You are currently viewing डोमेन पार्किंग क्या है? डोमेन पार्किंग के प्रकार, फायदे और नुकसान

डोमेन पार्किंग क्या है? डोमेन पार्किंग के प्रकार, फायदे और नुकसान

Rate this post

इंटरनेट पर अपनी पहचान बनाने के लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत होती है और वेबसाइट के लिए सबसे पहली जरूरत डोमेन नेम होती है। जैसे किसी दुकान, ऑफिस या घर का एड्रेस होता है, वैसे ही वेबसाइट का भी एक एड्रेस होता है जिसे डोमेन नेम कहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ लोग डोमेन नेम खरीद कर उस पर वेबसाइट नहीं बनाते, बल्कि उसे ऐसे ही होल्ड करके रखते हैं? इसे डोमेन पार्किंग कहते हैं। यह इंटरनेट की दुनिया का एक अनूठा पहलू है, जहां डोमेन नेम खरीद कर भविष्य के लिए पार्क कर दिया जाता है। इस आर्टिकल में हम डोमेन पार्किंग के बारे में विस्तार से जानेंगे जैसे कि डोमेन पार्किंग क्या है (What Is domain parking in hindi), यह कैसे काम करती है, इसके प्रकार, फायदे, नुकसान और इससे पैसे कमाने के तरीके आदि ।

डोमेन पार्किंग क्या है? (domain parking in hindi)

डोमेन पार्किंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप किसी डोमेन को खरीदकर अस्थायी रूप से किसी वेबसाइट या कंटेंट से लिंक नहीं करते। इसमें डोमेन नाम एक्टिव तो रहता है, लेकिन उसका किसी वेबसाइट के लिए कोई उपयोग नहीं किया जाता है। यानी की आपने एक डोमेन नाम खरीदा है, लेकिन उस पर अभी तक कोई वेबसाइट होस्ट नहीं किया गया है। इस तरह के डोमेन को “Parked Domain” कहा जाता है। यह एक प्रकार से “डिजिटल प्रॉपर्टी ” को रिज़र्व करने जैसा होता है।

इसे ऐसे समझें जैसे आपने एक प्लॉट खरीदा है, लेकिन अभी उसमें कोई मकान नहीं बनाया है। अब आप चाहें तो बाद में उस पर निर्माण कर सकते हैं, बेच सकते हैं या किराए पर दे सकते हैं। डोमेन पार्किंग तब भी की जाती है जब कोई व्यक्ति भविष्य में उस डोमेन का उपयोग करना चाहता हो, या उसे अच्छे दामों में बेचना चाहता हो। कुछ मामलों में पार्क किए गए डोमेन पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं और अगर विज़िटर उन पर क्लिक करता है तो डोमेन के मालिक को उससे कमाई होती है।

Related Article : टॉप 10+ बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार नाम, डोमेन नाम कैसे ख़रीदे?

डोमेन पार्किंग कैसे काम करती है?

जब आप किसी डोमेन नाम को रजिस्टर करते हैं लेकिन उसे किसी वेबसाइट से लिंक नहीं करते, तब वह डोमेन पार्क हो जाता है। कई डोमेन रजिस्ट्रार (जैसे GoDaddy, Namecheap आदि) अपने ग्राहकों को पार्किंग की सुविधा देते हैं। इस दौरान, रजिस्टार उस डोमेन पर विज्ञापन (Ads) दिखाता है। यदि कोई व्यक्ति उस डोमेन पर विजिट करता है और किसी विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो रजिस्टार उस विज्ञापन से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा डोमेन मालिक को देता है।

How does domain parking work?

डोमेन पार्किंग क्यों की जाती है?

डोमेन पार्किंग के कई उद्देश्य हो सकते हैं। कुछ लोग अच्छा या ब्रांडेबल डोमेन नाम देखकर उसे खरीद लेते हैं ताकि भविष्य में उस पर वेबसाइट बना सकें। कुछ लोग डोमेन को भविष्य में बेचने के इरादे से पार्क करते हैं। कुछ लोग इसे कमाई के जरिये के रूप में इस्तेमाल करते हैं, जहां डोमेन पर दिखाए गए विज्ञापनों से उन्हें इनकम होती है।

डोमेन पार्किंग से पैसे कैसे कमाए ?

डोमेन पार्किंग से पैसे कमाना संभव है। जब आप कोई रजिस्टर किया गया डोमेन पार्क करते हैं, तो डोमेन रजिस्ट्रार उस पर संबंधित विज्ञापन लगाता है। अगर कोई विज़िटर उस डोमेन को ओपन है और उन विज्ञापनों पर क्लिक करता है, तो उस विज्ञापन पर क्लिक से होने वाली आय का एक हिस्सा डोमेन के मालिक को दिया जाता है। उदाहरण के लिए, अगर आपने Simiservice.com नाम का डोमेन खरीदा है और उसे पार्क किया है, तो उस पर Technology से जुड़े विज्ञापन दिखाई दे सकते हैं। अगर लोग उन पर क्लिक करते हैं, तो आपको कुछ पैसे मिल सकते हैं।

Related Article : डोमेन नाम क्या होता है कैसे काम करता है

डोमेन पार्किंग के प्रकार (Types of Domain Parking In Hindi)

डोमेन पार्किंग क्या है? (domain parking in hindi) को जानने के बाद डोमेन पार्किंग के प्रकार को समझना आवश्यक हो जाता है। डोमेन पार्किंग के मुख्यतः दो प्रकार होते हैं: Monetized Domain Parking और Non-Monetized Domain Parking। दोनों का उद्देश्य अलग होता है।

Types of Domain Parking In Hindi

Monetized Domain Parking (पैसे कमाने वाली डोमेन पार्किंग):

इस प्रकार की डोमेन पार्किंग में डोमेन नाम पर विज्ञापन (Ads) दिखाए जाते हैं। जब कोई यूज़र उस डोमेन पर विजिट करता है , तो वहां पर कुछ विज्ञापन दिखाई देते हैं। यदि यूज़र उन पर क्लिक करता है, तो डोमेन ओनर को पैसे मिलते हैं। यह तरीका इन-एक्टिव डोमेन से कमाई करने का जरिया होता है। यह तरीका उन्हीं डोमेनों पर ज्यादा अच्छा काम करता है जिनका नाम लोकप्रिय हो या जिन पर अधिक ट्रैफिक आता हो।

Related Article : होस्टिंग क्या है और अच्छा होस्टिंग कैसे ख़रीदे

Non-Monetized Domain Parking (बिना कमाई वाली डोमेन पार्किंग):

इस प्रकार की पार्किंग में डोमेन पर कोई ऐड या कंटेंट डिस्प्ले नहीं होता। डोमेन को सिर्फ भविष्य में उपयोग या बेचने के लिए सुरक्षित रखा जाता है। इसका उपयोग ब्रांड नाम को सुरक्षित रखने या कंपीटीटर से बचाने के लिए किया जाता है।

डोमेन पार्किंग के फायदे

  • पार्क की गई डोमेन पर विज्ञापन दिखाकर आप कमाई कर सकते हैं।
  • डोमेन को आप भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते है।
  • अच्छे ट्रैफिक डोमेन को बाद में महंगे दाम में बेचा जा सकता है।
  • अपने ब्रांड या बिज़नेस के नाम को भविष्य के लिए सुरक्षित कर सकते हैं।
  • दूसरे लोग आपकी जैसी डोमेन ना खरीद पाएं, इसके लिए पार्किंग किया जा सकता है
  • डोमेन एक्सपायर होने से बचती है और एक्टिव बनी रहती है।

डोमेन पार्किंग के नुकसान

  • सभी पार्क की गई डोमेन से पैसे नहीं कमाए जा सकते।
  • डोमेन को पार्क करने के लिए भी वार्षिक फीस देनी पड़ती
  • विज़िटर को असंबंधित विज्ञापन दिख सकते हैं।
  • विज्ञापन से स्पैमिंग हो सकती , जिससे ब्रांड की वैल्यू घट सकती है।
  • पार्क की गई डोमेन पर आपकी तकनीकी पकड़ कम होती है।
  • पार्क की गई डोमेन सर्च इंजन में रैंक नहीं करती।

डोमेन पार्किंग कैसे करें?

  • किसी डोमेन रजिस्ट्रार वेबसाइट (जैसे GoDaddy, Namecheap) पर जाएं।
  • अपने मनपसंद डोमेन को सर्च करें और उसे Register करें।
  • खरीदने के बाद, डोमेन रजिस्ट्रार के डैशबोर्ड में लॉग इन करें।
  • वहां आपको “Park Domain”, “Set Name Servers” या “Forwarding & Masking” जैसे विकल्प मिलेंगे।
  • “Park Domain” को सेलेक्ट करें।
  • यदि आप मॉनेटाइज्ड पार्किंग करना चाहते हैं, तो Sedo, Bodis या GoDaddy की पार्किंग सर्विस से जुड़ें।
  • अपने डोमेन को उनके प्लेटफॉर्म पर जोड़ें और विज्ञापन सेट करें।

Related Article : सबसे सस्ता और अच्छा होस्टिंग कहा से ख़रीदे

डोमेन पार्किंग के लिए प्रसिद्ध वेबसाइटें

डोमेन पार्किंग के लिए GoDaddy, Sedo, Namecheap, Bodis और ParkingCrew जैसी वेबसाइटें बहुत लोकप्रिय हैं। आप इन प्लेटफ़ॉर्म पर अपना डोमेन पार्क कर सकते हैं और विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। ये साइट्स डोमेन पार्किंग के लिए आसान इंटरफ़ेस प्रदान करती हैं जहाँ आप अपना डोमेन आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और रिपोर्ट के माध्यम से कमाई को भी मॉनिटर कर सकते हैं। अगर आपके पास एक अच्छा डोमेन है और आप वेबसाइट नहीं बनाना चाहते हैं, तो इन वेबसाइट की मदद से आप अपने डोमेन से पैसे कमा सकते हैं।

डोमेन पार्किंग बनाम वेब होस्टिंग

डोमेन पार्किंग और वेब होस्टिंग दोनों अलग-अलग चीजें हैं। डोमेन पार्किंग में आप केवल डोमेन को होल्ड करते हैं, जबकि वेब होस्टिंग में आप अपनी वेबसाइट का डेटा किसी सर्वर पर स्टोर करते हैं मतलब की आपकी डिज़ाइन वेबसाइट होस्ट होती है । पार्क किया गया डोमेन वेबसाइट की तरह काम नहीं करता, बल्कि इस पर केवल एक विज्ञापन या “Coming Soon” जैसा पेज सिंगल दिखता है।

क्या डोमेन पार्किंग सभी के लिए फायदेमंद है?

डोमेन पार्किंग हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता । यदि आपके पास कोई ऐसा डोमेन नाम है जिसका नाम बहुत यूनिक है या जिसे लोग सर्च इंजन अक्सर सर्च करते हैं, तो ही Domain Parking से आपको ट्रैफिक और कमाई मिलेगी। लेकिन यदि डोमेन का नाम सामान्य है और लोगों को उसका नाम पता नहीं है, तो उससे कोई खास फायदा नहीं होगा। इसलिए डोमेन पार्किंग में निवेश करने से पहले थोड़ी रिसर्च करना जरूरी है।

भारत में डोमेन पार्किंग की संभावनाएं

भारत में डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन बिज़नेस के बढ़ते ट्रेंड के चलते डोमेन पार्किंग का महत्व भी बढ़ा है। बहुत से लोग, स्टार्टअप्स और कंपनियां अच्छे डोमेन नामों की तलाश में रहती हैं। ऐसे में यदि आपके पास बढ़िया डोमेन पार्क है, तो आप उसे बेच कर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

डोमेन पार्किंग एक आसान और सस्ता तरीका है जिससे आप अपने मन पसंद डोमेन नाम को भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं और कुछ अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं। हालांकि इसमें सफलता पाने के लिए आपको यूनिक और पॉपुलर domain names में निवेश करना पड़ता है। यदि आपके पास इंटरनेट और ऑनलाइन दुनिया की अच्छी समझ है, तो Domain parking आपके लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है। डोमेन पार्किंग में सही स्ट्रेटेजी के साथ यह आपके लिए एक साइड इनकम का साधन भी बन सकता है।

उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद डोमेन पार्किंग क्या है (domain parking in hindi), इसके प्रकार , फ़ायदे और नुक़सान के बारे में सही जानकरी मिली होगी किसी तरह के सवाल और डाउट के लिए कमेंट करे।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply