टोपोलॉजी क्या होती है, इसके प्रकार Bus, Ring, Star, Mesh ,Tree ,etc.

Rate this post

जैसा कि हम जानते है वर्तमान  समय टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर का समय है ,हर छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम करने के लिए कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी की आवश्यकता होती है । आज के इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से जुड़ा एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा करेंगे ,आप सभी ने नेटवर्क टोपोलॉजी के विषय में अवश्य सुना होगा जोकि कंप्यूटर Network से जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण विषय है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Network topology in Hindi के विषय मे विस्तार से बताएंगे की नेटवर्क टोपोलॉजी के होती है (Network topology in Hindi) कैसे कार्य करती है , इसका उपयोग क्यों करते है टोपोलॉजी के कितने प्रकार होते है और अभी कौन सी टोपोलॉजी इस्तेमाल की जाती है तो दोस्तों ये सब जानने के लिए इस ( Network topology in Hindi ) आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Network Topology क्या है

किसी कंप्यूटर के नेटवर्क के Layout या आकृति को उस नेटवर्क की Network Topology कहा जाता है । Network Topology इस बात को तय करती है कि किस प्रकार उस Network के Node एक दूसरे के साथ जुड़े रहते है और किस प्रकार कम्युनिकेशन को स्थापित करते है

Computer को आपसे में जोडने एवं Data Flow करने की Process को Topology कहते है। और इसे सिंपल भाषा में समझे तो कंप्यूटर को नेटवर्क में आपस में जोड़ने के लिए जिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है उसे टोपोलॉजी कहते है नेटवर्किंग का यह एक वर्चुअल concept होता है जिसे समझने के लिए नीचे डायग्राम के साथ इसके टाइप्स के बारे में बात करेंगे

नेटवर्क टोपोलॉजी के कितने प्रकार होते है

वैसे तो बहुत सारे नाम है लेकिन इस आर्टिकल में हम कुछ प्रसिद्द टोपोलॉजी के बारे में चर्चा करेंगे जिनके बारे में हमेशा किसी न किसी एग्जाम में या फिर इंटरव्यू में पूछा जाता है। Network Topology के प्रकार निम्नलिखित है।

Types of Network Protocol

बस टोपोलॉजी क्या है

Bus Topology में सभी कंप्यूटर्स को एक ही क्रम में एक ही Cable की सहायता से क्रमबद्ध किया जाता है इस नेटवर्क टोपोलॉजी को line Topology या Backbone Topology भी कहते है। Cable के प्रारंभ एवं अंतिम सिरे पर एक विशेष प्रकार device लगाया जाता है जिसको Terminator कहा जाता है जिसका मुख्य कार्य Signals को कंट्रोल करना होता है।

bus topology

Bus Topology के लाभ

  • Bus Topology को स्थापित करना बहुत सरल होता है।
  • इसमे अन्य टोपोलॉजी की तुलना में कम Cable का उपयोग होता है।

Bus Topology की हानि

  • किसी एक कंप्यूटर के खराब होंने पर सभी Computers का Data Flow बाधित हो जाता है।
  • किसी अन्य कंप्यूटर को क्रमबद्ध करना कठिन होता है।

रिंग टोपोलॉजी

Ring Topology के अंतर्गत सभी Computers को एक दूसरे के साथ गोलाकार आकृति में जोड़ा जाता है सभी कंप्यूटर्स अपने Subordinate कंप्यूटर के साथ क्रमबद्ध जुड़े रहते है । Ring टोपोलॉजी में कोई मुख्य या कंट्रोलिंग कंप्यूटर नही होता है। Ring Topology में  कंप्यूटर्स के मध्य Data का आदान प्रदान सामान्य गति से होता है । इसमें डाटा को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में भेजने के लिए एक टोकन (Token ) का इस्तेमाल किया जाता टोकन में भेजे जाने वाले डाटा और या डाटा किसी कंप्यूटर को भेजा जाना है उसकी इनफार्मेशन रहती है और यह टोकन सिर्फ रिंग में जुड़े सभी कंप्यूटर से होकर जुड़ता है और डाटा सिर्फ receiver कंप्यूटर ही प्राप्त होता है।

Ring Topology

रिंग टोपोलॉजी को और बेहतर और डाटा की Speed को तेज करने के लिए इसमें ड्यूल टोकन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया जिसमे डाटा के लिए दो रिंग में दो टोकन का इस्तेमाल किया जाता था जिसमे पहले रिंग का टोकन क्लॉक वाइज (जैसे की घडी की सुई घूमती है दाये से बाये तरफ ) और दूसरा रिंग एंटी क्लॉक वाइज (बाये से दाए की तरफ ) जिससे डाटा का प्रवाह तेजी से होता है और डाटा के Collision (डाटा का आपस में टकराव ) भी नहीं होता है

Ring Topology के लाभ

रिंग टोपोलॉजी के लाभ निम्न प्रकार है ।

  • कोई मुख्य या कंट्रोलिंग कंप्यूटर न होने के कारण ये टोपोलॉजी अन्य की तुलना में अधिक प्रभावशाली होती है।
  • रिंग टोपोलॉजी एक प्रकार का विश्वसनीय टोपोलॉजी होता है क्योंकि ये किसी एक अन्य node (कंप्यूटर) के साथ निर्भर नही रहती है।
  • इसमें ड्यूल टोकन रिंग Topology का इस्तेमाल किया जाता है यदि एक लाइन काम करना बंद कर देती है तो दूसरी लाइन से डाटा का आवागमन चालू रहता है ।

Ring Topology की हानि

Ring Topology से होने वाली हानि निम्न प्रकार है।

  • Ring Topology की गति इस कंप्यूटर्स की संख्या पर निर्भर करती है यदि कंप्यूटर्स की संख्या कम है तो डेटा फ्लो की गति अधिक होगी यदि कंप्यूटर्स की संख्या अधिक है तो Data ट्रांसफर की गति कम होगी।
  • ये अन्य Topology की तुलना में काम प्रचलित है क्योंकि इस Topology पर कार्य करने के लिए अत्यन्त जटिल सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है।

Star Topology

इस टेक्नोलॉजी में नेटवर्क के सभी कंप्यूटर एक साथ एक स्टार के रूप में आपस में जुड़े रहते है और हर एक नोड को नेटवर्क से जुड़े रहने के लिए दो कन्नेक्शन केबल दिए जाते है। पहले इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहुत होता था लेकिन अभी इस टेक्नोलॉजी का स्तेमाल नहीं किया जाता है क्यों की इसके जगह पर कुछ अन्य एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है जिसे हम आगे जानेगे।

star topology

Star Topology से होने वाले लाभ

  • star Topology में लोकल कंप्यूटर को मुख्य कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिये जो लाइन बिछाई जाती है उसमें अन्य टोपोलॉजी की तुलना में कम ख़र्च आता है।
  • इस Topology में अगर Local कंप्यूटर्स की संख्या बढ़ जाये तो Data ट्रांसफर की Speed पर कोई प्रभाव नही पड़ता है ।
  • यदि कोई लोकल कंप्यूटर खराब हो जाता है तो अन्य कंप्यूटर्स पर इसका कोई दुष्प्रभाव नही होता है।

Star Topology की हानि

Star Topology से होने वाली हानियां निम्न प्रकार है।

  • Star Topology का पूरा System Host कंप्यूटर पर निर्भर होता है यदि दुर्भाग्यवश Host कम्प्यूटर खराब हो जाता है तो सम्पूर्ण नेटवर्क सिस्टम ही निष्क्रिय हो जाता है।

Mesh Topology

Mesh Topology को Mesh नेटवर्क के नाम से भी जाना जाता है। Mesh Topology में Devices एवं Nodes इंटरकनेक्टेड करके आपस मे जोड़ा जाता है अथार्थ प्रत्येक नोड नेटवर्क के अन्य नॉड्स से इंटरकनेक्टेड होते है। Mesh Topology में कोई होस्ट अथवा मुख्य कंप्यूटर नही होता है सभी कंप्यूटर्स आपस मे एक दूसरे से कनेक्ट रहते है और इन्फॉर्मेशन का आदान प्रदान करते रहते है।

mesh topology

इससे कनेक्ट कंप्यूटर को डाटा ट्रांसफर करने के लिए दो लाइन मिलती है यदि एक लाइन ख़राब या कोई प्रॉब्लम आ जाती है तो उसके लिए कंप्यूटर दूसरे लाइन का इस्तेमाल कर सकता है। कंप्यूटर के नेटवर्क डिवाइस में यह टेक्नोलॉजी सबसे अधिक इस्तेमाल की जाती है क्योंकी इसमें डाटा को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में और आसानी से भेजा जाता है।

Mesh Topology के लाभ

  • इसमे सभी कम्प्यूटर्स आपस इंटरकनेक्टेड होते है जिससे इन्हें किसी अन्य होस्ट कंप्यूटर पर निर्भर होने की आवश्यकता नही होती है।
  • डेटा ट्रांसफर की गति समान रहती है
  • सुरक्षा एवं प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखा जाता है
  • इंजीनियर खराब उपकरणो को आसानी से डिटेक्ट करने में आसानी होती है

Mesh Topology की हानि

  • Mesh Topology में अन्य topology की तुलना में अधिक लागत लगती है।
  • Mesh Topology को Implement करने के लिए विशेष प्रकार के Cables एवं NIC कार्ड की आवश्यकता होती है।

Tree Topology

आप इसके नाम से ही अंदाज़ा लगा सकते है की इस टेक्नोलॉजी में एक से अधिक टेक्नोलॉजी को मिला कर बनाया गया है। इसका स्ट्रक्चर भी ट्री के जैसे होता है क्योकि इस टोपोलॉजी में Bus Topology एवं Star Topology को एक साथ उपयोग करके एक नई Topology बनायीं जाती है जिसको Tree Topology कहा जाता है। Tree Topology में बहुत सारे स्टार नेटवर्क को एक बैकबोन केबल की सहायता से आपस में जोड़ा जाता है इस Topology में Twisted Pair Cable का उपयोग किया जाता है।

hybrid topology

Tree Topology के लाभ

  • इसकी टेक्नोलॉजी अन्य टोपोलॉजी की तुलना में थोड़ा कठिन रहती है क्योकि इसमें एक साथ बहुत सारी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।
  • इस तरह की टोपोलॉजी में यदि कोई devices ख़राब हो जाता है तो उसे खोजना बहुत आसान होता है।
  • नेटवर्क को आसानी के साथ एक्सपैंड किया जा सकता है

Tree Topology की हानियां

  • बैकबोन केबल के खराब होने की दशा में सम्पूर्ण नेटवर्क निष्क्रिय हो जाता है।
  • Tree Topology बहुत महंगी होती।

आपने क्या सीखा

आज के इस टेक्नोलॉजी एवं कंप्यूटर से संबंधित पोस्ट में आपने कंप्यूटर नेटवर्क के टोपोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को जाना जैसे कि नेटवर्क टोपोलॉजी क्या (network topology in Hindi) होती है ,इसके कितने प्रकार होते है , यह कैसे कार्य करती है प्रत्येक के लाभ एवं हानि आदि के बारे में विस्तार से चर्चा किया। हम आशा करते है आपको हमारा ये लेख (network topology in Hindi) अवश्य पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करे जिससे अन्य को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। अपने सुझाव को आप नीचे कमेंट में बात सकते है

इसी प्रकार के और ज्ञानवर्धक पोस्ट पढ़ने के हमारे अन्य ब्लॉग को भी देखे Simitech.in , Simiservice.com
इसे भी पढ़े Memory क्या होती है और इसके कितने प्रकार होते है

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply