You are currently viewing राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद
ncert full form

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद

Rate this post

किसी भी देश के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान माना  जाता है क्योंकि देश के उच्च शिक्षण संस्थान  एवं शिक्षित नागरिक ही देश को विकसित एवं प्रगतिशील बनाने में मुख्य भूमिका निभाते है .आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से भारतीय शिक्षा व्यवस्था के ऐसे ही शिक्षा संस्था से अवगत कराने जा रहे है जिसका भारत के शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है ,जिसको हम NCERT के नाम से जानते है आप सभी ने कभी न कभी कही न कहीं NCERT  की किताबो के बारे अवश्य सुना होगा आज हम NCERT फुल फॉर्म (NCERT Full Form) के विषय मे बताएंगे एवं NCERT से संबंधित मुख्य जानकारी आपके साथ सांझा करेंगे।

NCERT का फुल फॉर्म (NCERT Full Form)

NCERT फुल फॉर्म National Council Of Educational Research And Training होती है । NCERT को हिंदी भाषा मे राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं परीक्षण परिषद कहते है ।

निदेशकडॉ. श्रीधर श्रीवास्तव
स्थापना27-Jul-1961
वर्तमान अध्यक्षडॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
उद्देश्यशिक्षा और गुणवत्ता में सुधार लाना
सिद्धांत विद्यया ऽ मृतम्श्नुते
हेड ऑफिसश्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली, पिन कोड- 110016
NCERT full formNational Council Of Educational Research And Training
राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं परीक्षण परिषद
NCERT Official वेबसाइट ncert.nic.in

एन. सी. ई. आर. टी. क्या है

NCERT भारत सरकार एवं भारतीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन है जिसकी स्थापना सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम के अंतर्गत 27 जुलाई 1961 को की गयी थी जिसके वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक एवं निदेशक डॉ ऋषिकेश सेनापति है, NCERT का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित हैं।NCERT का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है ।

NCERT का इतिहास

NCERT का गठन एक संगठन एवं परिषद के रूप में 1961 में किया था जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान करना था  ,NCERT का गठन उन 7 सरकारी केंद्रीय संस्थानों को मिलाकर किया गया है जोकि NCERT के गठन से पूर्व में कार्य किया करते थे जोकि इस प्रकार है –

  • केंद्रीय शिक्षा संस्थान
  • राष्ट्रीय बेसिक शिक्षा संस्थान
  • राष्ट्रीय मौलिक शिक्षा केन्द्र
  • केंद्रीय शिक्षा ब्यूरो एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन
  • माध्यमिक शिक्षा विस्तार कार्य निदेशालय
  • ऑडियो विसुअल राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान
  • पाठ्यपुस्तक अनुसंधान केंद्रीय ब्यूरो

NCERT का मुख्य उद्देश्य

NCERT का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है ,NCERT के प्रमुख उद्देश्य निम्न प्रकार है-

  • शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करना और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा को प्रदान करने में सहायता करना होता है। ।
  • भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों को शिक्षा संबंधी सलाह देना एवं उच्च शिक्षा नीतियों को निर्धारण करने में सहायता करना ।
  • शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले उच्च स्तरीय अनुसंधानों को बढ़ावा देना ।
  • भारतीय शिक्षा प्रणाली में सम्मिलित शिक्षा पाठ्यक्रमो को नियमित समय पर संशोधित करना।
  • स्कूल के कार्यक्रम ,उपलब्धि, मॉडल से संबंधित पत्रिकाओ का प्रकाशन।
  • विद्यालयों ,स्कूल,कॉलेज में नई शिक्षा तकनीको का लागू करना।

NCERT के मुख्य कार्य

जैसा की हम आपको पहले भी बता चुके है कि NCERT मानव संसाधन विकास मंत्रालय (शिक्षा ) के अधीन कार्य करता है जिसके मुख्य कार्य निम्न प्रकार है –

  • NCERT का मुख्य कार्य स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर विद्यार्थियों का प्रोत्साहन करना होता है।
  • NCERT स्कूल एवं कॉलेज के उत्थान के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग पर विशेष ध्यान देती है।
  • समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना एवं लोगो को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित करते रहना ।
  • सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षको को निरंतर रूप में परीक्षण देना ।
  • सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में NCERT द्वारा मान्यता प्राप्त पुस्तको को बढ़ावा देना ।

NCERT की पाठ्य पुस्तके

NCERT कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की पुस्तकें पाठ्यक्रम के अनुसार प्रकाशित करने का कार्य करती है । भारत देश का सबसे लोकप्रिय बोर्ड CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ) भी अपने पाठ्यक्रम एवं स्कूलों में NCERT द्वारा प्रकाशित पुस्तको को पढ़ाना पसंद करता है। NCERT की पुस्तकों के छात्रों एवं शिक्षको के मध्य अधिक लोकप्रिय होने का प्रमुख कारण ये भी है कि इन पुस्तकों में सभी विषयों के मूलभूत सिधान्तो को बहुत आसान भाषा में समझाया जाता है ।

NCERT की पुस्तकों के पाठ्यक्रम प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में भी बहुत सहायक होती है। जैसा कि हम भली भाँति जानते है कि JEE MAIN एवं NEET जैसे राष्ट्रीय स्तर की लोकप्रिय परीक्षाये भी NCERT की 11 एवं 12 की पुस्तकों पर आधारित होती है , टेक्निकल प्रतियोगिता के अतिरिक्त सिविल सेवाएं जैसे परीक्षा में भी छात्र NCERT की पुस्तकों से ही अध्ययन किया जाता है।

NCERT की मुख्य पुस्तके

NCERT की मुख्य पुस्तके विषयों के आधार पर कुछ इस प्रकार है।

नागरिक शास्त्र की पुस्तकें – कक्षा 7 – सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन -2

कक्षा 8 – सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन -3

कक्षा 9 –  लोकतांत्रिक जीवन – 2

कक्षा 10 – लोकतांत्रिक जीवन – 3

इकोनॉमिक्स पुस्तके – इकोनॉमिक्स की पुस्तकें कुछ निम्न प्रकार है –

कक्षा 9 – अर्थशास्त्र

कक्षा 10 – अर्थशास्त्र विकास एवं समझ।

कक्षा 11 – भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास

कक्षा 12 – समष्टि अर्थशास्त्र – परिचय

राजनीति शास्त्र पुस्तक – राजनीति शास्त्र की NCERT की पुस्तकें निम्न प्रकार है

कक्षा 11 – राजनीति शास्त्र

कक्षा 11 -भारत का सिद्धांत संविधान एवं व्यवहार

कक्षा 12 – समकालीन विश्व एवं राजनीति

गणित विषय पुस्तके – NCERT की गणित की विषय की पुस्तकें निम्न प्रकार है

कक्षा 9 – गणित भाग 1

कक्षा 10 – गणित भाग 2

कक्षा 11- गणित – परिचय

कक्षा 12 – गणित – अलजेब्रा

आपने क्या सीखा

आज के इस पोस्ट में आपने NCERT फुल फॉर्म (NCERT Full Form) एवं इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की है जैसे की इस संस्था का मुख्य कार्य, स्थापना एवं उद्देश्य ,कार्य ,पाठ्यक्रम ,शिक्षा के क्षेत्र में योगदान जैसी जानकारी प्राप्त की जोकि निकट भविष्य में आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है ,

हम ऐसी आशा करते है आपको हमारा आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा और भविष्य में भी आप इस प्रकार हमे सपोर्ट करते रहेगी ऐसी आशा करते है

अन्य ब्लॉग पोस्ट को भी पढ़े Simiservice.com

इसे भी आप पढ़े IAS Full form

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply