दूसरी और किसी लैपटॉप अथवा कंप्यूटर में System के सभी Programes को मैनेज करने के लिए अलग से Function दिया जाता है जिसको भी System Program Manager कहा जाता है।
SPM (Suspended Particular Matter)
Suspended Particular Matter एक प्रकार की रासायनिक क्रिया होती है जिसमे ठोस अथवा द्रव्य को बहुत अच्छी तरह से एक दूसरे से अलग कर दिया जाता है।
SPM (Stroke Per Minute)
SPM की full form Stroke per minute भी होती है जिसका अर्थ होता है स्ट्रोक की दर को मापना अथार्थ एक मिनट में कितने Stroke हुए इस बात को मापना।
SPM (Somali Patriotic Movement )
SPM (Somali Patriotic Movement ) सोमालिया की पोलिटिकल पार्टी एवं पैरामिलिट्री संगठन है जिसने सोमालिया की सिविल वॉर में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी जिसका कमांडर अहमद ओमेर जेस था।
आपने क्या सीखा
आज के पोस्ट के माध्यम से आपने एसपीएम् की फुल फॉर्म (SPM Full Form) के बारे में जाना ,आपने देखा की कैसे एक समान दिखने वाला शब्द SPM का अर्थ भिन्न -भिन्न क्षेत्रों में भिन्न होता है। आशा करते है आपको हमारा आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा और भविष्य में भी हम आपसे इस प्रकार प्यार और सपोर्ट की आशा करते है .
अधिक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग पोस्ट को भी पढ़े Simitech.in , Simiservice.com
इसे भी पढ़े MCB full form
- Multimedia क्या है? परिभाषा, इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग

- कंप्यूटर डेटा क्या है? परिभाषा, प्रकार और महत्व



- कंप्यूटर फोल्डर क्या है ? कंप्यूटर फ़ोल्डर के प्रकार, कार्य, और विशेषताएँ



- कंप्यूटर फ़ाइल क्या है ? इतिहास, प्रकार, उदाहरण और उपयोग



- Computer Essay In Hindi – कंप्यूटर के उपयोग और महत्त्व पर निबंध



- फ़ोन में दिखे ये 5 संकेत तो समझ जाये की आपका फ़ोन हैक हो गया है



- फ़ोन पर आने वाले प्रमोशन और विज्ञापन कॉल से परेशान है तो इस तरह एक्टिवेट करें DND सर्विस



- फ़ायरवॉल क्या है इसके कितने प्रकार है और कैसे काम करता है



- होस्टिंग क्या है और अच्छा होस्टिंग कैसे ख़रीदे



- होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है इसमें कैरियर की सम्भावनाये , फ़ीस , सैलरी से सम्बंधित पूरी जानकारी






