You are currently viewing भारत के वर्तमान रेल मंत्री कौन है – सभी रेल मंत्रियो की जानकारी

भारत के वर्तमान रेल मंत्री कौन है – सभी रेल मंत्रियो की जानकारी

Rate this post

रेलवे से सम्बंधित सवाल अक्सर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जरूर जाते है जैसे की रेल मंत्री कौन है (rail mantri kaun hai) . रेलवे की स्थापना कब हुए और रेलवे के कितने जाने है आदि। यदि आप रेलवे के बारे में सही जानकारी रखना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें जिसमें हमने भारत के सभी रेल मंत्रीयो के बारे में बताया है।

भारत का रेलवे ट्रांसपोर्ट विश्व में चौथे स्थान पर आता है। भारत के रेलवे का इतिहास लगभग 160 साल से भी पहले का है। सबसे पहले अग्रेज गवर्नर लॉर्ड डलहौजी के शासन कल में 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे के बीच 34 किलोमीटर की दूरी तक भारत में पहला ट्रेन चलाया गया था। भारत में रेल नेटवर्क 70 से 1 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा तक फैला हुवा है। भारत में फैले इतने बड़े रेल नेटवर्क का सही तरीके से संचालन करने के लिए सरकार ने रेल मंत्रालय का गठन किया गया है।

भारत के वर्तमान रेल मंत्री rail mantri kaun hai

भारत के वर्तमान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी हैं जिन्होंने 7 जुलाई 2021 को रेल मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। ये ओडिशा से राज्यसभा सांसद हैं । इसके साथ ही 1994 बैच के आईएएस कैडेट के अधिकारी में रह चुके हैं।

अश्विनी वैष्णव जी का संक्षिप्त जीवन परिचय

अश्वनी वैष्णव जी का जन्म राजस्थान के जोधपुर शहर में 28 जुलाई 1971 को हुआ था। इनके पिता का नाम दाऊलाल वैष्णव है जो पेशे से पाली जिले में जीवंत कला ग्राम में कार्य किया करते थे। इनकी माता का नाम सरस्वती वैष्णो है। अश्विनी वैष्णव जी ने 15 फरवरी 1995 को सुनीता वैष्णव से विवाह किया।

अश्वनी वैष्णव जी की शिक्षा

अश्वनी वैष्णव जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के पब्लिक स्कूल से किया है और उच्च शिक्षा जोधपुर के एमबीएएम इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की डिग्री प्राप्त किया , उसके बाद आईआईटी कानपुर से इन्होंने एमटेक की डिग्री प्राप्त की। आगे इन्होंने व्हार्टन स्कूल ऑफ़ द यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिलवेनिया से एमबीए भी किया।

अश्वनी वैष्णव जी का करियर

साल 1994 में अश्वनी वैष्णव जी ने सिविल सेवा की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में आईएएस अफसर बन गए। नवीन पटनायक के कार्यकाल में उड़ीसा के कटक जिले में कलेक्टर का पद संभाला। साल 2003 तक वे उड़ीसा में कलेक्टर के रूप में अपनी सेवा देने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में भी कार्य किया है। उसके बाद 1 साल से भी ज्यादा समय तक गोवा पोर्ट के डिप्टी चेयरमैन के रूप में कार्यरत रहे। 2008 में एमबीए की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गए और वहां से आने के बाद इन्होंने आईएएस के पद से इस्तीफा दे दिया।

आगे कुछ समय तक जे.इ ट्रांसपोर्टेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया उसके बाद का सीमेंस कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट भी रहे । 2012 में इन्होंने कॉरपोरेटर सेक्टर को छोड़ दिया और फिर गुजरात में थ्री टी ऑटो लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और वी जी ऑटो कंपोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना किया ।

अश्वनी वैष्णव जी का राजनीतिक सफर

28 जून 2019 को अश्वनी वैष्णव जी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता को ग्रहण किया। ओडिशा राज्य में बीजू जनता दल के सदस्यों की मदद से राज्यसभा का चुनाव निर्विरोध लड़े और उसमें सफलता प्राप्त की। इस तरह इन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया गया । अटल बिहारी वाजपेई के सरकार में उनके सचिव रहते हुए कई बड़े नेताओं से उनकी पहचान हुई थी जिनमें भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी शामिल थे । नरेंद्र मोदी जी के सत्ता में आने के बाद इनके मंत्रिमंडल में इन्हें रेल मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया और वर्तमान(2023 ) में इसी पद पर कार्यरत है।

भारतीय रेलवे का संक्षिप्त परिचय

अभी तक आपने जाना की रेल मंत्री कौन है (rail mantri kaun hai ) लेकिन कभी कभी प्रतियोगी परीक्षा में ऐसे सवाल पूछ लिए जाते है की भारतीय रेलवे का बजट क्या है , लगभग कितने कर्मचारी है। इन सभी की संक्षिप्त जानकारी नीचे देख सकते है।

भारतीय रेल की स्थापनामार्च 1905
क्षेत्राधिकार भारत सरकार
मुख्यालयरेल भवन 1 , रायसेन रोड , नई दिल्ली भारत
भारतीय रेल में कर्मचारियों की संख्या14 लाख (लगभग)
वार्षिक बजट₹1,40,367.13 करोड़ (लगभग)
वर्तमान में भारतीय रेल मंत्रीअश्विनी वैष्णव
वर्तमान में भारतीय रेल राज्य मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे
श्री मति दर्शना जरदोश (
रेल मंत्रालय के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सीईओ विनय कुमार त्रिपाठी
रेल मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइटindianrailways.gov.in

भारत के सभी रेल मंत्रियो के नाम और कार्यकाल

रेल मंत्री भारतीय रेलवे मंत्रालय के प्रमुख होते हैं जो रेल परिवहन के सभी कार्यो की निगरानी करते हैं। देश स्वतंत्र होने के बाद अब तक कुल 39 व्यक्तियों ने रेल मंत्री के रूप में पद पर कार्य किया है। यदि आप किसी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भारत के रेल मंत्री से संबंधित जानकारी आपको होना चाहिए है क्योकि रेलवे से सम्बंधित प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है । नीचे की तालिका में आप वर्तमान रेल मंत्री (vartman rail mantri kaun hai) और पूर्व सभी रेल मंत्रियो के नाम और उनके कार्य काल को देख सकते है।

क्रमांकरेलमंत्री का नामकार्यकाल
1अश्विनी वैष्णव07 जुलाई, 2021 से अब तक
2पीयूष गोयल03 सितम्बर, 2017 से 07 जुलाई, 2021
3सुरेश प्रभु10 नवम्बर, 2014 से 03 सितम्बर, 2017
4डी. वी. सदानंद गौड़ा26 मई, 2014 से 09 नवम्बर, 2014
5मल्लिकार्जुन खड़गे17 जून, 2013 से 25 मई, 2014
6सी. पी. जोशी11 मई, 2013 से 16 जून, 2013
7पवन कुमार बंसल28 अक्टूबर, 2012 से 10 मई, 2013
8सी. पी. जोशी22 सितम्बर, 2012 से 28 अक्टूबर, 2012
9मुकुल रॉय20 मार्च, 2012 से 21 सितम्बर, 2012
10दिनेश त्रिवेदी12 जुलाई, 2011 से 14 मार्च, 2012
11ममता बनर्जी26 मई, 2009 से 19 मई, 2011
12लालू प्रसाद यादव23 मई, 2004 से 25 मई, 2009
13नीतीश कुमार20 मार्च, 2001 से 22 मई, 2004
14ममता बनर्जी13 अक्टूबर, 1999 से 15 मार्च, 2001
15राम नाइक06 अगस्त, 1999 से 12 अक्टूबर, 1999
16नीतीश कुमार19 मार्च, 1998 से 05 अगस्त, 1999
17राम विलास पासवान01 जून, 1996 से 19 मार्च, 1998
18सी. के. जाफर शरीफ21 जून, 1991 से 16 अक्टूबर, 1995
19जनेश्वर मिश्र21 नवम्बर, 1990 से 21 जून, 1991
20जॉर्ज फर्नांडिस05 दिसम्बर, 1989 से 10 नवम्बर, 1990
21माधवराव सिंधिया22 अक्टूबर, 1986 से 01 दिसम्बर, 1989
22मोहसिना किदवई24 जून, 1986 से 21 अक्टूबर, 1986
23बंसी लाल31 दिसम्बर, 1984 से 04 जून, 1986
24ए. बी. ए. गनी खाँ चौधरी02 सितम्बर, 1982 से 31 दिसम्बर, 1984
25प्रकाश चंद्र  से ठी15 जनवरी, 1982 से 02 सितम्बर, 1982
26केदार पांडे12 नवम्बर, 1980 से 14 जनवरी, 1982
27कमलापति त्रिपाठी14 जनवरी, 1980 से 12 नवम्बर, 1980
28टी. ए. पई30 जुलाई, 1979 से 13 जनवरी, 1980
29मधु दंडवते26 मार्च, 1977 से 28 जुलाई, 1979
30कमलापति त्रिपाठी11 फरवरी, 1975 से 23 मार्च, 1977
31ललित नारायण मिश्रा05 फरवरी, 1973 से 02 जनवरी, 1975
32टी. ए. पई23 जुलाई, 1972 से 04 फरवरी, 1973
33के. हनमुन्थैया18 मार्च, 1971 से 22 जुलाई, 1972
34गुलजारीलाल नंदा18 फरवरी, 1970 से 17 मार्च, 1971
35पी. गोविन्द मेनन04 नवम्बर, 1969 से 18 फरवरी, 1970
36राम सुभग सिंह14 फरवरी, 1969 से 04 नवम्बर, 1969
37सी. एम. पूनाचा13 मार्च, 1967 से 14 फरवरी, 1969
38एस. के. पाटिल09 जून, 1964 से 12 मार्च, 1967
39ए. सी. दासप्पा21 सितम्बर, 1963 से 08 जून, 1964
40स्वर्ण सिंह10 अप्रैल, 1962 से 21 सितम्बर, 1963
41जगजीवन राम07 दिसम्बर, 1956 से 10 अप्रैल, 1962
42लाल बहादुर शास्त्री13 मई, 1952 से 07 दिसम्बर 1956
43एन गोपालस्वामी आयंगर22 सितम्बर, 1948 से 13 मई, 1952
44जॉन मथाई15 अगस्त, 1947 से 22 सितम्बर, 1948
45आसफ अली02 सितम्बर, 1946 से 14 अगस्त, 1947

भारतीय रेल में कुल जोनो की संख्या हैं ?

वर्तमान में भारतीय रेलवे में कुछ 17 जोन है जिसे क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है। नीचे आप भारतीय रेलवे के सभी जोनो के नाम,उनकी स्थापना , मुख्यालय से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

नामस्थापना समयमुख्यालयमंडल
उत्तर रेलवे14 अप्रैल, 1952दिल्लीअंबाला, फिरोजपुर, लखनऊ, मुरादाबाद
पूर्वोत्तर रेलवे1952गोरखपुरइज्जत नगर, लखनऊ, वाराणसी
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे1958गुवाहाटीअलीपुर द्वार, कटिहार, लामडिंग, रंगिया, तिनसुकिया
पूर्व रेलवेअप्रैल, 1952कोलकाताहावड़ा, सियालदह, आसनसोल, मालदा
दक्षिणपूर्व रेलवे1955कोलकाताआद्रा, चक्रधरपुर, खड़गपुर, राँची
दक्षिण मध्य रेलवे2 अक्टूबर, 1966सिकंदराबादसिकंदराबाद, हैदराबाद, गुंटकल, गुंटूर, नांदेड़, विजयवाड़ा
दक्षिण रेलवे14 अप्रैल, 1951चेन्नईचेन्नई, मदुरै, पालघाट, तिरुचुरापल्ली, त्रिवेंद्रम, सलेम (कोयंबतूर)
मध्य रेलवे5 नवंबर, 1951मुंबईमुंबई, भुसावल, पुणे, सोलापूर, नागपुर
पश्चिम रेलवे5 नवंबर, 1951मुंबईमुंबई सेंट्रल, वदोदरा, रतलाम, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर
दक्षिण पश्चिम रेलवे1 अप्रैल, 2003हुबलीहुबली, बैंगलोर, मैसूर
उत्तर पश्चिम रेलवे1 अक्टूबर, 2002जयपुरजयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर
पश्चिम मध्य रेलवे1 अप्रैल, 2003जबलपुरजबलपुर, भोपाल, कोटा
उत्तर मध्य रेलवे1 अप्रैल, 2003इलाहाबादइलाहाबाद, आगरा, झांसी
दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे1 अप्रैल, 2003बिलासपुरबिलासपुर, रायपुर, नागपुर
पूर्व तटीय रेलेवे1 अप्रैल, 2003भुवनेश्वरखुर्दा रोड, संबलपुर, विशाखापत्तनम
पूर्वमध्य रेलवे1 अक्टूबर, 2002हाजीपुरदानापुर, धनबाद, मुगलसराय, सोनपुर, समस्तीपुर
कोंकण रेलवे†26 जनवरी, 1998नवी मुंबईकोई नहीं

FAQ | रेलवे से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल

2023 Me rail mantri kaun hai

भारत के वर्तमान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी हैं जिन्होंने 7 जुलाई 2021 को रेल मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।

भारतीय रेलवे मंत्रालय की स्थापना कब हुई ?

28 फरवरी 1950 को भारत के रेल मंत्रालय की स्थापना की गई थी।

भारत के पहले रेल मंत्री कौन थे?

स्वतंत्र भारत के पहले रेल मंत्री बंसीलाल थे जो राजीव गांधी के सरकार में रेल मंत्री के पद में थे। इनका कार्यकाल 31 दिसंबर 1984 से 4 जून 1986 तक का रहा था।

रेलवे का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?

रेलवे के अंतर्गत सबसे सर्वोच्च पद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का होता है जो भारत सरकार के प्रमुख सचिव भी होते हैं।

भारत में रेलवे को शुरू करने का श्रेय किसको जाता है?

भारत में लॉर्ड डलहौजी को भारतीय रेलवे का जनक माना जाता है जिन्होंने 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से थाने तक 34 किलोमीटर की दूरी तक भारत में सबसे पहला रेलवे शुरू किया था।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply