ऑनलाइन बिज़नेस करने के 10 सबसे आसान तरीके और लाखो की कमाई

ऑनलाइन बिज़नेस करने के 10 सबसे आसान तरीके और लाखो की कमाई

Rate this post

इंटरनेट के ज़माने में आज सभी कार्य घर से किये जा सकते है फिर चाहे आप कोई सर्विस , प्रोडक्ट को ख़रीदे या फिर ऑनलाइन पैसे कमाए सभी कार्य ऑनलाइन आसानी से किये जा सकते है। आज के समय में लोग जॉब की जगह बिज़नेस करना अधिक पसंद करते है क्योकि इसमें अनलिमिटेड कमाई होती है लेकिन यदि आप जिंदगी में सफल होना चाहते है तो आपको बिज़नेस करना चाहिए और आज के युवा पीढ़ी जॉब से अधिक बिज़नेस करना अधिक पसंद करते है या फिर कुछ सालो की जॉब अनुभव के बाद अपना खुद का व्यवसाय करना चाहते है लेकिन बहुत सारे लोग होते है जो बिज़नेस तो करना चाहते है लेकिन उन्हें बिज़नेस के बारे में सही ज्ञान न होने के कारण वो इससे डरते है इसलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऑनलाइन बिज़नेस करने के 10 सबसे आईडियास बातएंगे (online business ideas in hindi)और बातएंगे की ऑनलाइन बिज़नेस क्या होता है , इसे कैसे शुरू किया जा सकता है और ऑनलाइन बिज़नेस करने के कितने तरीके होते है।

ऑनलाइन बिज़नेस क्या होता है What Is online business ideas in Hindi

इंटरनेट के माध्यम से सर्विस और प्रोडक्ट की खरीददारी और बिक्री जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के पेमेंट किये जाते है उसे ऑनलाइन बिज़नेस कहते है। इस तरह के बिज़नेस में अधिक पूँजी की जरुरत नहीं पड़ती है और नहीं आपको किसी तरह का ऑफिस को बनाने की जरूरत पड़ती है। आज के समय में ऑनलाइन बिज़नेस करना बहुत आसान है और इसमें जॉब से अधिक अधिक पैसे मिलते है और काम की जवाबदारी आपकी होती है मतलब की आप बोस होते है इसलिए कार्य का समय और सर्विस चार्ज अपने अनुसार निश्चित कर सकते है।

ऑनलाइन बिज़नेस करने के कुछ आसान तरीके Types OF online business ideas in hindi

दुनिया में बिज़नेस करने के हज़ारो तरीके है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको कम खर्च के साथ शुरू होने वाले बिज़नेस के बारे में बात करेंगे जिन्हे आप अपने घर , ऑफिस या फिर अपने खाली समय में कर सकते है जिससे लाखो कमा सकते है

ई-कॉमर्स वेबसाइट

ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट ऑनलाइन बिज़नेस का सबसे सरल और सफल तरीका है ऑनलाइन ई-कॉमर्स के बहुत सारे सफल उदाहरण है जैसे की अमेज़न , फ्लिपकार्ट , मिंत्रा , Ajio इत्यादि। इस तरह के बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने की जरुरत होगी जिसके लिए आप वर्डप्रेस के woocommerce टूल्स या फिर अन्य टूल्स और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है। इस वेबसाइट में आप मोबाइल , टीवी , लैपटॉप , कपडे , आर्टिफीसियल ज्वेलरी इत्यादि के कलेक्शन रख सकते है ई-कॉमर्स वेबसाइट को सुरु करने के लिए यह जरुरी नहीं है की सभी कलेक्शन आपके पास हो इसके लिए आप इसके छोटे लोकल व्यापारियों से संपर्क करे और उनके प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के द्वारा सेल करने के लिए राजी करें।

ब्लॉगर बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए

यदि आपको लिखना अच्छा लगता है और कंप्यूटर की थोड़ी जानकारी रखते है तो ब्लॉगिंग ऑनलाइन बिज़नेस करने का यह सबसे आसान तरीका है। इसमें आप महीने का लाखो कमा सकते है इसके लिए आपको वर्डप्रेस या फिर ब्लॉगर से सम्बंधित अन्य सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी होनी चाहिए। ऑनलाइन एक ब्लॉग बना कर बेच सकते है या फिर उससे गूगल adsence , buysellads जैसे विज्ञापन लगा कर अच्छी कमाई कर सकते है। इस कार्य को आप अपने घर से कर सकते है यदि आपको ब्लॉग लिखना नहीं आता है तो आप इसे अन्य किसी और राइटर से लिखा सकते है।

आर्टिकल राइटर से ऑनलाइन पैसे कमाए

जैसे की हमने ऊपर ब्लॉग के बारे में बात किया था की ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको आर्टिकल लिखने के लिए पेड राइटर को हायर करने की आवश्यकता पड़ती है। यदि आपको लिखना अच्छा लगता है तो इस आईडिया से आप हर दिन का 1000 से 5000 तक कमा सकते है। इस तरह का कार्य आप जॉब और अपना बिज़नेस करते हुए भी कर सकते है। इस ऑनलाइन बिज़नेस में आपको सबसे कम खर्च लगता है इसे आप कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन किसी से भी कर सकते है। पेड राइटिंग सम्बंधित कार्य को पाने के लिए fivver , freelance , Guru या फिर फेसबुक , इंट्राग्राम का सहारा ले सकते है। इन वेबसाइट में आप अपने स्किल के अनुसार अपना वर्क को सर्च कर सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग


आज के समय में बहुत सारी कम्पनिया जैसे की अमेज़न , फ्लिपकार्ट , मिंत्राइत्यादि ऑनलाइन ईकॉमर्स और सर्विस कम्पनिया एफिलिएट प्रोग्राम चलती है। एफिलिएट मार्केटिंग ऊपर बताये गए सभी आईडिया में सबसे सरल और सबसे कम खर्च में किया जाने वाला बिसनेस है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको किसी भी एफिलिएट प्रोग्रामर कंपनी में फ्री में अपना अकाउंट बनाना होता है अकाउंट बनाने के बाद एफिलिएट कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस का एफिलिएट लिंक देती है जिसे आप अपने ब्लॉग , वेबसाइट और सोशल मीडियल में शेयर कर सकते है। आपके द्वारा शेयर की गयी लिंक पर क्लिक करके जॉब कोई यूजर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी उस प्रोडक्ट का कुछ कमीशन आपको देती है।

खुद का यूट्यूब चैनल बनाएं

अगर हम ऑनलाइन सोशल मीडिया की बात करे तो दुनिया में गूगल के बाद यूट्यूब का नाम दूसरे नंबर पर आता है आज के समय में सभी लोगो किसी भी तरह की हेल्प के लिए फिर चाहे वह टेक्निकल हो , फैशन , कुकिंग , जोक , गाने , कहानी इत्यादि के लिए यूट्यूब वीडियो को देखना पसंद करते है लेकिन क्या आपको पता है की यूट्यूब से आप महीने का लाखो कमा सकते है इसके लिए आपको अपने टैलेंट के अनुसार वीडियो बना कर यूट्यूब में अपलोड करना है यदि आपका वीडियो लोगो को पसंद आया तो यूट्यूब आपको पैसा देगा

वेबसाइट और एप मेकिंग स्‍टोर बनाये

आज के समय में इंटरनेट पर आपको बहुत सारे एप्प देखने को मिलेंगे बहुत सारी कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक सेल करने के लिए एप्प डेवेलोपर को खोजती है यदि आपको मोबाइल एप्प और वेबसाइट बनाना आता है तो आप ऑनलाइन इस तरह का बिज़नेस कर सकते है। एप्प और बिज़नेस को बनाने के बाद इसे आप ऑनलाइन सेल भी कर सकते है। यदि आपको एप्प बनाना नहीं आता है तो इसके लिए आप अप्प डेवेलपर को कम पैसे में हायर कर सकते है और एप्प बनवाकर उसे ऊँचे दाम में बेच सकते है।

ऑनलाइन ट्युशन क्लासेस

आज के समय में बहुत सारी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है जैसे की Byju, Vedantu, teachmint, Udemy .edureka इत्यादि जो स्टूडेंट को ऑनलाइन tution क्लासेज की सुविधा देते है यदि आप घर से पैसा कामना चाहते है तो online tution classes आपके लिए सबसे अच्छा बिज़नेस हो सकता है इसमें आपको बिज़नेस को सेटअप करने के लिए अधिक पूँजी की भी जरुरत नहीं होती है। ऑनलाइन tution क्लास के लिए आप अपना खुद का ऑनलाइन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ओपन कर सकते है या फिर अन्य किसी ट्रेनिंग सेण्टर में सैलरी या कमिशन पर कार्य कर सकते है। इसके लिए आप जिस विषय में एक्सपर्ट है उससे सम्बंधित वीडियो बना कर यूट्यूब या अन्य किसी प्लेटफार्म में ऑनलाइन ट्रेनिंग क्लास शुरू कर सकते है

ऑनलाइन Question और Answer लिख कर पैसा कमाए

क्या आपको पता है की आप सिर्फ question और उसका answer पोस्ट करने का पैसा भी मिल सकता है जी है Quora वेबसाइट में आप देश , दुनिया , GK , टेक्नोलॉजी , या फिर किसी भी विषय से सम्बंधित सवालों और उनके उतर को पोस्ट कर सकते है जिसके बदले Quora आपको पैसे देगा। आज के समय में क्वोरा पर करोडो लोग अपने अपने question एक उत्तर सर्च करते है क्वोरा के साथ बिज़नेस करने के लिए आपको क्वोरा पर फ्री में अकाउंट बना कर प्रश्नो को पोस्ट करना है जिसका उत्तर क्वोरा पर आने वाले अन्य लोग देंगे और जो प्रश्न पहले से पोस्ट है उनका सही उत्तर लिखना है।

ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग , पोस्टर , Thumbnail बनाने का कार्य

यदि आपको वीडियो एडिटिंग और पोस्टशॉप जैसे सॉफ्टवेयर में एक्सपर्ट है तो इसका ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है इसमें आपको वीडियो या पिक्चर से बैकग्राउंड हटाना , लगाना , वीडियो और इमेज को कट करना , इफ़ेक्ट डालना इत्यादि जैसे कार्य करना पड़ सकता है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको photoshop, after effect , premiere pro ,iiluster इत्यादि सॉफ्टवेयर की जानकरी होनी चाहिए।

  • इस बुसिनेस से आप पोस्टर बनाने का कार्य कर सकते है
  • यूट्यूब और पोस्ट के लिए इस्तेमाल होने वाले thumbnail बना सकते है।
  • फेसबुक , इंटाग्राम यूट्यूब पर पोस्ट होने वाले वीडियो को एडिट करने और उनमे इफ्फेक्ट डालने का कार्य कर सकते है
  • कंपनी के लिए LOGO डिज़ाइन करने का कार्य कर सकते है।

ऑनलाइन सोशल मीडिया मार्केटिंग

आज के समय में अधिकतर लोग सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक , इंस्टाग्राम , यूट्यूब , twitter इत्यादि का उपयोग अपने मनोरंजन, किसी विषय में जानकारी और देश दुनिया हो रही घटनाओ से अपडेट रहने के लिए करते है लेकिन अपने अक्सर देखा होगा की जब आप सोशल मीडिया में रहते है तो आपके सामने अनेक प्रकार के विज्ञापन देखने को मिलते है इस तरह के विज्ञापन एडवरटाइस्मेंट कंपनियों द्वारा लगाए जाते है। आप इस तरह के विज्ञापन को सीख सकते है और इसे अपना ऑनलाइन बिज़नेस बना सकते है। इस तरह का कार्य करने के लिए आपको किसी भी कंपनी से विज्ञापन एडवरटाइस्मेंट , पॉलिटीसीएल , बिज़नेस मैन से कॉन्ट्रैक्ट ले सकते है और अपने बिज़नेस को सॉइल मीडिया मार्केटिंग सीख कर स्टार्ट कर सकते है।

online Freelancing Business

यदि आप घर से बिज़नेस करना चाहते है तो फ्रीलांसिंग का बिज़नेस आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है। इस तरह के बिज़नेस में आप ऑनलाइन fivver , freelacer , या फिर सोशल मीडिया वेबसाइट से अपने टैलेंट के अनुसार वर्क सर्च कर सकते है। freelancing में आपको बहुत प्रकार के कार्य मिलेंगे जिसमे से कुछ को नीचे देख सकते है।

  • Writer
  • Designer
  • Photo Grapher
  • Video Creator & Editor
  • Internet Marketer
  • SEO Expert
  • Translator etc

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (online business ideas in hindi )में हमने आपको ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए कुछ आसान और अच्छी कमाई वाले बिज़नेस आईडिया के बारे में बताया है उम्मीद करते है की इस आर्टिकल (online business ideas in Hindi)में आपको बिज़नेस करने के लिए आईडिया को खोजने में मदद मिलेगी। आप कोई भी बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले उसके बारे में अच्छे से रीसर्च करे और हो सके तो उनसे संपर्क करे जो लोग पिछले के सालो से इस बिज़नेस को कर रहे है। इसी तरह के आर्टिकल के लिए हमने अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े

इसे भी पढ़े : ऑनलाइन बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे और उसके लिए कितनी जानकारी और क्या स्ट्रेटेजी होनी चाहिए।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply