इंडिया और दुनिया के लाखो और करोडो युवक और युवतिया है जो महीने का हज़ारों और लाखो रुपये कमाते है। पैसा कामने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास महंगे और हाई कॉन्फ़िगरेशन के लैपटॉप और कंप्यूटर है आप स्मार्टफोन से भी पैसा काम सकते है , अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि mobile se paise kaise kamaye तो नीचे आप मोबाइल से पैसा कमाने के कुछ तरीके जान सकते है। इस आर्टिकल में हम आपके इंट्रेस्ट, शौक के अनुसार पैसा कमाने का तरीका बताएँगे जिसे आप बिना बोर हुए और फ्री टाइम का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते है
यदि आप स्मार्टफोन फ़ोन से पैसा कामना चाहते है तो उसके लिए आपके मोबाइल में ये सुविधाएं होना चाहिए।
- आपके मोबाइल में 2GB से अधिक रैम और पर्याप्त स्टोरेज होना चाहिए
- मोबाइल के कैमरे अच्छा होना चाहिए जिससे आप एक अच्छी वीडियो और फोटो सूट कर से।
- आप जिस मोबाइल से पैसा कामना चाहते है उसमे 3G/4G/5 G नेटवर्क को सपोर्ट करना चाहिए और आपके पास पर्याप्त नेट पैक होना चाहिए।
- अकाउंट को वेरीफाई , सब्सक्रिप्शन आदि के लिए आपके पास आधार/पैन नंबर डॉक्युमनेट होना चाहिये।
- मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए यदि आपके पास अभी बैंक अकाउंट नहीं है तो आप अपने माता /पिता , भाई या अन्य का बैंक अकाउंट भी इस्तेमाल कर सकते है।
Mobile Se Paise Kaise Kamaye
आज के समय में पैसा कमाने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास सरकारी , या किसी अच्छे प्राइवेट कंपनी में नौकरी मिले। पैसा कमाने के लिए सबसे जरूरी है आपका परिश्रम , सही प्लानिंग और सही मार्ग दर्शन जो आपको इस ब्लॉग में मिलने वाला है। पैसा कमाने के लिए आपको इंटरनेट पर सैकड़ो तरीके मिल जायेंगे जो सिर्फ लिखने और बताने के लिए सही है लेकिन प्रक्टिकली थोड़ा मुश्किल होते है , लेकिन इस ब्लॉग में हम आपको सरल और आसान तरीका बताने वाले है जिसे करने के लिए आपको किसी तरह की कोई ट्रेनिंग लेने की जरुरत नहीं है।
Refer & Earn प्रोग्राम की मदद से पैसे कमाए
पिछले कुछ वर्षो से यह प्रोग्राम बहुत ट्रेंडिंग में है इसमें आपको किसी तरह की ट्रेनिंग लिए बिना पैसा कमा सकते है। इंटरनेट पर अनेको App एवं Websites उपलब्ध हैं जिसकी referal लिंक को दोस्तों , ग्रुप , सोशल मीडिया में शेयर करके महीने का हज़ारों कमा सकते है। इस तरह के काम को आप सफर करते समय , बात करते समय , सोते समय या फिर जब भी आपको फ्री समय मिले कर सकते है।
Referal Link को आप Google pay , PhonePe , Paytm , Recharge App ,Domain Website ,Subscription Website से प्राप्त कर सकते है। आज के समय में नेटवर्क मार्केटिंग के लिए अधिकतर वेबसाइट और कंपनी वेबसाइट referel लिंक का ऑप्शन देती है जो पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है।
अब सवाल आता है की रेफेरल लिंक से पैसा कैसे कमाते है और यह सिस्टम काम कैसे करता है तो जब आप किसी वेबसाइट या ऐप में लॉगिन करके उसका रेफेरल लिंक को शेयर करते है तो दूसरो उस लिंक से वेबसाइट या ऐप में लॉगिन करते है तो आपको पैसा मिलता है।
युट्युब चैनल खोलकर पैसा कमाए
दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय वीडियो सोशल मीडिया चैनल यूट्यूब को कौन नहीं जनता है। अगर बात mobile se paise kaise kamaye की हो तो आप इससे महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है यदि आपके पास किसी भी तरह का हुनर है जिसे आप विडिओ के माध्यम से दिखा सकते है तो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके महीने का हज़ारों और लाखो पैसा काम सकते है। वीडियो बनाने के लिए आप स्टार्टिंग में मोबाइल के कैमरे का इस्तेमाल कर सकते है जैसे कि अधिकतर फेमस यूट्यूबर ने अपने शुरुवाती दिनों में किया करते थे और आज वह एक फेमस यूट्यूबर है
- यूट्यूब से आप लॉन्ग और शार्ट वीडियो बना कर महीने का हज़ारो और लाखो कमा सकते है
- वीडियो एडिटिंग के लिए आप अनेको फ्री और ट्रायल ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है
- वीडियो बनाने के लिए आप एक्टिंग , एजुकेशन , किसी का रिव्यु, मोटिवेशन आदि टॉपिक ले सकते है जो हुनर आपके पास हो।
राइटिंग से पैसा कमाए
मोबाइल से पैसा कमाने का यह सबसे सही तरीका है इससे आप महीने का 15000 -20000 रूपए तक आसानी से कमा सकते है। इसके लिए आपको हिंदी , इंग्लिश या कोई अन्य भाषा में अच्छी टाइपिंग आना चाहिए यदि आपको टाइपिंग का प्रोफेशनल कोर्स नहीं किया है तो 2-5 दिन में टाइपिंग सीख कर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। टाइपिंग से पैसा कमाने के लिए आप किसी ब्लॉगर , यूट्यूबर की स्क्रिप्ट और डिस्क्रिप्शन लिखने, ई -कॉमर्स वेबसाइट से प्रोडक्ट का रिव्यु लिखने , न्यूज़ चैनल से न्यूज़ लिखने के लिए संपर्क करके राइटिंग का कार्य कर सकते है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की राइटिंग के लिए कार्य कहा और कैसे सर्च करे तो इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- राइटिंग का काम पाने के लिए आप वेबसाइट जैसे की Fiver , Freelancer , Indeed में फ्री अकाउंट बना कर राइटिंग से सम्बंधित प्रोफाइल बना सकते है जिससे लोग आपसे ब्लॉग , स्टोरी , रिव्यु आदि लिखने के लिए संपर्क करेंगे।
- सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे की LinkedIn , Facebook , Instagram में राइटिंग का कार्य सर्च कर सकते है। यहाँ पर आपको फ्रीलांसिंग , पार्ट टाइम कार्य मिल जायेंगे।
- यदि आपकी राइटिंग अच्छी है तो अपने Niche के अनुसार गूगल में ब्लॉग सर्च करें और ब्लॉग के कांटेक्ट पेज में जाकर ब्लॉगर से कांटेक्ट कर सकते है।
फोटो/वीडियो एडटिंग से पैसा कमाए
यदि आपको राइटिंग नहीं आती है तो आप वीडियो एडिटिंग , फोटो एडिटिंग का कार्य मोबाइल में आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर अनेको फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे। विडिओ एडिटिंग के लिए सबसे पॉपुलर सॉफ्टवेयर kinemaster का इस्तेमाल कर सकते है और फोटो एडिटिंग के लिए आप Canva वेबसाइट और ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है। इन दोनों सॉफ्टवेयर पर अच्छी पकड़ होने के बाद आप वीडियो एडिटिंग के लिए यूट्यूबर से संपर्क कर सकते है और फोटो एडिटिंग के लिए ब्लॉगर से लिए संपर्क कर सकते है।
सोशल मीडिया और Instagram से पैसे कमाए
देश और दुनिया के करोडो लोग इंस्टाग्राम में स्टोरी , पोस्ट , रील को पोस्ट करने और दूसरों के द्वारा पोस्ट स्टोरी , पोस्ट , रील को मनोरंजन और टाइम पास के लिए इस्तेमाल करते है। इंस्टाग्राम से आप पैसा भी कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको पहले थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और अपने follower की लिस्ट को बढ़ाना पड़ेगा जब आपकी followers लिस्ट 10 हज़ार से अधिक हो जाती है तो आप Sponsor पोस्ट करके पैसा कमा सकते है। फोल्लोवेर बड़ा कर आप अन्य सोशल मीडिया ऐप्स से भी पैसा काम सकते है।
ब्लॉगिंग से पैसा कमाए
आज के समय में लोग ब्लॉगिंग करके महीने का लाखो कमा रहे है। यदि आपको टेक्निकल और राइटिंग की अच्छी जानकारी है तो इसके लिए आप अपना स्वयं का ब्लॉग बना सकते है। अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन , होस्टिंग और वेबसाइट / ब्लॉग डिज़ाइन करने के लिए डेवलपर की जरुरत होती है जिसमें अच्छा ख़ासा पैसा लगता है तो ब्लॉगिंग को आप फ्री या थोड़ा इन्वेस्ट करके स्टार्ट कर सकते है फ्री ब्लॉग बनाने के लिए Wix.com , WordPress .com , Blogger.com वेबसाइट में फ्री ब्लॉग बना सकते है जो स्टार्टिंग कमाई के लिए सबसे सही तरीका है। ब्लॉग में आप Google Adsense , एफिलिएट मार्केटिंग , स्पांसर पोस्ट आदि से अच्छा पैसा कमा सकते है।
गेम खेलकर कमाई करें
यदि आपको मोबाइल पर गेम खेलना पसंद है तो आपका शौक ही आपको पैसा कमाने का रास्ता बन सकता है। आज के समय पर इंटरनेट पर अनेको वेबसाइट और ऐप्स उपलब्ध है जहा पर गेम खेलकर पैसे जीत सकते और बाद में उन्हें Paytm Wallet और Bank Account में ट्रान्सफर कर सकते हैं। गेम खेल कर पैसा कमाने के लिए आप SkillClass, Winzo, Bigcash और Zupee ऐप को डाउनलोड करके अपने इंट्रेस्ट के अनुसार गेम को खेल सकते है
पॉडकास्ट करके पैसे कमाए
आज के समय में आप वॉइस ओवर करके अच्छा पैसा कमा सकते है इसके लिए आपकी आवाज अच्छी होनी चाहिए। पॉडकास्ट करने के लिए आप किसी भी टॉपिक जैसे की गाना , कॉमेडी , इंस्पिरेशन , न्यूज़ , रिव्यु , हिस्ट्री , कैरियर आदि के बारे में पॉडकास्टिंग कर सकते है। पॉडकास्टिंग करने के लिए आपको शांत जगह पर जाकर मोबाइल से अपने इंट्रेस्ट के अनुसार वॉइस रिकॉर्ड करके यूट्यूब में अपलोड कर सकते है जिसके बाद आपकी अच्छी पॉपुलैरिटी होने पर आपको बड़ी कंपनी का ऑफर आ सकता है।
Affiliate Marketing
ऑनलाइन और मोबाइल से पैसा कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है इसमें आप महीने का हज़ारो और लाखो कमा सकते है। इसके लिए आप एफिलिएट वेबसाइट पर जाकर उनके प्रोडक्ट की लिंक को डायरेक्ट या प्रोडक्ट रिव्यु करके शेयर कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपके पास ब्लॉग होना चाहिए जिसे आप पहले बताये तरीके से फ्री में बना सकते है
उम्मीद करते है कि आपके सवाल mobile se paise kaise kamaye का सही और सरल तरीके से जवाब मिल गया होगा। कैरियर और अन्य प्रकार के डाउट और सवाल के लिए हमसे सम्पर्क करे। हमारी टीम आपके डाउट को दूर करने का प्रयास करेगी।







