एनडीए क्या है ? एनडीए के लिए योग्यता , परीक्षा पैटर्न और तैयारी कैसे करे

एनडीए क्या है ? एनडीए के लिए योग्यता , परीक्षा पैटर्न और तैयारी कैसे करे

Rate this post

देश के अधिकतर नवयुवको का सपना होता है की वह देश सेवा के लिए कुछ करे वैसे देश सेवा करने के अनेको तरीक़े है लेकिन कुछ लोग आर्मी , एयरफोर्स और नेवी में जाकर देश सेवा करना चाहते है सेना में जाकर देश सेवा करने का एक अलग ही महत्त्व होता है लेकिन भारतीय सेना में जाना इतना आसान नहीं होता है। यदि आप भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको NDA Entrance Exam के बारे में विस्तार से बताने वाले है। NDA के बारे में आपने सुना जरूर होगा यदि इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो चिंता न करे क्योकि इस आर्टिकल में हम nDA kya hai , एनडीए के लिए आवश्यक योग्यता ,NDA की तैयारी कैसे करें आदि टॉपिक्स पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

NDA Kya Hai

एनडीए क्या है? nda kya hai

एनडीए भारत के तीनो सशस्त्र बल नौ सेना, थल सेना एवं वायु सेना का प्रशिक्षण संस्थान है जो महाराष्ट्र राज्य के पुणे जिले स्थित है। एनडीए का फुल फॉर्म नेशनल डिफेंस एकेडमी है। भारत के तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) प्रत्येक वर्ष 2 बार एनडीए एग्जाम का आयोजन करती हैं। इस परीक्षा के पहले चरण में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देना होता है अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में चयन होने वाले अभ्यर्थियों का एसएसबी सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। एसएसबी में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट से भी गुजरना पड़ता है। उसके बाद उन्हें एनडीए के प्रशिक्षण संस्थान में भेजा जाता है। जहा पर कैंडिडेट के सभी चरणों को पास करने के बाद उसके नकी एनडीए मेरिट सूची के आधार पर भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल कर लिया जाता है।

NDANational Defense Academy
स्थापना7 दिसम्बर 1954
कमांडेंटवाइस एडमिरल अजय कोचर,
मुख्यालयखड़कवासला,महाराष्ट्र,भारत
आदर्श वाक्यसेवा परमो धर्म:
आधिकारिक वेबसाइटClick here

एनडीए प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता

अभी तक आपने जाना की nDA kya hai क्या है यदि आप NDA की एंट्रेंस एग्जाम देना चाहते है तो आपको इसकी अनिवार्य योग्यता के बारे में जानकारी होना चाहिए। नीचे आप NDA की योग्यताओ को समझ सकते है।

  • एनडीए प्रवेश परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट को भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • जो कैंडिडेट एनडीए परीक्षा देना चाहता है उसे भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है।
  • एनडीए के अंतर्गत वायु सेना और नौसेना में शामिल होने के लिए कैंडिडेट का 12वीं कक्षा में भौतिकी विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान विषयो का होना जरूरी है।
  • एनडीए की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 16.5 वर्ष और अधिकतम उम्र 19 वर्ष हो तब वह एनडीए के लिए आवेदन कर सकता है। एनडीए की परीक्षा के लिए कैंडिडेट का अविवाहित होना जरूरी है।
  • एनडीए में शामिल होने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  •  एनडीए परीक्षा के लिए कैंडिडेट का शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है।
  • कैंडिडेट को किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए ना ही आंखों में किसी प्रकार की समस्या होनी चाहिए।

NDA kaise join kare?

  • एनडीए में ज्वाइन होने के लिए सबसे पहले एनडीए की परीक्षा देनी पड़ती है जिसके लिए 12वीं कक्षा में साइंस विषय से अच्छे अंको से पास होना जरूरी है।
  • उसके बाद साल में दो बार एनडीए की परीक्षा यूपीएससी के द्वारा आयोजित की जाती है जिसका नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी दिया जाता है।
  • फिर एनडीए की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन भरना होता है। उसके बाद एडमिट कार्ड कुछ दिनों के बाद आ जाता है और फिर जब परीक्षा की तारीख आ जाती है तो उम्मीदवार को दिए गए सेण्टर में जाकर परीक्षा देना होता है।
  • एनडीए की लिखित परीक्षा होती है जो वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होती है। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होता है।
  • फिजिकल टेस्ट के बाद, मेडिकल टेस्ट होता है और फिर इंटरव्यू से गुजरना होता है जिसमें इंटरव्यू का प्रोसेस अंग्रेजी भाषा में होता है।उपरोक्त सभी टेस्ट में सफल हो जाने के बाद अभ्यर्थी का चयन एनडीए के लिए हो जाता है।

एनडीए प्रवेश परीक्षा का पैटर्न

अभी तक आपने जाना कि nda kya hai है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एनडीए के परीक्षा का पैटर्न क्या है? एनडीए परीक्षा दो भागों में आयोजित होती हैं। दोनों ही भागों में वस्तुनिष्ठ आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।पहले भाग में गणित विषय से संबंधित कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें प्रत्येक का अंक 2.5 निर्धारित होता है। इस तरह पहले पेपर में गणित विषय से 300 अंकों का पेपर होता है जिसके लिए कुल 150 मिनट का समय दिया जाता है। पेपर वन में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान रहता है। जिसमे प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.85 अंक काट लिया जाता है।

दूसरे भाग में उमीदवार को सामान्य योग्यता परीक्षा देनी होती है जिसमें अंग्रेजी, भौतिकी विज्ञान, भूगोल, इतिहास, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स जैसे विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। भाग-दो में कुल 600 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें अधिकतम 200 अंकों के 50 प्रश्न अंग्रेजी विषय से एवं अधिकतम 400 अंकों के 100 प्रश्न सामान्य ज्ञान विषय से पूछे जाते हैं। भाग-वन में परीक्षा पत्र को पूर्ण करने के लिए 2.5 घंटे का समय दिया जाता है।

भाग 2 में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1-1 33 अंक काटे जाते हैं। इस तरह एनडीए की परीक्षा में भाग एक और भाग 2 के अंकों को मिलाकर कुल 900 अंकों के लिए परीक्षा होती हैं।

परीक्षा का माध्यमऑफलाइन
भाषाहिंदी और अंग्रेजी
परीक्षा भाग – 1गणित
परीक्षा भाग – 2सामान्य विषय ( अंग्रेजी, भौतिकी विज्ञान, भूगोल, इतिहास, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स)
परीक्षा के प्रश्न पत्र का प्रकारऑब्जेक्टिव (Multiple Choice)
परीक्षा के कुल अंक900 अंक

भाग 1 – गणित (300)
भाग 2 – सामान्य योग्यता (600)
कुल प्रश्नों की संख्या270 प्रश्न

भाग 1 – गणित (120)
भाग 2 – सामान्य योग्यता (150)
परीक्षा की अवधिप्रत्येक भाग के लिए समय 2:30 घंटे
भाग 1 – गणित (2:30 घंटे)
भाग 2 – सामान्य योग्यता (2:30 घंटे)
नकारात्मक अंकहर एक गलत उत्तर देने पर 1.33 अंक काट लिया जाता है और
उत्तर न देने वाले प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाता है ।

एनडीए की तैयारी कैसे करें?

एनडीए की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार का सबसे पहले एनडीए परीक्षा के पैटर्न और उसके सिलेबस को अच्छे तरीके से जानने की जरूरत है।

  • उम्मीदवार को हर दिन पढ़ाई के लिए समय सारणी और सही स्ट्रेटेजी बनाने की जरूरत है उसके बाद उन्हें एनसीईआरटी (NCERT )के 11वीं और 12वीं कक्षा की किताबों का अध्ययन कर सकते हैं।
  • NDA या किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए बुक्स का सिलेक्शन बहुत महत्वपूर्ण होता है। बुक्स का सिलेक्शन करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से अच्छी बुक खरीद सकते है।
  • उम्मीदवार जिस विषय में अधिक कमजोर महसूस करता है उस विषय को अधिक समय और फोकस देने के जरूरत होती है।NDA एंट्रेंस में मैथ और इंग्लिश को अधिक महत्त्व दिया जाता है इसलिए इसकी तैयारी अच्छे से करे या फिर ऑनलाइन / ऑफलाइन कोचिंग का भी सहारा ले सकते है।
  • किसी भी परीक्षा को कम समय में और अच्छे रैंक से पास करने का यह सबसे आसान तरीका होता है इसके लिए आप पिछले कई वर्षो के एग्जाम पेपर को हल करे। इससे आपको एनडीए परीक्षा पैटर्न और एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई लेवल का अंदाजा लग जायेगा
  • उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा पर भी अच्छी कमांड बनाने की जरूरत है जिसके लिए वे हर दिन अंग्रेजी न्यूज़पेपर , मैगजीन , इंग्लिश नॉवेल आदि पढ़ सकते हैं। इससे वे अपने अंग्रेजी विषय को मजबूत कर सकते हैं इसके साथ ही करंट अफेयर्स भी मजबूत कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार चाहे तो लिखित परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए किसी अच्छी कोचिंग में दाखिला भी ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन घर बैठे भी तैयारी कर सकते हैं। कोचिंग की हेल्प लेने से उम्मीदवार को NDA पास करने के लिए अच्छे ट्रेनर द्वारा सही स्टडी मटेरियल और स्ट्रेटेजी प्रोवाइड कि जाती है।
  • एग्जाम की सही तैयारी करने के लिए हमेशा रिवीजन और प्रैक्टिस करते रहना होगा। रिवीजन और प्रैक्टिस के लिए आप स्वयं या फिर किसी कोचिंग सेण्टर की हेल्प ले सकते है
  • कैंडिडेट को पढ़ाई के साथ साथ स्वस्थ पर भी विशेष ध्यान देना है क्योकि एग्जाम पास करने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट भी देना होता है। NDA की तैयारी करने वाले स्टूडेंट को पर्याप्त भोजन और पानी का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आप डेली मॉर्निंग वॉक, एक्सरसाइज और तनाव से दूर रहे।

सम्बंधित आर्टिकल : पढ़ाई कैसे करें? पढ़ाई में मन लगाने और याद करने के 15+ बेहतरीन टिप्स

एनडीए एग्जाम पास होने के बाद

NDA की सभी एग्जाम और इंटरव्यू , फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद आपको तीन वर्ष के लिए ट्रेनिंग सेण्टर में भेजा जाता है जहा पर आपको डिफेन्स से सम्बंधित फिजिकल और थ्योरी जानकारी दी जाती है। NDA ट्रेनिंग में ही कैंडिडेट को निश्चित करना होता है की वह भारतीय सेना के किस विभाग (थल सेना , वायु सेना , जल सेना ) में जाना चाहता है। NDA ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कैंडिडेट को उसके चुने हुए विभाग ने एक साल की ट्रेनिंग में भेजा जाता है जहा पर कैंडिडेट को उस विभाग से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है।

India Air force के लिए ट्रेनिंग सेंटर

  • AFSB (Dehradun,UK)
  • AFSB ( Mysore,Karnataka)
  • AFSB (Gandhi nagar, Gujrat)
  • AFSB (Vranasi,UP)

India Navy के लिए ट्रेनिंग सेंटर

  • NSB (Tamilnadu)
  • 33 SSB at SCC (Bhopal,MP)
  • 12 SSB at SCS (Bangalore,Karnataka)
  • INA (Ezhimala,Kerala)
  • NDA(Khadakwasla,Pune)

थल सेना के लिए ट्रेनिंग सेंटर/इंस्टिट्यूट

  1. Indian Military Academy (Dehradun,UK)
  2. Officers Training Academy (Gaya ,Bihar)
  3. Officers Treaning Academy (Chennai,TN)
  4. National Defense Academy (Khadakwasla,Pune)

NDA के बाद मिलने वाली सैलरी

अभी तक आपने जाना कि nda kya hai और इसकी तैयारी कैसे करें और इसकी अनिवार्य योग्यता क्या है। लेकिन क्या आपको इसकी सैलरी के बारे में पता है। एनडीए या किसी भी एग्जाम को पास करने के बाद मिलने वाले वेतन में मूल वेतन, भत्ते और अन्य सेवाएं शामिल होती है। NDA का वेतन इस बात पर निर्भर करता है की आपको भारतीय सेना के किस विभाग में एक अधिकारी के तौर पर कार्य कर रहे है मतलब की आपका रैंक क्या है नीचे आप भारतीय सेना को मिलने वाले लगभग वेतन के बारे में जा सकते है।

रैंकवेतनमान प्रति माह (लगभग)
प्रशिक्षण के दौरान स्कॉलरशिपRs.56,100/-
लेफ्टिनेंटRs.56,100/- to Rs.1,77, 500/-
कप्तानRs.61,300/- to Rs.1,93,900/-
मेजरRs.69,400/- to Rs.2,07,200/-
लेफ्टिनेंट कर्नलRs.1,21,200/- to Rs.2,12,400/-
कर्नलRs.1,30,600/- to Rs.2,15,900/-
ब्रिगेडियरRs.1,39,600/- to Rs.2,17,600/-
मेजर जनरलRs.1,44,200/- to Rs.2,18,200/-
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केलRs.1,82,200/- to Rs.2,24,100/-

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमें आपको बताया कि nda kya hai , परीक्षा पैटर्न क्या है और एनडीए की तैयारी कैसे करे। उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको NDA के बारे में सही जानकारी मिली होगी। यदि आपको किसी तरह का डाउट या सवाल है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हमारी एक्सपर्ट टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply